/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची में कांग्रेसियों का मौन सत्याग्रह: राहुल गांधी की आवाज दबाने का बीजेपी पर आरोप Ranchi
रांची में कांग्रेसियों का मौन सत्याग्रह: राहुल गांधी की आवाज दबाने का बीजेपी पर आरोप


 रांची: मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में झारखंड प्रदेश कांग्रेस का एकदिवसीय मौन सत्याग्रह शुरू हो गया है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस सत्याग्रह में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।

राहुल गांधी को मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट द्वारा संसद सदस्यता की याचिका खारिज करने और भाजपा के शासनकाल में देश की बत्तर स्थिति पर देशव्यापी आंदोलन कांग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में रांची के बापू वाटिका में कांग्रेस नेताओं ने मौन सत्याग्रह कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा ने साजिश रचकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की है, जिसका वह विरोध कर रहे हैं। राजेश ठाकुर ने महात्मा गांधी पर माल्यार्पण कर मौन सत्याग्रह की शुरुआत की।

 उन्होंने कहा कि भाजपा एक सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र रची है। जिसका हम लोग विरोध करते हैं। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता को यह बताया कि किस तरह देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई किस तरह चरम सीमा पर है। लोगों में एक दूसरे के बीच नफरत भी फैल रही है। आज राहुल गांधी जनता की आवाज बन रहे हैं जिसे भाजपा के द्वारा दबाया जा रहा है।

रांची के धुर्वा थाना के बैरक में लगी आग, थाना परिसर में मची अफरा तफरी

रांची जिले के धुर्वा थाना के पुलिस बैरक में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी। इस आगलगी के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच अफरा तफरी मच गयी।

आग लगने से बैरक और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए हैं। बैरक में आग लगने की संभावना बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। 

आग लगने से बैरक में रखे जवानों के सामान, बेड आदि जल गए हैं। धुर्वा थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस आग से पूरा बैरक ही बर्बाद हो गया है, यहां तक कि खाने पीने की चीजें भी जल गईं हैं। आग लगने की घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी की मुख्य सड़क,और नाली की जर्जर स्थिति के विरोध में 9 किमी पदयात्रा कर पहुंचे डीसी कार्यालय



  


डीसी नही मिले पदयात्रियों से, लोगों में आक्रोश

रामगढ़ :- शहर के सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी की मुख्य सड़क नाली जर्जर स्थिति के विरोध में चैती दुर्गा मंदिर सौदागर मोहल्ला से उपायुक्त कार्यालय लगभग 9 किलोमीटर पदयात्रा किया गया ।इस पदयात्रा का नेतृत्व युवा समाजसेवी राजेश ठाकुर ने किया।

 राजेश ठाकुर ने बताया कि सौदागर मोहल्ला का मुख्य मार्ग जो चट्टी बाजार से न्यू कॉलोनी कोइरी टोला कुंवर टोला पारसुतिया बगीचा आदि के मोहल्ले इसी रोड से आवागमन करते हैं ,और यह रोड की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है लगभग 20 साल से यह रोड और नाली नहीं बनाई गई है घनी आबादी वाला क्षेत्र आए दिन कई दुर्घटना होते हैं । आज इसके विरोध में सांकेतिक पदयात्रा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष युवा शामिल हुए । नारा लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ।

जिला प्रशासन के उदासीन रवैया देखने को मिला पदयात्रा को जिला प्रशासन के आदेश पर रोकने का प्रयास किया गया जब किया आंदोलन सांकेतिक पदयात्रा था फिर भी भारी पुलिस बल डीसी कार्यालय के बाहर रोकने का प्रयास किया गया यह कहीं न कहीं प्रशासन की हिटलर शाही को दर्शाता है की आम जनता के दुख दर्द उपायुक्त महोदय नहीं सुनना चाहते हैं।

 जब हम लोग डीसी ऑफिस पहुंचे तो तो अपने ऑफिस से बाहर निकाल कर चले गए मिले बगैर आम जनता की समस्याओं से जिला प्रशासन को कोई मतलब नहीं है उपायुक्त के नहीं मिलने से पर अपनी बात नहीं रखने से सभी आम जनता का मन छोटा हो गया ठाकुर ने बताया कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे भी किया जाएगा जब तक सड़क और नाली का निर्माण नहीं हो जाए, तब तक हमारे संघर्ष आंदोलन जारी रहेगा ।

यह आंदोलन और तेज होगा आज शहर के हर गली मोहल्ले किस सड़क और नाली की जर्जर स्थिति है लेकिन छावनी परिषद और जिला प्रशासन उदासीन रवैया से आम जनता त्राहिमाम है जबकि महीना में एक बार जिला की बैठक होती है लेकिन रामगढ़ शहर की चिंता किसी को नहीं है जर्जर सड़क और जर्जर नाली की स्थिति रामगढ़ शहर के सभी गली मोहल्लों में बहुत दयनीय स्थिति है आने वाला समय में इन सभी समस्याओं को लेकर भारी संख्या में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 रामगढ़ शहर लगभग 20 साल से विकास से कोसों दूर है यहां के लोग की उम्मीद सड़क बिजली पानी से ना उम्मीद हो चुकी है अच्छी सड़क नाली चाहिए तो सड़क में उतरना होगा अपने हक अधिकार के लिए आम जनता को सड़क में उतरना चाहिए इस पदयात्रा में संजय जयसवाल रुपेश महतो अमित ठाकुर सुरेश वर्मा आनंद जैस्वाल चंदन ठाकुर राजू गुप्ता पवन महतो चीकू रजक रामदेव पांडे रवि रजक शंकर ठाकुर जवाहर वर्मा विनोद रजक मनोज सोनी प्रदीप जसवाल गुड्डू सोनी गणेश महतो विक्रांत गुप्ता दिलीप नायक विक्की सोनी पिंटू जैस्वाल अमित ठाकुर संजय अग्रवाल दीपक गुप्ता मनीष कुमार पुटु जसवाल नन्हे खान राहुल ठाकुर आशीष सोनी झुनूर करमाली सुभाष ठाकुर विकास ठाकुर आदि अनेक लोग पदयात्रा में शामिल थे।

झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पंचम झारखंड विधानसभा मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सरकार ने 35 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई। 

इस बैठक में पंचम झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र आहूत करने की प्रस्ताव पास हुई। यह मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा जिसमें कुल 6 कार्य दिवस होंगे। 

राज्य पर्यटन संवर्धन समिति का पुनर्गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अब पर्यटन सचिव होंगे। 

अभी पर्यटन निदेशक अध्यक्ष हैं, उनकी जगह सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है। निदेशक अब समिति में सदस्य सचिव होंगे। 

चतरा में ग्रिड सबस्टेशन निर्माण के लिए 302 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

डीवीसी कमांड क्षेत्र के लिए 579 करोड़ की मंजूरी।

मधुपुर में सड़क के लिए 26 करोड़ की मंजूरी।

नियमित स्थापना में लाए गए कर्मियों के पहले के अवधी को भी अब गिना जाएगा।

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए मार्गदर्शिका को मंजूरी।

निगम कर्मियों के परिजनों का अब फिर से अनुकंपा पर नौकरी मिलेगी।

गिरिडीह पंडारिया लाचूरी पथ के लिए 42 करोड़ 75 लाख की स्वीकृति।

झारखंड के जिलों में कैदी की मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा।

अन्य कई प्रस्ताव पर झारखंड सरकार की मोहर लगी।

हजारीबाग: सरकारी स्कूल में मध्यान्न भोजन के दौरान एक बच्चे को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत

हजारीबाग जिले के चौपारण के एक सरकारी स्कूल में मध्यान भोजन के दौरान एक बच्चे को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत सोमवार को देर रात हो गयी. घटना के दूसरे दिन मृतक रिषु कुमार भुइयां पिता भुनेश्वर भुइयां के शव को लेकर परिजन स्कूल पहुंचे गए. परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर लापरवाही बरतने एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ 12 घंटे से स्कूल में जमे हैं. घटना झापा पंचायत के ब्रजदास केंदुआ के प्राथमिक विद्यालय का है.

 सूचना के बाद बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर लोगों को समझाने में जुटे है.

आज दिल्ली से पहुंचेगी नीति आयोग की टीम रांची,मुख्यमंत्री कार्यालय में 12 जुलाई को लेंगे समीक्षा बैठक में भाग


नीति आयोग की टीम शाम 7:30 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेगी. डॉ. विनोद कुमार पाल सहित झारखंड सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय में 12 जुलाई को 12:30 बजे समीक्षा बैठक होगी. 

बैठक में झारखंड में चल रही योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है. जैसे हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, केंद्रीय मार्ग से बन रही सड़कें, स्वास्थ्य और रेल हवाई मार्गों के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. नीति आयोग की टीम इस दौरे में क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ राज्य में चल रही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेगी. 

इससे वे वर्तमान मामलों और समस्याओं के बारे में अवगत होंगे, इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

विधानसभा में झारखंड के प्रशासनिक पदाधिकारीयों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह सेमिनार कार्यक्रम का हुआ आयोजन,सीएम हेमंत सोरेन हुए शामिल

रांची: झारखंड विधानसभा के विधायी शोध संदर्भ प्रशिक्षण कोषांग द्वारा झारखंड के प्रशासनिक पदाधिकारीयों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह सेमिनार कार्यक्रम झारखंड विधानसभा के सभागार में द्वीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ ।

उद्घाटन सत्र की शुरुआत अध्यक्ष झारखंड विधान सभा रबीन्द्र नाथ महतो के संबोधन से शुरू हुआ।

माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री ने भी आज के उद्घाटन सत्र में अपने वक्तव्य रखें। उद्घाटन सत्र के उपरांत सभी प्रशिक्षण लेने वाले पदाधिकारियों के साथ एक फोटो सेशन का आयोजन हुआ।

प्रशिक्षण सत्र में 12:30 अप० को पी०डी०टी०आचार्य, लोकसभा के पूर्व महासचिव के द्वारा "विधानमंडल के संबंध में संवैधानिक प्रावधान" के विषय पर प्रशिक्षण सत्र में अपने वक्तव्य रखें।

 कार्यक्रम में पीआरएस लेजिसलेटिव,नई दिल्ली के चक्षु राय एवं अन्य विधि विशेषज्ञों रिसोर्स पर्सन के रूप उपस्थित रहे।

अध्यक्ष महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि संसदीय लोकतंत्र में कार्यपालिका और विधायिका के बीच अन्योनाश्रय संबंध है, वेस्टमिंस्टर सिस्टम के आधार पर स्थापित भारतीय संसदीय लोकतंत्र में कार्यपालिका का सामूहिक उत्तरदायित्व विधायिका के प्रति ही होता है। राज्य की कार्यपालिका के प्रधान राज्य के मुख्यमंत्री सदन नेता के रूप में राज्य विधायिका का नेतृत्व भी करते हैं अर्थात इस प्रकार कार्यपालिका पृथक या बाह्य निकाय नहीं है, बल्कि लोकतंत्र में वह भी विधायिका का ही अंग है। क्योंकि मंत्रीपरिषद का मूल विधायिका ही है। जबकि राजनीतिक कार्यपालिका के सहयोग हेतु सिविल सेवा के पदाधिकारियों का समूह कार्य करता है जो स्थायी रूप से कार्यरत रहता है और राजनीतिक कार्यपालिका के बदलने के बावजूद भी उसमें कोई बदलाव नहीं होते हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बताए गए triple chain of accountibity अथवा त्रिस्तरीय उत्तरदायित्व को इस प्रकार समझाया कि पहले स्तर पर स्थायी कार्यपालिका एवं सिविल सेवा, राजनीतिक कार्यपालिका एवं मंत्रिपरिषद के प्रति उत्तरदायी होता है ,दूसरे स्तर पर मंत्रिपरिषद विधायिका को उत्तरदायी होती है ,और अंतिम एवं तीसरे स्तर पर विधायिका आम जनता के प्रति उत्तरदायी होता है जिसमें अंतिम संप्रभुता वास करती है।

आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागों के वरीय पदाधिकारी, झारखंड सेवा के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ सचिवालय सेवा के पदाधिकारी भी प्रशिक्षण प्राप्त किए।

रांची में हुए दांगी समाज के चुनाव का परिणाम आया सामने, नए चेहरे को मिला जगह

राँची: दांगी सांस्कृतिक विकास संघ रांची के चुनाव परिणाम में लोगो ने इस बार युवाओं को दिया मौका। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र कुमार निर्विरोध, महामंत्री के लिए धनंजय कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष में पवन कुमार ने जीता।

बता दे कि 9 जुलाई को रांची में दांगी सांस्कृतिक विकास संघ के बैनर तले पहली बार बैलट पेपर के द्वारा मतदान का आयोजन किया गया। लोगो के सुविधा के अनुसार 3 अलग अलग चुनाव केंद्र बनाए गए थे।

 वोटों की गिनती पुराना विधानसभा के हाल में हुआ जो काउंटिग 14 राउड मे चला। कोषाधयक्ष के उम्मीदवार पवन कुमार ने 217 वोट से जीते हासिल की वही डा०धनंजय कुमार सिंह ने 117 वोट से जीतकर महामंत्री पद पर अपना कबजा जमाया। अध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

महामंत्री पद पर चुने जाने के बाद धनंजय कु0 सिंह ने सभी दांगी समाज के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद। उन्होंने कहा की जिस चुनावी मुद्दों के साथ खड़े हुए थे उसे दो साल में पूरा करेंगे। उनके टीम में हर उस युवा चेहरे का स्वागत है जो समाजिक कार्यो के लिए आगे आना चाहते हैं।

पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर एक हफ्ते बाद फिर होगी सुनवाई


जमीन घोटाले में फंसे रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. जहां ईडी की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने अदलत में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. अब छवि रंजन की याचिका पर एक सप्ताह बाद फिर सुनवाई होगी.

धोखाधड़ी के मामले में रांची सिविल कोर्ट में पेश हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल

राँची: धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में पेश हुईं. इससे पहले अभिनेत्री को 21 जून को रांची के सिविल कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन वह नहीं हुईं. अदालत से उन्होंने अगली तारीख देने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने नई तारीख 10 जुलाई निर्धारित की थी. 

अदालत के आदेश के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल रांची के सिविल कोर्ट पहुंची. अब ट्रायल फेस करना पड़ेगा. सुनवाई के दौरान अमीषा ने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. इससे पहले अमीषा पटेल ने अदालत में प्रवेश के दौरान अपना चेहरा ढक रखा था.

 सिविल कोर्ट में अमीषा पटेल के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. बॉलीवुड अभिनेत्री को चेक बाउंस मामले में सशरीर उपस्थित होने के कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार दूसरी बार कोर्ट पहुंची थी. बता दें कि फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेना और बाद में चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में रांची के अरगोड़ा थाना में अमीषा पटेल पर मामला दर्ज है.