*सत्ता प्राप्त करना अभाविप का ध्येय नहीं: आशीष चौहान*
गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि आज का समय अभाविप के स्थापना दिवस का 75 वर्ष पूर्ण होने का है।
अपने स्थापना काल के मनीषियों का हम आज भी स्मरण करते हैं, जिन्होंने अपनी तप, त्याग और तपस्या से विद्यार्थी परिषद को मजबूती प्रदान किया है। सत्ता प्राप्त करना अभाविप का ध्येय नहीं विद्यार्थी परिषद शैक्षिक परिवार की संकल्पना को विश्वास रखकर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि अभाविप खेल, कला, सेवा और पर्यावरणीय चिंता सहित आदि विषयों पर कार्य करता है, एबीवीपी का कार्यक्रम रचनात्मकता पर आधारित होता है।
हमें अपने-अपने प्रांतों में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करना है जिसके माध्यम से संगठन के विचार को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। छात्रों को अपने अधिकार और कर्त्तव्यों को समझते हुये राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में जब जहाँ जितनी आवश्यकता हो अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए। ऐसा करके ही वो भारत को उन्नति के चरमोत्कर्ष पर ले जाने में सफल होंगे और राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने में सफल है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे द्विग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रवाहमान जनसंख्या के मध्य कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
छात्रों के अंदर राष्ट्रीय पुनः निर्माण के भाव को जगाना विद्यार्थी परिषद का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम् का पोषक रहा है भारत की एकता और अखंडता के लिए विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही संघर्ष किया है। विद्यार्थी परिषद का यह मानना है कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है,
अभाविप गोरखपुर महानगर उपाध्यक्ष डॉ. रुकमीणी चौधरी ने कहा कि आजाद भारत को विश्व पटल पर राष्ट्रवादी विचार धारा को जगाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों को राष्ट्र पुनः निर्माण के उद्देश्य को लेकर अभाविप की स्थापना हुई। अभाविप शैक्षिक परिवार की संकल्पना को लेकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करता है। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन एबीवीपी गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई मंत्री चंद्रपाल सिंह ने किया।
इस अवसर पर एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. उमा श्रीवास्तव, प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा सिंह, प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, प्रांत मंत्री सौरभ गौड़, डॉ. राकेश प्रताप सिंह, डॉ. वेद प्रकाश राय, डॉ राजेश सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jul 08 2023, 20:43