*मिर्जापुर में पति ने दर्ज कराया पत्नी और प्रेमी के खिलाफ़ मुकदमा*
![]()
मीरजापुर: जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में एक रोचक मामला प्रकाश में आया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। बताते चलें कि टेंपो चालक युवक ने अपनी पत्नी को घर के कमरे में प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शनिवार को प्रेमी का चालान कर दिया। जिसकी चर्चा गांव में काफी बनी हुई है।
एक गांव निवासी टेंपो चालक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका चार वर्ष का एक बेटा व तीन वर्षीया बेटी है। युवक की पत्नी कई दिनों से मोबाइल पर किसी से बात करती थी। पूछे जाने पर वह अपने रिश्तेदार व भाई बात करने की बात कहती थीं।
छः माह पूर्व मिली थी जानकारी: पीड़ित यूवक ने बताया कि छः माह पूर्व उसे पता चला कि उसकी पत्नी आरोपी चिरंजीव से फोन पर बराबर बात करती हैं। और छिपकर उससे मिलती जुलती है। बीते बृहस्पतिवार को युवक रोज की भांति टेंपो लेकर घर से निकल गया। सुबह पत्नी फोनकर उससे पूछा की आप कहा है तो उसने बताया कि वह बाहर चला गया है। मौका पाकर पत्नी ने अपने प्रेमी चिरंजीव को घर पर बुला लिया।
कुछ देर बाद यूवक की मां और पिता घर पहुंच गए और कमरे का दरवाज़ा खटखाटने लगी तो उसने बोला कि उसे नींद आ रही है और वह सो रही है, बाद में आईएगा। शक होने पर माता पिता दरवाजा जोर से पीटने लगे शोर सुनकर आस पास के लोग भी जुट गए। इसके बाद पत्नी ने दरवाज़ा खोला तो कमरे के अंदर वह प्रेमी के साथ मिली। तो सभी ने बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया और उसे सूचना मिला।
इसके बाद वह भी घर आ गया और पुलिस को सूचना दिया। प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रेमी और पत्नी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





Jul 08 2023, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k