/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे रोजगार गारंटी परिषद की बैठक Ranchi
सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे रोजगार गारंटी परिषद की बैठक


रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह जुलाई को दिन एक बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक करेंगे. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त सहित कई विभागों के सचिव मौजूद रहेंगे. इसके लिए 12 एजेंडा तैयार किये गये हैं.

हाथियों का उत्पात रोकने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में फॉरेस्ट ऑफिस का घेराव आज

चाकुलिया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों ज्वालभांगा, रांगामाटिया तथा मुड़ाल में ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने छह जुलाई को हाथियों का उपद्रव रोकने के लिए आहुत घेराव कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह लोगों से किया. 

डाॅ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीणों में सरकार एवं वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. मौके पर ग्राम प्रधान मंगल हांसदा, बाघराय मांडी, विश्वनाथ सोरेन, करण किस्कू, दुर्गा पद गिरी, शुभेंदु पात्र, सनत गिरी, रिंकू गिरी, अरुण गिरी, फातु हांसदा, विश्वजीत दास, साधुचरण मुर्मू, सुनील हंसदा, शिबू हांसदा आदि उपस्थित थे.

चाईबासा : जमशेदपुर जा रही यात्री बस नोवामुंडी के पास एक ट्रेलर से टकराकराया

नोवामुंडी बोलानी से जमशेदपुर जा रही यात्री बस सूरज ट्रैवल्स नोवामुंडी के पास एक ट्रेलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना 6 जुलाई की सुबह साढे़ पांच बजे की बताई जा रही है. इस दुर्घटना में बस के कंडक्टर सूरज एवं खलासी को मामूली चोट आई है. बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए. सभी सुरक्षित हैं।

जामताड़ा: 16 लाख के साथ पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नारायणपुर थाना अंतर्गत मदनाडीह एवं विष्टोपुर, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुआटांड़ गांव में हुए छापेमारी में रियाज अंसारी, शंभूनाथ मंडल, विनोद मंडल, लक्ष्मण दत्ता एवं मिलन दां की हुई गिरफ्तारी...

16.38 लाख नगद, 11 मोबाइल, 13 फर्जी सिम जप्त, फर्जी बिजली अधिकारी बनकर लोगों को बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज कर ठगी करता था...

 विनोद और मिलन के खिलाफ पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं.

रांची में अपराधी हुए बेखौफ, गैलेक्सिया मॉल के पास युवक को मारी गोली


रांची: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। बेखौफ अपराधी एक बार फिर रांची के सुखदेव नगर थाना स्थित गैलेक्सी मॉल के पास एक युवक को मारी गोली।

आज बुधवार की शाम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के सामने काली मंदिर के पीछे वाली गली की घटना है। जहां बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। वही मृतक व्यक्ति का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। इसके बाद संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

बता दे कि पिछले साल इसी इलाके में रांची के बड़े जमीन कारोबारी रहे कमल भूषण की भी हत्या कर दी गई थी। संजय उसी कमल भूषण के काफी करीबी माने जाते हैं। कमल भूषण के हत्या के बाद उनका अकाउंट्स का सारा काम को संजय देखते थे।

मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले शख्स के विरोध में झारखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा फूंका गया पुतला


 

रांची: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी आदिवासी समाज से माफी मांगे।

इस मामले को लेकर कांग्रेश इसलिए हमला वार है कि जो व्यक्ति आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिख रहा है, वह बीजेपी के ही विधायक केदार शुक्ला का कथित रूप से विधायक प्रतिनिधि है। हालांकि विधायक केदार शुक्ला ने इससे इनकार किया।  

मध्यप्रदेश में हुए घटना के विरोध में राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक, पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मध्य प्रदेश सरकार का विरोध प्रदर्शन और मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। 

इस पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार का मध्यप्रदेश में अमानवीय दृश्य हुई है काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, आदिवासियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। यह घटना भाजपा के आदिवासियों के प्रति निकृष्ट मानसिकता को उजागर करती है। 

इस घटना के विरोध में पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और कांग्रेस की ओर से मांग है कि इस प्रकार के भ्रष्ट मुख्यमंत्री को अविलंब बर्खास्त किया जाए।

(UCC) यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध को लेकर झारखंड में आदिवासियों का एक दिवसीय धरना


रांची: 22 वें विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता(UCC) को लेकर जनता से सुझाव मांगे हैं। सुझाव से कानून तक का सफर अभी लंबा है, परंतु विरोध अभी से शुरू हो गया है। झारखंड सहित पूर्वोत्तर के आदिवासी समूह अपनी-अपनी चिंताओं के चलते UCC का विरोध कर रहे हैं। 

आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले आज 5 जुलाई को झारखंड के राजभवन के पास UCC के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे, वे उनसे मांग करेंगे कि राज्यपाल केंद्र सरकार से UCC वापस लेने का अनुरोध करें।

 धरने पर बैठे आदिवासियों का कहना कि आदिवासी समाज की कई ऐसी प्रथाएं हैं, जो यूनिफॉर्म सिविल कोड के दायरे में आने से खत्म हो सकती हैं। अगर केंद्र सरकार जूती यूसीसी लागू करती है तो यह आदिवासियों का विशेष अधिकार का हनन हो सकता है। यह हमारे अधिकार की लड़ाई है इसे किसी भी कीमत में जीने नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी स्वीकृति, संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को मिलेगा मातृत्व अवकाश


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने संविदा के आधार पर नियुक्त महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश की अनुमन्यता प्रदान करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है। अब संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश का लाभ प्राप्त होगा। 

मालूम हो कि पूर्व में संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने का प्रावधान नहीं था। मामला जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश देने की स्वीकृति प्रदान की है। 

पात्र महिला कर्मियों को 180 दिन का मिलेगा मातृत्व अवकाश

मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव वैसी महिला कर्मी पर लागू होगा जो पिछले 12 महीनों में 80 दिन तक संविदा पर कार्य कर चुकी हों, उन्हें 180 दिन का मातृत्व अवकाश अनुमान्य होगा। 

यह अवकाश दो जीवित संतान के उपरांत हुए प्रसव पर अनुज्ञेय नहीं होगा। मातृत्व अवकाश के लिए संविदा राशि छुट्टी पर जाने से पहले मिले अंतिम संविदा राशि के बराबर होगा।

डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी के सामने कौन होगा एनडीए का उम्मीदवार, मंथन जारी


झारखंड में डुमरी उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। उप चुनाव की तारीखों का भले ही ऐलान ना हुआ हो, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने तरीके से रणनीति बनाने में जुट गई है। ये उपचुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि 2024 से पहले ये प्रदेश की पार्टियों के लिए किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं होगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही निर्वाचन आयोग चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकती है। जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के मंत्रीपद का शपथ ग्रहण के साथ यह तय हो गया है कि डुमरी से जेएमएम का चेहरा बेनी देवी होंगी। वही बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि एनडीए के तरफ से कौन होगा उम्मीदवार।  

डुमरी विधानसभा सीट की बात करें तो पिछले 3 बार से लगातार स्वर्गीय जगरनाथ महतो ने जीत हासिल की थी। वह 2009, 2014, और 2019 में चुनाव जीते थे। ऐसे में यह सीट झामुमो की पारंपरिक सीट की तौर पर माना जा रहा है। वहीं एनडीए की बात करे तो पिछला आंकड़ा के अनुसार आजसू की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

दरअसल 2019 के चुनाव में बीजेपी और आजसू दोनो अलग-अलग चुनाव लड़ी थी, जिसमें आजसू दूसरे नंबर पर आई थी। ऐसे में जनाधार के अनुसार आजसू अपनी उम्मीदवार का दावा कर सकती है। इसी वर्ष फरवरी में रामगढ़ उपचुनाव में बीजेपी, आजसू को साथ आने का फायदा मिला था। एनडीए को उम्मीद है कि यहां भी सफलता दोहराई जा सकती है।

रांची की छात्रा की धनबाद के गोविन्दपुर में संदिग्ध मौत, उसके पास से मिला तीन सुसाइड नोट, कोचिंग संचालक को लिया गया हिरासत में

गोविंदपुर (धनबाद): गोविंदपुर के रतनपुर स्थित खालसा होटल के समीप जीटी रोड दिल्ली लेन पर मंगलवार की सुबह 13 वर्षीया एक छात्रा की शव बरामद हुआ है।चर्चा है कि वाहन के वह आगे कूदकर अपनी जान गंवा दी. मामले की पुलिस जांच कर रही है उसके बाद सच से पर्दा उठेगा.

मृतक का नाम आकृति मोना उरांव है। यह युवती रांची के मांडर की रहने वाली थी. वह पिछले एक वर्ष से गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे अनिल कुमार रजक के कोचिंग सेंटर एवं छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी. 

गोविंदपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की जेब से तीन सुसाइड नोट बरामद किए गए हैं. इसमें लिखा है कि मम्मी और पापा उसे डॉक्टर बनाना चाह रहे थे, लेकिन वह उस पर खरा नहीं उतर पायी. कोचिंग संचालक अनिल कुमार रजक को हिरासत में लिया गया है.