*गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों को मिला गुरुजनों का आशीर्वाद*
लखनऊ। इसे शिष्यों का सौभाग्य ही कहा जायेगा की गर्मी की छुट्टी के बाद गुरुपूर्णिमा के दिन स्कूल खुले। स्कूल में गुरुजनों ने शिष्यों को टीका लगाकर आशीर्वाद दिया। बच्चो ने भी गुरुजनों का स्नेहभरा आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्कूलो में दोस्तो से मिलकर बच्चे खुश दिखाई दिए। बच्चो को गिफ्ट देकर स्वागत किया गया। हालांकि बरसात के कारण बच्चो की उपस्थिति कम रही।
गोसाईगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मलौली में बच्चो की उपस्थिति 40 प्रतिशत रही। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर यादव ने बताया की विद्यालय की साफ सफाई की गई है।
रतियामऊ विद्यालय में 34 प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक जान्हवीशरण सिंह ने बताया की बरसात की वजह से बच्चे कम आए हैं। काजीखेडा में 61 में से 37 बच्चे विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक अतीश वर्मा का कहना था कि पहला दिन था और सुबह बरसात भी हुई जिससे बच्चे कम आए।
प्राथमिक स्कूल लोधपुरवा में 38 बच्चे उपस्थित थे। यहां की प्रधानाध्यापिका शिखा सचान ने बताया की स्कूल में 87 बच्चे पंजीकृत हैं। बताया की बरसात के कारण अभिभावकों ने बच्चो को नही भेजा।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर में 433 बच्चे पंजीकृत है। I इंचार्ज टीचर नीता यादव ने बताया की काफी दिन बाद स्कूल पहुंचे बच्चे दोस्तो से मिलकर बहुत खुश हुए। बच्चो को टॉफी दी गई और टीका करके स्वागत किया गया। उन्होंने बताया की विद्यालय की सफाई पहले ही करवा ली गई थी। जो बच्चे नही आए उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चो को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा गया है। विद्यालय में शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव, मनोज, अजय, देव नारायण, उमा और कुमुद मौजूद रही।
प्राथमिक विद्यालय सलौली में भी बच्चे उत्साहित थे। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, प्रधान प्रतिनिधि मंगल, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बच्चो को टीका लगाकर पेन, पेंसिल और टॉफी देकर स्वागत किया। शिक्षक कमलेश शर्मा ने भी बच्चो का स्वागत किया।
मोहनलालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसाड़ में 65 बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक राकेश यादव और टीचर शालिनी चतुर्वेदी ने बताया की बरसात के कारण बच्चे कम आए। स्कूल में बच्चो को मिड डे मील में सब्जी और चावल दिया गया।
Jul 03 2023, 21:58