/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz स्ट्रीटबज़्ज़ ब्यूटी टिप्स: अगर आपके चेहरे पर है डार्क सर्कल,तो लगाएं केसर और शहद से बना फेस पैक, डार्क सर्कल्स से मिलेगा आपको छुटकारा Ranchi
स्ट्रीटबज़्ज़ ब्यूटी टिप्स: अगर आपके चेहरे पर है डार्क सर्कल,तो लगाएं केसर और शहद से बना फेस पैक, डार्क सर्कल्स से मिलेगा आपको छुटकारा

प्रदूषण की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, आहार में पोषण की कमी का असर चेहरे पर साफ देखने को मिलता है। हमारी खराब लाइफस्टाइल भी स्किन की कई प्रॉब्लम की मुख्य वजह मानी जाती हैं। 

कुछ लोगों को डार्क सर्कल्स की वजह से बाहर निकलने में शर्मिंदगी महसूस होती हैं। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप दादी और नानी के घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए सालों से केसर और शहद का उपयोग किया जा रहा है। 

यह चेहरे की त्वचा के रंग को निखारने और डार्क सर्कल्स को तेजी से दूर करने के लिए उपयोगी होता है। आगे स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं कि डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए केसर और शहद का फेस पैक कैसे फायदेमंद होता है।

एंटीइंफ्लेमेटरी गुण

केसर और शहद में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसकी वजह से आपकी स्किन पर होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होता है। केसर और शहद का फेस पैक आंखों के नीचे नियमित रूप से लगाने से डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है। साथ ही, इसके उपयोग से त्वचा हाइड्रेट होती है और उसका रंग ठीक होने लगता है।

एंटीऑक्सीडेंट गुण से युक्त 

केसर और शहद के फेस पैक में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन के इंफेक्शन को दूर करने में लिए मदद करते हैं। इस पैक से स्किन के बैक्टीरिया साफ होते हैं और त्वचा में निखार आने लगता है। 

दाग-धब्बों को करें दूर

केसर और शहद के पैक के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे तेजी से दूर होने लगते हैं। साथ ही, मुंहासे भी कम होने लगते हैं। इस पैक के इस्तेमाल से आप डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है। 

केसर और शहद का फेस पैक कैसे उपयोग करें 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में करीब एक चुटकी केसर लें।

इसके बाद इसमें करीब एक चम्मच शहद मिलाएं। 

इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके अलावा आप इसमें आधा चम्मच गुलाब जल भी मिला सकते हैं।

अब, चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद पैक को आंखों के नीचे लगाएं।

दोनों आंखों के नीचे पैक की एक लेयर को करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।

जब यह थोड़ा सूख जाए, तो इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।

कुछ ही दिनों में आपको डार्क सर्कल कम होते नजर आएंगे। 

बेहतर और जल्द रिजल्ट पाने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। पैक को साफ करते समय आंखों के नीचे की स्किन को न रगड़ें। इससे त्वचा में जलन हो सकती है। किसी भी उपाय को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लें। यदि स्किन पर कोई समस्या महसूस हो, तो इस उपाय को पर्सनल एक्सपर्ट की सलाह पर ही उपयोग करें। 

*दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनेगी झारखंड सरकार में मंत्री,3 जुलाई को ले सकती है शपथ,विभाग अभी तय नही*

राँची, (डेस्क )दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी झारखंड में 3 जुलाई यानी कल मंत्री पद की शपथ लेगी।हालांकि उन्हें कौन सा विभाग मिलेगा इसका फैसला अभी नही हुआ है लेकिन उन्हें मंत्री परिषद में शामिल किए जाना लगभग तय हो गया है।

विदित हो कि झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का असमय में मंत्री रहते निधन हो गया था।वे कोरोना से ग्रस्त होने के बाद उनका लंग्स का प्रत्यारोपण किया गया था।वे स्वस्थ होकर लौटे भी और कार्यभार भी स संभाला लेकिन अचानक तबियत पुनः बिगड़ने के बाद उन्हें फिर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी।

उसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगा था कि दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी या पुत्र को मंत्री बनाया जा सकता है।

लेकिन अब इन कायसों पर पूरी तरह से विराम लग चुका है और खबर सामने निकलकर आ रही है कि सोमवार यानि 3 जुलाई को बेबी देवी राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगी। हालांकि, इससे संबंधित अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया गया है।

इससे पहले जून महीने के दूसरे सप्ताह में बेबी देवी ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। लेकिन उस समय भी चर्चा दो लोगों के नाम के बीच में था लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि मंत्रीपद की शपथ बेबी देवी ही लेंगी।

*अग्रवाल ब्रदर्स हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, लोकेश चौधरी सहित 3 को आजीवन कारावास*

रांची : झारखंड में अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने बहुचर्चित अग्रवाल बंधु हत्याकांड में दोषी निजी न्यूज चैनल के संचालक लोकेश कुमार चौधरी, उसके गार्ड धर्मेंद्र कुमार तिवारी एवं उसका बॉडीगार्ड सुनील कुमार उर्फ सुनील सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

*अग्रवाल ब्रदर्स हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, लोकेश चौधरी सहित 3 को आजीवन कारावास*


रांची : झारखंड में अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने बहुचर्चित अग्रवाल बंधु हत्याकांड में दोषी निजी न्यूज चैनल के संचालक लोकेश कुमार चौधरी, उसके गार्ड धर्मेंद्र कुमार तिवारी एवं उसका बॉडीगार्ड सुनील कुमार उर्फ सुनील सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

गुरुपूर्णिमा के माध्यम से 'धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के दिव्य कार्य' में भाग लें और गुरुकृपा प्राप्त करें!

 रांची: रांची -'गुरु - शिष्य परम्परा' हिन्दू धर्म की श्रेष्ट धरोहर है। गुरुपूर्णिमा गौरवशाली गुरु शिष्य परंपरा को स्मरण करने एवं गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। श्री गुरु समाज को ईश्वर प्राप्ति का मार्ग दिखाते हैं। राष्ट्र और धर्म संकट में होने पर धर्म पुनर्स्थापना का महत्वपूर्ण कार्य गुरु-शिष्य ने ही किया है। आज भी राष्ट्र और धर्म संकट में है और इसका एक मात्र उपाय है हिन्दू राष्ट्र की स्थापना। काल के अनुसार अभी श्री गुरु द्वारा भारत में 'हिन्दू राष्ट्र स्थापना' का कार्य संकल्पित है, तथा इस कार्य हेतु हिन्दू जनजागृति समिति अनवरत विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से प्रयासरत है। हिन्दु राष्ट्र अर्थात धर्मनिष्ठ समाज निर्मिति के लिए प्रयास करना, यह काल के अनुसार उत्तम गुरुसेवा ही है। 

जगद्गुरु भगवान कृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन का अमूल्य मार्गदर्शन कर द्वापर युग में धर्म की स्थापना की। उसी प्रकार कलियुग में भी हमें गुरु के मार्गदर्शन के अनुसार प्रयास करने की आवश्यकता है। गुरु की कृपा प्राप्त करने के लिए हमें गुरु के धर्म-स्थापना अर्थात् हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के कार्य में दृढ़ता से सहभागी होना आवश्यक है। इस विषय पर विशेष संवाद एवं मार्गदर्शन हेतु 'हिंदू जनजागृति समिति' द्वारा भारत भर में कई स्थानों पर इस वर्ष 03 जुलाई 2023 को गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है।

 

झारखंड राज्य में आयोजित होनेवाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव स्थलों की जानकारी

रांची : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेवा सदन रोड, रांची, झारखंड - 834001

(सायं. 4:30 से 6:30 बजे तक) 

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर, धनसार, धनबाद, झारखंड - 828106

( सायं 4 से 6 बजे तक ) 

 कतरास : खेमका निवास, रानीबाजार, कतरासगढ, धनबाद

( सायं 4 से 7 बजे तक ) 

इस समारोह में श्री व्यास पूजन (गुरु पूजन), लघु फिल्म, सच्चिदानंद परब्रह्म डाॅ. जयंत आठवलेजी का मार्गदर्शन (संग्रहित वीडिओ), 'धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र स्थापना' इस विषय पर व्याख्यान, विभिन्न विषयों पर आध्यात्मिक और धार्मिक पुस्तक प्रदर्शनी, साथ ही राष्ट्र-धर्म सम्बंधित फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे। 

आइए इस गुरुपूर्णिमा महोत्सव में सम्मिलित होकर हम संवैधानिक एवं धर्माधिष्ठित 'हिन्दू राष्ट्र-स्थापना' का संकल्प लें ! 

सभी धर्म-प्रेमियों से निवेदन है कि इस "गुरुपूर्णिमा महोत्सव" का लाभ परिवार सहित उठाएं और अपने मित्रों , परिचितों और रिश्तेदारों को भी आमंत्रित करें ।

2024 का मंत्र.. बूथ जीतो चुनाव जीतो....कर्मवीर सिंह


10 जुलाई तक चलता रहेगा संपर्क से समर्थन अभियान

रांची: रांची के बोडेया रोड स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में आज भाजपा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने किया।

मंचासिन अतिथियों का स्वागत अनूप अधिकारी,काजल प्रधान ,चंद्रशेखर गुप्ता,लक्ष्मण बड़ाइक,वरुण साहू,नरेंद्र सिंह ,मिसिर कुजूर ने किया।स्वागत भाषण लोहरदगा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने किया।

बैठक में सांसद सुदर्शन भगत,संजय सेठ,विधायक सीपी सिंह, कोचे मुंडा,समरी लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर,प्रदेश मंत्री काजल प्रधान,कार्यालय मंत्री हेमंत दास,सूरज चौरसिया, शिवपूजन पाठक,प्रतुल शाहदेव,संजीव विजय वर्गीय,पवन साहू,पंकज सिन्हा,राजश्री जयंती,महेश पोद्दार,भानु जालान,राहुल अवस्थी ,प्रेम मित्तल,तारिक इमरान,सहित प्रमंडल के विभिन्न जिलों में निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी,जिलों के प्रभारी,मोर्चों के जिलाध्यक्ष,जिला महामंत्री,निवर्तमान जिलाध्यक्ष,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,एवम पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कार्यकर्ता,मंडल अध्यक्ष,मंडल महामंत्री गण उपस्थित थे।

बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि 2024के चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसलिए सांगठनिक गतिविधियों के साथ संपर्क से समर्थन अभियान को गति देने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने संपर्क से समर्थन अभियान की तिथि को आगामी 10जुलाई तक विस्तारित करने की घोषणा की।

सिंह ने कहा कि जनसंपर्क अभियान का रुझान स्पष्ट झलक रहा है। जनता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने केलिए संकल्पित है।

उन्होंने कहा हम बूथ पर सक्रिय हों,मोदी जी के मंत्र को लेकर बार बार हर घर के दरवाजे पर जाएं। केवल वोट केलिए नही,जनता की सेवा केलिए,उनके सुख दुख में सहभागी बनने केलिए।

उन्होंने कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता यही 2024का मंत्र है।

सिंह ने बैठक में 30मई से 30जून तक चले महा जनसंपर्क अभियान,बूथ सशक्तिकरण अभियान,आजीवन सहयोग निधि अभियान की भी समीक्षा की तथा सभी जिलों को समयबद्ध तरीके से अभियान को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर मंडल,प्रखंड ,जिलों में आंदोलन का आह्वान किया।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा। कोई क्षेत्र भौगोलिक या प्रशानिक रूप से विकास कार्यों से अछूता नहीं है।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाएं सेवा भाव से धरातल पर उतारने का सार्थक प्रयास किया जा रहा।

कहा कि दुनिया आज भारत की प्रशंसा कर रही। विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

भारत की प्रगति सिर्फ भारत केलिए नही बल्कि दुनिया केलिए है। क्योंकि भारत वसुधैव कुटुंबकम् में विश्वास करता है। कोरोना काल में दुनियां ने भारत के इस सोच को नजदीक से महसूस किया है।

मुख्यमंत्री के प्रयासों से अपना जीवन सुधार रहीं झारखण्ड की बेटियां


कमजोर वर्गों के लिए वरदान बन रही हेमंत सरकार की पहल

रांची: पार्वती और द्रौपदी कुमारी रांची के सिकिदिरी गांव की रहने वाली सगी बहनें हैं। दोनों ऐसे पृष्ठभूमि से आती हैं, जहां लड़की के लिए शिक्षा ग्रहण कर पाना बेहद कठिन है। लेकिन दोनों बहनों ने अपने मां की देखरेख में इस कठिन दौर को पार किया। सिर्फ कठिन दौर को पार ही नहीं किया, बल्कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर शुरू किए गए आईटीआई कौशल कॉलेज (पाक-कला) प्रेझा फाउंडेशन (एसटी, एससी, अल्पसंख्यक और कल्याण विभाग की परियोजन परिवाहिनी) से जुड़ गई। दोनों बहन की पहल रंग लाई। दोनों ने अच्छा करने की प्रतिबद्धता के साथ पाककला में एक साल का पूर्णकालिक आवासीय आईटीआई प्रमाणन कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रम पूरा कर प्लेसमेंट प्राप्त किया। 

पार्वती हैदराबाद स्थित सोडेक्सो एवं द्रौपदी बर्बेक्यू नेशन में नौकरी प्राप्त कर ली। उनका शुरुआती मासिक शुद्ध वेतन लगभग 16,000 (सीटीसी 25,000 रुपये) था। 

लेकिन उनकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के कारण उनकी सेवा के केवल 6 माह में उनके वेतन में वृद्धि हुई। उनका वर्तमान मासिक शुद्ध वेतन 26 हजार (36,000 सीटीसी) है। अब दोनों बहनें न केवल अपनी मां की देखभाल कर रहीं हैं, बल्कि अपने गांव की सैकड़ों युवा लड़कियों के लिए एक आदर्श भी बन गई हैं। मुख्यमंत्री के प्रयासों से पार्वती और द्रौपदी जैसी सैकड़ों युवतियां अपना जीवन सुधार पा रहीं हैं। 

कमजोर वर्गों के लिए वरदान है यह पहल

आईटीआई कौशल कॉलेज (पाक-कला) प्रेझा फाउंडेशन (एसटी, एससी, अल्पसंख्यक और कल्याण विभाग की परियोजन परिवाहिनी) की एक पहल है जो पाककला में एक साल का पूर्णकालिक आवासीय आईटीआई प्रमाणन कार्यक्रम प्रदान करने वाला अपनी तरह का पहला संस्थान है। यह कार्यक्रम राज्य के कमजोर वर्गों एससी, एसटी और अल्पसंख्यक लड़कियों को शेफ के रूप में प्रशिक्षित करने के इरादे से विकसित किया गया है ताकि वे अपनी आजीविका का मार्ग प्रशस्त कर सकें। यह पाक कला महाविद्यालय, कई मायनों में एक अभिनव पहल है। इसमें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण बुनियादी ढांचा, विशेष रूप से तैयार पाठ्यक्रम और पाक कला प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रेरित संकाय है। झारखण्ड सरकार ने भारत और दुनिया के लिए भविष्य के शेफ तैयार करने के लिए इसकी स्थापना की है। 

आईटीआई पाक कला कौशल कॉलेज औपचारिक रूप से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी), रांची, झारखण्ड से संबद्ध है। छात्रों को इंडियन फेडरेशन फॉर क्यूलिनरी एसोसिएशन (आईएफसीए) द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

बेटियों को उद्यमी बनाना लक्ष्य

झारखण्ड की बेटियों को इस पाठयक्रम के जरिए खाद्य उद्यमी बनाना लक्ष्य है। सरकार के सहयोग से संचालित कौशल कॉलेज एक ऐसा पाठ्यक्रम प्रदान करता है जो प्रैक्टिकल कक्षाओं, थ्योरी कक्षाओं, प्रोडक्शन शॉप ( छात्रों द्वारा प्रबंधित एक इनहाउस कैफे), जीवन कौशल मॉड्यूल (संचार, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कार्य जीवन संतुलन और उद्यमिता) का सही मिश्रण है। आवासीय कॉलेज छात्राओं को उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति सेवा की भावना का निर्माण करने में मदद करती है। छात्रों को उद्यमिता (खाद्य उद्यमी) अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। आईटीआई कौशल कॉलेज में छात्रों द्वारा संचालित सेवा कैफे हैं जो खाद्य उद्यमियों की नर्सरी के रूप में कार्य करता है। इसका लक्ष्य झारखण्ड की बेटियों में उद्यमिता मानसिकता पैदा करने के मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करना है। झारखण्ड की बेटियों द्वारा झारखण्ड में ही नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना इस सेवा कैफे का सिद्धांत है।

 

बेटियां यहां कर सकतीं हैं संपर्क

कौशल कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्राएं 10वीं पास करके app.prejha.org में अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 6204800180 पर कॉल कर सकते हैं।

भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप किया अपने नाम : फाइनल में ईरान को 42- 32 से हराकर भारत ने जीता खिताब


साउथ कोरिया के बुसान में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप 2023 का खिताब जीत लिया। बुसान में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 42-32 से ईरान को हरा कर एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप अपने नाम किया। 

प्रतियोगिता के 9 संस्करणों में से 8 बार भारत ने यह ख़िताब जीता है। भारतीय टीम शुरुआत में पिछड़ रही थी, हालांकि उन्होंने जल्दी ही बेहतरीन वापसी की और 10वें मिनट में कप्तान पवन सहरावत और असलम इनामदार की सफल रेड की मदद से ईरानी टीम को ऑल आउट कर दिया। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने मैच में एक सुपर 10 भी हासिल किया। पहले हाफ़ में भारतीय टीम ने 23-11 की मज़बूत बढ़त बना ली थी। हालांकि, ईरानी कप्तान मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह ने दो अंकों की रेड के बाद एक सुपर रेड के साथ 29वें मिनट में भारत को भी पहली बार ऑल आउट किया। 

एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में छह टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भारत, ईरान, जापान, हांगकांग कोरिया, और चीनी ताइपे शामिल थे। भारत ने लीग स्टेज के सभी पांच मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका में शीर्ष नंबर पर रहा। लीग स्टेज में ईरान को सिर्फ़ एक हार का सामना करना पड़ा जो उन्हें भारत से मिली और इस हार के साथ वे अंक तालिका में दूसरा स्थान पर रहा।

हेमंत सरकार के पहल पर अब झारखंड की चिकित्सा व्यवस्था हुई मज़बूत,कई विशेषज्ञों की मिल रही है यहां सेवा


झारखंड में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सरकार की पहल और सरकार की कार्ययोजना से राज्य की स्वास्थ्य सेवा मज़बूत हुई है.सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी हुआ है. पहले राज्य में सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज थे, जो अब आठ हो गयी है. रिम्स में नयी सेवा शुरू होने से मरीजों को लाभ मिल रहा है. एम्स देवघर और टाटा कैंसर अस्पताल के कारण राज्य के मरीजों को महानगरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ रहा. हार्ट और कैंसर सर्जरी के अलावा गंभीर और सामान्य बीमारी का इलाज अब अत्याधुनिक तकनीक से संभव हो पाया है. 

रिम्स में भी खुले कई असाध्य बीमारियों के लिए फैकल्टी

राजधानी स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आरएमसीएच के रिम्स बनने के बाद सुपरस्पेशियलिटी विंग स्थापित किये गये हैं. कैंसर, हृदय रोग और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों के लिए अलग-अलग विभाग हैं, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है.

 कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग में ओपेन हार्ट सर्जरी और बच्चों की हार्ट सर्जरी की जा रही है. किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा है. वहीं, कैंसर की जटिल सर्जरी भी की जा रही है. राहत की बात यह है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकतर इलाज मुफ्त में किये जा रहे हैं. सर्जरी में उपयोग होनेवाले इंप्लांट का खर्च भी आयुष्मान भारत योजना से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.

केंद्र सरकार से भी मिला देवघर में एम्स के सौगात

इधर, राज्य में एम्स देवघर की स्थापना से मरीजों को बेहतर इलाज मिलने लगा है. ओपीडी में परामर्श के साथ-साथ उनको आवश्यकता पड़ने पर सर्जरी की सलाह भी दी जा रही है. यहां सुपरस्पेशियलिटी विंग भी स्थापित की गयी है, जहां गंभीर बीमारी का इलाज भी किया जा रहा है.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए सरकार ने किया 633.01 करोड़ का आवंटन

राज्य में शहरी लोगों को उनके पास के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को स्थापित किया गया है. अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयुष चिकित्सा पद्धति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां योग प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है. इलाज का दायरा बढ़ाने के लिए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस मद में 633.01 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 125.17 करोड़, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 131.42 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 138 करोड़ का आवंटन किया गया है. इस आवंटित राशि से शहरों में 2000 से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे और वहां स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी.

राँची सदर अस्पताल में : 10 रुपये में सुपरस्पेशियलिटी सेवा

राजधानी में 520 बेड वाले सदर अस्पताल में मरीजों को बेहद सस्ती दरों पर जांच से लेकर उपचार तक की सुविधाएं मिल रही हैं. यहां गंभीर मरीजों को अब केंद्रीयकृत वातानुकूलित व्यवस्था के बीच कई सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं मिल रही हैं. इमरजेंसी से लेकर आइसीयू व मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजिकल लैब और सेकेंड फ्लोर पर रेडियोलॉजी विभाग की सेवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं. अत्याधुनिक सर्जरी की सुविधा : सदर अस्पताल में 30 एडल्ट आइसीयू, 30 पीडियाट्रिक और 30 महीने के अंदर के नवजातों के लिए 20 एसएनसीयू की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है. हेमेटोलॉजी डिपार्टमेंट में रक्त विकार, ब्लड कैंसर उपचार की सुविधा, जेनेटिक डिसऑर्डर विभाग, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया सहित अन्य आनुवांशिक बीमारियों से जुड़े उपचार की सुविधाएं मामूली शुल्क पर दी जा रही हैं.

कई फैकल्टी के स्पेशलिस्ट चिकित्सक की हुई बहाली

बाह्य रोगी विभाग में ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑब्स एंड गाइनी, इएनटी, डेंटल, यूरोलॉजी, ऑर्थो, स्किन एंड बीडी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, कार्डियो डायबीटिक, फिजियोथेरेपी, फैमिली प्लानिंग काउंसलिंग, पीडियाट्रिक, इमरजेंसी ओपीडी, पैलियेटिव केयर वार्ड, डेंटल, डायलिसिस, मेंटल हेल्थ, कैंसर स्क्रीनिंग और जनरल सर्जरी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा दे रहे हैं.

कांके की मेडिको सिटी में मिलेगी हर सुविधा

राज्य सरकार रांची के कांके में 350 एकड़ में मेडिको सिटी की स्थापना करने की तैयारी कर रही है. इसमें मेडिकल कॉलेज, 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल, पारा मेडिकल संस्थान, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, फार्मेसी कॉलेज, आयुष अस्पताल आदि की व्यवस्था एक ही कैंपस में होगी. इसमें सभी संस्थान और अस्पताल पीपीपी मोड पर संचालित किये जायेंगे.

जन औषधि व अमृत फार्मेसी से मिल रहीं हैं सस्ती दवाएं

राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र और अमृत फार्मेसी की शुरुआत भी की गयी है. यहां पर 80 से 85 फीसदी तक जेनेरिक दवाओं पर छूट दी जाती है. अमृत फार्मेसी में सर्जिकल आइटम और ब्रांडेड दवाओं पर 20 फीसदी तक छूट दी जाती है.

संक्रामक बीमारियों की जांच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं

संक्रामक बीमारियों की जांच की सुविधा भी रिम्स में उपलब्ध है. पहले सैंपल भुवनेश्वर और कोलकाता भेजा जाता था. इसके अलावा सभी जिलों में आरटी-पीसीआर और ट्रूनेट के माध्यम से भी जांच सुविधा है. वहीं, रांची और दुमका में कोबास मशीन से भी जांच हो रही है.

राज्य में 8,165 व्यक्ति पर एक डॉक्टर

आबादी के हिसाब से डॉक्टरों के मामले में देश की तुलना में झारखंड अब भी पीछे है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1,324 लोगों के इलाज के लिए एक डॉक्टर हैं. वहीं, झारखंड में 8,165 लोगों पर एक डॉक्टर है. इधर, राज्य के एक अस्पताल पर 65,832 लोगों के इलाज का दबाव भी है. राज्य के सरकारी अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 11,184 है, जो वर्ष 2001 की तुलना में दोगुनी से अधिक है.

झारखंड, रांची के मोराबादी मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली : पहले दिन पांच जिले के युवाओं को मिलेगा मौका


इंडियन आर्मी की ओर से राज्य में 1जुलाई से 9 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली शुरू की जा रही है। यह भर्ती रैली राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में लगायी गयी है। इसमें 24 जिला के करीब 13 हजार अभ्यार्थी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि बिहार-झारखंड रिक्रूटमेंट जोन के ड्यूटी डायरेक्टर जनरल रिक्रूटमेंट ब्रिगेडियर मुकेश गुरूंग के अनुसार लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी ही इस रैली में शामिल होंगे। अग्निवीर बहाली में 21 वर्ष या उससे कम उम्र के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। शारीरिक शिक्षा में पास अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट मोराबादी मैदान में ही किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराकर रैली में पहुंचें। 

आर्मी भर्ती ऑफिस रांची की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक आज पहले दिन पांच जिलों के उम्मीदवार बहाली के लिए दौड़ेंगे। आज जिन जिले के उम्मीदवार शामिल होंगे उनमें दुमका, चाईबासा, गढ़वा, जामताड़ा और लोहरदगा शामिल हैं। वही 2 जुलाई को बोकारो, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा

3 जुलाई को गिरिडीह, खूंटी, सरायकेला खरसांवा, सिमडेगा

4 जुलाई को गुमला, पलामू

5 जुलाई को चतरा, देवघर, धनबाद

6 जुलाई को हजारीबाग, रामगढ़, साहेबगंज, पाकुड़, लातेहार

7 जुलाई को रांची जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 8 जुलाई को क्लर्क व स्टोर कीपर और 9 जुलाई को सभी जिला के लिए ट्रेड्समैन की बहाली होगी।