/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *शादी में ननिहाल आई बालिका का संदिग्ध हालत में घर से 500 मीटर दूर नदी में मिला शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस* Azamgarh
*शादी में ननिहाल आई बालिका का संदिग्ध हालत में घर से 500 मीटर दूर नदी में मिला शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*


रतन त्रिपाठी

आजमगढ़ । आजमगढ़ में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना घटी। बरदह थाना क्षेत्र के अवदह हिलालपुर में आधी रात के बाद से लापता 11 वर्षीय बालिका का शव अर्धनग्न अवस्था में घर से 500 मीटर दूर उदंती नदी में बरामद हुआ। शरीर पर हाथ में व पैर पर नुकीले हथियार से गोदा गया था। सिर पर भी चोट थी। घटना को लेकर लोग अवाक रह गए।

मेंहनगर थाना के रामनगर के निवासी शिवपूजन वनवासी की ससुराल अवदह में है। शिवपूजन के साले खरहु पुत्र शोभनाथ के लड़की खुशबू की आज शादी है। वही खरहु के घर के पीछे ही चंद्रिका के घर कल शादी थी। बारात मेंहनगर से आई थी। शिवपूजन परिवार के साथ अपने साले की लड़की की शादी में आए थे। उनके दो पुत्र दो पुत्रियों में तीसरे नंबर की 11 वर्षीय वंदना भी आई थी। 3 दिन से यह लोग यहां थे। 1 दिन पूर्व मेहंदी की रसम हुई थी। देर रात तक डीजे पर परिवार के लोग डांस भी किए। इसके बाद 2:30 बजे के आसपास से वंदना नहीं मिल रही थी।

तब खोजबीन शुरू हुई और आज सुबह घर से 500 मीटर दूर नदी में किनारे लाश बरामद हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर बरदह एसओ विकास चंद पांडे, देवगांव कोतवाल गजानंद चौबे, एसओजी प्रभारी संजय सिंह, लालगंज CO मनोज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य समेत फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई थी। पुलिस टीम ने घर के सदस्यों के साथ ही घर के पीछे कल रात में चंद्रिका के यहां आई बरात को लेकर भी पूछताछ की। 5 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।

*भारी सुरक्षा के बीच बकरीद पर हुई नमाज ,नमाजियों ने अमन और चैन की दुआ*


अनिल सिंह

लालगंज (आजमगढ़)। क्षेत्र के देवगांव, लालगंज, बनारपुर, कटौली, बसही अकबालपुर, सलहरा, बैरीडीह, दौना जेहतमंदपुर आदि गांव में 6 बजे से साढ़े 6 बजे के बीच ईद उल अजहा या बकरीद की नमाज अदा करके मुसलमानों ने अपने पैगंबर हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माइल की प्रस्तुत की गई कुर्बानी के पेशे नज़र कुर्बानी की‌ सुन्नत आरंभ कर दी है जो 3 दिनों तक अदा की जाएगी।

इस अवसर पर समूचे क्षेत्र में एसडीएम लालगंज एसएन त्रिपाठी, सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे हमराहियों के साथ लगातार चक्रमण करते देखे जा रहे हैं। ईदगाह के बाहर मेले जैसा समां दिखाई दिया और बच्चे मनपसंद गुब्बारा तथा अन्य सामान खरीदते हुए देखे गए। बच्चे गुब्बारा तथा खिलौना आदि खरीद कर पर्व की खुशियां मना रहे हैं और क्षेत्र में अमन और शांति के बीच कुर्बानी का अमल पेश किया जा रहा है।

देवगांव जमीनसीर ईदगाह पर सवा 6 बजे अदा की जाने वाली नमाज से पूर्व पुलिस के जवान वहां पहुंच गए और काफी संख्या में एकत्र हिंदू भाइयों ने नमाज अदा करने के बाद मुसलमान भाइयों के गले मिल कर उन्हें ईद उल अजहा या बकरीद की मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर विधायक बेचई सरोज तथा देवगांव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम कन्हैया यादव ने भी वहां पहुंच कर लोगों को बधाई प्रदान की।

इससे पूर्व विभिन्न गांवों में ईदगाहों में इमाम हज़रात ने कुर्बानी के संबंध में विस्तृत रूप से लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि कुर्बानी का अर्थ यह नहीं है कि हम केवल बकरा कुर्बान कर दें, बल्कि कुर्बानी का असल अर्थ यह है कि आज हम अपने अहं की कुर्बानी दे दें, हम अपनी उस सोच की कुर्बानी दे दें जो समाज के हित में न हो, आज से हम यह प्रण करें कि हम किसी का अहित नहीं होने देंगे और अल्लाह की रजामंदी के लिए हम अपना सब कुछ कुर्बान कर देने में भी पीछे नहीं हटेंगे। बसही अकबालपुर में तकरीर करते हुए मौलाना खालिद आज़मी ने कहा कि हमारा हर अमल अल्लाह की रजामंदी के लिए होना चाहिए। नाम नमूद और दिखावे के लिए कोई भी अमल न करें, क्योंकि दिखावा को अल्लाह पसंद नहीं करता।

*भाजपा विधायक पर जमीन कब्जा करना का लगाया आरोप*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। प्रदेश की योगी सरकार का बुल्डोजर कहर बनकर भू माफियाओं और अवैध कब्जा धारियों पर शिकंजा कस रहा है। लेकिन वही दूसरी तरफ भाजपा सरकार के ही कुछ मातहत सरकार को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। सरकार का संरक्षण प्राप्त कर भू माफियाओं की कुछ लोगो की बैनामा सुधा जमीन पर टेढ़ी नजर है।

ऐसा ही प्रकरण कोतवाली थाना क्षेत्र के शेखपुरा का प्रकाश में आया है जिसमे भाजपा विधायक द्वारा शासन सत्ता की हनक दिखा दूसरे की नंबर की जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा है। इसको लेकर पीड़ित ने बाई पोस्ट पुलिस अधीक्षक को पत्रक भेज न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी

रामचंद्र पुत्र विश्वनाथ ने बताया की शेखपुरा स्थित राज्यपाल फागु चौहान के घर के पास उसकी बेस कीमती नंबर की जमीन लगभग 60 कड़ी है। खाली जमीन को देखकर 18 जून की सुबह राज्यपाल फागू चौहान के पुत्र भाजपा विधायक राम विलास चौहान द्वारा कब्जा किया जा रहा है।

राम विलास चौहान मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा से अबकी बार से विधायक है। आरोप है की जब पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो भाजपा विधायक द्वारा अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करते हुए शासन सत्ता की हनक दिखा पीड़ित और उसके परिवार को डरा धमका कर भगा दिया गया। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने व एसडीएम सदर को दी। लेकिन सुनवाई न होने पर थक हारकर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से न्याय की आस लगाए बैठा है।यदि सरकार की मंशा के अनुरूप शासन सत्ता के पक्षधर ही इस तरह की कार्य प्रणाली अपनाएंगे तो सरकार की छबि तो धूमिल होगी ही। यदि भाजपा के लोग ही इस तरह की छवि कायम करेंगे तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा किस छवि को लेकर अपनी सत्ता खड़ी करेगी।

*लालगंज दी बार एसोसिएशन में नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को 4 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । लालगंज तहसील के चुनाव अधिकारी विनय शंकर राय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के दूसरे दिन कोषाध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश यादव सदस्य कार्यकारिणी के लिए सन्तोष कुमार प्रथम ,सन्तोष कुमार सिंह द्वितीय ,अरुण कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया ।चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन का कार्य सम्पन्न हो गया ।

कुल 20 लोगो द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया है।अध्यक्ष पद पर तीन लोगों द्वारा तथा महामंत्री पद पर दो लोगो द्वारा तथा शेष पद पर एक -एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया ।अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनाव की संभावना बन रही है । पहली जुलाई को नामांकन वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

नामांकन के समय वरिष्ठ समिति के चेयरमैन अमर नाथ यादव,समर बहादुर सिंह,धर्मेश पाठक,राम अनुज यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

*नगरपालिका के मनमाने रवैए के खिलाफ और वार्ड के विकास के लिए भाजपा एमएलसी को सौंपा पत्रक*


उपेंद्र कुमार पांडे

आजमगढ़। सभासद सदस्य योजना समिति द्वारानगरपालिका परिषद आजमगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने तथा गुरुटोला - अनन्तपुरा में नाला-पटिया निर्माण व इण्टरलाकिंग / आर.सी.सी. कराने को लेकर

भाजपा एमएलसी विजय बहादुर पाठक को पत्रक सौंपा नगरपालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा बिना बोर्ड की बैठक कराये मनमाने ढंग से स्वकर प्रणाली लागू कर दी गयी है इससे गृहकर व जलकर के कामर्शियल में अनायास वृद्धि हो गयी है।

गुरूटोला - अनन्तपुरा में लम्बे समय से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, जिससे वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड का सभासद होने के कारण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जाय।सभासद मोहम्मद अफजल ने

मांग किया कि नगरपालिका परिषद में लागू स्वकर प्रणाली को समाप्त कराने व नगरपालिका मनमाने रवैये पर लगाम लगाने के साथ ही वार्ड की मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान करें।

*पवई बाजार में खुली नालियां दे रही संचारी रोग को दावत*


सुबाष सिंह

पवई ( आजमगढ़ ) । पवई ब्लाक के पवई बाजार में खुली एवं बजबजाती नाली संचारी रोग एवं मच्छरों के प्रकोप को दावत दे रहा है । बाजार में उठ रही बदबू से लोग परेशान हैं ।

सफाई के नाम पर होता है कोरम पूरा किया जाता है । बाजार वासियों ने उच्चाधिकारियों से खुली नालियों पर दक्कन लगवाने और नालियों की साफ सफाई की मांग किया है ।

पवई बाजार में नाली बने तीन वर्ष से ऊपर हो गया है ,लेकिन नाली पर ढक्कन नही लगाया गया है , नाली की आज तक सफाई नहीँ हुई है , सफाई के नाम पर केवल कागजी कोरम पूरा किया जाता है । नाली में कचड़ा पानी भरा हुआ है । और उठ रही बदबू से बाजार वासी परेशान । जिससे संचारी रोग और मच्छरों के प्रकोप होना स्वाभाविक है , जबकि इसी पवई बाजार में ब्लाक मुख्यालय भी है । ब्लाक के अधिकारियों को यह नाली नजर नही आ रही है ।

नाली के साथ साथ यहाँ पर जोखन राजभर के मकान के बगल से भी नाली है , जिससे बाजार के नालियो का पानी उसी नाली से होकर ताल में जाता है । खुली नालियों की साफ सफाई न होने से बाजार वासियों में आक्रोश व्याप्त है ।

लल्लू ,महीप ,डॉ अवनीश सिंह ,राम बदन सिंह ,अमर बहादुर सिंह , दीना नाथ ,ज्ञान आदि लोगो की मांग है कि चौक से कलान रोड पर शीतला माता के मंदिर के गेट तक सड़क के दोनों तरफ बनी नाली की सफाई कराया जाय और जो दक्षिण से उत्तर की तरफ जो पुलिया के रास्ते नाली का पानी आता है उसकी भी सफाई कराया जाय , और खुली नालियों पर ढक्कन लगवाने की मांग किया है , जिससे दुर्गन्ध और संचारी रोग जैसे बीमारी से छुटकारा मिल सके। इस सम्बंध में पवई एडीओ पंचायत पारस नाथ यादव का कहना है कि कुछ नालियों की साफ सफाई कराई गई थी , शेष बची नालियों की शीघ्र साफ सफाई करा दी जाएगी ।

*आज़मगढ़ : आमगांव नहर में मिली अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव में नहर के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुच गए ।

थानाध्यक्ष के द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी ।और जिले से आयी फोरेंसिक टीम पहुंचकर शव की जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।

वहीं दीदारगंज थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में ले लिया शव की पहिचान करवाने में जुट गए । समाचार लिखे जाने तक अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पायी थी ।

थानाध्यक्ष अनुरराग ने बताया कि अज्ञात युवक का शव लगभग 5 दिन का मालूम होता हैं । उसके शरीर काले रंग का पैंट, सफेद शर्ट वह सफेद संडो बन्डी पहना हुआ था । जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है । पैंट के थैली में मोटरसाइकिल की चाबी बरामद हुई । पुलिस के द्बारा जांच की कार्रवाई की जा रही है । दीदारगंज पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर मौके पर जिलामुख्यालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।

*महाप्रधान ने रोड का फीता काटकर किया लोकार्पण*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत उदपुर में फूलपुर जिला पंचायत सदस्य हाजी रिजवान खान के रोड का लोकार्पण किया गया ।

इस दौरान लोगो ने जिला परिषद सदस्य का माल्यार्पण के स्वागत किया । जिला पंचायत सदस्य हाजी रिजवान खान के द्वारा ग्राम पंचायत उदपुर में 450 मीटर रोड लागत 18लाख रुपये का लोकार्पण किया गया । मुख्य अतिथि हाजी रिजवान खान का गांव के लोगों ने माल्यर्पण कर स्वागत किया ।

हाजी रिजवान खान ने बताया जिला पंचायत के निधि से 450 मीटर रोड का निर्माण कराया गया है । इसकी लागत लगभग 18 लाख रुपये है । फूलपुर के माहुल मोड़ से मग्गन के घर तक पिच कराया गया है । लोगो को आने जाने में दिक्कत होती थी , रोड बन जाने से अब लोगो को दिक्कत नही होगी । गांव वालों का सहयोग मिला तो आगे भी रोड को बढ़ाया जाएगा ।

अध्यक्षता अबु जैद एवं संचालन मो हासिम ने किया । इस अवसर पर प्रधान अमित यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य मो हमजा ,मो सलीम ,अब्दुल रब , उजैर अहमद ,अब सालिम,मो असलम , हाजी मो अज्जम आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की हुई बैठक*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित एवं उपजिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार गंगवार के द्वारा फूलपुर कोतवाली परिसर में तहसील स्तरीय बकरीद और कांवर यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक लिया गया ।

इसमें मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं संग चर्चा कर बकरीद और काँवर यात्रा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर जोर दिया। कांवर यात्रा में शिव भक्तों के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने पर भी चर्चा हुआ ।

एसडीएम नरेंद्र गंगवार ने अधिशासी अधिकारी को नगर मे मस्जिदों के आस- साफ सफाई का निर्देश दिया। सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों और निर्धारित स्थलों पर कूडा ट्राली संग बड़े डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। कुर्बानी देने वाले पशुओं का अवशेष गड्ढे में डालने के लिए कहा। एसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हों। यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में कोई समस्या न हो।

सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि बकरीद त्योहार के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी छोटी-बडी मस्जिदों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे। कावर यात्रा के दौरान रास्ते मे गिट्टी आदि कदापि न रखे। एसडीएम ने जर्जर मार्गो की मरम्मत का आश्वासन दिया। मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं ने साफ सफाई, जल भराव, जल एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। आश्वासन दिया कि पर्व को आपसी सौहार्द संग मनाया जाएगा।

*पवई में विद्युत कटौती को लेकर व्यापारी एवं ग्रामीण परेशान, विभागीय उदासीनता के चलते मात्र मिल रही 6 घण्टे बिजली*


सुभाष सिंह

पवई ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के पवई स्थित उपविद्युत केंद्र से मात्र 6 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है । जिससे किसान और व्यापारी परेशान हैं । बार बार क्षेत्र के किसान और व्यापारी अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में शिकायत के बावजूद अधिकारी उदासीन बने हुए हैं । लोगो ने अधिकारियों को चेतावनी दिया है विद्युत आपूर्ति न सुधारने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।

मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में अठारह घंटे विद्युत आपूर्ति करने का आदेश है और अगल बगल के जिलों में अठारह घंटे बिजली मिल भी रही है । लेकिन यहाँ के जे ई और एस डी ओ पहले तो धमकाते है और जब वह नही मानता है तो कहते हैं कि क्या हम ट्रांसफार्मर और बिजली बन जाय । ये अधिकारी आम आदमी का तो फोन ही नही उठाते है । पवई ,मित्तूपुर ,मिल्कीपुर , शाहमर्दानपुर ,बासुपट्टी , बेलवाई सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण विद्युत कटौती को लेकर परेशान हैं । मात्र इस क्षेत्र को 6 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।

वह भी हर घण्टे कटौती की भेंट चढ़ जाती है ।

यहाँ के फीडरो में सबसे बुरी दशा तो बिलवाई फीडर की है । जिसपर दस मिनट बिजली आती है तो एक घंटे गायब हो जाती है ।इस पावर हाउस से चलने वाले चारो फीडरों की यही हाल है न तो बिजली आने का कोई समय है और न ही जाने का । निर्धारित समय से विद्युत आपूर्ति न होने से लोग परेशान हैं । हकीकत यह है कि सभी फीडरों का बहुत है खराब है ।पवई बाजार से सटा शाहमर्दांपुर गांव है जहाँ पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगता है दो दिन भी नही चलता है ,जल जाता है उस पर चक्की के कनेक्शन भी है , चक्की के लोग भुखमरी के कगार पर हैं ,ट्रांसफार्मर लगाने के लिए चंदा देते देते थक गए है ।

लेकिन विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर का लोड नही बढ़ाया जा रहा है ।

इस क्षेत्र के सूरज विश्वकर्मा , ओंकार नाथ यादव ,आद्या प्रसाद सिंह , प्रमोद ,राम सूरत ,डॉ अवनीश सिंह ,जेपी सिंह ,रबिंद प्रताप सिंह ,दुर्गेश आदि ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल विद्युत आपूर्ति सुधारने की मांग की है । लोगो ने चेतावनी दिया है कि अगर विद्युत आपूर्ति में सुधार नही हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।