आईसीसी ने किया विश्व कप शेड्यूल का ऐलान, 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानें कब खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल
#icccricketworldcup2023scheduleannounced
आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा।पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी और पाकिस्तान से उसकी टक्कर 15 अक्टूबर को होगी।जबकि फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।
राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा वर्ल्ड कप
बता दें आईसीसी वर्ल्ड कप एक बार फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। मतलब इस टूर्नामेंट में कोई ग्रुप नहीं होगा। सभी 10 टीमें कुल 9-9 लीग मैच खेलेंगी। टॉप 4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर अंत में दो बेस्ट टीमों के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा।
पूरा वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा
क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा।इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है।यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा।
अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान से सामना
भारतीय टीम अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना चेन्नई में करने वाली है। टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना राउंड-रॉबिन मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले काफी विवाद हुआ लेकिन अब एक बार फिर पूरी दुनिया को इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाने का मिलेगा
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
• 8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
• 11 अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली
• 15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
• 19 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
• 22 अक्टूबर-भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
• 29 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
• 2 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर, मुंबई
• 5 नवंबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता
• 11 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर, बेंगलुरू








Jun 27 2023, 14:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.9k