काशी विश्वनाथ के दर्शन सावन में हो जाएंगे महंगे, मंगला आरती से लेकर रुद्राभिषेक के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए
डेस्क: 12 ज्योतिर्लिंग में से वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का महत्व विशेष है। यहां हर रोज लाखों भक्त भगवान शंकर के दर्शन व पूजन के लिए उमड़ते हैं। हजारों भक्त यहां भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी करते हैं। सावन के महीने में यहां भयानक भीड़ रहती है। भगवान के दर्शन के लिए कई घंटों तक लाइन में लगना पड़ता है। हालांकि इसमें भी कई लोग पैसे खर्च करके सुगम दर्शन का लाभ उठाते हैं। इसके लिए उन्हें तय रकम चुकानी पड़ती है। लेकिन इस बार ऐसे लोगों को ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी।
दस स्वरूपों में होंगे भगवान शिव के दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी ने इस बार सुगम दर्शन से लेकर श्रावण श्रृंगार समेत कई क्रियाकलापों के शुल्क में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही लंबे समय के बाद यह पहला मौका होगा जब बाबा का दस स्वरूप में श्रृंगार होगा। इसके साथ ही बाबा की आरती के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। बता दें कि अधिमास के कारण इस बार सावन दो माह का होगा और इसमें आठ सोमवार पड़ेंगे। चार जुलाई से सावन माह की शुरुआत होगी और 31 अगस्त को सावन माह का समापन होगा।
जानकारी के अनुसार, इस बार सावन माह के प्रत्येक सोमवार को सुगम दर्शन के लिए 750, मंगला आरती के लिए 2 हजार, एक शास्त्री के द्वारा रुद्राभिषेक के लिए 700 तो वहीं 05 शास्त्रियों के द्वारा रुद्राभिषेक के लिए 3 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही श्रावण सन्यासी भोग के लिए 7500 और भगवान शंकर के श्रावण श्रंगार के लिए एक भक्त को 20 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही इस बार भक्तों को भगवान शंकर के 10 रूपों के दर्शन होंगे।





Jun 25 2023, 21:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.6k