गरमी की वजह से छत पर सोया था पूरा परिवार, इधर चोरो ने घर से उड़ा डाला 1 लाख नगद समेत लाखों की संपत्ति
औरंगाबाद : जिले के गोह थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर एक लाख रुपये नकदी ,जेवरात समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी और परिजन छत पर सोते रह गए और उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी। मंगलवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली तब घटना की जानकारी हुई।सूचना मिलते ही गोह पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
![]()
जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी नंद किशोर भगत ने बताया कि सोमवार की रात हमलोग पूरा परिवार 9 बजे रात में छत पर सोने चले गए थे।सभी परिवार लगभग 12 बजे रात तक आपस मे बातचीत करते करते सो गए। जब सुबह 4 बजे जागा तो कमरे का सारा समान जहां-तहां बिखरा था। चोरों ने घर के पीछे से घर के अंदर प्रवेश किया और घर में लगे ताला को तोड़कर एक लाख रुपये नगदी ,दस थान सोने के जेवरात ,, बर्तन सहित लगभग 3 लाख की सम्पति की चोरी कर ली।
वहीं गृहस्वामी ने बताया कि वे लोग गर्मी के कारण छत पर सोए हुए थे और उस रात को घटना के समय बिजली भी कटी थी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र








रामचरितमानस और अन्य ग्रंथ ही नही छापती बल्कि इस्लाम और उर्दू की किताबें भी छापती है। जयराम रमेश का गीता प्रेस को देखने का नजरिया गलत है। वें इसे किस चश्में से देखते है,
Jun 21 2023, 12:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.2k