किसके प्रयास से शुरू होने जा रहा नबीनगर स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, पढ़े पूरी खबर को
औरंगाबाद()। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में नबीनगर स्टेशन पर 08635/36 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शीघ्र होनेवाला है। इसे लेकर काराकाट के जेडीयू सांसद महाबलि सिंह और औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह, दोनों ने ही कहा है कि ट्रेन का ठहराव मेरे प्रयास से होने जा रहा है।
दोनों का ही कहना है कि 08635/36 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का नबीनगर रोड स्टेशन पर बहुत जल्द ठहराव शुरू होगा।
इस मामले में राजनीतिक परिस्थितियां थोड़ी जुदां है। पहले दोनों ही सांसद दो अलग-अलग दल से होने के बावजूद एक ही गठबंधन यानी एनडीए के थे। अब जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की गांठ खुल चुकी है।
बीजेपी सांसद तो पहले जैसे ही एनडीए के अंग है लेकिन गठबंधन की गांठ खुलने के बाद से जेडीयू सांसद अब महागठबंधन के अंग है। मतलब दोनों ही अब अलग-अलग गठबंधन के सांसद है।
यदि दोनों अभी भी एक ही गठबंधन में होते और गठबंधन की गांठ नही खुल गई होती तो दोनों ही ट्रेन के ठहराव का श्रेय लेते, पर इससे किसी के सेहत पर कोई फर्क नही पड़ता लेकिन बात जब दो दलों और दो गठबंधन की हो जाएं तो फर्क पड़ने ही लगता है। फर्क इस कारण भी पड़ता है कि जब बगल के लोकसभा क्षेत्र का कोई सांसद यह कहे कि अमुक संसदीय क्षेत्र में अमुक काम मेरे ही प्रयास से पूरा हुआ है तो बात सीधे-सीधे क्षेत्र के लिए काम करने और न करने पर आ जाती है।
बगल के सांसद द्वारा कही गई बात उस सांसद को भी नागवार गुजरेगी क्योकि क्षेत्र उनका है, काम उनके क्षेत्र में हो और उसका क्रेडिट कोई और लूट ले, यह तो बर्दाश्त से बाहर की चीज है। शायद इसी वजह से दोनों सांसदों में अब ठन गई है।
वही इस मामले में औरंगाबाद के सांसद ने कहा है कि स्थानीय लोगो द्वारा इस ट्रेन के ठहराव के लिए कई दिनों से मांग की जा रही थी, जिसे पूरा किया गया। वही औरंगाबाद के सांसद के क्रेडिट लेने वाली बात पर सीधे तौर पर बीजेपी सांसद पर हमला नही बोलते हुए जेडीयू सांसद महाबलि सिंह ने कहा कि मैं काराकाट का सांसद हूं।
नबीनगर विधानसभा क्षेत्र मेरे संसदीय क्षेत्र में आता है। नबीनगर स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मैंने पार्लियामेंट में तीन-तीन बार मांग रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संसद लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है, उसी मंदिर में मैंने अपनीं बात को रखा। इसे लेकर दो-दो बार रेल मंत्री से मिला।
इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल थे उनसे भी मिला, अश्विनी वैष्णव से भी मिला। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की बैठक में भी शुक्रवार को बात रखी। इस बैठक में भी अधिकारियों ने मेरे पहल पर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से बात कर यह स्पष्ट कर दिया कि नबीनगर स्टेशन पर 15 दिनों में रांची सासाराम इंटरस़िटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। सांसद ने कहा कि मुझे ही काराकाट संसदीय क्षेत्र में वोट लेना है, उनको नही। लिहाजा अपने क्षेत्र के लिए मैं ही काम करता हूं।
कर भी रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा। जनता सब कुछ जानती है। जनता का मुझ पर और मेरा भरोसा जनता पर बना हुआ है।
Jun 18 2023, 09:55