भीषण आगलगी में महादलितों के 18 घर जलकर राख, बाइक से लेकर जानवर तक हुए स्वाहा
औरंगाबाद : जिले के बारुण थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के नारायणपुर गांव में दोपहर में लगी भीषण आग से लगभग 18 महादलितों के घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं। घर में रखे अनाज से लेकर पशु और मोटरसाइकिल तक इस अगलगी के शिकार हुए हैं।
अचानक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। लेकिन इस आग ने 18 महादलित परिवारों के आशियाने को छीन लिया है। उनके घर में रखी जरूरत के सामान से लेकर अनाज और रुपए पैसे तक जल गए हैं। यही नहीं उनके घर में रखे सारे नए पुराने कपड़े भी जल गए हैं। 18 परिवार पूरी तरह से सड़क पर आ गए हैं।
आअगलगी की घटना के बाद पिपरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने निजी तौर पर पीड़ित परिवार को आटा, चावल, त्रिपाल और आलू के साथ अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया।
ग्रामीण समाज सेवी भूतनाथ पासवान ने बताया कि आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है। लेकिन आग देखते ही देखते आधा गांव को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक 18 परिवार पूरी तरह से बेघर हो चुके थे। सूचना पर पहुंचे दमकल की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। हालांकि आग बुझाने के बाद भी घरों में कुछ नहीं बचा था।
आगलगी के पीड़ितो में भुनेश्वर राम, राजेन्द्र राम, विश्वकर्मा राम, देव कुमार राम, नंदू राम, मनीष कुमार, भीखर राम, विकास राम, हेमंती देवी, बिगन राम, फुला राम, धर्मेंद्र राम, कलेंडर राम, महेंद्र राम, मिथलेश राम, कमलेश राम एवं बद्री राम शामिल है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 15 2023, 22:01