सात सूत्री मांगों को ले राज्यव्यापी आह्वान पर महागठबंधन ने दिया प्रखंड मुख्यालयों पर धरना
औरंगाबाद : बिहार में महागठबंधन के घटक सभी छः दलों राजद, जदयू, कांग्रेस, भाकपा (माले) सीपीआई और सीपीएम के राज्यव्यापी संयुक्त आह्वान पर 7 सूत्री मांगों को लेकर सभी दलों ने गुरुवार को औरंगाबाद के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना दिया।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुगनू, औरंगाबाद उप प्रमुख ओमप्रकाश, राजद महासचिव बलराम यादव, सीपीएम के जिला सचिव महेंद्र यादव, भाकपा माले के जिला सचिव मुनारिक राम, सीपीआई के जिला सचिव उपेंद्र शर्मा, औरंगाबाद के राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ब्रिज कुमार सिंह आदि शामिल रहें।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। कहा कि केन्द्र में नौ साल शासन चलाने वाली भाजपा सरकार के काम करने का जो तौर तरीका है, उससे आमजन आज परेशान हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में बहुमत से सरकार बना लेगें। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। कहा कि आमजन महंगाई का दंश झेल रहें हैं। आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, और पूरे खाद्य पदार्थ पर केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू करना एवं गलत नीतियों के कारण आम जनता परेशान है। युवाओं को रोजगार की गारंटी करने वाली यह केन्द्रीय सरकार सभी स्तर पर विफल हो चुकी है। यह सरकार संविधान को उलट पलट करने में लगी हुई है। इस बात को लेकर पूरा विपक्ष आज एकजुट होकर भाजपा की गलत नीतियों को रोकना चाहती है ताकि 2024 के लोकसभा के चुनाव में इनका सपना पूरा न हो सके।
कहा कि कभी भारत में आक्रमणकारी बनकर सिकन्दर आया था जो यह देश विभिन्न राज्य रियासतों में बंटी हुई थी जिसका सपना कभी पूरा नहीं हुआ। ठीक उसी प्रकार से भाजपा की कुछ राज्यों में सरकार क्या बन गयी है वे आज सिकन्दर की भांति अपना सपना पूरा करना चाहतें हैं परंतु नरेंद्र मोदी का सपना अगले लोकसभा के चुनाव में पूरा होने वाला नहीं है। महागठबंधन के हर एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा की सारी काली करतूतों को पर्दाफाश करने का काम करेगें।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 15 2023, 20:12