सड़क दुर्घटना मे राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी और उसके सगे भाई की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम
औरंगाबाद : जिले के बारुण-जपला मुख्य पथ पर बारुण थाना क्षेत्र के समीप आज गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में धमनी गोला निवासी सिमरन (बहन) एवं अरमान (भाई) शामिल हैं।
बताया जाता है कि भाई अरमान बहन की पेट में दर्द की शिकायत होने पर इलाज के लिए लेकर बारुण आया था। इसके बाद इलाज कराकर घर वापस लौटने के दौरान ही सोन तट पर एनिकट के पास बारुण-जपला पथ पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी है और सिवान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखा चुकी थी।
हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बारुण-जपला पथ को जाम कर दिया और करीब डेढ़ घंटे से सड़क जाम है।
वहीं सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बारुण थाने की पुलिस एवं अंचलाधिकारी आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की प्रयास में लगे हुए।
थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। पुलिस अपने स्तर से मृतक के परिजनों को सहयोग करेंगी।
फिलहाल जाम की स्थिति बनी हुई है और परिजन बिना मुआवजा लिए जाम हटाने को तैयार नहीं है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 15 2023, 20:06