औरंगाबाद में हजारों बच्चे के जीवन के ऊपर मंडराया डेंगू तथा मलेरिया का खतरा, अधिकारी दिखे खामोश
औरंगाबाद में अधिकारी की लपरवाही हुई उजागर , जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय बना नगर पालिका का नाली डैम्प सौकड़ों बच्चे तथा शिक्षा कर्मचारी की जिंदगी खतरे में
जी हां यह दृश्य हैं औरंगाबाद जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय की है,इस परिस्थिति को देख कर आपका मन जरूर बिचलित हो जायेगा, लेकिन औरंगाबाद जिला के अधिकारियों के ऊपर कोई प्रभाव नही है .
आपको बता दु की इस समस्या के कारण आज हजारों बच्चों तथा शिक्षा कर्मचारी की जीवन खतरे में है कभी भी बच्चे डेंगू या मलेरिया का शिकार हो सकते हैं क्योंकि औरंगाबाद शहर से निकलने वाली गन्दे पानी को अनुग्रह मध्य विद्यालय तथा जिला शिक्षा कार्यालय की ओर मोड़ दिया गया है जिसके कारण शहर के गंदे पानी आज जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह विद्यालय के प्रांगण में जमाव लिए हुए हैं .ऐसी हालात तकरीबन आज महीनों दिन से बनी हुई है .
जब इस बिंदु पर जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया नगर पालिका के द्वारा नये नाला का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर शहर के गंदे पानी को फिलहाल जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह विद्यालय के पास रोक दिया गया है. जिसके कारण आज पूरी तरह जलजमाव की समस्या कार्यालय में बनी हुई है.जिसके कारण बच्चे तथा कर्मचारी आज नरकिये जिंदगी जीने पर मजबूर हैं हालांकि कर्मचारियों ने यह भी बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी भी प्रतिदिन इसी मार्ग से आते हैं जब उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज खाते नजर आये, हालांकि एक कर्मचारी ने यह भी बताया है की नगरपालिका की लापरवाही से आज यहाँ जल जमाव की समस्या बनी हुई है .
जब इस बिंदु पर नगरपालिका के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता से बात किया गया तो उन्होंने भी नाला निर्माण की हवाला देते हुए नगर वासियों को ही नसीहत देने लगे जब उनसे यह कहा गया कि आपके द्वारा वर्तमान में बह रहे शहर के गंदे पानी को जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय के पास रोक दिया गया है जिसके कारण विद्यालय तथा शिक्षा कार्यालय में जल जमाव हो गई है . जिसके कारण बच्चे तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी कभी भी डेंगू एवं मलेरिया की चपेट में आ सकते हैं. तो उन्होंने कुछ दिन में नाले का निर्माण पूरा हो जाने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.
अब तो यह देखना लाजमी होगा कि क्या जिला पदाधिकारी ऐसे संवेदनहीन तथा लापरवाह नगरपालिका के अधिकारी पर नकेल कस पाते है या फिर यह समस्या भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़कर रह जाती है यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा
Jun 13 2023, 19:11