/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत रहमतुल्ला अलैह का 778 वां उर्स मेला शुरु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Patna City
कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत रहमतुल्ला अलैह का 778 वां उर्स मेला शुरु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना : राजधानी पटना के पटना सिटी में दो दिवसीय उर्स मेले का आयोजन आज से शुरू हो गया है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चादरपोशी के दौरान भारी सुरक्षा बल की तैनात की गई थी और पुलिस की सुरक्षा में चादरपोशी की गई।

कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन पीर जगजोत रहमतुल्लाह अलैह की 778 वां उस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुस्लिम संप्रदाय से जुड़े लोगों की मन्नतें पूर्ण होने पर लोग यहां चादर पोशी करने पहुंचते हैं इनकी ख्याति देश विदेश में मौजूद है। जिसके कारण संसार के कोने-कोने से उन को मानने वाले लोग पहुंचते हैं। 

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित अन्य मंत्री बाबा के दरबार मे हाज़री लगा कई बार चादर पोशी कर चुके हैं। 

इस मजार के खादिम मुन्ना मुस्ताक ने बताया कि इनके दरबार में जो भी सच्चे मन से आते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है इनके दरबार में सभी धर्म के लोग अपनी इबादत लेकर पहुंचते हैं उन्होंने बताया कि मन्नते पूरी होती है तो लोग बाबा के दरबार में चादर चढ़ाने के लिए आते हैं।  

इस दो दिवसीय उर्स मेले का आयोजन सोमवार को समाप्त हो जाएगा ।इस उर्स के दौरान मेले का भी आयोजन किया गया है और कई तरह के व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया गया है। उर्स मेले में किसी तरह का कोई व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस सतर्क है और जगह जगह पर पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद है।

राजद महानगर की ओर से मनाया गया पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद का 76वां जन्मदिन

पटना : राष्ट्रीय जनता दल पटना महानगर के प्रधान महासचिव सह मुसल्लहपुर कोईरी पंचित हाट समिति के अध्यक्ष उतम मेहता जी के सौजन्य से आज हाट के पास सटे महादलित बस्ती में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद का 76वां जन्मदिन मनाया गया। 

इस मौके पर केक काटकर समाज के कमजोर वर्ग एंव गरीबो को भोजन बांटा गया। वही राजद नेताओ की ओर से लालू प्रसाद के समाजिक न्याय और सामाजिक सद्भावना के सन्देश को घर-घर पहुंचाने आह्वान किया गया। ताकि समाज के अंतिम एंव कमजोर व्यक्तियो को भी समाजिक न्याय मिल सके और समाज में समाजिक सद्भावना बनी रहे। 

जन्मदिन के कार्यक्रम में सहभोज में प्रमुख नेतागण एंव कार्यकर्ता सम्मलित हुए। ,महानगर अध्यक्ष महताब आलम, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी , पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता , राजद वरिष्ठ नेता रामजतन यादव,सतीश अकुमार चन्द्रवशी ,अरूण यादव,प्रमोद सिन्हा, विनोद कुमार यादव,जितेंद्र शर्मा,रितेश कुमार वर्मा,सुखू पासवान ,अरूण मेहता, सतोष मेहता, शेषनारान मेहता, छोटूराम, रमेश रजंक, गुनैड़ी मांझी सुधीर कुमार,कृष्ण मेहता इत्यादि राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिहार में पूल टूटने की घटना के बाद अब पटना में चलती कंटेनर धस गयी सड़क में, किसी तरह निकाला गया

                             

पटना :- पटना सिटी के अगमकुआं-शीतला माता मंदिर रोड के पास गुजर रही कंटेनर (ट्रक ) सड़क धसने से से पिछला पहिया गड्ढे में फंस गया। जिसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मंच गई। 

वही सड़क पर कंटेनर के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिसको लेकर आज के दिन शीतला अष्टमी में मंदिर पहुंचे वाले श्रद्धालुओं की भीषण गर्मी में परेशानी बढ़ गई। 

यातायात बाधित होने के सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने उक्त कंटेनर (ट्रक) को किरान की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया। साथ ही उस कंटेनर को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया।हालाकि की इस घटना में कंटेनर( ट्रक ) चालक खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

गौरतलव है की नमामि गंगे परियोजना का काम हुआ था। जिसके बाद जैसे तैसे कर गड्ढे को भरने कर रोड के ऊपर से पीचिंग कर दी गई और नीचे के भाग को खाली छोड़ दिया गया।जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद लोगो में नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों के प्रति लोगो में नाराजगी देखी गई।

समाजसेवी मनोज ने गर्मी से राहत देने के लिए महाजनों में बांटा ,पानी और गमछा

   

पटना : ,इस चिलचिलाती धूप और उसपर गर्म हवा के थपेड़े लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। सुबह 10 बजे से ही गर्मी प्रचंड रुख अख्तियार कर ले रही है।

आम अवाम इससे परेशान है ऐसे में पटनासिटी के बार्ड नम्बर 70 के समाजसेवी मनोज कुमार में मारूफगंज मंडी में सैंकड़ो महाजनों ,पोलदार, एवं अन्य लोगो को पीने के पानी बाला बोतल,गर्म हवा से बचने के लिए गमछा का बितरण किया।

बता दें इससे पहले भी मनोज कुमार ने ऐसे कई मौके पर समाज के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते रहते है।

गौ रक्षा को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए कानून के बावजूद गौ तस्करी जारी, गौ रक्षा समिति ने दर्जनों पशुओं को ले जा रहे ट्रक को पकड़ा

पटना : सरकार द्वारा गौ रक्षा को लेकर कड़े कदम उठाये गए है और कई बूचड़खानो को भी बंद कर करने का निर्देश भी दिए गए फिर भी पशुओ का की तस्करी अब भी जारी है ! 

ताजा मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास का है। जहाँ गौ रक्षा समिति "बजरंग दल "के सदस्यों ने कंटेनर ( ट्रक) में छिपा कर लेजा रहे दर्जनों पशुओ के साथ ट्रक चालक को पकड़ा ! वही पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। बजरंग दल के लोगो ने पशु समेत कंटेनर ( ट्रक) के चालक को पुलिस के हवाले कर दिया ! 

बताया जा रहा है की जहानाबाद इलाके पशुओं की तस्करी इसे मुजफ्फरपुर बूचड़खाने में ले जा रहे थे ! फिलहाल पुलिस बरामद पशुओ को दीदार गंज में स्थित गौशाला भेजा दिया है ! जहां पशुओं की देख भाल की जाएगी। 

वही पुलिस ने इस मामले में पशु तस्करो पर करबाई की जाने की बात बताई है।

पटना में दिनदहाड़े कार सवार अपराधियों ने युवक को किया अपहरण, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया सड़क जाम

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र इलाके में दिनदहाड़े 5 से 6 की संख्या में रहे कार सवार अपराधियों ने मनोज कुमार नामक युवक को अपहरण कर फरार हो गए। वही घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने अगमकुआं थाना की पुलिस को सूचना दी वही पुलिस की लेट लतीफ के कारण अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ से बाहर निकल गए।

 जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने छोटी पहाड़ी इलाके में सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर हंगामा करने लगें। वही पीड़ित परिजन अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग करने लगे। बताया जाता है कि मनोज कुमार नामक युवक अपने प्लॉट पर जमीन बिक्री की नही है बोड लगाने जा रहा था उसी दौरान कार सवार अपहरणकर्ताओं ने मनोज कुमार को अपहरण कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित परिजनों में आक्रोश है।

पटनासिटी के कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत रहमतुल्ला अल्लाह का 778 वां उर्स मेला कल

            

पटनासिटी: कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन पील जगजोत रहमतुल्लाह अलैह की 778 वां उर्स मेला कल से शुरू होने जा रहा है यह उस मेला दो दिवसीय होगा इस उर्स मेले में देश विदेश से मुस्लिम संप्रदाय सहित अन्य धर्म के लोग भी इस मजार पर चादर पोशी करने के लिए पहुंचते हैं हालांकि इस दो दिवसीय इस मेले को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है आपको बता दें की इस मजार की ख्याति देश विदेश में प्राप्त है और इस मजार पर सच्चे मन से जो भी लोग आते हैं उनकी मन्नते पूरी होती है।

 हालांकि इस बाबत कच्ची दरगाह के हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन पीर जगजोत रहमतुल्ला अलेह के खादिम मुन्ना मुस्ताक ने बताया कि बाबा का 778 वा दो दिवसीय उर्स मेला कल से शुरू हो रही है हालांकि इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है।

चूंकि देश विदेश से हर संप्रदाय के लोग यहां बाबा के मजार पर चादर घोषित करने के लिए पहुंचते हैं उसको देखते हुए हर तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं इस दौरान एक बहुत बड़े मेले का भी आयोजन यहां पर होता है उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी हमेशा यहां चादर पोशी करने के लिए पहुंचते रहे हैं।

पटनासिटी के दमराही घाट पर मिला युवक का तार से बंधा युवक का शव/पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

 पटनासिटी, बड़ी खबर इस वक्त पटना सिटी से निकल कर सामने आ रही है जहां मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट पर तार से बंधा हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया है

हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके बाद पोस्टमार्टम हेतु नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है

युवक के बारे में स्पष्ट रूप से पता चला है की युवक बिहार थाना के घर पर का रहने वाला 21 वर्षीय युवक आकाश कुमार है जो दिनांक 1 तारीख से अपने घर से पटना जेपी सेतु के लिए निकला था और जेपी सेतु से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर लिया था हालाकी बिहार शरीफ थाना में इस बाबत युवक की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज था जिस एफ आई आर में यह लिखा हुआ है

की आकाश कुमार जिसकी उम्र 21 वर्ष है उसने बिहार शरीफ से पटना के जेपी सेतु जाकर और जेपी सेतु से कूदकर आत्महत्या कर ली अर्थात यह मामला जांच हेतु रखा गया था ।फिलहाल खबर यह है की जो डेड बॉडी दमराही घाट पर मिली है उसकी पहचान लापता युवक जो कि बिहार शरीफ का रहने वाला है युवक आकाश कुमार के रूप में किया गया है

पटना नगर निगम में उपचुनाव के लिए डाले जा रहे है वोट/मेयर ने किया मतदान

     

 पटनासिटी, पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 58 में उपचुनाव हो रहा है जिसमें करीब 30 बूथ बनाए गए हैं और लगभग 27000 बोतल अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं

आज सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ भूतों पर देखी गई वही पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में 4 बूथ बनाए गए जहां पर दो मॉडल भूत ही बनाए गए हैं वही सेल्फी प्वाइंट भी बनाई गई है और पानी की भी व्यवस्था पीने के लिए की गई है

आपको बताएं कि सीता साहू के मेयर बनने के बाद वार्ड नंबर 58 से पार्षद पद से सीता साहू ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद वार्ड नंबर 58 में उपचुनाव हो रहा है इस चुनाव में मेयर की बहू श्वेता कुमारी भाग्य आजमा रहे हैं देखने वाली बात यह होगी कि यह उनकी जीत हो पाती है या फिर नहीं

भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और विधायक नंदकिशोर यादव ने की बैठक, कही यह बात

पटना : पीएम मोदी के शासनकाल के नौ साल पूरे होने पर पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में 30 मई से 30 जून तक महा जनसम्पर्क अभियान चल रहा है। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को खाजेकलां सामुदायिक भवन में जनसंघ कालीन भाजपा के पुराने कार्यकर्ता की बैठक हुई। 

बैठक में प्रमुख रूप से पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव के अलावा महानगर भाजपा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार चंद्रवंशी, जिला प्रभारी प्रेम शंकर चतुर्वेदी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 

श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नौ वर्षों के शासनकाल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। किसानों की आय बढ़ रही है और वे समृद्ध हो रहे हैं। महिला सशक्तीकरण की दिशा में भारत ने मिसाल कायम की है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही हैं। सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जीएसटी के रूप में पीएम मोदी ने 'एक देश एक टैक्स' की पहल की है, जिससे उद्यमियों को सहूलियत हुई है और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिली है। कोरोना काल में भी पीएम मोदी की सूझबूझ से भारतीय अर्थव्यवस्था गतिमान रही और भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। शीघ्र ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।

    

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। दुनिया के किसी देश की हिम्मत नहीं, जो भारत की तरफ आंख उठाकर देख सके। भाजपा आत्मनिर्भरता की राह पर चलते हुए विश्व गुरु बनने के करीब है। 

बैठक में श्री यादव ने पार्टी के प्रति समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उसके निदान का आश्वासन दिया। इस मौके पर डेढ़ सौ से अधिक पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगों से सुझाव मांगे गए और उसे संकलित कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा।