/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz रेल लाइन क्रॉस करने के दौरान एक हाथी का छोटा बच्चा आया मालगाड़ी के चपेट में, घटनास्थल पर हुई मौत saraikela
रेल लाइन क्रॉस करने के दौरान एक हाथी का छोटा बच्चा आया मालगाड़ी के चपेट में, घटनास्थल पर हुई मौत

सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथी का एक झुंड गुंडा , काशीडीह वनघर जंगल से उतर रहा था इसी दौरान दक्षिण पूर्वी रेलवे मुरी प्रमंडल के गुंडा रेलवे ट्रेक पार करने की दौरान माल गाड़ी ट्रैन की चपेट में आ गया जिसके कारण बेवी हाथी को कट जाने के कारण हाथी बच्चे की मौत हो गयी । घटना रात्रि 3 से 4 बजे की आसपास की बतायी जा रही है।

 घटना रेलवे ट्रेक पिलर 295 के आसपास 25 से 30 की संख्या में हाथी झुंड रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे इसी दौरान यह बेबी हाथी माल गाड़ी की चपेट में आकर  कट गयी। 

 इस संबध में सुईसा रेलवे स्टेशन के आर पी एफ अधिकारी आर बी सिंह ने यह जानकारी दी कि यह घटना केसे हुई है।

वन एवं पर्यावरण विभाग को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार।द्वारा जंगल तथा जीव जंतु की संरक्षण के लिए करोड़ों रुपया मुहैया कराया जाता है।ओर हाथी भोजन पानी की तलाश में भटकते हुए जान गावा देते हैं।

सरायकेला :नीमडीह में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार नीमडीह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से विधि एवम् न्यायालय में होने वाली परेशानियों को लोगों के बीच साझा किया गया।

 सरकार की ओर से जो निशुल्क व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाती है,। उन सबके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही समाज में प्रचलित कुप्रथाओं को भी समाप्त करने के लिए लोगों से अपील की गई। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से लाभुकों को सांकेतिक रूप में योजनाओं का लाभ भी दिया गया।

 इस शिविर में ए सी जी एम रवि किशोर तिवारी, जिला परिषद सदस्य असित पात्र, प्रमुख फुलमनी हांसदा, उप प्रमुख सेफाली महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड एवम् अचल के सभी पदाधिकारी एवम् कर्मी, जे एल पी एस की टीम, मुखिया गण और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहें।दिव्यांग, पेंशनधारियों, जमीन बंदोबस्ती के लाभुक के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

सरायकेला : खनन सचिव अबु बकर सिद्धकी ने नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल डेम स्थित सोना खादान का किया निरीक्षण


चांडिल खनन सचिव ने अबु बकर सिद्धकी चांडिल डेम जलाश्य के डूबी क्षेत्र के लावा गांव में सोना खादान का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, अपर उपायुक्त सरायकेला सुबोध कुमार, नीमडीह अंचलाधिकारी संजय पांडे नीमडीह थाना प्रभारी तंज़िल खान आदि उपस्थित थे। 

मन मोहन मिरलर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित लावा अंदरगांउड सोना माइंस का निरक्षण किया गया। सोना खाद्यान्न के प्रबंधक, कर्मी मजदुर आदि उपस्थित थे।

नई नियोजन नीति के विरोध ,48 घंटे का सम्पूर्ण झारखंड बंद चाईबासा चांडिल में बंद बेअसर


सरायकेला :- कोल्हान के विभिन्न प्रखंड। क्षेत्र में 60:40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा दो दिवसीय संपूर्ण झारखंड बंद बुलाया गया है जहां एक और संपूर्ण राज्य में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।

वहीं चांडिल सरायकेला चाईबासा और उसके आसपास के क्षेत्रों में यह बंद बेअसर देखा गया लंबी दूरी की बसें निरंतर चालू रही और वही सारी दुकानें भी खुली रही।

हालांकि स्टूडेंट यूनियन के द्वारा यह कहा गया था कि इस बंद को सफल बनाने में जनता उनका सहयोग करें मगर इस बंद में इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखने के लिए भी कहा गया था, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी तरह की कोई घटना ना हो बंद समर्थक शांति से बंद करवाएं इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैनात थे ।

सरायकेला : कोल्हान के 24 घंटो की संक्षेप खबरे

पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर बागबेरा में पानी को लेकर मची हाहाकार मोटर खराब होने से 1000 परिवार को नहीं मिल रहा पानी लोगो में देखा गया आक्रोश।

दक्षिण पूर्वी रेलवे प्रमंडल रविवार को स्टील एक्सप्रेस ट्रेन रद संतरागाछी स्टेशन पर  एफओवी लॉन्चिंग के कारण ट्रेन रद्द ।

शिक्षा विभाग ने जिले के 36 स्कूलों को भेजा नोटिस 24 घंटे में मांगा जवाब जवाब नहीं देने वाले स्कूल का मान्यता होगा रद ।

डीआरडीए के निदेशक ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य योजना का किया खुलासा कहां पोटका मुसाबनी धालभूमगढ़ और घोराबांधा में संस्थागत प्रसव की स्थिति काफी दन्यनीय देखा गया।

सरायकेला

गम्हरिया में स्वर्णरेखा परियोजना के पाइपलाइन बिछाने के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा शुरू

आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती में ब्राउन शुगर के विवाद में दो गुटों में हुई मारपीट।

सचिव कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक सम्पन्न

सरायकेला। : समाहरणालय सभागार में आज सचिव कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार श्री अबूबकर सिद्दीकी की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गईं। 

बैठक में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने सचिव श्री अबूबकर सिद्दीकी को पुष्पवृक्ष प्रदान कर स्वागत किया। 

बैठक के दौरान सचिव श्री अबूबकर सिद्दीकी नें सर्वप्रथम क़ृषि विभाग का समीक्षा करते हुए बीज वितरण, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना, केवाईसी, पीएम ई-केवाईसी, पीडीएमसी अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का बिंदुवार जानकारी प्राप्त कर जिला क़ृषि पदाधिकारी को मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत मानचित्र लाभुकों को चनिहित कर लाभ प्रदान करने, समय-समय पर विज्ञान प्रयोगशाला का विजिट करने, पीएम किसान योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करने तथा कार्य योजना निर्धारित कर सरकार द्वारा किसानो के हित में चलाई जा रही योजनाओं के तहत सुयोग्य किसानो को लाभान्वित करने के निदेश दिए। 

समीक्षा के क्रम में पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग द्वारा चयनित लाभुकों के बिच पशु वितरण करने, भूमि संरक्षण विभाग अपूर्व के लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा वर्ष 2022 -23 हेतु चयनित योजनाओं को समय पूर्ण करने हेतु यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। 

वहीं सहकारिता विभाग का समीक्षा करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा प्रत्येक परिवार से एक-एक सदस्य को जोड़ें। बैठक के दौरान मत्स्य, उद्यान विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं के तहत किसानो को जोड़ने तथा योग्य किसानो के बिच सहायक उपकारण वितरण करने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम में सचिव श्री अबूबकर सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी विभागीय पदाधिकारी से कहा कि सरकार विभिन्न विभाग अंतर्गत किसानो के आय में वृद्धि करने तथा उन्हें सशक्त करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं सभी विभागीय पदाधिकारी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर लोगों को जागरूक करते हुए योजनाओं के तहत लाभान्वित करें। इस क्रम में उन्होंने ऐसी योजनाएं जिसकी कार्य प्रगति थोड़ी धीमी पाई गई में प्रगति लाने हेतु कार्य योजना निर्धारित करते हुए लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सराईकेला: जिले के नारायण आईटीआई सहित कई जगहों पर मनाई गई बिरसा मुंडा की शहादत दिवस


सरायकेला : भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि नारायण आईटीआई में मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया इस अवसर प संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा की बिरसा मुण्डा (15 नवम्बर 1875 - 9 जून 1900) एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे। उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी (अब झारखंड) में हुए एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया, जिससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए।

माल्यार्पण कर बिरसा सेवा समिति ने मनाया बिरसा मुंडा का शहादत दिवस

सरायकेला :वहीं बिरसा सेवा समिति काटीया द्वारा शुक्रवार को वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस काटीया स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस दौरान सभी ने बिरसा मुंडा के दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बिरसा सेबा समिति काटीया के सुभाष दास, दीपक प्रामाणिक, अमल हांसदा, फुचू, आदि उपस्थित थे।

चांडिल बाजार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मिलकर बरसात से पुर्व जर्जर चांडिल बायपास सड़क मरम्मती का किया मांग

सरायकेला : चांडिल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी के अगुवाई मे शुक्रवार को रांची लोक सभा के सांसद संजय सेठ से एक प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी के आवास पर मिला और उनसे चांडिल बायपास सड़क की जर्जर अवस्था से अवगत कराते हुए बरसात से पुर्व ठीक करने की बात कही। 

वहीं सांसद संजय सेठ ने बाजार समिति के सदस्यो की बातों को गम्भीरता से सुना एवं सक्रातमक पहल करते हुए एनएच आई के सीजीएम ए मिश्रा से बात कर बरसात से पुर्व सड़क की मरम्मती कर चलने लायक बनवाने एवं बाद मे पुरे सडक का डीपीआर बनवाकर जल्द से जल्द पुनर्निर्माण करने की बात कही। 

इस दौरान बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने कहा की गांगुड़ीह स्तिथ अस्पताल को जल्द चालू करवाने एवं चांडिल अनुमंडल अस्पताल मे दवाईयों की कमी को पूरी करने, अस्पताल के चारो ओर फैली हुई गन्दगी से निजात दिलाने की मांग की। साथ ही पिछ्ले कई वर्षो से नीमड़ीह के जामडीह एवं पितकी के पास बन रहे फलाईओवर के अधूरा कार्य को संवेदक पर दवाब डालकर जल्द से जल्द फलाईओवर के कार्य को पुर्ण करवाने एवं बायपास सड़क के निर्माण कार्य मे तेजी लाने के बात कही। 

इस अवसर पर परमानंद पसारी, संजय हल्दार, गुड्डू हालदार, रवि प्रमाणिक, उदित खा, विशाल चौधरी, पोमित खा, प्रभात पोद्दार, दिबाकर सिंह सहित काफी संख्या में बाजार समिति के सदस्य उपस्तिथ थे।

saraikela

नेशनल हाईवे 33 पर नवादा से टाटा आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला समेत दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल ।

Test नेशनल हाईवे 33 पर नवादा से टाटा आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला समेत दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल |SB|
नेशनल हाईवे 33 पर नवादा से टाटा आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला समेत दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल ।