/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz औरंगाबाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प:आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, एक महिला समेत 6 घायल Aurangabad
औरंगाबाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प:आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, एक महिला समेत 6 घायल

औरंगाबाद में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला समेत 6 लोग जख्मी हो गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाहिद बिगहा गांव की है। जख्मियों में उसी गांव निवासी मो. सफेया आलम, कमलेश चौहान, हरेन्द्र यादव, प्रवीण बानो समेत अन्य शामिल है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का इलाज किया गया।

जानकारी के अनुसार ताड़ी पीकर मो. रिजवान नामक एक युवक गाली-ग्लौज कर रहा था। जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जमकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा चली। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

घटना के बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंची और मारपीट को शांत करायी। वहीं सभी जख्मियों को पुलिस वैन से लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां सभी का इलाज किया गया।

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना वाहिद बिगहा गांव में घटी है। सभी जख्मियों का इलाज कराया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा जाएगा।

औरंगाबाद नारायणपुर गाँव में प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत ज्ञान यज्ञ:भगवान शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया गया गांव का भ्रमण

ओबरा प्रखंड के नारायणपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय भगवान शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत ज्ञान यज्ञ के दौरान शुक्रवार को गांव भ्रमण किया गया ।

स्थानीय निवासी रामकेवल सिंह, कपिल देव नारायण, अंबुज शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, नित्यानंद शर्मा, ऋषिकेश कुमार उर्फ पिंटू, विकास शर्मा सहित अन्य ने बताया कि शुक्रवार को भगवान शिव सपरिवार प्रतिमा का गांव भ्रमण कराते हुए प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भगवान शिव के जयघोष करते हुए शामिल हुए। नगर भ्रमण के पश्चात भागवत कथा प्रवचन के माध्यम से स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया कि हम सबका यह परम सौभाग्य ही है कि भगवान शंभु शिवाय कि यह सुंदर कथा पर सम्मिलित होकर इस शिव कथा मंदाकिनी पर गोता लगाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।

औरंगाबाद नबीनगर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ:भगवान श्रीराम के बाल लीला और विश्वामित्र प्रसंग का किया गया वर्णन

नवीनगर के कांडी गांव में चल रहे ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में चित्रकूट की कथावाचिका उषा रामायणी के द्वारा श्री राम कथा का प्रवचन किया जा रहा है। गुरूवार की रात उषा रामायणी ने प्रभु राम के बाल रूप का वर्णन करते हुए बताया कि प्रभु रामचंद्र ने बाल क्रीड़ा की और समस्त नगरवासियों को सुख दिया। माता कौशल्या ने रामचंद्र जी को स्नान कराया और श्रृंगार करके पालने पर लिटा दिया।

माता पूजा के स्थान पर लौट आईं तो वहां आने पर पुत्र को भोजन करते देखा। माता भयभीत होकर पालने के पास गईं तो वहां बालक को सोते हुए देखा। फिर देखा कि वही पुत्र वहां भोजन कर रहा है।

वह सोचने लगीं कि यहां और वहां मैंने दो बालक देखे। यह मेरी बुद्धि का भ्रम है या और कोई विशेष कारण

औरंगाबाद:-बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया एवं आगामी चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

  

आज दिनांक 09 जून 2023 को सदर अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्ता, सच्चिदानंद सुमन द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर नबीनगर प्रखंड के सभागार में नबीनगर प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया एवं आगामी चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा नबीनगर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं सभी प्रकार के पंजियो का अवलोकन किया गया।

 साथ ही अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं सभी राजस्व कर्मचारियों के साथ जमाबंदी अद्यतीकरण, दाखिल खारिज, परिमार्जन पोर्टल, अतिक्रमण वाद एवं भूमि विवाद इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस समीक्षात्मक बैठक में नबीनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीएलओ एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

दुकानदार ने मांगा पैसा तो ग्राहक ने पीटा, दुकान में की तोड़फोड़, प्राथमिकी दर्ज


औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय में एक चाय-नाश्ता दुकानदार को ग्राहक से पैसा मांगना भारी पड़ गया। 

ग्राहक ने गाली-गलौज करते हुए दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। ग्राहक ने जाते-जाते दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की और आराम से भाग निकला। 

मामले में पीड़ित दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

थाना में दुकानदार कौशल कुमार के बयान पर कांड संख्या 200/23 दर्ज किया गया है। मामले में दीपक कुमार, टुनटुन कुमार एवं जोगी यादव को आरोपी बनाया गया है। 

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद:-प्रेग्नेंट होने पर बॉयफ्रेंड ने छोड़ा साथ तो बिन ब्याही मां बन दिया बेटे को जन्म, प्रेमी पर नही आने दी आंच

औरंगाबाद के एक मुहल्ले की एक युवती का दूसरे मुहल्लें के युवक से प्रेम हुआ। दोनों में करीब एक साल तक प्यार मुहब्बत का खेल चलता रहा। इस बीच एक दिन प्रेमिका को पेट में जोरों का दर्द हुआ। इलाज कराने अस्पताल गई तो जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि वह पेट से है। पेट में गर्भ पल रहा है। 

यह सुनकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। इसके बावजूद उसने हिम्मत से काम लिया। इसकी जानकारी प्रेमी को दी। वही गर्लफ्रेंड के प्रेगनेंट होने की जानकारी मिलते ही ब्वायफ्रेंड ने मुंह मोड़ लिया और वह प्रेमिका से सारे रिश्ते तोड़ दूर हो गया। 

प्रेमिका के सामने अब दो ही रास्ते थे। पहला यह कि चाहे तो वह गर्भ गिराकर मामले को दबा ले। दूसरा यह कि वह प्रेमी से जंग लड़े और कानून के सहारा लेकर उसे शादी करने पर मजबूर करे पर प्रेमिका ने तीसरा और अलग रास्ता अपनाया। 

उसने पेट में पल रहे बच्चें को बिन ब्याही मां बनकर जन्म देने का फैसला लिया। गर्भ के पूरा होने और बच्चें के जन्म लेने के लिए नौ माह का इंतजार किया। इंतजार की घड़ियां शुक्रवार को खत्म हुई और उसने औरंगाबाद सदर अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में स्वस्थ और सुंदर बेटें को जन्म दिया। अब जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित है तथा सामान्य और सुरक्षित प्रसव के बाद युवती बिन ब्याही मां बनकर बच्चें को गोद में लिए अपने घर रवाना हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मीडिया जब सदर अस्पताल पहुंची तो उसने मीडिया से कहा कि हां मैने प्यार किया। प्यार में धोखा हुआ।

प्रेमी धोखेबाज निकला लेकिन मैं धोखेबाज नही हूं। मैं गर्भ गिराकर पेट में पल रहे अपने बच्चें को धोखा नही दे सकती थी। इस कारण मैने बिन ब्याही मां बनने का फैसला लिया और आज मैं बेटे को जन्म देकर बेहद खूश हूं। मुझे प्रेमी से भी कोई शिकायत नही है और न ही जमाने से कोई शिकायत है। यह सब होने के बाद भी मैं अपने प्यार को न तो बदनाम होने देना चाहती हूं और न ही प्रेमी पर आंच आने देना चाहती हूं। 

इसी कारण प्रेमी पर मैनें कोई केस मुकदमा नही किया है। कहा कि मैं सिंगल मदर के रूप में बच्चें का लालन-पालन करूंगी। 

बेटे को पाल-पोसकर बड़ा करुंगी और उसी के सहारे पूरा जीवन गुजार लुंगी। बस आपसे विनती है कि मेरा नाम पता सार्वजनिक नही करे और न ही मुझसे प्रेमी के बारे में जानकारी मांगे।

युवती ने कुएं में कूदकर दे दी जान या हुआ मर्डर, पुलिस कर रही जांच


मदनपुर(औरंगाबाद)(एसएनबी)। औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के सलुपरा गांव में कुएं से एक 17 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके मे सनसनी मच गई। मृतका की पहचान सलुपरा निवासी अशोक कुमार की 17 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी के रूप मे की गई है।

स्थानीय पुलिस ने औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दिया है। इस मामले मे मृतका की बहन ने देव थाना में एक आवेदन दिया है।आवेदन में कहा है

कि उसकी बहन गुरुवार की सुबह घर से बाहर गयी थी।कुछ देर बाद जब वह वापस घर नहीं लौटी तो घरवाले उसे खोजने लगे लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह गांव के पास ही एक कुएं में उसका शव पाया गया।परिजनों ने इसकी सूचना मदनपुर थाना को दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाला और कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजनों ने आवेदन दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

औरंगाबाद में ऑनलाइन जालसाजों व साइबर ठगों की खैर नही, खुला साइबर थाना, एसपी ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद()। अब ऑनलाइन जालसाजी और साइबर ठगी करने वाले अपराधियों की खैर नही है क्योकि प्रदेश में 44 साइबर थानों की शुरूआत के साथ औरंगाबाद में भी शुक्रवार से साइबर पुलिस स्टेशन खुल गया है।

इस पुलिस स्टेशन में साइबर अपराध से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम है और विशेषजज्ञों की सेवाएं भी उपलब्ध है। साइबर थाना में एक पुलिस उपाधीक्षक, 4 पुलिस निरीक्षक, 3 अवर निरीक्षक, एक प्रोग्रामर, 2 आरक्षी, 3 डाटा सहायक और एक चालक सिपाही समेत कुल 15 पुलिसकर्मियों की तैनीती की गई है। औरंगाबाद नगर थाना परिसर के एक भवन में खोले गए साइबर थाना का उद्धाटन पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए औरंगाबाद में पहला साइबर थाना की शुरुआत की गयी है।

उन्होने बताया कि आकाश कुमार को औरंगाबाद साईबर थाना का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है। साईबर थाना का  काम साइबर अपराध की प्राथमिकी दर्ज करना, अनुसंधान और छापेमारी करने के अलावा साईबर अपराध से बचाव के लिए अवाम में जागरूकता फैलाना और आम लोगो को बचाव के उपाय बताना भी होगा।

उन्होने कहा कि साइबर थाना में दर्ज होनेवाले किसी भी अपराध की जांच इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी करेंगे। पर्यवेक्षण डीएसपी या थानाध्यक्ष करेंगे। कहा कि साइबर थाना खुलने से काफी हद तक साइबर फ्रॉड पर लगाम लगने की उम्मीद है।

उन्होने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ साइबर अपराध के मामले में पीड़िता को साइबर थाना आने की जरूरत नही पड़ेगी। पुलिस खुद पीड़ित के घर पर जाकर बयान लेगी और प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी।

दिव्यांग ने धारदार हथियार से खुद की काट ली गर्दन, हालत गंभीर

औरंगाबाद()। औरंगाबाद के मदनपुर थाना के सोईगर गांव में शुक्रवार की दोपहर एक दिव्यांग युवक ने धारदार वस्तु से खुद के गले पर वार कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।युवक का नाम रितेश कुमार है जो सोईनगर निवासी शिवधारी भुईयां का बेटा है।

घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है।फिलहाल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर लाया गया है,

जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के पिता ने बताया कि वह घर पर नहीं थे। दोपहर में मोबाइल पर कॉल कर पड़ोसी ने जानकारी दी कि उनके बेटे ने किसी धारदार चीज से खुद की गर्दन काटने की कोशिश की है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसके गले से खून निकल रहा है।

जानकारी के बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।फिलहाल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है

और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक दोनो पैर से दिव्यांग है। कुछ साल पहले उसके बड़े भाई की मौत कुछ किसी दुर्घटना में हो गई थी। इसके बाद युवक अपनी भाभी से शादी कर अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसे पांच बेटी और एक बेटा है। घटना के बाद युवक के घर मे कोहराम मचा है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सांसद सुशील सिंह ने गिनाए केन्द्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां, सीएम नीतीश कुमार पर किया यह बड़ा हमला

औरंगाबाद : बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ ढुष्प्रचार के लिए विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। साथ ही भागलपुर में बन रहे पुल के ध्वस्त होने तथा राज्य में बड़े पैमाने पर प्राक्कलन घोटाला का आरोप लगाते हुए नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। 

श्री सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 साल पूरे होने पर बीजेपी द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज गुरूवार को यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है। देश के हर कोने और हर क्षेत्र में विकास हुआ है तथा उपलब्धियां इतनी ज्यादा है कि गिनाते-गिनाते कम पड़ जाएंगी और उपलब्धियों की गिनती करना शेष रह जाएंगा। 

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ भी नही है। इसी कारण विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार पर लगातार उल्टे-सीधे और उल-जुलूल आरोप लगाये जाते रहे है। इसी तरह का आरोप विपक्ष रेलवे को लेकर लगाया जाता है। कहा कि रेलवे का निजीकरण करने का विपक्ष का आरोप बेतुका, बेबुनियाद और तथ्यों से परे है क्योकि रेल मंत्री अश्विनी वार्षणेय ने यह बात पूरी तरह स्पष्ट कर दी है कि रेलवे का निजीकरण किसी भी सूरत में नही होनेवाला है। इसे लेकर किसी को भी किसी तरह के भ्रम और संशय में पड़े रहने की जरूरत नही है। 

सांसद ने रेलवे की कुछ सेवाओं की आउटसोर्सिंग को निजीकरण करार दिए जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग का कार्य रेल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए किया गया है। ऐसा किए जाने से रोजगार के अवसरों में कोई कमी नही आई हैं बल्कि आउटसोर्सिंग एजेंसियों में रोजगार के अवसर बढ़े है, जिसका सीधा फायदा बेरोजगारों को मिल रहा है और रोजगार के नये अवसर भी सृजित हो रहे है।  

कहा कि रेलवे में लगातार वैकेंसी आ रही है और बहाली भी हो रही है। सांसद ने भागलपुर में निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त होने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1,710 करोड़ की परियोजना का पुल दो-दो बार बालू की भी की तरह ध्वस्त हुआ। इसके पहले भी बिहार में दर्जनों पुल नदियों में बह गये है। पुलों के संपर्क पथ भी कई बार बहे है। 

उन्होंने कहा कि एक बार पुल का गिरना तकनीकी भूल हो सकती है लेकिन दुबारा ध्वस्त होने को किसी भी सूरत में तकनीकी भूल नही कहा जा सकता। यह बिहार करदाताओं और मेहनतकशों की कमाई की अक्षम्य लूट है। कहा कि पहली बार पुल के गिरने पर सरकार क्यो नही चेती। यदि चेतती तो ऐसा नही होता। इस पुल के मामले में राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। यह बात एजेंसी और अभियंताओं तक ही सीमित नही है बल्कि विभाग के अपर सचिव, प्रधान सचिव, मंत्री और मुख्यमंत्री तक है और इन सबके संरक्षण में यह पुल गिरा है। 

सांसद ने कहा कि बिहार में एक अलग तरह का प्राक्कलन घोटाला हो रहा है। पटना मेन कैनाल के किनारे पर बना सर्विस रोड जीता जागता उदाहरण है। दो लेन की बनी इस सड़क का प्राक्कलन एनएच के प्रति किलोमीटर निर्माण के प्राक्कलन से बहुत अधिक है। यह प्राक्कलन घोटाला नही तो और क्या है।

प्रेसवार्ता में भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा, जुलेखा खातुन, नगर अध्यक्ष कौशल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह वसु, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शुभेंदु शेखर उर्फ शुभम सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, गुड़िया सिंह, मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, अवनीश सिंह, भाजपा नेता बिजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार देवता, सुनील सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगेश सिंह, धीरज गुप्ता, रंजीत कुशवाहा, मनोज सिंह, भाजयुमो नेता विकास काली, मोनू कुमार उर्फ सतीश, आशुतोष मोनू, विकास कुमार, ऋषि राज, राहुल रंजन उर्फ सोनु, जिला मंत्री शाहबाज अरशद उर्फ गुडडू एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र