औरंगाबाद:-प्रेग्नेंट होने पर बॉयफ्रेंड ने छोड़ा साथ तो बिन ब्याही मां बन दिया बेटे को जन्म, प्रेमी पर नही आने दी आंच
औरंगाबाद के एक मुहल्ले की एक युवती का दूसरे मुहल्लें के युवक से प्रेम हुआ। दोनों में करीब एक साल तक प्यार मुहब्बत का खेल चलता रहा। इस बीच एक दिन प्रेमिका को पेट में जोरों का दर्द हुआ। इलाज कराने अस्पताल गई तो जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि वह पेट से है। पेट में गर्भ पल रहा है।
यह सुनकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। इसके बावजूद उसने हिम्मत से काम लिया। इसकी जानकारी प्रेमी को दी। वही गर्लफ्रेंड के प्रेगनेंट होने की जानकारी मिलते ही ब्वायफ्रेंड ने मुंह मोड़ लिया और वह प्रेमिका से सारे रिश्ते तोड़ दूर हो गया।
प्रेमिका के सामने अब दो ही रास्ते थे। पहला यह कि चाहे तो वह गर्भ गिराकर मामले को दबा ले। दूसरा यह कि वह प्रेमी से जंग लड़े और कानून के सहारा लेकर उसे शादी करने पर मजबूर करे पर प्रेमिका ने तीसरा और अलग रास्ता अपनाया।
उसने पेट में पल रहे बच्चें को बिन ब्याही मां बनकर जन्म देने का फैसला लिया। गर्भ के पूरा होने और बच्चें के जन्म लेने के लिए नौ माह का इंतजार किया। इंतजार की घड़ियां शुक्रवार को खत्म हुई और उसने औरंगाबाद सदर अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में स्वस्थ और सुंदर बेटें को जन्म दिया। अब जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित है तथा सामान्य और सुरक्षित प्रसव के बाद युवती बिन ब्याही मां बनकर बच्चें को गोद में लिए अपने घर रवाना हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मीडिया जब सदर अस्पताल पहुंची तो उसने मीडिया से कहा कि हां मैने प्यार किया। प्यार में धोखा हुआ।
प्रेमी धोखेबाज निकला लेकिन मैं धोखेबाज नही हूं। मैं गर्भ गिराकर पेट में पल रहे अपने बच्चें को धोखा नही दे सकती थी। इस कारण मैने बिन ब्याही मां बनने का फैसला लिया और आज मैं बेटे को जन्म देकर बेहद खूश हूं। मुझे प्रेमी से भी कोई शिकायत नही है और न ही जमाने से कोई शिकायत है। यह सब होने के बाद भी मैं अपने प्यार को न तो बदनाम होने देना चाहती हूं और न ही प्रेमी पर आंच आने देना चाहती हूं।
इसी कारण प्रेमी पर मैनें कोई केस मुकदमा नही किया है। कहा कि मैं सिंगल मदर के रूप में बच्चें का लालन-पालन करूंगी।
बेटे को पाल-पोसकर बड़ा करुंगी और उसी के सहारे पूरा जीवन गुजार लुंगी। बस आपसे विनती है कि मेरा नाम पता सार्वजनिक नही करे और न ही मुझसे प्रेमी के बारे में जानकारी मांगे।
Jun 09 2023, 20:04