बड़ी खबर : 4 लाख के इनामी नक्सली कमांडर विनय यादव के पैतृक आवास और उसके रिश्तेदारों के घर पर एनआइए की रेड
औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पिछले साल एक करोड़ से अधिक लेवी की रकम के साथ सरेंडर करने वाले बिहार-झारखंड समेत पांच राज्यों में मोस्ट वांटेड रहे 4 लाख के इनामी नक्सली कमांडर विनय यादव के औरंगाबाद के अम्बा थाना के देऊरा स्थित पैतृक आवास पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) ने बुधवार को बेहद गोपनीय तरीके से छापेमारी की है।
वहीं छापेमारी के बाद शाम में मिली खबर के मुताबिक एनआइए ने विनय यादव व उसके रिश्तेदार के घर रेड डाली है। रेड में डायरी और मोबाइल जब्त की गई है। कहा जा रहा है कि डायरी में बेहद अहम जानकारियां दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक जेल में बंद नक्सली कमांडर विनय यादव उर्फ गुरुजी उर्फ मुराद जी के घर व उसके दामाद के घर पर छापेमारी की गई है। करीब एक घंटे तक छापेमारी चली। इस दौरान विनय के अंबा थाना के देउरा गांव स्थित घर से एक मोबाइल फोन तथा इसी थाना के महसु में उसके दामाद प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव के घर से डायरी जब्त की गई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 08 2023, 16:30