सरायकेला : कोल्हान क्षेत्र के 24 घंटो की संक्षिप्त खबरें
1:- जमशेदपुर के टीएमएच में चाईबासा से भाजपा के पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम ने ली अंतिम सांस कई बीमारियों सेेेे थेे ग्रसित टीएमएच में कई लोगों का बिल माफ करानेेेे वाले पूर्व विधायक का शव घंटों फसा रहा पैसे के अभाव में लाखों रुपए का थे बकाया बिल भाजपा नेताओं की पहल पर टीएमएच ने बिल किया माफ भाजपा नेताओं ने नम आंखों से अपने पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि शव को चाईबासा के लिए किया रवाना ।
2 : जमशेदपुर में प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार सरकारी अस्पताल में मरीजों की नजर आ रही है लंबी कतार आज 45 डिग्री के पार पारा पहुंचने की है संभावना मौसम विभाग के अनुसार बारिश के लिए अभी लोगों को करना पड़ेगा इंतजार ।
3:- जमशेदपुर में प्रचंड गर्मी के बीच बिजली की लाचार व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आजसू ने विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस सहित कई आजसू नेता थे मौजूद पूर्व मंत्री ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना कहा जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है हेमंत सरकार ।
4:- जमशेदपुर के बिष्टुपुर एन रोड मोबाइल दुकान में चोरों ने दी दस्तक नकद सहित लाखों के मोबाइल पर किया हाथ साफ छत के रास्ते दुकान में चोर किए थे प्रवेश दुकानदार की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी ।
5:- जमशेदपुर में शास्त्रीनगर दंगा मामले के आरोपी भाजपा नेता अभय सिंह के समर्थन में आगे आया जनसंख्या समाधान फाउंडेशन उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से दंगा मामले की जांच कराने की की मांग ।
6:- जमशेदपुर के भुईयाडीह मैं फिर चला सरकारी बुलडोजर कई दुकानों को किया गया ध्वस्त कई दुकानदारों ने खुद से हटाया अपना सामान लोगों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया था तैनात ।
7:- जमशेदपुर के स्वर्णरेखा नदी से मिले अज्ञात शव की अब तक नहीं हो सकी पहचान शव को जलाने का किया गया था प्रयास साकची पुलिस मामले की कर रही है जांच ।
8:- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम पोटका जोड़ा गांव में मिला जुगसलाई के युवक मोहन गद्दी का शव पुलिस हत्या की जता रही आशंका शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी शरीर पर कई जगह है जख्म के निशान ।
9:- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्री का मोबाइल ले कर भाग रहे बमोरी बस्ती के रहने वाले दीपक सिंह को आरपीएफ ने पकड़ कर भेजा जेल।
10:- गोलमुरी पुलिस ने केबल कंपनी से चोरी के करीब 2 टन लोहा और एक बाइक को जब किया है।
11:- मानगो के उलीडीह कोरियर कंपनी के कार्यालय से लूटपाट के मामले में एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार युवक से कर रही है पूछताछ।
12:- टिमकेन कंपनी में ठेका कर्मचारियों की हड़ताल जारी हड़ताल होने से उत्पादन हुआ प्रभावित।
13:- धनबाद के पास फीडर ब्रिज को लेकर रेलवे ने 8 जून से 10 जून तक पावर ब्लॉक किया है जिससे कई ट्रेनें होगी प्रभावित ।
14:- कोरोना संक्रमित महिला के प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ी इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत मृतक महिला सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ की रहने वाली है।
15:- उपायुक्त ने एमजीएम अधीक्षक को जारी किया शो कॉज नोटिस 24 घंटे में मांगा जवाब मामला अस्पताल के रखरखाव चिकित्सा व्यवस्था के बदहाल स्थिति का ।
16:- पीएम आवास योजना के लिए 15 जून को बिरसानगर में लगेगा आवास मेंला।
27:- अपराधी छवि के लोगों को नहीं मिलेगा टाटा नगर रेलवे स्टेशन पार्किंग का ठेका डीआरएम ने दी जानकारी ।
18:- शहर में लगे पुरानी होडिंग मौत को दे रहा दावत लखनऊ में वोटिंग कितने से मां बेटे की मौत के बाद लोगों की नजर शहर के होर्डिंग पास।
सरायकेला
19:- जिले के गम्हरिया में पेयजल पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे से लोगों में आक्रोश गड्ढा में गिरकर एक दर्जन लोग घायल
20: - चांडिल अनुमंडल के चौका थाना अंतर्गत पहाड़पुर की रहने वाली एक नवविवाहिता फांसी लगाकर की आत्महत्या मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप ।
Jun 08 2023, 10:11