विस की विरासत विकास समिति द्वारा औरंगाबाद जिले में पर्यटन स्थलों के विकास के कार्यों के प्रगति की गई समीक्षा, कमेटी का गठन कर दिए गए कई निर्देश
औरंगाबाद : बीते मंगलवार 6 जून को जिला अतिथि गृह, औरंगाबाद के सभागार में बिहार विधान सभा की विरासत विकास समिति द्वारा औरंगाबाद जिले में पर्यटन स्थलों के विकास के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।
इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा, परिवहन, डीआरडीए, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, पंचायती राज, पीएचईडी, राजस्व एवं अन्य विभागों द्वारा पर्यटन विकास से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं पर चर्चा की गई एवं उनके अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।
सभापति द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों की सूची का अवलोकन किया गया एवं जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही आश्वासन दिया गया कि औरंगाबाद जिला के जिन भी पर्यटन स्थलों का प्रस्ताव राज्य सरकार को गया हुआ है, उनको अनुमोदित करने का अनुरोध राज्य सरकार से किया जाएगा।
बैठक में सभापति द्वारा देव में लगने वाले देव कार्तिक एवं चैती छठ मेला के रास्ते में पड़ने वाले सभी पड़ावों की जांच कर मरम्मती एवं रंग रोगन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही नोडल पदाधिकारी, पर्यटन के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।
उनके द्वारा सभी पर्यटन स्थलों पर जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत पौधारोपण का कार्य कराने की संभावनाओं पर विचार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आम जनों के बीच जल जीवन हरियाली अभियान एवं पौधारोपण एवं पेड़ की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
इस समीक्षा बैठक में सभापति, बिहार विधान सभा विरासत समिति डॉ. प्रेम कुमार, सदस्य पवन कुमार यादव, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, डीपीओ आईसीडीएस अनुपम बाला, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यू डी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 08 2023, 09:39