बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस कर रही है कैंप
औरंगाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मुहल्ले में सोमवार की शाम दो बच्चो की साइकिल टकराने का विवाद हिंसक रूप ले लिया और इस झड़प में दो लोग घायल हो गए हैं। जिनका उपचार कराया जा रहा है। घायलों में राहुल कुमार और उसका दिव्यांग भाई शामिल है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है लेकिन तनाव व्याप्त है।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली बात को।लेकर झड़प हुई है।जिसको लेकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नही प्राप्त हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को दो बच्चो की साइकिल आपस में टकरा गई और इसको लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।मामला को किसी तरह शांत किया गया।लेकिन आक्रोश दब नही सका और लगभग 60 से 70 की संख्या में लोग जुटे जिसमे से कुछ लोग एक व्यवसाई कर घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि घर की कई सामग्रियां तोड़ डाली।इस दौरान जमकर ईंट पत्थर चले और एक घर में घुसकर असामाजिक तत्वों ने फ्रिज एवं बाइक सहित कई सामानों को क्षति पहुंचाई।
मामले की गंभीरता को देख व्यवसाई पक्ष के तरफ से भी लोग जुट गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना की सूचना पर पुनः पुलिस वाहन पहुंची और लोगों को खदेड़ा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 06 2023, 14:24