/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने किया दावा, 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी muzaffarpur
केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने किया दावा, 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी

मुजफ्फरपुर : भाजपा के चल रहे देशव्यापी कार्यक्रम महाजनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को जिला भाजपा की संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आहूत की गई है. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भानू प्रताप सिंह वर्मा पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह बर्मा ने कहा की भाजपा हमेशा से आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाती है. 

वही मीडिया से बातचीत में कहा की धारा 370 हो या राम मंदिर हो चाहे CAA कानून हो भाजपा ने सभी वादों को पूरा किया. 

वही उन्होंने साफ तौर पर कहा की 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी और पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाया गया वृहत पैमाने में पौधरोपण कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर : आज 5 जून को क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल मुजफ्फरपुर में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस 2023 के उपलक्ष्य पर वृहत पैमाने में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया गया। 

इस कार्यक्रम में क्षेत्रक मुख्यालय,सशस्त्र सीमा बल मुजफ्फरपुर के सभी अधिकारियों व बलकर्मियो के द्वारा पौधा लगाया गया| साथ ही साथ उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी कार्मिकों को पर्यावरण को साफ़ और स्वच्छ रखने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गयी| 

महोदय ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है अतः हम सभी मिलकर पर्यावरण स्वच्छ रखे तथा हम हमारे परिवार , मित्रों और आसपास के लोगो को भी पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहार के महत्त्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करें|

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ज्येष्ठ पुर्णिमा पर साहूपोखर पर हुई गंगा महाआरती, जल संरक्षण का लिया संकल्प


   

 मुजफ्फरपुर : ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पूजा समिति की ओर से साहूपोखर पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। पंडित आचार्य अजय झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा,भगवान शिव और हनुमान जी की षोडशोपचार पूजा कराने के तदोपरांत भोग लगाकर धूप-दीप से आरती कराया।  

इसके पूर्व विधि-विधान से पोखर सुद्धीकरण गाय के दुध,दही,गोबर,गौमुत्र,घी और गंगाजल डाल कर पूजन किया गया उसके उपरांत हनुमान चलिसा,बजरंगबाण और जय श्री राम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

    

पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि हर माह साहूपोखर पर पुर्णिमा के अवसर पर मां गंगा की पूजा अर्चना और महाआरती की जाती है। आज का पुर्णिमा अतिविशिष्ट है। आज ज्येष्ठ पुर्णिमा है। जिसका विशिष्ट महत्व है इस दिन की गयी आराधना से लोगो को मनोवांछित फल मिलता है।

प्रभात कुमार ने कहा कि गंगा पूजा अर्चना के माध्यम से जल संरक्षण का संकल्प लेते हुए हर पोखर तालाब नदी कुंआ और जलाशय को मां गंगा का स्वरूप मानकर साफ और शुद्ध रखने का प्रण लिया।

   

इस दौरान आरती संयोजक पंडित राकेश तिवारी,पंडित राजेन्द्र झा, पंडित रमण मिश्रा, मनीष सोनी, श्रीरंजन साहू, धीरज सिन्हा, विवेकानंद मिश्र, मनीष कुमार, धीरज सिंह, भोलू सागर, कोमल कुमारी, आशीष राज सूरी, संतोष श्रीवास्तव, उदयशंकर सिंह नन्हे, विक्की कुमार, आशुतोष शर्मा, आशीष शर्मा सहित सैकङो श्रद्धालु मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी तो है लेकिन इसकी सच्चाई किसी से छुपी नहीं है. यही वजह है की आए दिन बिहार के किसी न किसी जिले में शराब की बड़ी खेप पकड़ाने की खबर सामने आती रहती है।

हालाकि पुलिस और उत्पाद विभाग शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर लगातार कारवाई में जुटी है. इसी करी में गायघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया साथ ही दो लोगो को मौके से धरदबोचा, जिससे पूछताछ की जा रही है. हालाकि अबतक ये पता नही चल पाया है की शराब कहा डिलीवरी करनी थी इसको लेकर गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. 

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की मैठी टोल प्लाजा के समीप एक होटल के पास एक ट्रक खरी है जिसमे भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी है, अगर समय रहते छापेमारी की गई तो एक बड़ी सफलता मिल सकती है।

 सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप होटल के पास पहुंची, और उक्त खरी ट्रक की जब तलाशी ली तो सभी भौंचक रह गए दरअसल ट्रक पूरा शराब की कार्टून से भरा था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, वही मौके से चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई जिससे पूछताछ की जा रही है.

 बताया गया की उक्त ट्रक में लगभग 893कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसकी मार्केट में कीमत काफी ज्यादा आंकी जा रही है. 

वही मामले में गायघाट पुलिस दूरभाष से जानकारी दी की सूचना के आधार पर मैठि टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे लगभग 893 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया साथ ही पुलिस ने मौके से दो लोगो को भी धरदबोचा, जिससे पूछताछ की जा रही है. हालाकि शराब की खेप कहा जानी थी और कहा से आई है इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है.

मुज़फ़्फ़रपुर:-बच्चें को जन्म देने के बाद माँ बच्चें के जन्मसिद्ध मौलिक अधिकारों का कर दे रही हनन, पढे पुरी खबर को

बच्चें को जन्म देने के बाद माँ बच्चें के जन्मसिद्ध मौलिकअधिकारों का कर दे रही हनन, यह चौकाने वाली परिस्थितियां ऐसी समाज की बन रही है कि आपको और हमको हर किसी को झकझोड़ कर रख दे रही है यह खबर ,आइये देखते है खास रिपोर्ट 

  मानवता के मूल्यों में बहुत बड़ी बाधक बन रही संकीर्ण सोच , जन्म लेते ही बच्चों के पहले अधिकारों को छीन ले रही है ज्यादातर माँ यह चौकाने वाले आंकड़े से खुलासे के बाद शायद कोई शब्द नही बच रहा है जिससे निंदा की जा सके , जन्म देने के बाद ज्यादातर माँ अपने बच्चों को माँ के दूध से महरूम कर दे रही है , दूध नही पीने देती बच्चों को उसके आहार के रूप में , 

जबकि डॉक्टर का मानना है और दवा है कि माँ का ही दूध सर्वोत्तम है बच्चे के लिये , वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण शाह ने एक आंकड़ा निकालने की कोशिश की इसके लिए की आखिर कितना प्रतिशत माँ अपने बच्चे को अपना दूध नही देती है इसमें चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे है , 

बच्चे को जन्म लेने के बाद उसके पहले अधिकारों का हनन उसकी माँ कर दे इससे बड़ी बिडम्बना और कुछ हो ही नही सकती आखिर कहा जा रहा है अपना समाज आज हर किसी को सोचने की जरूरत है , 

आइये समाज में चेतना पैदा करें एक मुहिम 

संतोष तिवारी 

बड़ी खबर : डीआरआई की टीम ने 2 किलो सोना किया जब्त, तकरीबन सवा करोड़ बताई जा रही है कीमत

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी सोना जब्त किया है। डीआरआई की मुजफ्फरपुर यूनिट ने दरभंगा के राजे टोल प्लाजा के पास एक कार 2 किलोग्राम सोना का बिस्किट जब्त किया गया। जब्त बिस्किट पर स्विट्जरलैंड लिखा हुआ है। बाजार में इसकी कीमत करीब सवा करोड़ आंकी जा रही है। इस दौरान 2 तस्करों को भी अरेस्ट किया गया है।

मुजफ्फरपुर डीआरआई टीम को गुरुवार की देर रात यह जानकारी मिली थी कि कार से विदेशी सोने की तस्करी की जा रही है। कार की पूरी डिटेल मिलने के बाद डीआरआई की टीम ने एक्शन लिया और दरभंगा राजे टोल प्लाजा के पास सफेद रंग की ईको स्पोर्ट्स कार को रोक कर तलाशी ली। 

तालाशी के क्रम में कार में बने तहखाना से 2 किलोग्राम सोना का बिस्किट जब्त किया गया। जब्त बिस्किट पर स्विट्जरलैंड लिखा हुआ है। बाजार में इसकी कीमत करीब सवा करोड़ आंकी जा रही है

डीआरआई सूत्रों के मुताबिक स्विट्जरलैंड का सोना तस्करी कर बांग्लादेश लाया गया था। उसके बाद बांग्लादेश के तस्करों ने सोने को दोनों गिरफ्तार तस्कर को असम के इंडो - बांग्लादेश बॉर्डर समीप हैंड ओवर किया। इसके बाद दोनों तस्कर कार से बिहार के दरभंगा के लिए चले। दोनों तस्करों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों तस्कर दरभंगा के ही रहने वाले बताए जा रहे है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

राजकीय समारोह के रुप में मनाई गई पूर्व केन्द्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडिस की जयंती, मंत्री जितेन्द्र राय समेत कई गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

मुजफ्फरपुर : जिले में आज समता पार्टी के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जार्ज फर्नान्डिस की जयंती राजकीय समारोह के रूप में स्थानीय सिटी पार्क और नगर भवन में मनाई गई। सिटी पार्क में अवस्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिले के प्रभारी मंत्री सह मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग जितेन्द्र कुमार राय सहित जिला प्रशासन एवं कृतज्ञ जनता ने उनके व्यक्तित्व को याद किया। 

इससे पूर्व परिसर में बिहार गौरव गान प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत नगर भवन में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। उनके सहभागी रहे हरेन्द्र कुमार ने उनके साथ पलों को याद किया साथ ही उनके विचार और आदर्शों को सामने रखा। 

उन्होनें बताया कि किस तरह से वे संघर्षशील जीवन व्यतीत कर समतामूलक समाज निर्माण के लिए प्रयत्नशील रहे। जिले के चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहे। कांटी थर्मल, दूरदर्शन केन्द्र तथा अन्य विकासपरक कार्यो में उनका अग्रणी भूमिका रही। 

वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी, डिप्टी मेयर मोनालीसा ने भी उनके आदर्शो और व्यक्तित्व को सराहा साथ ही उनके सहृदयता, सादगी और सघर्ष को याद कर प्रेरित हुए। 

अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन लोकप्रिय उद्घोषक गोपाल फलक ने किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा के समीप एक अनियंत्रित वाहन ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान भटगामा निवासी जच्चतन बैठा के रूप में हुई है. घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी. वही सूचना पर पहुंची बेनीबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटी.

स्थानीय लोगो की माने तो बेनीबाद ओपी क्षेत्र के पिरौछा से लेकर रमौली चौक तक सड़क किनारे अवैध रूप से ट्रक को पार्किंग कर दिया जाता है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है. सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब सर्विस लेन पर ट्रकों का पार्किंग कर दिया जाता है, जिससे स्थानीय लोगो को चलने में काफी समस्याएं होती रहती है यही वजह है की अक्सर बेनीबाद ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन स्थानीय तौर पर पुलिस दौरा अबतक कोई सख्ती नही बरती गई है. वही पुलिस की माने तो सर्विस लेन और सड़क किनारे ज्यादातर स्थानीय ट्रक पार्किंग कर दिया जाता है. 

इधर बेनीबाद एसआई चंद्रभूषण सिंह ने बताया केवटसा चौक के समीप सड़क पार कर रहे है एक व्यक्ति की वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान ओपी क्षेत्र के भटगामा निवासी जच्चतन बैठा के रूप में हुई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बीजेपी विधायक राजू सिंह की बढ़ी परेशानी, कोर्ट ने राजद नेता अपहरण मामले में जारी किया गैर जमानती वारंट

राजद नेता तुलसी राय अपहरण मामले में फंसे भाजपा विधायक राजू सिंह के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने शुक्रवार को विधायक राजू सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इससे पहले कोर्ट ने कुर्की और वारंट की अर्जी खारिज कर दी थी. कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस ने फिर से न्यायालय में भाजपा विधायक की गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी लगायी थी. 

शुक्रवार को कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए अपहरण के आरोपी साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. अदालत से गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कोर्ट से वारंट मिलने के बाद अब पुलिस किसी भी वक्त विधायक को गिरफ्तार कर सकती है.

एसएसपी ने बताया कि वारंट जारी होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। वहीं कुर्की के सवाल पर एसएसपी ने बताया कि आगे जैसी सूचना होगी उपलब्ध कराया जाएगा।

25 मई को हुई थी घटना

बता दें बीते 25 मई को पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान भाजपा विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय दोनों शामिल हुए थे. वहां से निकलने के बाद विवाद शुरू हो गया. राजद नेता तुलसी राय ने आरोप लगाया है कि विधायक राजू सिंह ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की है, बल्कि हथियार के बल पर उन्हें जबरन उठाकर अपने साथ ले गये और जान से मारने की कोशिश की. राजद नेता ने भाजपा विधायक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है.

आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज है मामला

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजद नेता तुलसी राय ने भाजपा विधायक राजू सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ पारू थाने में केस दर्ज कराया था. उसमें भाजपा विधायक और उसके समर्थकों पर अपहरण कर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने पिछले दिनों विधायक के मुजफ्फरपुर और पटना के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने साहेबगंज विधायक के पैतृक गांव से दो लग्जरी गाडियों बरामद किया गया है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड मीटर लगाओ अभियान समिति का एलान, 12 जून को मुजफ्फरपुर रहेगा बंद

मुजफ्फरपुर : बिहार सिविल सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड मीटर लगाओ अभियान समिति की बैठक शुक्रवार को छोटी सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति के सभागार में हुई। संगठन के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने इसकी अध्यक्षता की। 

बैठक में मो. सरफराज आलम ने स्मार्ट मीटर में अनियमितताओं के खिलाफ 12 जून को मुजफ्फरपुर बंद का प्रस्ताव रखा। इसे सर्वसम्मति से सोसाइटी के सदस्यों ने पारित कर दिया। निर्णय लिया गया कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर को सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इससे व्यापारी, ग्राहकों और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। 

पाराशर ने कहा कि इससे पहले पांच जून को रामदयालुनगर स्थित विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसंपर्क अभियान तेज किया जाएगा। शनिवार सुबह शेरपुर पंचायत के मुखिया नरेश कुमार के यहां ग्रामीणों की बैठक होगी। इसके बाद गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें सोसाइटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने कहा का स्मार्ट प्रीपेड मीटर से लोगों का शोषण हो रहा है। 

मौक पर राजेश कुमार पिंटू, भोला चौधरी, संजय पासवान, देवीलाल, आनंद राठौर, रोहित रंजन, संजीव कुमार झा, अशोक भारती, कृष्ण कुमार कमल, मो. कैश आलम, मो. चांद, बाबू भोला चौधरी, तरुण राय, अजय कुमार चौहान आदि मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी