ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान पीएमकेएसवाई से होंगे वंचित, औरंगाबाद में 36315 किसान आएंगे दायरे में
औरंगाबाद : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुक किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों का तीन माह पर मिलने वाली राशि बंद कर दी जाएगी। ई-केवाईसी कराने को लेकर लगातार किसानों को कृषि विभाग की ओर से जागरूक किया जाता रहा है। इसके बावजूद भी 36315 किसानों ने जिले में अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक लाख 90 हजार 166 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अभी तक मिल रहा है। इसमें से एक लाख 53 हजार 851 किसानों ने ई-केवाईसी करा लिया है। इन सभी किसानों को ई-केवाईसी कराने के साथ ही योजना से संबंधित अपने बैंक खाता में आधार को जुड़वाना होगा।
बता दें कि जून माह के पहले सप्ताह में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लाभुकों को 14 वीं किस्त की राशि का भुगतान करने से पहले सरकार ने किसानों को अपना ई-केवाईसी और बैंक खाता का एनपीसीआई कराने के लिए एक और मौका दिया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को जून माह में मिलनेवाली प्रति किस्त दो हजार रुपए की धन राशि स्वतः बंद कर दी जाएगी।
गलत तरीके से लाभ लेने वाले किसान नहीं करा रहे ई-केवाईसी
कृषि विभाग की माने तो कुछ किसान गलत तरीके आवेदन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे। इनमें एक ही परिवार में कई लोगों के द्वारा लाभ लेने की बात सामने आई है। यही वजह है कि बार-बार समय दिए जाने के बाद कुछ किसान ई- केवाईसी नहीं करा रहें हैं। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान इस योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। वे जल्द करा लें।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 05 2023, 15:57