पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
औरंगाबाद : जिले में आज शनिवार को एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला। शव को मुफस्सिल पुलिस ने बरामद किया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार समीप स्थित बागीचा का है। मृतक 35 वर्षीय गोविंद चौधरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेघराज बिगहा गांव का रहने वाला था, लेकिन वह वर्तमान में रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज स्थित मकान में रहता था। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
रात में घर से निकला था युवक, सुबह मिली लाश
परिजनों ने बताया कि रात आठ बजे वह घर से निकला था। कहां जा रहा था, यह किसी को नहीं बताया था। शनिवार की सुबह सुंदरगंज बागीचा की ओर से एक बालू लदे ट्रैक्टर गुजर रहा था। ट्रैक्टर चालक को ही शीशम के पेड़ से लटके शव पर नजर पड़ी। जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि गमछा के सहारे शीशम के पेड़ से शव को लटकाया गया है, लेकिन शव जमीन छू रहा था। लिहाजा परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। परिजनों का कहना है कि किसी ने गला दबाकर हत्या कर शव को शीशम के पेड़ से लटका दिया। ताकि इसे आत्महत्या समझा जा सके और अपराधी आसानी से बच जाएं।
थानाध्यक्ष ने कहा-हो रही तहकीकात
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव मिली है। मामले में तहकीकात की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या की गई है, या फिर आत्महत्या है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 04 2023, 09:45