बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के सर्वागीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा : रवि प्रकाश
औरंगाबाद : सार्वजनिक क्षेत्र की नामचीन संस्था एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए गंवई परिवेश की बच्चियों के सशक्तिकरण और विकास के लिए सार्थक पहल की है। संस्था ने राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष अभियान चला रखा है। इस श्रृंखला में गुरुवार को नवीनगर में भारतीय रेलवे बिजली कंपनी ने माह भर के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सुजाता लेडीज क्लब, पटना की अध्यक्षा डी रत्ना कुमारी बाब्जी ने कहा कि एनटीपीसी विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है। इस दिशा में ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए शुरू किया गया बालिका सशक्तिकरण अभियान एक सराहनीय प्रयास है।
उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को जीवन में न केवल आगे बढ़ने का मौका मिलेगा बल्कि उनके माध्यम से परिवार और समाज भी विकसित होगा। श्रीमती बाब्जी ने कहा कि इस तरह का अभियान चलाकर एनटीपीसी अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में सफल रहा है। उन्होंने इस बिजली उत्पादन के साथ-साथ अभियान के तहत शामिल सभी सामाजिक स्तर पर विकास के लिए बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बीआरबीसीएल प्रबंधन की सराहना की।
इस अवसर पर बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि हम न केवल बिजली का उत्पादन कर राष्ट्र के सशक्तिकरण में अप्रतिम योगदान दे रहे है बल्कि स्थानीय विकास के तहत परियोजना के आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराकर और अन्य कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम के जरिए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के सर्वागीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। श्री प्रकाश ने कहा कि एनटीपीसी की ओर से पूरे देश की 41 परियोजनाओं में बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत करीब 3000 ग्रामीण बालिकाओं के सर्वागीण विकास की अनूठी पहल की जा रही है।
कार्यक्रम में मौजूद एनटीपीसी, नवीनगर के मुख्य महाप्रबंधक बीवी नागेश्वर राव ने बालिका सशक्तिकरण अभियान की विशेषताओं पर चर्चा की और अभियान की सफलता की कामनाएं की।
इस अवसर पर संगिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति प्रकाश, स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा लक्ष्मी राव, एनटीपीसी के महाप्रबंधक (परियोजना ) मनोज अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुमिता मारिया, बीआरबीसीएल के एजीएम (एचआर) चरणजीत सिंह, केरका ग्राम पंचायत की मुखिया रीता देवी, प्रतिनिधि जगदीश चौधरी समेत एनटीपीसी लिमिटेड के कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 02 2023, 21:55