मामा को अपनी शादी का नेवता देने जा रहे युवक से अपराधियों ने लगनौती बाइक छीनी, विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट
औरंगाबाद()। युवक की शादी तय हो गई थी। 27 जून को बारात ले जाकर उसे दुल्हनियां को घर लाना था। शादी को लेकर युवक ने कई सपने देख रखे थे। घर में शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। शादी का निमंत्रण कार्ड छपकर आ चुका था। परिवार के हर सदस्य को निमंत्रण कार्ड बांटने की जिम्मेवारी मिली थी। युवक को भी अपने मामा के घर जाकर निमंत्रण देने की जिम्मेवारी मिली।
वह हंसी खुशी के साथ शादी के लिए वधू पक्ष से उपहार में मिली बाइक से अपने मामा के यहां जा रहा था कि रास्ते में नई बाइक पर अपराधियों की बुरी नजर पड़ गई। अपराधियों ने युवक से न केवल उसकी बाइक छीन ली बल्कि विरोध करने पर लाठी डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट भी उतार दिया। घटना औरंगाबाद शहर से सटे कामा बीघा सिमरा- देव रोड में ढाबीपर गांव के पास की है। मीप एक बाइक सवार युवक को कुछ बदमाशों ने बाइक छिनतई करने के बाद पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अम्बा थाना क्षेत्र के हथबोर गांव निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में की गई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू की 27 जून को शादी होनी थी। शादी का कार्ड छप जाने पर गुरुवार को ही औरंगाबाद जाकर छपा हुआ कार्ड लाया था। कार्ड लाने के बाद़ दोपहर बाद वह शादी का कार्ड लेकर दान दहेज में मिली नई नवेली बाइक से अपने मामा के घर देव थाना क्षेत्र के गुरगईया जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह खखड़ा-देव रोड में ढाबीपर गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंचा, वैसे ही वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने बाइक को रुकवा कर उससे छिनतई करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर तक उसकी सांस चलती रही लेकिन लू भरी गर्मी में काफी देर तक कोई उसे देखने नही आया जिससे छोटू ने दम तोड़ दिया।
बाद में इसी सड़क से गुजर रहे आसपास के लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े युवक पर पड़ी। उन्होने युवक को पहचान लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को गंभीर बेहोशी की हालत में रहने की उम्मीद में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। इधर घटना के बाद शादी के घर में मातम पसर गया है। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
Jun 01 2023, 17:02