अजीब संयोग : दारोगा बड़े भाई की सड़क हादसे में पहले हुई थी मौत, छोटे भाई की भी ट्रक से कुचलकर गई जान
औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र में उमरचक गांव के पास आज बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई जबकि दूसरे घायल का अभी इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान खुदवां निवासी हरिनारायण शर्मा के पुत्र अतिमेश शर्मा(40) के रूप में की गई है। वही घायल अनिरुद्ध शर्मा(35) खुदवां गांव के ही कमलेश शर्मा का पुत्र है।
मिली जानकारी के मुताबिक अतिमेश शर्मा अपने दोस्त अनिरुद्ध के साथ किसी काम से गांव से बाइक से दाउदनगर जा रहा था। इसी दौरान उमरचक गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनो को इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने अतिमेश की हालत गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
वही घायल अनिरुद्ध शर्मा का दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है।
इधर अतिमेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। उनका रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक लोकसेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा के साढू हैं। श्री शर्मा ने बताया कि अनिरुद्ध शर्मा की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उन्होने बताया कि अनिरूद्ध के बड़े भाई दारोगा था और पूर्व में उनकी भी सड़क हादसे में ही मौत हो गई थी। इधर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। उधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 31 2023, 18:46