/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz *उत्तर बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-पानी ने गर्मी से दी राहत* muzaffarpur
*उत्तर बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-पानी ने गर्मी से दी राहत*

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी का मार झेल रहे प्रदेशवासियों को आज बड़ी राहत मिली। आज अचानक सुबह मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया। 

अहले सुबह लगभग साढ़े पाँच बजे ऐसी तेज आंधी की उठी की कुछ देर के लिये लगा कि लोगों को भीषण तूफान का सामना करना पड़ेगा। लेकिन कुछ ही समय तेज बारिश शुरू हो गयी जिससे भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली।

हालांकि इस आंधी पानी से अभी तक कही से विशेष नुकसान की सूचना नही मिली है, लेकिन इस आंधी पानी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सेना भर्ती रैली की तैयारी को लेकर प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक ने दिए कई अहम जानकारी

मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती रैली की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में शामिल कर्नल रोमिल विश्वास, निदेशक सेना भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर ने कई अहम जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि 16 जून से 28 जून तक 8 जिले के आनलाइन में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने कहा की दलाल मुक्त यह परीक्षा होगी। 

निदेशक ने लोगो से अपील किया कि बिचौलिए के चक्कर में न पड़े। नोटिफिकेशन के अनुरूप सभी अभ्यर्थी अध्ययन दस्तावेज के साथ आए। प्रशासन के द्वारा कई आवश्यक सहयोग किया जाएगा। 

वहीं सेना भर्ती रैली को लेकर भवन प्रमंडल को भर्ती स्थल पर बैरिकेडिंग कूलर जनरेटर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम मोबाइल शौचालय, तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत को भी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

विधि व् व्यस्था को लेकर रेल डीएसपी और टाउन डीएसपी अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

-

पीके का सीएम पर बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार के शासन में बिहार में दो नए उद्योग की हुई शुरुआत, पहला शराब और दूसरा बालू माफिया

मुजफ्फरपुर : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बीते 17 सालों से बिहार के सीएम की कुर्सी पर काबिज नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की पोल खोलते हुए बड़ा हमला किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आज दो नए उद्योग शुरू हो गए हैं, पहला शराब माफिया और दूसरा बालू माफिया। 5-7 वर्ष पहले इतने बड़े पैमाने पर ये नहीं थे, जितने कि आज हो गए हैं। 

बिहार में आज ये दोनों उद्योग बढ़िया से फल-फूल रहें हैं। राज्य में लाखों करोड़ों रुपए की शराब और बालू की लूट हो रही है और इसमें नीचे से ऊपर तक लोग मिले हुए हैं। शराब बंदी के नाम पर शराब की दुकान बंद तो है लेकिन शराब की घर-घर होम डिलीवरी हो रही है। 

यही स्थिति बालू की है जो जितना ताकतवर है, वो वहां से बालू उठा रहा है, आज कोई इसको रोकने वाला नहीं है। बालू माफिया ऐसे हैं जैसे जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली बात हो गई है। करोड़ों रुपए की लूट हो रही है और सरकार भी इसको रोक नहीं रही है। सरकार का इसमें हस्तक्षेप नहीं करना इस बात को दर्शाता है कि सरकार भी इस अवैध व्यापार में शामिल है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गोलियों की तड़ तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, कुख्यात अपराधी को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भुना

मुजफ्फरपुर : ज़िले में एक बार फिर सुबह सुबह गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया । मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की की है। 

जहां पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुका कुख्यात अपराधी राजीव कुमार उर्फ इंडियन अपने मार्केट में बैठा था तभी अचानक चेहरा बांधे हुए एक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलियों से भून दिया गया । 

गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। आसपास के लोग इधर उधर भागने लगे। बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर बड़े आराम से भाग निकले। 

वही सूचना पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा और स्थानीय लोगों के द्वारा घायल इंडियन को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

स्थानीय सूत्रों की माने तो आपसी वर्चस्व या गैंगेवार में हत्या की आशंका है। 

वही मामले में पूछे जाने पर टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि सदर क्षेत्र में गोलीबारी हुई है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व में कई कांड में जेल जा चुका है हत्या के कारणों की जाँच पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन एवम पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड विषय पर दिया गया एकदिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभागार के ऊपरी तले पर सभी बाल विकास परियोजना के महिला प्रवेशिका एवं प्रखंड समन्वयक को राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन एवम पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड विषय पर एकदिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी और डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह की उपस्थिति में सुश्री सुषमा सुमन , समन्वयक राहुल कुमार, मनीष कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

 प्रशिक्षण में सामुदायिक आधारित गतिविधि अन्नप्राशन,गोदभराई, आंगनवाड़ी केंद्र खुलने की स्थिति ,वृद्धि निगरानी, टीकाकरण ,गरम पका भोजन,स्कूल पूर्व शिक्षा , सेविका सहायिका का आधार सत्यापन एवम वितरण, लाभार्थियों के आधार सत्यापन की एंट्री पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में करने का प्रशिक्षण एवम अनुश्रवण के संबंध में बताया गया।चमकी बुखार को लेकर जागरुकता हेतु गृह भ्रमण नियमित करने तथा प्रॉपर मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया। 

केंद्र के आधा पोषण क्षेत्र हिस्से पर स्वास्थ्य के आशा कर्मी विजिट करेंगे। केंद्र पर सुबह नाश्ते में चूड़ा गुड़ देना है । लाभार्थियों के मोबाइल में आशा, एएनएम आईसीडीएस कर्मी वाहन मालिक का नंबर टैग करने का भी निर्देश दिया गया।

एमसीपीआई (यु) के फर्जी ऑल इंडिया पार्टी कांग्रेस के संचालन के लिए कोई कानूनी अनुमति नहीं,चंद्रमोहन प्रसाद।

 

डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के पास दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मार्क्सिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (युनाइटेड),संक्षेप में एम सी पी आई ( यु )जो भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत एक पार्टी है, का5 वीं पार्टी कांग्रेस/ अधिवेशन पहले से ही 12-15 नवंबर 2022 को चंद्रशेखर भवन, मुजफ्फरपुर, बिहार में हो चुका है, जिसमें अशोक ओंकार को अखिल भारतीय महासचिव के रूप में चुना गया हैऔर 11 सदस्यीय पोलित ब्यूरो के साथ 41 सदस्यीय केंद्रीय कमिटी भी चुनी गई हैऔर भारत के चुनाव आयोग, नई दिल्ली के साथ अपडेट किया गया है ।

    

  कुछ लोग अवैध एवं फर्जी रूप से 22-24 मई 2023 को गजराज पैलेस, मथुरापुर, समस्तीपुर, बिहार में एमसीपीआई (यु) के नाम से 5 वीं अखिल भारतीय पार्टी कांग्रेस करने की योजना बना रहे हैं, जो कहि से भी एमसीपीआई (यु) से संबंधित नहीं हैं। इसके लिए उनलोगों ने समस्तीपुर के गजराज पैलेस में सभा करने की अनुमति के लिए आवेदन किया है, जिसे संबंधित अधिकारियों ने अस्वीकार कर दिया है। हम घटनाक्रम को समय समय पर अपडेट करते रहेंगे.

सरकार की नई शिक्षा नीति की घोर निंदा की गई और इसे आम जनता को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र बताया गया। यह शिक्षा नीति अमीरों एवं गरीबों के बीच खाई बढ़ाने वाली है।

राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षक भर्ती नियमावली 2023 को विसंगति से भरा बताया गया तथा राज्य के युवा व नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा बताया। यह बैठक राज्य सरकार से नियोजित शिक्षकों को अविलंब राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग करती है तथा उनके लंबे सेवाकाल व अनुभव को देखते हुए उन्हें परीक्षा से मुक्त रखने की मांग करती है।

दिल्ली के जंतर–मंतर पर यौन शोषण के खिलाफ चल रहे महिला खिलाड़ियों के धरने व आंदोलन का समर्थन करती है तथा भाजपा बाहुबली सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करती है।

बिहार में चल रहे कुकुरमुत्ते की तरह अवैध नर्सिंग होम और उसके लूट पर गहरी आपत्ति व विरोध दर्ज किया गया। खासकर मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में लगातार इलाज के नाम पर गरीब कमजोर लोगों का शोषण किया जा रहा है।

 उनकी किडनी निकाली जा रही है तो कहीं यूट्रस के ऑपरेशन के बहाने पेशाब की नली काट दी जा रही है, वहीं हर्निया के ऑपरेशन के बदले हाइड्रोसील काट दिया जा रहा है, जिससे पीड़ितों का जीवन संकट में पड़ चुका है ऐसी स्थिति में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की जाती है कि वे अविलंब ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएँ तथा पूरे बिहार में अवैध नर्सिंग होम पर कानूनी कार्यवाही करें।

बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ, भक्तों की उमड़ रही हैं भीड़ ।

मुजफ्फरपुर। सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीश्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।यज्ञाचार्या पंडित विनय पाठक के सानिध्य में बनारस से आए हुए 51 आचार्यों के द्वारा सहस्त्रचंडी का पाठ सस्वर किया जा रहा है जो कि 20 मई 2023 को पूर्ण हो जाएगा इसी के साथ 21 मई 2023 को सहस्त्रचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी

चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभू नाथ चौबे यज्ञ संयोजक अधिवक्ता अरुण पांडे आज्ञाध्यक्ष मुखिया अनिल कुमार चौबे वही अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि सहस्र चंडी यज्ञ – असुर और राक्षस प्रवर्ति के मनुष्यो का संहार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ महायज्ञ है 

सत्ता बल, शरीर बल, मनोबल, शस्त्र बल, विद्या बल, धन बल आदि आवश्यक उद्देश्यों को प्राप्ति के लिए सहस्र चंडी महायज्ञ का महत्व हमारे धर्म-ग्रंथों में बताया गया है. इस यज्ञ को सनातन समाज में देवी माहात्म्यं भी कहा जाता है. सामूहिक लोगों की अलग-अलग इच्छा शक्तियों को इस यज्ञ के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।

महायज्ञ में भाग लेने और देवी-देवताओं के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं सुबह से ही सहस्त्र चंडी का पाठ सस्वर 51 आचार्य के द्वारा किया जा रहा है इनकी भी रही सहभागिता पंडित धनवंत पांडेय, हरे कृष्ण तिवारी, आशुतोष मिश्रा, गोविंदाचार्य,

पंडित पंकज झा आचार्य विवेक पाठक, वैदिक यीशु पाठक, आचार्य विकास पांडे, आचार्य अमित तिवारी, पंडित रामकुमार मिश्र संध्याकालीन कार्यक्रम में मथुरा से आई रास मंडली द्वारा रासलीला हुई।

भाजयुमों की मांग, पूरे बिहार 'द केरला स्टोरी' फिल्म को किया जाए टैक्स फ्री


मुजफ्फरपुर : बीते गुरूवार को भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले जिला भाजपा के नेताओं के 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखे जाने के बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने द केरल स्टोरी में छुपे संदेश को जन-जन तक पंहुंचाने के उद्देश्य से फिल्म को मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की।

इस क्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव एवं मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला के नेतृत्व में भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को द केरल स्टोरी फिल्म को मुजफ्फरपुर सहित बिहार में टैक्स फ्री करने के संबंध में बिहार सरकार के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के अनुपस्थित में प्रभारी जिलाधिकारी उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी को सौंपा। 

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही भारत का भविष्य है जिसे भटकाव से बचाना सभ्य समाज का कर्तवय है और फिल्म में भी ऐसे ही संदेश छुपे हैं जिससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। इस निमित्त ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें। 

भाजयुमों प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के जिला महामंत्री शांतनु शेखर, अमित राठौर, जिला उपाध्यक्ष मुकुल सिंह, विकास गुप्ता, चुन्नु यादव, जिला मंत्री वरुण झा,आदित्य कश्यप, अभिषेक सिंह शामिल थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सरकारी व्यवस्था से तंग महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट के समीप आत्मदाह करने की कोशिश की

मुजफ्फरपुर : जिले में सरकारी व्यवस्था से तंग एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि वहां तैनात मजिस्ट्रेट के सूझबूझ से महिला को आत्मदाह करने से रोक दिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

महिला राजवती देवी हथौरी थाना क्षेत्र के पकरी बरखुरदार गांव की रहने वाली है। उसके 5 बच्चे हैं। राजवती देवी का कहना है कि घर से सटे बिहार सरकार की जमीन को गांव के ही जितेंद्र साहनी आधार साहनी सौरभ कुमार गौरव सभी लोग कब्जा कर रखा है। जब यह घर से निकलते हैं तो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण जमा है। सभी लोग उस जमीन पर होते हुए घर से निकलने के लिए मना करते हैं। 

जबकि महिला का कहना है कि उसके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है। इस मामले में महिला ने सीईओ एसडीओ डीएम सभी को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि कुछ दिनों पहले सीओ ने अतिक्रमण के नाम पर जमीन को खाली कराया लेकिन ठीक से खाली नहीं हुआ। जो भी सामान था उसे वहीं पर छोड़ दिया गया। इस वजह से सभी आरोपी फिर से उस जमीन पर मकान खड़ा कर लिया। 

महिला का वहां पर पुश्तैनी जमीन है घर बनाने के लिए दूसरा जमीन नहीं है इसलिए मजबूरन उसी रास्ते से घर से बाहर निकलना पड़ता है। पहले भी महिला ने डीएम को आवेदन देकर अधिकरण इस जमीन खाली कराने की मांग की थी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई थी। लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। फिलहाल महिला को थाने में रखा गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर : रेल यात्रिों के लिए बड़ी खबर है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से केवल एक दिन 22.05.2023 को परिचालित की जायेगी ।

गाड़ी संख्या 05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन-वे स्पेशल दिनांक 22.05.2023 (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर एवं 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 24.05.2023 (बुधवार) को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।

हाजीपुर से संतोष तिवारी