अनियंत्रित ट्रक ने युवक पीछे से ठोंका, वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक भी हुआ घायल, दोनो का सरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज
औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में जसोइया मोड़ के पास शुक्रवार को देर रात अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े एक युवक को कुचल डाला। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। घायल की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के रघौलिया गांव निवासी रामराज सिंह के पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में की गई है।बताया जाता है कि चुन्नू जसोईया मोड़ स्थित एक ऑफिस के पास अपना ट्रक खड़ा कर पेमेंट ले रहा था।
इसी दौरान एक अनियंत्रित दूसरे ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में दूसरे ट्रक का चालक भी घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरे ट्रक चालक की पहचान यूपी के मिर्जापुर जिले के मड़ीहार गांव निवासी गणपत पाल के पुत्र रामचंद्र पाल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि रामचंद्र शेरघाटी से बालू लेकर यूपी के भदोही जा रहा था।
इसी दौरान वह जसोईया मोड़ के पास खड़े ट्रक से टकरा गया। इलाज के बाद दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
May 20 2023, 18:41