उत्पाद विभाग की टीम ने एक ठेले-खोमचे वाले को शराब तस्करों का मुखबिर होने का आरोप लगाकर बेरहमी से किया पिटाई, लोजपा प्रदेश महासचिव ने किया कार्रवाई की मांग
औरंगाबाद : रफीगंज के मई रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को देर शाम अवैध शराब की बिक्री को नियंत्रित करने को लेकर छापेमारी अभियान पर निकली आवकारी विभाग की टीम ने एक ठेले-खोमचे वाले को शराब तस्करों का मुखबिर होने का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीटने के बाद आवकारी पुलिस उसे मौके पर ही अधमरा छोड़कर चली गई। पुलिस के जाने के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है।
पीड़ित रामाशीष दास बद्दोपुर गांव का निवासी है। वह रफीगंज में मई रेलवे क्रॉसिंग के पास ठेले पर दुकान लगाता है।
पीड़ित ने बताया कि आवकारी विभाग के उड़नदस्ता टीम चार गाड़ी से शराब तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच मई रेलवे क्रॉसिंग के पास आवकारी पुलिस ने मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पिटाई कर अधमरा हालत में छोड़ गए। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन पीड़ित को लेकर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल आए।
आवकारी विभाग के इस कृत्य की जानकारी मिलने पर विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे लोजपा(रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे।
उन्होने पीड़ित का हाल चाल जाना और हरसंभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होने इस तरह की गुंडई करने वाली आवकारी टीम पर कार्रवाई की मांग की।
कहा कि आज के समय में बिहार सरकार अफसरशाही का राज है और तानाशाही रवैया से पुलिस काम कर रही है। वही पीड़ित ने दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 19 2023, 17:57