शादी समारोह से लौट रहे ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,1 की मौत, 7 घायल
औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 के बिजहर गांव के समीप आज बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे शादी समारोह मे शामिल होने के बाद ऑटो से लौट रहे बारातियों के ऑटो में मवेशियों के चारे से लदे अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे एक बाराती की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी और बचाव कार्य में जुट गए।
घटना स्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय ललन यादव के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रावा गांव निवासी त्रिवेणी पाल, सुरेंद्र पाल तथा हाजीपुर निवासी लखविंदर पाल, अरुण पाल, कामता यादव, देवनंदन पाल, विजय यादव के रूप में की गई है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव से मंगलवार की शाम नागेंद्र पाल की बारात नबीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र के कचहरिया बेला गांव गया हुआ था और शादी संपन्न होने के बाद कुछ बाराती ऑटो रिजर्व करके अपने गांव आ रहे थे।
उसी दौरान बिजहर गांव के समीप औरंगाबाद से अंबा की तरफ कुट्टी लदी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है
वहीं लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह सदर अस्पताल जाकर सभी लोगों से मिले और बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पटना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बात कर घायल हुए लोगो को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना प्रभारी से बात की। ताकि घायलों का अच्छे से उपचार हो सके।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 19 2023, 10:25