मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 15-16 मई को जिले में हिट वेव की आशंका
औरंगाबाद : पिछले कुछ दिनों तक गर्मी से मिली राहत के बाद एकबार फिर से प्रचंड गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है। इधर जिले में भी भीषण गर्मी पड़ रही है।
इसी बीच कृषि विज्ञान केन्द्र ने जिले में 15 और 16 मई को हिट वेव (लू) का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।
वहीं मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 15, 16, 17, 18 & 19 मई 2023 को अधिकतम तापमान 41, 43, 43.5, 41, & 40 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24, 25, 24, 25 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही 17 मई को हल्के बदल के साथ कुछ स्थानों हल्के बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि कृपया घर से बाहर तेज धूप में न निकले। खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को तेज धूप में कार्य करने से परहेज करना चाहिए तथा तेज धूप में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाएl
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 14 2023, 19:19