औरंगाबाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने एसपी से जताई सूचनाओं के आदान-प्रदान में बेहतर तालमेल व समन्वय की उम्मीद
औरंगाबाद के इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने यहां की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम से मीडिया और पुलिस के बीच बेहतर संवाद एवं समन्वय के लिए पहल की उम्मीद जताई है।
यह उम्मीद मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में एक बैठक कर जताई। बैठक में सभी मीडियाकर्मियों ने एक स्वर से कहा कि हाल के दिनों में पुलिस और मीडिया के बीच तालमेल, परस्पर सहयोग और समन्वय में कमी आई है।
इस कारण उन्हे पुलिस महकमें से सूचनाओं के आदान-प्रदान और संवाद प्रेषण में कठिनाई हो रही है। खबरों के प्रेषण के लिए सही समय पर विभाग का पक्ष और बाइट नही मिलने से खबरों के प्रेषण और प्रस्तुति में परेशानी आना स्वाभाविक है।
इसके बावजूद वें नाउम्मीद नही है। उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक मीडिया के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने के लिए उनकी उम्मीदों के अनुरूप सही दिशा में पहल करेगी। बैठक में दूरदर्शन के कमल किशोर, न्यूज-18 के संजय सिंहा, एनडीटीवी के राजेश, न्यूज-24 के गणेश प्रसाद, आजतक के अभिनेष कुमार उर्फ बुलबुल सिंह, जी न्यूज के मनीष कुमार उर्फ पवन , इंडिया न्यूज के
धीरेन्द्र पाण्डेय रिपब्लिक भारत के आकाश कुमार, सहारा समय के रुपेश कुमार, इंडिया न्यूज वायरल के दीनानाथ मौआर, रफ्तार टाईम न्यूज के मनोज कुमार सिंह, लाइव 24 के आदित्य सिंह, भारत ए टू जेड न्यूज के प्रमोद कुमार सिंह, एमा टाईम्स के कपिल कुमार, बूलेट न्यूज़ tv से राज पाठक, ताजा टीवी के मंटू कुमार, सी न्यूज के रामाकांत सिंह, आदित्य कुमार सिंह, रिजवान अंसारी एवं इफ्तेखार खां आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
May 12 2023, 20:54