*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा, डीएम ने दिए कई निर्दे
औरंगाबाद :आज 6 मई को जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में औरंगाबाद जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मनरेगा, मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली अभियान एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
जल-जीवन-हरियाली अभियान-समीक्षा के क्रम में जल-जीवन हरियाली मिशन अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की समीक्षा की कई। जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की जिले में वैसे पंचायतों की सूची उपलब्ध करायेंगे जो अभीतक जल-जीवन-हरियाली अभियान से वंचित है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अपने प्रखंड अन्तर्गत वैसे पंचायतों की सूची तैयार करेंगे, जिसमें तालाब, आहर, पईन आदि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अभी तक नहीं लिया गया है। सूची में आहर, पईन के निर्माण से वाटर लेवल, उसकी उपयोगिता, जल जमाव की क्षमता, आहर पईन की लम्बाई, चैड़ाई तथा आहर पईन से कितने किसानों की भूमि का सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगा।
पंचायती राज- पंचायती राज के अन्तर्गत कुआँ एवं सोख्ता के निर्माण में असंतोषजनक प्रगति के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, गोह, रफीगंज, एवं कुटुम्बा को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया की अगले साप्ताहिक समीक्षा बैठक से पूर्व कार्य में संतोषजनक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अपूर्ण आवासों को एक माह में पूर्ण कराया जाय। साथ ही ग्रामीण आवास सहायकों को प्रतिदिन पंचायतों में लाभुकवार आवास पूर्णता का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंडों में खराब प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण आवास सहायकों पर कड़ी कर्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, बारूण एवं औरंगाबाद को निर्देश दिया गया की अगले बैठक से पूर्व सभी भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराते हुए प्रथम किस्त का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप समुदायिक सोकपीट एवं जंक्शन चैम्बर का निर्माण अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायतों में क्रय किये गए सामग्रीयों की गुणवंता जाँच करते हुए प्रतिवेदन एक सप्ताह में उपलब्ध करायेंगे एवं जहाँ भी सामग्री का क्रय कर लिया गया है उस पंचायत में कचरा संग्रहण का कार्य शुरू करें। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शेष बचे हुए ग्राम पंचायतों में WPU निर्माण के लिए 15 दिनों के अंदर स्थल चयन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।
ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित करने हेतु आवश्यक कार्य करते हुए अधिक से अधिक गावों को अगले 10 दिनों में ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित करने का निर्देश दिया गया। तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद, बारूण, ओबरा एवं रफीगंज को लंबित सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को प्रखंड स्तर पर सप्ताह में किसी एक दिन अभिसरण की योजनाओं के लिए आपस मे बैठक करेंगे। इस बैठक में जिला स्तर से उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विडियों कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।
समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छता, जिला समन्वयक जल जीवन हरियाली अभियान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 08 2023, 16:17