/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz प्रदेश और जिले की टॉप टेन की छात्र एवं छात्राओं ने किया नाम रोशन Azamgarh
प्रदेश और जिले की टॉप टेन की छात्र एवं छात्राओं ने किया नाम रोशन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) । यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा मंगलवार को बोर्ड द्वारा की गई। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं ने स्वजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के सरस्वती राधाकृष्ण इंटर कालेज अंबारी की छात्रा खुशी यादव पुत्री रामभवन यादव निवासी चकजुझारी अंबारी ने 579/600 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान और जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया। खुशी यादव का कहना है कि पिता खेती किसानी करते हैं । और माता गृहणी है । मेरी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजन है । सफलता के लिए यह अम्बारी में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में कोचिंग के अलावा घर पर पढ़ाई करती है ।

वहीं एमआरडी इंटर कालेज के छात्र अनुराग यादव पुत्र रणजीत यादव निवासी मलगांव बनपुरवा ने 578/600 अंक प्राप्त कर जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त किया। अनुराग के दोपहर में रिजल्ट से पहले सुबह में ही उसके दादा गिरधारी यादव की मौत से घर में जो खुशी होनी थी वह गम में बदल गयी। एम आर डी इंटर कालेज के प्रबन्धक बिनोद यादव का कहना है कि अनुराग यादव पढ़ने में बहुत तेज है । अपनी पढ़ाई की बदौलत विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन किया है । इनके दादा गिरधारी का निधन हो जाने से परिवार की खुशी गमी में बदल गयी हैं । हाईस्कूल में कुशाग्र 564,इंटरमीडिएट की पल्लवी 463 एवं सौम्या 457 अंक प्राप्त किया है । प्रबन्धक बिनोद यादव का कहना है कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है ।

सोनी चिल्ड्रन इंटर कालेज अंबारी के छात्र आदित्य यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी दखिनगांवा ने 574/600 अंक प्राप्त कर जनपद में नौवा स्थान प्राप्त किया। यह अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता किरन को दिया है ।

श्री मथुरा इंटर कालेज नाहरपुर की छात्रा प्रज्ञा यादव पुत्री अनिल यादव निवासी भरमा ने 561/600 अंक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डा हरिप्रकाश यादव सहित सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया।

आजमगढ़ : अंतिम दिन नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों एवं सर्मथकों का रहा जमघट ,बागी प्रत्याशी लड़ेंगे निर्दल चुनाव

 

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़ ) । नगर निकाय चुनाव को लेकर फूलपुर तहसील में अंतिम दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और समर्थकों का जमघट लगा रहा । फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए 11 और माहुल के लिए कुल 13 अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । फूलपुर में कुल 10 वार्डो के लिए कुल 32 सभासद एवं माहुल में 11 वार्ड के लिए कुल 51 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया ।

वही सत्तापक्ष भाजपा के बागी प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतर आये हैं । बागी प्रत्याशी अपनी सशक्त उम्मीदवार बता रहे हैं । फूलपुर और माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने कोई प्रत्याशी घोषित नही किया है । बसपा ने माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारा है ,लेकिन बसपा ने फूलपुर से नगर अध्यक्ष पद के लिए कोई प्रत्याशी नही उतारा है । 

  अंतिम दिन सोमवार को माहुल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से अजय कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया है ,जबकि भाजपा से बागी प्रत्याशी के रूप में ओमप्रकाश जायसवाल और सजंय मोदनवाल ने नामांकन किया है । शेर आलम ,अशोक यादव ,मो आज़म ,कुसुम यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप नगर अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है । सभासद के लिए 9 लोगो ने नामांकन किया है ।

 माहुल के भाजपा के बागी प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु का कहना है कि पिछले 2017 के नगर निकाय चुनाव में माहुल नगर अध्यक्ष पद पर अपने पिता ओमप्रकाश जायसवाल को चुनाव लड़ाया था ,उस चुनाव दूसरे नम्बर पर उपविजेता रहा । इसी आधार पर इस बार भाजपा से टिकट मांग रहा था ,न मिलने पर चुनाव लड़ रहा हु । अबकी बार फिर पिता जी को चुनाव लड़ा रहा हु ,और चुनाव जीतूंगा । 

  फूलपुर नगर अध्यक्ष के लिए भाजपा से अंशुमान जायसवाल ने नामांकन किया है , जबकि आम आदमी पार्टी से मंगला प्रसाद ने नामांकन किया है । बिजय प्रताप तिवारी , रजनीश कुमार ,मंगला प्रसाद ,मनोज मोदनवाल , राम आशीष बरनवाल ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में कुल आज 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ।

 उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार का कहना है कि अबतक फूलपुर नगर अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । फूलपुर सभासद में 14 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । फूलपुर में 10 वार्ड है । कुल अबतक 32 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए 13 नामांकन हुआ है । माहुल में कुल 11 वार्ड है ,जिसमे अबतक 51 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ।

नामांकन में माहुल नगर के आर ओ एसडीएम न्यायिक रविकुमार ,बीडीओ अहरौला बिनोद कुमार बिंद एवं फूलपुर के आर ओ उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र गंगवार और तहसीलदार फूलपुर राजकुमार सिंह ने नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी । वही सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगे रहे । नामांकन में नामांकन के अब नगर निकाय के प्रत्याशी चुनाव में अपनी सरगर्मी तेज कर दिए हैं ।

फूलपुर में अकीदत के साथ मनायी गयी ईद ,मौलानाओं ने पढ़ाई नमाज , सेवई से मुंह किया मीठा


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-फित्र का त्योहार शनिवार को पूरी अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी। मुल्क में अमन, शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

एक-दूसरे को गले लगाकर और हाथ मिलाकर बधाइयां देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। सेवई का भी जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। वही फूलपुर और माहुल नगर में चल रहे नगर निकाय के चुनाव में भावी नगर अध्यक्ष एवं सभासद के प्रत्याशी नमाज के दौरान मौजूद रहे ,और अपने हक में वोट देने लिए अपील किया ।

अल सुबह ही अकीदतमंदों ने नहा-धोकर नए कपड़े पहने। फिजा में इत्र की खुशबू बिखेरते हुए ईदगाहों की तरफ रूख कर लिया। फूलपुर ईदगाह में सुबह सात बजे नमाज पढ़ी गई। इस दौरान मुफ्ती असदुल्लाह साहब ने लोगो को नमाज पढ़ाई । 

तकरीर करते हुए उन्होने एकजुटता और भाईचारा बनाए रखने की अपील किया । इस दौरान देश में अमन चैन रहने की दुआ की गई । मशहूर शायर कैफी आज़मी के पैतृक गाव मेजवां मे मौलना शकील फराज़ ने नमाज पढ़ाई । मौलाना शकील फराज ने कहा कि आपसी मोहब्बत और भाईचारा ही बेहतरीन समाज की पहचान है। नमाज समाप्ति के बाद मुस्लिम बंधुओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई और अपने घर ईद की सेवई खाने के लिए आमंत्रित किया। 

वही माहुल नगर पंचायत में भी ईद नमाज अदा की गयी , जहाँ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही ।

बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अफसर भी सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे। फूलपुर मे नगर निकाय  चुनाव का माहौल भी चल रहा है। इसमे  मुस्लिम समुदाय मे अपनी पहचान बनाने  के लिये  ईद की नमाज के दौरान फूलपुर और माहुल नगर पंचायत में मस्जिद के सामने नगर  पंचायत  के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और सभासदो का जमावड़ा  लगा रहा। नमाज समाप्त होने के बाद नमाजी जब बाहर निकलना शुरु किया तो भावी प्रत्याशियों ने हाथ  मिलाकर अपने हक मे मत देने की अपील किया। 

आजमगढ़ : इबादत के साथ अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज , चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर(आजमगढ़) । फूलपुर तहसील के फूलपुर एवं माहुल नगर और आसपास के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को मुस्लिम बंधुओ द्वारा अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ पड़ी गई।इस दौरान मस्जिदों के आसपास भरी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

माहुल कस्बे में मेन चौक स्थित पुरानी मस्जिद,पठान मोहल्ले में नूरानी मस्जिद सहित कुल सात मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज दोपहर को पढ़ी गई। नूरानी मस्जिद में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली,पूर्व प्रधान लियाकत अली ने पूरे परिवार के साथ नमाज अदा किया। वही अम्बारी , पवई , बिलारमऊ ,पल्थी ,चमवाँ आदि जगहों पर अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी गयी ।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद क्षेत्रीय लेखपाल शैलेश यादव पुलिस और पीएसी बल के साथ पूरे कस्बे में चक्रमण करते रहे।मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती भी रही।

इसी तरह क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली, मखदुमपुर, निजामपुर,मोलनापुर, कोर्राघाटंम पुर,गौसपुर आदि गावो के लोगो ने अलविदा जुमा की नमाज अदा किया।

आजमगढ़ :एमएलसी राम सुरत राजभर के बेटे को पुलिस ने पीटा


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के मक्खापुर गांव निवासी और नव नियुक्त विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर के पुत्र शगुन राजभर को माहुल चौकी के दो सिपाहियों ने पीट दिया।जिससे पुलिस के प्रति भाजपाईयों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। शुक्रवार को पीड़ित ने मुक़ामी थाने अहरौला में तहरीर देकर दोनो सिपाहियो पर कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस को दिए गए तहरीर में एमएलसी रामसूरत राजभर के पुत्र शगुन राजभर ने कहा कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे वह अपने घर मक्खापुर से अपनी बाइक से माहुल बाजार आ रहा था। बाजार में जाम लगा था। अकारण ही अहरौला थाना के पुलिस चौकी माहुल पर तैनात सिपाही ऋषिकेश यादव और अक्षय कन्नौजिया ने शगुन के वाहन को रोक दिया और बुरी तरह मारने पीटने लगे ।

जिससे उसके कान से खून निकल आया और शरीर पर बहुत सी चोटें आई। शगुन राजभर ने तहरीर में इन दोनो सिपाहियो के कृत्य की जांच कराकर विधि सम्मत कार्यवाही की मांग की है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जांच में अगर सिपाही दोषी पाए जाते है तो कठोर कार्यवाही होगी।

वही इसकी शिकायत विधायक रामसूरत राजभर ने किया पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है । वही पुलिस के द्वारा विधायक के बेटे शगुन राजभर की पिटाई को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है ।

आढ़तियां के साथ मिलकर क्राइम इंस्पेक्टर गरीब दुकानदार को कर रहा प्रताड़ित


आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के दादर गांव के रहने वाले सब्जी के दुकानदार रामचेत राजभर ने क्राइम इंस्पेक्टर रफी आलम पर यह आरोप लगाया है कि वह आढ़तिया विजय सोनकर के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। क्राइम इंस्पेक्टर रफी आलम दुकानदार को सुबह 11:00 बजे से शाम लगभग पांच बजे तक थाने में बिठाये रहे।

इस दौरान जब पत्रकार द्वारा क्राइम इंस्पेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार को भी सवाल न पूछने की हिदायत दे डाली। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष पर्मेंद्र कुमार सिंह से बातचीत करने के बाद दुकानदार को दो दिन के बाद आने के लिए कह कर छोड़ा गया। बता दें कि आढ़तिया विजय सोनकर द्वारा आरोप लगाया गया था कि चार वर्ष पहले दुकानदार रामचेत उसके यहां से ₹33000 की सब्जी उधार ले गए थे और आज तक पैसा नहीं दिया। जबकि दुकानदार रामचेत का कहना है कि मैं विजय सोनकर के यहां से जितनी भी सब्जी लाया उसका पैसा दे दिया हूं।

सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है लेकिन एक गरीब दुकानदार को दिनभर थाने में बिठा कर प्रताड़ित करना कहां तक उचित है। पुलिस द्वारा बार-बार थाने पर बुलाए जाने के कारण दुकानदार अपनी दुकान नहीं लगा पा रहा है जिससे उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इस मामले में क्राइम इंस्पेक्टर रफी आलम की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय पत्रकार द्वारा जब ट्वीट किया गया तो यूपी पुलिस द्वारा आजमगढ़ पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मामले में आगे क्या होता है।

कवियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया


आजमगढ़/बूढ़नपुर । तहसील क्षेत्र के नरफोरा स्थित प्रियंका सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में उप शिक्षा निदेशक जौनपुर डॉक्टर राकेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बड़ी ही सुनहरी पहल है साहित्य समाज का दर्पण होता है। ऐसे आयोजनों से हमारे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कवि भारतेंदु हरिश्चंद्र ने कहा था कि निज भाषा उन्नति अहो सब उन्नति को मूल बिन निज भाषा ज्ञान के मीठे नहीं सूल प्रियंका सिंह महिला महाविद्यालय की प्रबंधक प्रियंका सिंह द्वारा कवियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया।

देश के देश के कोने कोने से विभिन्न कवियों ने काव्य पाठ किया ।काव्य पाठ में हिस्सा लेने वाले कवि भालचंद्रत्रिपाठी बलरामपुर पंकज प्रखर मऊ प्रियंका उन्नाव अमित शुक्ला मध्य प्रदेश डंडा कवि वाराणसी श्वेतांक सिंह बलिया सहित एक दर्जन से अधिक कवियों ने काव्य पाठ किया सबसे ज्यादा वाह वाह ई पंकज प्रखर और अमित शुक्ला ने लूटी अमित शुक्ला ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया ।

उन्होंने कविता के माध्यम से वर्तमान समय में देश की स्थिति और देश में बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर काव्य पाठ किया। पंकज प्रखर द्वारा समाज में बढ़ रही कुरीतियों पर व्यंगात्मक प्रहार किया गया ।कवि भालचंद्र त्रिपाठी द्वारा शायरी मुक्तक काव्य सहित अनेक मनमोहक गीत प्रस्तुत किए गए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ग्राम सभा में आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों और कवियों का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर पूनम सिंह चाहत सिंह हर्ष सिंह आलोक सिंह सनी सिंह पंकज पांडे विंध्याचल मुक्तक जगदीश यादव चंद्रभान सिंह अनुराग सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ :नगर और ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों की हुई साफ सफाई ,अलविदा जुमा और ईद की तैयारी में जुटे लोग


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण  इलाको मे अलविदा की नमाज और ईद को लेकर मस्जिदों व ईदगाहों में तैयारियां पूरी हो गईं हैं। रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को होने वाली नमाज और ईद की तैयारियों को लेकर इबादतगाहों को सजा दिया गया है।  

उनकी रंगाई-पोताई भी मुकम्मल कराई गई है। साथ ही लोगों ने भी अलविदा नमाज की एवं ईद की तैयारियां कर ली हैं।  रमजान का आखिरी जुमा होने के कारण उसे अलविदा की नमाज कहा जाता है। हालांकि रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा का खास खुतबा पढ़ा जाता है। फूलपुर  मे नई  जामा मस्जिद, ऊद्पुर मे शाह अब्दुल्लाह मस्जिद, माहुल तिराहा फरहान बिल्डिंग  के पास मस्जिद सहित चमावां, माहुल , अम्बारी  की मस्जिदो मे काफी भीड़ होती है ।

प्रशासनिक अमले ने भी अलविदा नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। नमाज को लेकर बिजली, पानी औऱ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। इसी तरह किसी गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस महकमे ने भी कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी मुस्तैदी कर ली है। इसे लेकर थानो मे संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक भी जगह जगह की गई है ।

प्रशासनिक अधिकारियो की माने तो उनका  कहना है कि नमाज के वक्त पर्याप्त बिजली मिलेगी। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत फूलपुर और माहुल के दिनेश चंद आर्य  ने बताया कि अलविदा नमाज को लेकर नगर प्रशासन द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मस्जिदों के पास साफ-सफाई करा दी गई है।

पानी की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। भाजपा नेता एवं धर्म गुरु सैय्यद कायम रजा मेहदी का कहना है कि अलविदा जुमा की नमाज इबादत की नमाज होती है । इसके बाद ईद उल फितर ( ईद ) पड़ती है । सभी लोग अकीदत के साथ शान्ति पूर्वक ईद मनावे ,जिससे क्षेत्र और देश की सामाजिक समरसता के बढ़ोत्तरी हो ।

आरबीआई द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी में ब्लाक में अम्बारी की प्रिया और काजल रही प्रथम


सिध्देश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील के श्रीमती भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अम्बारी की छात्राओं ने राजकीय बालिका इंटर कालेज आजमगढ़ में R B I द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी में प्रिया और काजल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जिसमे पूरे जिले के समस्त राजकीय इंटर और राजकीय उच्चतर माध्यमिक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था ।

राजकीय इंटर कालेज की प्रिया और काजल यादव ने ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह छात्राएं अगले चरण में जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।

राजकीय इंटर कालेज आजमगढ़ में आर बी आई द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन गुरुवार को किया गया । पूरे जिले के समस्त राजकीय इंटर और राजकीय उच्चतर माध्यमिक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अम्बारी की छात्राओं ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है ।

प्रिया और काजल यादव ने ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । छात्राएं अगले चरण में जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। प्रधानाचार्य डॉ गायत्री ने बताया कि दोनो छात्रओं को संयुक्त रूप से 5 हजार का प्रथम पुरस्कार आर बी आई द्वारा दिया जाएगा । प्रधानाचार्य डॉ गायत्री ने प्रिया और काजल यादव की सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

आजमगढ़ : ईदु-उल-फितर (ईद ) की तैयारी जोरों पर , बाजारों में चहल पहल बढ़ी


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । रमजानुल मुबारक के पवित्र माह के अन्तिम दिनो मे  ईदु-उल-फितर (ईद)  की तैयारियाँ  पूरे शवाब  पर  है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो मे भरपूर उत्साह का माहौल है। इन क्षेत्रों मे सेवई की खुशबू आना शुरू  हो गई  है। बाजारो मे चहल पहल काफी बढ़ गई है। खरीददारो मे पुरूषो  की अपेक्षा  महिलाओं  की संख्या अधिक देखने को मिल रही है।

ईद के उत्साह का नज़ारा  जिले के मुस्लिम बाहुल्य कस्बो फूलपुर, सरायमीर, मुबारकपुर, बिलरियागंज, निजामाबाद, लाहीडीह , माहुल आदि स्थानो पर  देखने को मिल रहा है। आजमगढ शहर के तकिया, कोट, गुलामी का पूरा, बाज बहादुर और फूलपुर के ताज कटरा  आदि मुहल्लो मे देर रात तक चहल पहल रह रही है।

इन  इलाको  और कस्बो मे सेवईयां , जूते- चप्पल   रेडी मेड कपड़े खाद्द सामग्रियां आदि की खरीददारी ज़ोरो पर की जा रही है। इन दुकानों  पर  पूरे दिन भीड़ जमा हो रही है। मगर यह भीड़ शाम को इफ्तार करने के बाद बढ़ जाती है। टेलरो की दुकानों पर सांस लेने की फुर्सत नही है। ईद के मौके पर नये कपड़े  सिलवाने वालो की काफी भीड़ है। ग्रामीण इलाको मे भी खरीददारी  जोरो पर  चल रही है । ईद को लेकर बच्चो मे खासा उत्साह है। 

बुध्दिजीवियों, मौलवी, मौलाना नमाज के समय भी लोगो को ईद शान्ति पूर्ण  ढंग से मनाने की अपील कर रहा है। प्रशासन ने भी ईद के पर्व को सकुशल उत्साह पूर्वक संपन्न कराने  के लिये अपनी रणनीति को अन्तिम रूप देना  शुरू  कर दिया है।