/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग सदर विधायक भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए जमे है बंगलुरू के यशवंतपुर में,किया उन्हीने जनता के समर्थन का दावा Hazaribagh
हज़ारीबाग सदर विधायक भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए जमे है बंगलुरू के यशवंतपुर में,किया उन्हीने जनता के समर्थन का दावा

हज़ारीबाग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व में झारखंड के आधा दर्जन से अधिक विधायक- सांसदों के साथ हजारीबाग के बीजेपी विधायक मनीष जयसवाल पर विश्वास जताते हैं उन्हें बैंगलोर शहरी क्षेत्र के यशवंतपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने संगठन द्वारा दिए गए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए आदेश के तुरंत बाद से कर्नाटक के प्रवास पर हैं। यहां विधायक मनीष जायसवाल लगातार अपने प्रभाव क्षेत्र यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। पिछले 10 दिनों से विधायक मनीष जायसवाल लगातार इस विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं और यहां विभिन्न संगठनात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में अपने चुनावी दौरे के क्रम में विधायक मनीष जायसवाल अपने प्रभार क्षेत्र यशवंतपुर में अक्षय तृतीया व संत बसवेश्वरा जयंती के स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। 

विधायक मनीष जायसवाल ने यहां भाजपा संगठन से जुड़े लोगों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता का जन समर्थन भाजपा की पाले में करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। विधायक मनीष जायसवाल यशवंतपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एसटी सोमाशेखर के साथ जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं तो वही चुनावी रणनीति पर लगातार मंथन करते हुए चुनाव कैंपेन में भी अपने अनुभव को खपा रहें हैं। 

सघन चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, भाजपा प्रत्याशी के समर्थक और नुक्कड़ नाटक से जुड़े लोगों का भी खूब मनोबल बढ़ा रहे हैं। कर्नाटक के यशवंतपुर विधानसभा में ओबीसी बाहुल्य मतदाता है ऐसे में विधायक मनीष जायसवाल के चुनाव प्रचार में जुटे रहने से इस विधानसभा क्षेत्र के हर एक वर्ग के मतदाताओं में उनके प्रति भी खासा उत्साह और प्रेम देखा जा रहा है। महिला, युवा , व्यवसाई और प्रबुद्ध जनों का भी विधायक मनीष जायसवाल को अपार समर्थन मिल रहा है। विधायक मनीष जायसवाल के चुनावी दौरे के क्रम में लोग उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि कर्नाटक में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार ही बनेगी।

 ज्ञात हो की यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और जेडीएस का अत्यधिक बोलबाला रहा है लेकिन 2019 के इलेक्शन में एसटी सोमाशेखर यहां बीजेपी से एमएलए बनें और कर्नाटक सरकार में मंत्री रहें। एसटी सोमाशेखर का भी इस विधानसभा क्षेत्र में विशेष पकड़ है ऐसे में सदर विधायक मनीष जायसवाल का बतौर विधानसभा प्रभारी यहां अनुभव भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताने में कारगर साबित होगी ।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लगातार 10 दिनों से खूब पसीना बहा रहे हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की कर्नाटक वासियों ने इस बार खाना है फिर से कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाना है। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि केंद्र में भाजपा और प्रदेश में भाजपा यानी डबल इंजन की सरकार बनने से ही कर्नाटक का समुचित विकास संभव होगा। केंद्र और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार होने से दोनों सरकारों के बीच विशेष संबंध में होता है जिससे प्रदेश के तरक्की का द्वार खुलता है और राष्ट्र भी सशक्त होता है ।

हजारीबाग:योग विद्या प्रणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट के गुरु पूर्णिमा के दिन होगा हीलिंग कार्यक्रम का आयोजन।

16 वर्ष की आयु से ऊपर वाले सभी लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

हजारीबाग:- जहां एक और हर कोई अपने इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है तो वहीं शहर की बहू, बेटियों के द्वारा योग विद्या प्रणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वधान में 4 मई गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हीलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर के ए के इंटरनेशनल मे सुबह 05 बजे से 07 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में आ रहे तनाव को दूर किया जाएगा।

बताया जाता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन मांगी गई मुरादे पूर्ण होती है। टीम के द्वारा इसीलिए 4 मई बुद्ध पूर्णिमा के दिन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

टीम की सदस्यों के द्वारा पिछले 6 महीनों से हीलिंग का कोर्स कराया जा रहा है। जिसमें स्थानीय शिक्षक के साथ रांची के शिक्षक के द्वारा जानकारी दी जाती है।

कार्यक्रम को लेकर टीम के सदस्यों के द्वारा गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विद्या बक्शी को आमंत्रित करते हुए कहा गया है कि आप अपने साथ स्कूल के बच्चे तथा शिक्षक को कार्यक्रम में लेकर अवश्य आएं। वहां दिए जा रहे हीलिंग की जानकारी से बच्चों में काफी ऊर्जा संचालित होगी।

वही मौके पर लता जैन ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है कार्यक्रम में समस्त हजारीबाग वासी सादर आमंत्रित हैं यह कार्यक्रम के जरिए लोग अपने तनाव को दूर कर सकेंगे। कार्यक्रम में बतौर शिक्षक रांची से पधारेंगे कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क निशुल्क रखा गया है। वही साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ कई संगठन का मिल रहा है।

ब्रेकिंग: हज़ारीबाग: कोलकाता शाम बाजार से वृंदावन जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी,13 यात्री घायल


हजारीबाग में सड़क हादसे की खबर मिल रही है. कोलकाता शाम बाजार से वृंदावन जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी है. 

घटना बरही थाना के करियातपुर बाजार के पास सुबह 5 बजे की है. इस दुर्घटना में 13 यात्री घायल हो गए हैं. इसमें दो यात्रियों के हाथ टूट गये हैं व दो के सर में चोट लगी है.

 चारो को बरही अनुमंडलीय अस्प्ताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए हजारीबग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं.

हज़ारीबाग: सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फुटबॉल के लिए हजारीबाग में 24-25 अप्रैल को होगा खिलाड़ियों का चयन

हज़ारीबाग: पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एवं बालिका वर्ग के 16 वर्ष से 22 वर्ष तक के फुटबॉल के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन कर्जन स्टेडियम,हजारीबाग में 24-25 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से किया जाएगा।

  आवेदक खिलाड़ी जिन्होंने मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय स्तरीय,आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित खेलों में भागीदारी अथवा मेडलिस्ट हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

अंतिम रूप से चयनित(बालक/बालिका) खिलाड़ियों को राज्य सरकार निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।

बड़कागांव के पंडरिया ग्राम वासियों को सदर विधायक ने दिया शिव परिवार सहित बजरंगबली की प्रतिमा


हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पंडरिया में आगामी 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले श्री श्री 108 श्री शिव परिवार सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ से पूर्व रविवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा शिव परिवार और वीर बजरंगी की आकर्षक प्रतिमा भेंट किया गया।

 विधायक मनीष जायसवाल के अनुपस्थिति में उनके पिता सह हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने पंडरिया ग्राम के यज्ञ आयोजन समिति के पदाधिकारियों को विधायक मनीष जायसवाल का यह भेंट सौंपा और यज्ञ के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई दी। ज्ञात हो की एक सप्ताह पूर्व ही इस धार्मिक आयोजन को लेकर आयोजन समिति के लोगों ने हजारीबाग पहुंचकर विधायक मनीष जयसवाल से मुलाकात की और उन्हें इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने का न्यौता दिया था और प्रतिमा के लिए अनुरोध किया था। 

ज्ञात हो की 29 अप्रैल से 04 मई 2023 तक यहां इस महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा ।

प्रतिमा लेने हजारीबाग विधायक कार्यालय पहुंचे यज्ञ आयोजन समिति के संजय महतो, गुलाब ठाकुर, राजकुमार राणा, कमलनाथ महतो, धर्मनाथ महतो, प्रेम राणा, रामचंद्र कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें हजारीबाग का हिंदू हृदय सम्राट बताया। मौके पर विशेषरुप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 12 वर्षीय थैलेसीमिया बच्चे को कराया गया रक्त उपलब्ध।


हज़ारीबाग: बदलते वक्त के साथ हर कुछ बदल रहा है, लोग बदल रहे हैं। और बदलती वक्त में कोई किसी के कामना नही आता है। 

परंतु हजारीबाग शहर में पिछले डेढ़ वर्षों से लोगों को अपनी सेवा प्रदान कर रहा है यूथ विंग इसी सेवा के बीच रविवार को केरेडारी के सालगा निवासी रामवृक्ष भुइयां के सुपुत्र अर्जुन कुमार 12 वर्षीय जोकि थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रहे हैं। 

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल कि चिकित्सकों के द्वारा संबंधित रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया जिसके बाद परिजनों के द्वारा हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया गया यूथ विंग के समस्त पदाधिकारी संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए।

कोई रक्तदाता ना मिलने पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने स्वयं रक्तदान करने का निर्णय लिया जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर 12 वर्षीय बच्चे की जान बचाई।

मौके पर रक्तदाता सह संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, अध्यक्ष लखन खण्डेलवाल, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, डॉक्टर वी वेंकटेश, प्रनीत जैन सहित कई लोग उपस्थित थे।

 रक्तदाता सह संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि अपने रक्त को किसी दूसरे को देकर आज मन काफी प्रसन्न हुआ है साथ ही 12 वर्षीय बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

हज़ारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे प्रचार बंगलूरू में,विधायक प्रतिनिधि देख रहे क्षेत्र की समस्या


हज़ारीबाग: भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल पिछले एक सप्ताह से कर्नाटक विधानसभा चुनाव- 2023 में पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। विधायक मनीष जायसवाल को बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। जब से उन्हें यह दायित्व मिला है वे लगातार बेंगलुरु में रहकर पार्टी के पक्ष में बैठक कर रणनीति बना रहे हैं और अब वोटरों के बीच पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। 

इधर विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर सदर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद लोगों को उनकी कमी ना खले इसलिए उनके सभी विधायक प्रतिनिधि लगातार क्षेत्र में जमे हुए हैं। सभी विधायक प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच बने हुए हैं और विशेषकर क्षेत्र के ज़रूरतमंद बहन/ बेटियों को उनके शादी से पूर्व उनके दर पहुंचकर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से लहंगा भेंट करने में जुटे हैं। 

कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू ने विधायक मनीष जायसवाल की अनुपस्थिति में कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सघन दौरा कर करीब 30 से अधिक बहन/बेटियों को उनके अभिभावकों के समक्ष विधायक मनीष जायसवाल का भेंट पहुंचाया। 

इसी प्रकार कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर करीब 50 बहन/बेटियों तक लहंगा पहुंचाने का काम किया और लहंगा भेंट कर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से शादी की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में सदर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार ने पहुंचकर विधायक मनीष जयसवाल की ओर से करीब 40 बहन/बेटियों को लहंगा भेंट किया और विधायक मनीष जायसवाल का संदेश पहुंचाया। दारू विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू ने दारू प्रखंड क्षेत्र के करीब 15 बहन/बेटियों के बीच लहंगा वितरण का कार्य शुरू कर दिया है ।

तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न डीएमएफटी सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्वीकृत आधारभूत सरंचना एवं निर्माण की की गई समीक्षा

हज़ारीबाग: तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में डीएमएफटी सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्वीकृत आधारभूत सरंचना एवं निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा ज़िला हजारीबाग में लोककल्याण से संबंधित कई योजनाओं को डीएमएफटी मद से स्कीम स्वीकृत योजनाओं में गुणवत्ता से समझौता न करें।

योजना समय पर एवं गुणवत्ता सही रहे इसके लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता स्कीम के साइट पर गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। कार्यपालक अभियंता को अपने स्तर से अपने अपने विभागीय स्कीम और डीएमएफटी से स्वीकृत व संचालित योजनाओं में डुप्लीकेसी न हो इसके लिए सजग रहने एवं डीएमएफटी को अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करते हुए धरातल पर काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया साथ ही चालू परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने पर बल देते हुए नियमित निगरानी कर अड़चनों को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। डीएमएफटी से स्वीकृत योजनाओं खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए सभी अभियंताओ को निर्देशित किया।

जेठ की गर्मी और उत्पन्न पेयजल समस्या के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता पेयजल को कंट्रोल रूम को सक्रिय कर हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक करने सहित समस्या समाधान के लिए एई, जेई सहित पूरी टीम को तैनात कर समस्या का संवेदनशीलता, तत्परता के साथ समस्या का समाधान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा डीएमएफटी, पेयजल, भवन, पथ, सिंचाई, विशेष प्रमंडल, ज़िला परिषद द्वारा संचालित परियोजनाओं को पूर्ण करने में संवेदक की लापरवाही, भूमि की अनुपलब्धता, अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, रोड़, वन भूमि एनओसी, विधि व्यवस्था,अन्य स्थानीय अड़चनों को दूर करने के लिए अपने स्तर से विभागीय, अंतर्विभागीय, जिला प्रशासन स्तर पर पहल कर समय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया।

मनीष जायसवाल बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाये गए

हज़ारीबाग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र का जब से प्रभारी बनाये गये हैं तब से वे लगातार इसी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर हैं।

विधायक मनीष जायसवाल लगातर अपने प्रभार क्षेत्र बेंगलुरु जिला के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, महाशक्ति केंद्र प्रमुख व प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य के साथ बैठक करके भाजपा के जीत की रणनीति बनाने के साथ कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहें हैं।

गुरुवार को विधायक मनीष जायसवाल ने बैंगलूरु में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की और कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा किया एवं उनके मार्गदर्शन तथा दिशा- निर्देश प्राप्त किया।

पार्टी द्वारा श्री तावड़े को बेंगलुरू नॉर्थ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी आठों विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है ।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में बहुमत देने का कर्नाटक वासियों ने मन बना लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार फिर कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनेगी ।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रोजेदारों के बीच किया गया तरबूज का वितरण।

हज़ारीबाग: शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग जो पिछले एक वर्षों से शहर में अपनी सेवा के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाने का प्रयास कर रहा है इसी प्रयास के दौरान बुधवार को देर शाम सरदार चौक रोड में रोजेदारों के बीच तरबूज का वितरण किया ।

शहर में इस भीषण गर्मी के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पवित्र पर्व को काफी सादगी के साथ मना रहे हैं। उनके इस पवित्र पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने छोटा सा प्रयास करते हुए तरबूज का वितरण किया है।

मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान पर्व काफी महत्व रखता है और उनके इस पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने अपने माध्यम से एक छोटी सी प्रयास की है। हम सब एकजुट हो जाए तो शहर की हर तकलीफों का सामना कर सकते हैं।