/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz सुदनीपुर में 15 लोगों ने किया रक्तदान, दिया प्रशस्ति पत्र Azamgarh
सुदनीपुर में 15 लोगों ने किया रक्तदान, दिया प्रशस्ति पत्र


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर के सुदनीपुर में ऑपरेशन विजय के जिलाकार्यालय के तत्वाधान में डॉ भीमराव राव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सर्व प्रथम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर मकसुदिया महाप्रधान प्रमोद यादव , जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव और ऑपरेशन बिजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव ने धूप ,दीप और माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया ।

असहाय की अधिक से अधिक मदद किया जाय: डा.आरडी यादव

रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक रक्तदानियों ने रक्तदान किया । सभी रक्तदानियों को ऑपरेशन विजय के डॉ आर डी यादव और महाप्रधान प्रमोद यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । महाप्रधान प्रमोद यादव एवं जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर का सपना था कि निर्बल एवं असहाय की अधिक से अधिक मदद किया जाय । इस पुनीत कार्य मे ऑपरेशन बिजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है ,जो सराहना के पात्र हैं ।

रक्तदान करके लोगों का बढ़ाया हौसला

अपरेशन विजय के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया है । सर्वप्रथम जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बिजय बहादुर यादव ने 17 वीं बार रक्तदान देकर लोगो का हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर माधवेश यादव , रविप्रकाश यादव ,जीशान अहमद , बिनय यादव , बबलू यादव , बिद्या रतन यादव ,मुन्ना यादव ,रमेश यादव , चन्द्रशेखर, शिवम ,विशाल आदि लोग रहे ।

कक्षा तीन के बच्चों को गणित में सफल होने के लिए शिक्षक लक्ष्मीकांत ने बताया नायाब तरीका


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) । प्री-प्राइमरी से कक्षा 3 तक के बच्चे किस तरह से दुनिया की कठिन विषयों में से एक गणित की बारीकियां आसानी से सीख सके, इसके लिए लक्ष्मीकांत यादव ने 22 पेज की टीएलएम(शिक्षण अधिगम सामग्री) बनाई है। विद्यालय की जांच करने पहुंचे शिक्षा उपनिदेश भी टीएलएम देख हैरान रह गए। उन्होंने लक्ष्मीकांत को अपने साथ काम करने का आफर देने के साथ पीडीएफ भी अपने साथ ले गए।

इस नये तरीके से गणित की बारीकियां सीखने में मिलेगी आसानी

लक्ष्मीकांत यादव शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय टेउंगा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने टीएलएम के माध्यम से प्री-प्राइमरी से कक्षा 3 तक के बच्चों को गणित सिखाने की आसान तरीका बनाया है। जिसके माध्यम से बच्चे गणित की बारीकियां सीख सकते हैं। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों के स्थलीय निरीक्षण के संदर्भ में प्रादेशिक टीम जिसमे अशोक कुमार (उप शिक्षा निदेशक ,बेसिक शिक्षा निदेशालय, उ0प्र0,लखनऊ), श्याम किशोत तिवारी (यूनिट प्रभारी, सीएसआर,समग्र शिक्षा, रापका,लखनऊ), सरोज प्रजापति(वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा निदेशालय ,प्रयागराज) ने टेऊँगा विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

49 पेज का निपुण भारत मिशन पर भी कार्य किया

लक्ष्मीकांत टीएलएम के साथ ही 49 पेज का निपुण भारत मिशन पर भी कार्य किया है। टीम की जांच के बाद बीईओ राजीव यादव, बीएसए अतुल कुमार सिंह ने लक्ष्मीकांत को सम्मानित भी किया है।लक्ष्मीकांत बताते हैं कि जब से टीम जांच कर गयी है तब से शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा फोन कर उनसे टीएलएम और निपुण भारत का पीडीएड मांगा जा रहा है। बताया कि टीएलएम पर अभी और काम करना है। जिससे बच्चों में रटने की जगह सीखने की समझ विकसित की जा सके। उन्होंने अपने इस काम मे बीईओ राजीव यादव एवं पांचों एआरपीसी को दिया है। बीईओ फूलपुर राजीव यादव ने बताया कि लक्ष्मीकांत ने गणित सीखने के लिए बेहतर टीएलएम बनाया है।

11 वर्षो से रोजेदारों को सहरी के समय जगाने की जिम्मेदारी निभा रहे अली रिजवी


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कस्बा मे प्रति दिन रोजेदारो को सहरी के समय अंसारी मुहल्ला की टीम द्वारा जगाने का कार्य किया जा रहा है। इस नेक कार्य से रोजे दारो मे खुशी का माहौल है। वही क्षेत्र के खपडा गाव निवासी 23 वर्षीय अली रिजवी अपने गाव मे रोजेदारों को सहरी के समय मखसूस अन्दाज मे पिछले 11 वर्षो से जगा कर उनकी खिदमत कर सवाब के भागीदार बने हुए है।

अली प्रतिदिन सहरी के वक्त एक हाथ मे आमल-ए -माहे रमजान की किताब और दूसरे हाथ मे मोबाइल की टार्च जलाकर मस्जिद मे पहुच कर लाउडस्पीकर से सहरी के समय रोजेदारों को जगाकर उनकी खिद मत कर रहे है। इस बीच सहरी का समय खत्म होते ही शेष बचे समय की जानकारी की सूचना देने का अली रिजवी का अंदाज निराला है। अली को गाव के सभी बुजुर्गो का नाम की भी जानकारी है । यही वजह रही है की वे 11 वर्षो से इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे है।

आज घडियो और मोबाईल की सुविधा होने पर भी अली रिजवी की घड़ी पर ही लोगो को भरोसा है । अली रिजवी का कहना है कि रमजान के पाक महीने में सहरी के समय रोजेदारों को जगाना भी एक इबादत है । इसीलिए यह जिम्मेदारी निभाने से हमे सकून और शबाब मिलता है ।

गांव के वकार ,मेहदी हसन ,तस्सु ,इमाम हसन बताते है की रमजान किसी भी मौसम मे पड़े , चाहे गर्मी ,बरसात या ठंडक हो हर मौसम में अली रिजवी को रोजेदारो की फिक्र रहती है ,और जगाने का काम समय से करते चले आ रहे हैं । उनकी इस नेक इबादत पर लोगों को भरोसा हो गया है ।

मजलिसों का हुआ आयोजन ,निकाला गया ताबूत , मौलाना ने किया तकरीर


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण इलाकों ने स्थिति इमाम बारगाह मे अन्जुमन मासूमिया के तत्वावधान मे हजरत अली अलैहस्लाम की शहादत पर मजलिसों का आयोजन किया गया, साथ ही उनकी याद में ताबूत निकाले गए। इस दौरान शिया समुदाय में तीन दिन का शोक रहा और उन्होंने हजरत अली के गम में काले वस्त्र पहने।

मजलिस को मोहम्मद शाहिद ने खिताब किया।

मो शाहिद ने कहा कि नबी- ए -करीम के दामाद हजरत अली को मस्जिदे कूफा में 19 रमजान को फज्र की नमाज के समय आक्रमण किया गया , जिससे वह जख्मी हो गए थे और 21 रमजान को हजरत अली की शहादत हो गई। मजलिस के बाद ताबूत बरामद हुआ। इसमें जीशान हैदर और उनके साथियों ने नौहा पढ़ा। इसके साथ ही 21वीं की शब मे मस्जिद मे मौलाना शकील फराज ने विशेष अमाल करवाया। इबादत के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए मौलाना ने कहा कि अकीदत के साथ किया गया इबादत हमेशा सकून देता है , और सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए नसीहत मिलती है ।

इसलिए नमाज और इबादत जरूरी है । बुधवार देर रात तक मस्जिदों में नमाज अदा कर मुल्क एवं कौम की तरक्की के लिए दुआएं की गईं। इस क्रम मे अम्बारी, माहुल, नहरपुर, कन्दरी, चमावां ,खपडा , मलगाँव , सैदपुर विशेखा,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर ,पवई , आदि गांव मे भी हजरत अली की शहादत की याद मे मजलिसे आयोजित की गई , और जगह जगह ताबूत निकाला गया । वही मौलाना के द्वारा मजलिस में तकरीर पेश किया गया ।

आजमगढ़ : ईट भट्ठे पर हुई दो की मौत का मामला पकड़ा तूल ,ब्लाक प्रमुखपति शकील अहमद पर दर्ज हुआ मुकदमा


सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के टैनी गांव में ईट भट्ठे की दीवार गिरने से हुई दो मजदूरों की मौत के मामला तूल पकड़ता जा रहा है । जबकि दो घायल मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे हैं।

पवई पुलिस ने इस मामले में अहरौला ब्लाक प्रमुखपति एवं ईटभट्ठा संचालक शकील अहमद पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है। 

ज्ञात हो कि अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा निवासी और अहरौला ब्लाक के प्रमुखपति शकील अहमद का पवई थाना क्षेत्र के टैनी गांव में एनएम ईट उद्योग के नाम से भट्टा संचालित है , जिस पर आसपास के गावो के अलावा झारखंड प्रदेश के सैकड़ो मजदूर काम करते है।मंगलवार सुबह में ही भट्ठे में कच्चे ईट की भराई करते समय उसकी बाहरी दीवार धराशाई हो गईं।जिसमे दब कर झारखंड प्रदेश के जुमला जनपद स्थित घाघरा थाना क्षेत्र के अरांगी गांव निवासिनी फूलमनी देवी और अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी राम अनुज गुप्ता की मौत हो गई ।और सीमा और राकेश नाम के दो और घायल मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे और इलाज चल रहा।

मृतक महिला श्रमिक फूलमनी के शव के पोस्टमार्टम होने के बाद दाहसंस्कार करने के बाद उनके पति सुरेंद्र ने पवई थाने पर पहुंचे और भट्टा मालिक पर यह आरोप लगाते हुए तहरीर दिया कि भट्ठे की दीवार काफी जर्जर हो गई है ।कई बार इसकी मरम्मत हेतु भट्टा मालिक से कहा गया पर वे इसकी मरम्मत कराने के बजाय जबरदस्ती हम मजदूरों से कार्य करा रहे थे।उसने घटना का जिम्मेदार शकील अहमद को मानते हुए कार्यवाही की मांग की।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शकील अहमद की तलाश में उनके आवास माहुल और उनके संबंधित ठिकानों पर कई थानों की पुलिस के साथ जबर्दस्त छापेमारी किया पर कोई सफलता नहीं मिली। इस संबंध में थाना प्रभारी पवई रमेश कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर भट्टा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है।जल्दी ही ब्लाक प्रमुख शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजमगढ़ : ईट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूर की मौत ,दो हायर सेंटर के लिए रिफर


सिध्देश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के टैनी गांव में ईट भट्ठे की दीवार गिरने से भट्ठे पर काम कर रहे दो मजदूर की मौत हो गई ,और दो अन्य घायल हो गए। ईट भट्ठे की दीवाल गिरने से मजदूरों में अफरा तफरी मच गयी ।

घायलों को काफी कठिनाई के बाद माहुल बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय लाया गया । जहां से डाक्टर ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रिफर के भेज दिया ।

पवई थाना क्षेत्र के टैनी गांव में अहरौला के ब्लाक प्रमुख शकील अहमद का ईट भट्टा है। जिस पर आसपास के गावो के लोगो के अलावा झारखंड प्रदेश के सकड़ो मजदूर काम करते है। इन दिनों भट्ठे में ईट के पकने के लिए कच्चे ईट की भराई का कार्य चल रहा था । भराई करते समय दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिसमे चार मजदूर दब गए। मजदूरों के दबने की घटना से वहा काम कर रहे ,सैकड़ो मजदूरों में अफरातफरी मच गई।किसी तरह से ईट में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसमे झारखंड प्रदेश के जुमला जनपद के घाघरा थाना क्षेत्र के अरांगी गांव निवासिनी फूलमनी 38 वर्ष पत्नी सुरेंद्र की मौत हो गयी । नगीना 35 वर्ष पुत्र तेजई ग्राम कोर्राघाटमपुर ,अहरौला को जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी । एक महिला और एक पुरुष मजदूर की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है ।

जिसमें घायल सीमा 25 वर्ष झारखंड प्रदेश और राकेश 45 वर्ष अहरौला थाना क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर गांव का निवासी है ।

मृतका फुलमनी के एक पुत्र और एक पुत्री है। ये परिवार सहित करीब एक वर्ष से इसी ईट भट्ठे पर काम करते थी ।भट्ठे के बगल में ही सारे मजदूरों के साथ भट्टा मालिक द्वारा दिए गए आवास में रहती थी। सूचना पाकर पवई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ब्लाक प्रमुख शकील अहमद का कहना है कि अकस्मिक दुर्घटना से दो की मौत हो हुई है और दो का इलाज चल रहा है । हर सम्भव मदद की जा रही है ।

यूपी निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उड़ी धज्जियां


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़): यूपी निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को निकाय चुनावों की घोषणा की गयी। आजमगढ़ में 11 मई को मतदान होना है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के दूसरे ही दिन फूलपुर तहसील क्षेत्र के मनोनीत एमएलसी एवं उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता को तार तार कर दिया गया। मौका था रामसूरत राजभर के जनपद में प्रथम आगमन पर स्वागत का।

पूरे प्रदेश में रविवार से आचार संहिता लागू है। इसके बाद भी फुलवरिया, माहुल नगर , अंबारी , फूलपुर नगर में मनोनीत एमएलसी रामसूरत के स्वागत में काफी संख्या में छोटे बड़े बैनर लगाए गए थे ।

यही नहीं उनके आगमन पर सैकड़ों की संख्या में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के साथ डीजे की धुन पर स्वागत एवं जुलूस निकाला गया। सत्ता की हनक के आगे पुलिस एवं प्रशासन बगल झांकता नजर आया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेरोक टोक स्वागत में जुटे रहे । बाजारों एवं चौराहों पर जाम लगा रहा। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी हुई। जगह जगह स्वागत समारोह आयोजित किया गया, और क्षेत्र में जलूस निकाला गया। आचार संहिता लागू होने पर पहले से लगे बैनर पोस्टर हटाए जाते हैं। यहां पर आचार संहिता लागू होने के बाद बैनर पोस्टर लगाए गए।

किसी जिम्मेदार ने कार्यकर्ताओं और एमएलसी से पूछने का साहस भी नहीं दिखाया।

इसके पहले भी 2022के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट मिलने के बाद रामसूरत राजभर ने जलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया था।इस संबंध में उस समय के तत्कालीन पुलिस प्रशासन द्वारा उनके और सैकड़ो अज्ञात समर्थको के ऊपर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया था। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार का कहना है कि आचार संहिता का उलंघन करना गलत है । इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ।

एमएलसी राम सूरत राजभर के प्रथम आगमन पर क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत , भाजपा समर्थकों का उमड़ा हुजूम


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। आजमगढ़ जिला के फूलपुर तहसील निवासी रामसूरत राजभर के एमएलसी बनने के बाद क्षेत्र में प्रथम आगमन पर सोमवार को  उनका जोरदार स्वागत हुआ।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फुलवरिया टोल प्लाजा से लेकर माहुल नगर , अम्बारी , फूलपुर तक हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह जगह रोक कर फूलमालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए। 

 रामसूरत राजभर एमएलसी बनने के बाद लखनऊ से सड़क मार्ग से चल कर  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते  फुलवरिया अंडर पास पर पहुंचे। हजारों कार्यकर्ताओं के हुजूम ने उन्हे फूल मालाओं से लाद कर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय,अरुणाकर सिंह हैपी ,नरेंद्र सिंह,ज्योति प्रकाश सिंह,बृजेश मौर्य ,सूबेदार प्रजापति , दिनेश जायसवाल ,प्रदीप पाण्डेय आदि रहे।

उसके बाद उनका सैकड़ो गाड़ियों का काफिला गनवारा बाजार में पहुंचा जहा पर भाजपा नेता अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में जोर दार स्वागत हुआ।इसी तरह उनके माहुल बाजार पहुंचने पर यहां के शिवाजी मुख्य चौक पर सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया ,और सुजीत जायसवाल ने माहुल नगर में यादगार फोटो देकर  एमएलसी रामसूरत राजभर को सम्मानित किया । वही माहुल के पवई चौक संजय मोदनवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।

इस मौके पर लालगंज के जिला महामंत्री जय प्रकाश जायसवाल,राजेश पांडेय,संजय मोदनवाल,धरणीधर पांडेय ,बिष्णु पाण्डेय आदि रहे। अम्बारी में भाजपा मंडल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि और इंद्र पति सेवक के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्रीलाल यादव ,सुरेश यादव ,दिनेश जायसवाल आदि रहे । फूलपुर नगर में राजेश मोदनवाल चूट्टूर के नेतृत्व में एमएलसी राम सूरत राजभर का मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । 

इस अवसर दिलदार ,सलमान ,राकेश विश्वकर्मा ,गोबिंद यादव आदि रहे ।

क्षेत्र में जोरदार स्वागत से अभीभूत रामसूरत राजभर ने कहा कि ये पद कार्यकर्ताओं को समर्पित है।मेरा प्रयास रहेगा कि जन आकांक्षाओं  पर खरा उतरने के साथ ही साथ प्रदेश और देश की भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को समुचित रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए  काम करूंगा । कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।

सपा विधायक ने 10 पीड़ितों को इलाज के दिये 40 लाख


संतोष मिश्र

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के राजापट्टी गांव में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव द्वारा 10 पीड़ित को इलाज के लिए अपनी विधायक निधि से इलाज कराने के लिए प्रति व्यक्ति को ₹40लाख की धनराशि दी गई । बता देकि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव अपने क्षेत्र में पीड़ित परिजनों को इलाज के लिए विधायक निधि से गरीब परिवार की लोगों को राहत पहुंचाने का काम करते हैं , उनका दावा है कि पैसे के अभाव हम किसी गरीब और असहाय को व्यर्थ में जीवन नहीं गांव आने देंगे हमअपने क्षेत्र के गरीबों की मदद करके उन्हें पुनः जीवन प्रदान करना चाहते हैं ।

परिवार की खोई हुई मुस्कान वापस देने का काम करते हैं । हमारे पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह द्वारा जो हमें ताकत प्रदान की गई है ,उसे हम जनता में फलीभूत करना चाहते हैं । हमारे नेता का सपना है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है । गांव का गरीब स्वाभिमानी होता है । पैसे के भाव में अपना इलाज नहीं कर पाता सरकारी निधि से अगर उससे मदद मिलेगी तो इलाज उसे गौरव महसूस होगा , इसी योजना के तहत हम अपने विधायक निधि से गरीबों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं । इस योजना के तहत राजा पट्टी उमेश यादव को इलाज के लिए चार लाख रुपए दिया गया । चंद्रकला देवी को भी कैंसर के इलाज के लिए चार लाख रुपए दिया गया ,इसी प्रकार दस लोगो को चालीस लाख रुपया दिया गया ।

इस मौके पर महाप्रधान हरिकेश यादव ,चंचल यादव ,बाबूराम, वीरेन्द्र, विक्की ,सदल ,जितेंद्र, दीपक, हरीश चंद्र यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारों रुपए का राशन जलकर हुआ खाक


 

संतोष मिश्र

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । 

अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विजयपल पुत्र राममिलन के घर में लगे विद्युत मीटर के समीप शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी की जो पास में ही रखें कपास और प्लास्टिक की बोरी पर जा गिरी ,मौसम गर्म होने के कारण बोरी में आग पकड़ ली । देखते ही देखते लगभग 80 कुंटल गेहूं ,चावल और धान सहित का सभी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

 पास पड़ोस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया । 

 उसके पहले ही आग अपना विकराल रूप दिखाते हुए विजयपाल की गृहस्ती जलाकर खाक कर चुकी थी ।  आग ने जब अपना तांडव शुरू किया , उस समय पछुआ हवा भी जोरों से चल रही थी । जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । आग की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम पहुंचकर नुकसान का आकलन किए । विजयपाल और उनके भाई अर्जुन पाल ने बताया कि लगभग दो से ₹3 लाख का गल्ला एवं गृहस्थी का सामान जलकर के खाक हो चुका था।