/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz रामनवमी पर पर्यटकों व अतिथियों को हेलीकॉप्टर से भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे lucknow
रामनवमी पर पर्यटकों व अतिथियों को हेलीकॉप्टर से भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे


लखनऊ । राम नवमी के अवसर पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों व अतिथियों को हेलीकॉप्टर से भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेज व हेरिटेज एविएशन नई दिल्ली के बीच बुधवार को एमओयू हुआ।

यह सुविधा आम लोगों के लिए 15 दिनों के लिए शुरू की जा रही है। इसके आधार पर इसे आगे नियमित करने की कार्ययोजना बनेगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया आठ मिनट के लिए तीन हजार रूपये निर्धारित किया गया है। इसके माध्यम से भव्य राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी, छोटी छावनी, बड़ी छावनी, लक्ष्मण किला, सुग्रीव किला आदि का दर्शन कराया जाएगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालु हेलीकाप्टर से निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से अयोध्या तथा सरयू का विहंगम दृश्य (हवाई दर्शन) का सुनहरा अवसर मिलेगा। हेलीकॉप्टर सेवा अयोध्या नया घाट स्थित उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की इकाई, सरयू अतिथि गृह के सामने से चलाई जायेगी। इसकी बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 9412526465 व 7011410216 पर संपर्क किया जा सकता है।

विवादों में आए भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील भाई ओझा को राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश से हटाया


लखनऊ । मिर्जापुर में गढ़ौली धाम आश्रम को लेकर विवादों में आए भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील भाई ओझा को राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश से हटा दिया है। ओजा को बिहार में पार्टी का सह प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को ओझा को यूपी से हटाने और बिहार की जिम्मेदारी देने के आदेश जारी कर दिया।

सुनील भाई ओझा को सह प्रभारी बनाकर काशी क्षेत्र में तैनाती दी गई थी। करीब छह-सात वर्ष काशी क्षेत्र में काम करने के दौरान उन्होंने मिर्जापुर जिले में गढ़ौली धाम के नाम से आश्रम भी बनाया। उन पर आरोप लगे थे कि वह आश्रम के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से आर्थिक सहयोग लेते हैं। काशी क्षेत्र में चर्चा आम थी कि भाजपा में टिकट या संगठनात्मक पद प्राप्त करने के लिए गढ़ौली धाम में हाजिरी लगाना आवश्यक है। बीते दिनों आश्रम में बेटियों के सामूहिक विवाह के नाम पर चंदा वसूले जाने और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में माफिया ब्रजेश सिंह के साथ मंच साझा करने के बाद ओझा को लेकर विवाद बढ़ गया।

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के अदने से आला तक सभी पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को गढ़ौली धाम आश्रम में न जाने और वहां किसी भी तरह का सहयोग न करने का फरमान सुनाया था। अमर उजाला ने 2 मार्च के संस्करण में गढ़ौली धाम नहीं जाएगा। भाजपा का कोई पदाधिकारी शीषर्क से खबर प्रकाशित कर मामले को उजागर किया था। माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने काशी क्षेत्र में सुनील भाई को लेकर विवाद बढ़ने के मद्देनजर उन्हें वहां से हटाकर बिहार का सह प्रभारी नियुक्त किया है।

*एक्सप्रेस वे पर यात्रा करना एक अप्रैल से पड़ेगा महंगा*


लखनऊ । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं यूपीडा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित यूपीडा की 81वीं बोर्ड बैठक में नए टोल दरों का अनुमोदन किया गया।

हल्के मोटर वाहन पर 685 रुपये अदा करना होगा

बोर्ड बैठक में दोनों एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से .01 प्रतिशत से लेकर 2.9 प्रतिशत तक टोल टैक्स बढ़ाने की मंजूरी दी गई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे वर्ष 2023-24 में हल्के मोटर वाहन पर 685 रुपये, हल्के व्यवसायिक यान पर 1090 रुपये, बस या ट्रक पर 2195 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3365 रुपये और विशाल आकार यान के संचालन पर 4305 रुपये टोल टैक्स अदा करना होगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल वर्ष 2023-24 में हल्के मोटर वाहन पर 655 रुपये, हल्के व्यवसायिक यान पर 1035 रुपये, बस या ट्रक पर 2075 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3170 रुपये और विशाल आकार यान पर 4070 रुपये टोल अदा करना होगा। यह वृद्धि 0.1 प्रतिशत से लेकर 2.9 प्रतिशत तक की है।

गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देश

मनोज कुमार सिंह ने विकासकर्ता कंपनियों और यूपीडा के अधिकारियों को गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे पर अब तक सी एंड जी (क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग) का कार्य 88 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है। मिट्टी का कार्य भी 20 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना में एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।

चेंज ऑफ स्कोप के तहत हो रहे कार्यों का भी अनुमोदन किया

बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे में सेफ्टी कन्सल्टेन्स की नियुक्ति के लिए बिड प्रक्रिया के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चेंज ऑफ स्कोप के तहत हो रहे कार्यों का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के लखनऊ, कानपुर तथा अलीगढ़ नोड में अतिरिक्त भूमि प्राप्त करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकरी नरेन्द्र भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

*योगी शासन में एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने तोड़ी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की कमर*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दौर था जब पाक परस्त आतंकी संगठन प्रदेश के शहरों में बम ब्लास्ट करके पूरे देश को दहला रहे थे। और तो और प्रदेश ने ऐसी सरकारों को भी देखा है जब आतंकियों पर लगे मुकदमों को केवल वोट बैंक को खुश करने के लिए वापस ले लिया जाता था।

 मगर आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह से आतंकवाद के भय से मुक्त हो चुका है। कभी आतंक की नर्सरी के नाम से कुख्यात रहा प्रदेश का आजमगढ़ जिला आज प्रदेश के विकास के सफर में कदम से कदम मिला कर चल रहा है।

 यूपी बीते छह साल से शांत है तो इसके पीछे प्रदेश की एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) की अहम भूमिका है। सेंट्रल एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय, इन्फ्रास्ट्रक्चर का अपग्रेडेशन, गाजियाबाद, लखनऊ और अयोध्या में स्पॉट (SPOT) का गठन करते हुए ऑप्स 11 फील्ड यूनिट व 18 टीमों की स्थापना ने प्रदेश में आतंक के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक स्तर पर मजबूती प्रदान की है। आज यूपी आतंकवाद और नक्सल उग्रवाद के दंश से मुक्त प्रदेश बन चुका है।  

6 साल में मजबूत हुआ सुरक्षा चक्र

6 साल पहले प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद योगी सरकार ने एटीएस को अत्याधुनिक तकनीक, अस्त्र-शस्त्र, साइबर एक्सपर्ट, आधुनिक सॉफ्टवेयर, ऐप्स, विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, टूल्स, मॉक एवं ड्रिल्स, आधुनिक सॉफ्टवेयर, डिजिटल फॉरेंसिक, वीडियो फॉरेंसिक, बिग डेटा एनालिसिस से युक्त करते हुए प्रभावी कार्रवाई को अमल में लाने का काम किया है। 

अगर बीते केवल एक वर्ष के आंकड़े पर नजर डालें तो एटीएस ने पुरस्कार घोषित 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आईएसआईएस, जैश ए मोहम्मद, अलकायदा, आईएसआई और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े 21 लोगों को एटीएस ने धर-दबोचने में कामयाबी हासिल की है। वहीं पीएफआई, रोहिंग्या, बांग्लादेशी और नक्सल उग्रवादी संगठन से जुड़े 13 लोगों को एंटी टेरेरिटस्ट स्क्वॉड ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  

साथ ही जाली करेंसी के खिलाफ भी योगी सरकार में प्रभावी कार्रवाइयां हुई हैं। इस धंधे से जुड़े लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है। अवैध सिम बॉक्स का संचालन करने वाले 11 लोगों को एक साल के अंदर यूपी एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है। ऐसे ही आतंकियों को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले 15 लोगों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य राज्यों के वांछित आतंकियों की गिरफ्तारी में भी योगी शासन में प्रभावी कदम उठाए गये हैं।  

आतंकी हमलों से मुक्त हुआ यूपी

कौन भूल सकता है सदी के पहले दशक में यूपी में एक के बाद एक हुए आतंकी धमाकों ने ना सिर्फ आम जनता को भयभीत कर रखा था, बल्कि कई बार सत्ता पक्ष की ओर से आतंकी संगठनों को मिलने वाली मौन सहमति ने इन्हें प्रदेश में फलने-फूलने का पूरा मौका भी दिया। 

एक के बाद एक हुए दर्जनों बम धमाकों ने सैकड़ों लोगों को धार्मिक उन्मादियों की कट्टरता का शिकार बनाया। वाराणसी रेलवे स्टेशन और संकटमोचन मंदिर का सीरियल बम ब्लॉस्ट हो या लखनऊ, फैजाबाद और बनारस कचहरी में हुआ आतंकी ब्लास्ट, इन धमाकों को याद करके आज भी प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों में दहशत साफ झलकती है।

जौनपुर में हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस ब्लास्ट जैसे आतंकी हमलों से ना सिर्फ जनहानि हुई बल्कि 2010 में वाराणसी के शीतला घाट बम धमाके ने हिन्दुओं की पवित्र नगरी ही नहीं देश के मनोबल को तोड़ने का भी काम किया था। हालांकि सत्ता परिवर्तन के साथ ही मोदी-योगी शासन के बीते 9 साल में देश में अमन की बहाली हुई और यूपी पूरी तरह से आतंकी हमलों से मुक्त हुआ।

इसके पीछे आतंक विरोधी मशीनरी को सशक्त बनाने की रणनीति ने अहम योगदान दिया। आतंक विरोधी मुहिम को राजनीति से अलग करते हुए और वोट बैंक के लाभ-हानि से ऊपर उठकर किये गये प्रयासों का ही नतीजा रहा कि बीते 9 साल में उत्तर प्रदेश से आतंक का समूल विनाश हो चुका है।

मैजिक की टक्कर से घायल महिला की मौत


लखनऊ। थाना माल के रूदान खेड़ा गांव के पास बीते मंगलवार की देर रात एक अज्ञात अनियंत्रित टाटा मैजिक द्वारा बाइक को टक्कर मारने से घायल हुए दो लोगों में एक महिला की मौत हो गई। दूसरे घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्षेत्र के शाहमऊ निवासिनी छप्पन वर्षीय जगरानी देवी हरदोई जिला स्थित अपनी रिश्तेदारी से भांजे हीरो के साथ घर वापस हो रही थीं।देर रात रूदान खेड़ा गांव के पास एक अज्ञात मैजिक ने उन्हें टक्कर मार दी थी।जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया था।हालत गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने दोनों को ट्रामा रिफर कर दिया था।वहां चिकित्सकों ने जगरानी को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के घायल भांजे हीरो का इलाज किया जा रहा है।मृतक के परिजनों ने अज्ञात मैजिक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कराया है।पुलिस चालक तथा वाहन का पता लगा रही है।

चलाया गया चक्रव्यूह टिकट अभियान अभियान में शामिल हुए मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक


लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में मंगलवार को लखनऊ जं स्टेशन पर ’चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान’ चलाया गया।

 जिसके तहत मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज कुमार के नेतृत्व में 22 टिकट जॉच कर्मियों एवं 6 रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों की संयुक्त टीम द्वारा 18 रेलगाड़ियों की जॉच की गयी। इस टिकट जांच अभियान में कुल 659 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। जिनसे जुर्माने के रुप में कुल रूपया 4,56,123/- (चार लाख छप्पन हजार एक सौ तेईस रुपया) रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। ’चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान’ के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए उनको रेलगाड़ी व स्टेशन परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। ज्ञात हो कि लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष (2022-23) के अपने निर्धरित लक्ष्य 68 करोड़ को प्राप्त कर लिया गया है तथा 70 करोड़ के ऊपर इस वित्तीय वर्ष में पूरा किए जाने की संम्भावना है।

डीसीपी ने किया गोसाईगंज कोतवाली का निरीक्षण


लखनऊ। बुधवार को गोसाईगंज पहुंचे डीसीपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली का निरीक्षण किया। उनके साथ एडीसीपी शशांक सिंह और एसीपी स्वाति चौधरी भी मौजूद रही। रामनवमी शोभायात्रा की जानकारी के लिए पुलिस अधिकारी अमेठी भी गए।

गुरुवार को रामनवमी पर गोसाईगंज स्थित माता चतुर्भुजी देवी मंदिर प्रांगण और अमेठी में रामबाग से श्रीराम शोभायात्रा निकलेगी। उक्त शोभा यात्रा पहले से निकल रही हैं।

गोसाईगंज पहुंचे डीसीपी ने शोभायात्रा संबंधी जानकारी ली। साथ में अपर पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज स्वाति चौधरी भी मौजूद रही। डीसीपी ने गोसाईगंज कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने मालखान, महिला हेल्प डेस्क, अभिलेखों के रखरखाव को देखा और शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं साफ सफाई के निर्देश दिए।

कोतवाली पर उन्होंने शोभायात्रा के आयोजकों से जानकारी लिया की कोई दिक्कत तो नही है। इस पर सभी ने कहा की यहां कभी कोई दिक्कत नही रही है। पुलिस अधिकारियों के साथ बात करने वालो में गोसाईगंज से सुनील गुप्ता, सुधाकर वर्मा, विवेक तथा अमेठी क्षेत्र से अनिल निगम, अन्नू निगम, बजरंग वर्मा, राम लखन गुप्ता, जगदम्बा ठेकेदार, दिलीप, राजेंद्र साहू व शिव कुमार जायसवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

पुलिस अधिकारी रामबाग अमेठी भी पहुंचे और शोभा यात्रा के रास्ते की जानकारी ली। अमेठी में बताया गया की शोभायात्रा रामबाग से रामजानकी मंदिर ठाकुरद्वारा, चौराहा तथा कटरा होते हुए फिर रामबाग पहुंचती है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय, अमेठी चौकी प्रभारी जय करन सिंह भदौरिया, गोसाईगंज चौकी प्रभारी मनिंदर सिंह, गंगागंज प्रभारी रामनाथ कनौजिया, अनिरुद्ध सिंह तथा महिला उप निरीक्षक भी मौजूद रही।

प्रशिक्षु अधिकारी फील्ड पर जाकर आम जनता के बीच रहते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता से कराये: प्रमुख सचिव गृह


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से कहा कि वे प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों केे समय आम जनता के हितो को सर्वोपरि समझते हुए कार्य करे।

जनता की समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता से कराये। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारियो को अपने तैनाती स्थल पर छोटी-छोटी घटनाओं कोे भी गंभीरता से लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर वास्तविक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

प्रमुख सचिव गृह आज अपने लोकभवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार मे उ0प्र0 कैडर के 74 वं आर आर वर्ष 2020-21 बैच के 16 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से भेट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न जनपदों में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी अपनी बेहतर कार्य शैली एवं जन संवाद के माध्यम से आम जन नागरिकों में बेहतर छवि बनाने में कोई कसर न छोड़े।

संजय प्रसाद ने प्रशिक्षु आईपीएस आधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी जन आकांक्षाओं की कसौटी पर भविष्य में खरा उतरे और पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक जनता का विश्वास प्राप्त करे।

प्रमुख सचिव गृह से मिलने आये प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सर्व अभिजीत कुमार, आदित्य, आदित्य बंसल, अमरिन्दर सिंह, अमृत जैन, अरूण कुमार सिंह, कॅुवर आकाश सिंह, मनोज कुमार रावत, पुष्कर वर्मा, शुभम अग्रवाल, विक्रम दहिया व सर्व अंजली विश्वकर्मा, अंशिका वर्मा, किरन यादव, नीतू एवं शाव्या गोयल है। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, संजय एम तरडे, सचिव, गृह एवी राजामौली एवं बीडी पाल्सन सहित पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षण, हरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

महागौरी की आराधना के साथ हुआ कन्याभोज


लखनऊ। नवरात्र दुर्गा अष्टमी पर मां के भक्तो ने आदि शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। इसी के साथ कई स्थानों पर कन्याभोज भी हुआ। मंदिरों में भीड़ जुटी रही।

गोसाईगंज में माता चतुर्भुजी देवी मंदिर में सप्तमी की रात में कालरात्रि पूजा के दौरान महाआरती में भक्तो की भारी भीड़ रही। देर रात तक मां की पूजा चलती रही। मां की पूजा अर्चना करने वालों में गोसाईगंज कस्बे के अलावा सुदूर गांवों के भक्त भी शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि माताचतुर्भुजी देवी मंदिर पर प्रति दिन भक्तों की भीड़ जुटती है लेकिन नवरात्र में यही भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। रहमतनगर के अंबिका देवी मंदिर पर भी नवरात्र में भक्तों की परिक्रमा में तेजी आ जाती है।

बुधवार को दुर्गा अष्टमी पर महागौरी की पूजा अर्चना की गई। कई स्थानों पर कन्याभोज भी हुआ। नवरात्र में उपवास रखने वाले मां के तमाम भक्त गुरुवार को रामनवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर कन्याभोज करायेंगे। मंदिरों के साथ ही घरों में भी देवी की आराधना हो रही है।

धार्मिक पर्यटन पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी से का समापन


लखनऊ। विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि पद्मश्री मालिनी अवस्थी तथा विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ परिषद के उपाध्यक्ष सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी शैलजाकांत मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच पर विवि के कुलपति के प्रतिनिधि के तौर पर प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय की सीईओ प्रोफेसर सुनीता मिश्रा, प्रोफेसर कुशेंद्र मिश्रा और डॉ तरुणा जी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम की सचिव डॉ तरुणा ने मालिनी अवस्थी और शैलजा कांत मिश्रा का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि हम भारतीय लोग सांस्कृतिक रूप से अत्यंत ही संपन्न हैं। हम लोग सर्वशक्तिमान में विश्वास करते हैं। कोरोना ने हमको सीखा दिया है कि प्रकृति में परिवर्तन होना निश्चित है। उन्होंने कार्यक्रम में हुई चर्चाओं का जिक्र करते हुए बताया कि इन चर्चाओं में उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने, रोजगार पैदा करने और उत्तर प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मीडिया की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर भी हमारे एक सत्र में चर्चा की गई।

विशिष्ठ अतिथि शैलजाकांत मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म शब्द बहुत विशाल है। यदि हम लोग धर्म का सूत्र पकड़ ले तो पर्यटन शब्द छोट पड़ जायेगा। इस सूत्र को जानने के बाद भारत दर्शन को जानने के लिए अपने आप ही भीड़ लग जायेगी। भारत की कोर में ही सिर्फ धर्म है। श्री मिश्रा ने कहा कि यदि हम राजनीति और रुपए के पीछे दौड़ते रहे तो सब कुछ खो देंगे। हमें धर्म ही धारण करना होगा। सत्यनिष्ठ और सद्भाव से भरा व्यक्ति ही धर्म का पालन कर सकता है। धर्म से बड़ा चुंबक कही और नही मिलेगा जिससे आप सारे विश्व को अपनी ओर खीच सकते हैं और भारत की आत्मा ही धर्म है।

उन्होंने कहा, "आज जो व्यक्ति दूसरों के रास्ते से कांटे नही हटाता वो दूसरों के रास्ते में कांटे डालना सीख ही जाता है। हमें इससे ऊपर जाना है और कांटे निकालने वाला बनना है।"इस समापन समारोह की मुख्य अतिथि मालिनी अवस्थी ने विवि का धन्यवाद देते हुए कहा, "मैं पहले बार यहां पर आई हूं। देश के प्रतिष्ठित और लखनऊ के गौरव इस विवि में आने का अवसर देने के लिए आप सभी का आभार। यह देखकर बहुत अच्छा लगा की यहां अलग अलग देश से भी लोग आए हैं।" उन्होंने कहा कि

भारत इस समय सांस्कृतिक पुनर्जागरण की तरफ बढ़ रहा है।

हमें अपने परिवार से ही इसमें सहयोग करना होगा क्योंकि लोक परंपरा और संस्कृति की बुनियाद आपका परिवार है। वर्तमान परिदृश्य का जिक्र करते हुए श्रीमती अवस्थी ने कहा कि वर्तमान में नजर बदली है जिससे नजारा भी बदला है, थाईलैंड जाने वाले लोग भी अब साप्ताहिक छुट्टियों में अयोध्या आ रहे हैं। हम अपनी संस्कृति और संस्कार पर विश्वास नहीं करेंगे तो दूसरा करने नही आयेगा। उन्होंने कहा, "अपनी पहचान को पहचानना ही धार्मिक पर्यटन है। भारत के हर गांव, हर घर में धार्मिक पर्यटन है। आज जरूरत है हर व्यक्ति को अपने गांव के पौराणिक कथाओं और स्थानों से विश्व को अवगत कराने की। हमें अपने मूल्य और विश्वास को अपने चित्त में उतारना है। जिस दिन पर्यटन से आध्यात्म जुड़ जायेगा उसी दिन भारत विश्व गुरु बन जायेगा।"

राणा प्रताप सिंह

धर्म जीवन जीने का तरीका है। धार्मिक पर्यटन अन्य पर्यटन की अपेक्षा अधिक समृद्ध है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम नई जानकारियां एकत्रित करें और इस कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने अतिथियों और प्रतिभागियों का माननीय कुलपति जी और समस्त विश्वविद्यालय परिवार की ओर से का आभार व्यक्त किया।

दो दिवसीय इस संगोष्ठी के समापन समारोह का डॉ कुशेन्द्र मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैं मंच पर उपस्थिति गणमान्य लोगों के साथ - साथ प्रोफेसर गोविंद जी पांडेय समेत अन्य सभी शिक्षकों, मीडिया बंधुओं और छात्रों को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके कारण यह आयोजन सफल हो सका।

कार्यक्रम में नामीबिया और वियतनाम की छात्रों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने विश्वविद्यालय और भारत सरकार का इस शानदार आयोजन के लिया धन्यवाद किया। दोनों ही शोधार्थियों ने कहा कि उन्हें इस संगोष्ठी में बहुत कुछ सीखने के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।