/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरा भूमिहार एकता मंच, हिसुआ बाजार मोड़ को किया जमा Nawada
यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरा भूमिहार एकता मंच, हिसुआ बाजार मोड़ को किया जमा

नवादा : यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। मनीष की गिरफ्तारी का लोग पुरजोर विरोध कर रहे है। वहीं मामला अब सड़क तक पहुंच गया है और बिहार बंद का एलान किया गया है। 

इसी कड़ी में नवादा में भूमिहार एकता मंच के लोग हिसुआ बजरा मोड़ को जाम कर दिया है। इनकी मांग है की यूटयूबर मनीष कश्यप के मामले में निष्पक्ष जांच की जाए। सरकार डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मान की नजर से देखें.किसी के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर कोई कार्रवाई नही की जाए।

हालांकि ,अभी तक व्यापक तौर पर नवादा में बंद का असर देखा जा रहा है, वही पुलिस प्रशासन को सड़कों पर गस्त करते देखे गये है।

बताते चले कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

बिहार दिवस के अवसर पर सुबह में विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर स्थानीय लोगों को बिहार की महत्ता,और गौरव के बारे में जागरूक किया गया।


आज बिहार दिवस के अवसर पर सुबह में विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर स्थानीय लोगों को बिहार की महत्ता,और गौरव के बारे में जागरूक किया गया।

आज समाहरणालय नवादा परिषद से प्रभातफेरी निकालकर डाइट तक गया। आज बिहार दिवस के मुख्य समारोह ऐतिहासिक मैदान हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में हुआ, जहां इसके लिए विशाल और आकर्षक मंच का निर्माण किया गया था। 

श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी नवादा और श्री अमरीश राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बिहार दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ किए

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता ,जिला परिषद अध्यक्ष आदि अध्यक्षा जिला परिषद, मुख्य पार्षद नवादा आदि को पौधे देकर सम्मानित किया गया। बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार दिवस 2023 में ,111 वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है ।

22 मार्च को प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दिन ब्रिटिश हुकूमत ने 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार को अलग किया गया था। बिहार भारत के महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है ,जहां हर जगह बिहारी अपने राज्य का डंका बजा रहे हैं । बिहार दिवस हमें अपने प्राचीन गौरव ,कला संस्कृति की याद दिलाता है ,। स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की यह जन्म भूमि यह रही है

गौतम बुद्ध और भगवान महावीर की धरती शुरू से गौरवमय। आज बिहार के विकास की गाथा न केवल राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी देखी जा रही है ।

नवादा जिला को भी विकास पथ पर तेजी से कदम बढ़ाना होगा। विकास की अनिवार्य शर्त है शांति ।उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल की अल्पावधि में इस जिले के विकास के प्रति पूर्णत: सजग हूं। जिले में विद्युत आपूर्ति में आशातीत सुधार हुआ है ।अभी यहां 22 से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।

प्राकृतिक रूप से समृद्ध और ऐतिहासिक महत्व के स्थल रहने के कारण नवादा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की असीम संभावनाएं हैं ।नवादा में कृषि तथा पशुपालन की असीम संभावनाएं हैं ।सौर ऊर्जा आधारित नलकूप से सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तो यह क्षेत्र में केवल खाद्यान्न में आत्मनिर्भर होगा अब अन्य जिला के लिए मार्गदर्शक ही होगा*।

उन्होंने कहा कि बिहार युवाओं का देश है और इस बिहार दिवस में युवा शक्ति बिहार की प्रति बिहार की प्रगति का थीम है ।उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि प्रत्येक क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें जिला प्रशासन आपको हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है। आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधियों के साथ हरिशचंद्र स्टेडियम

में स्थापित किए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किए एवं बेहतर ढंग से लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

आज 20 विभागों के द्वारा आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक स्टॉल लगाया गया। इसमें पुलिस जनता मैत्री संबंध, ग्रामीण विकास ,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, राजस्व, स्वास्थ्य

विभाग ,जीविका ,कृषि ,बागवानी मिशन, आपदा, महिला हेल्पलाइन ,समाज कल्याण सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन ,स्वच्छ भारत मिशन पंचायत संबंधी योजनाएं, शिक्षा आदि विभागों का आकर्षक स्टॉल था। बिहार दिवस मुख्य समारोह में वि एस पाठक के द्वारा मंच का संचालन किया गया। आज श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ,डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत

निवारण पदाधिकारी ,श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, मोहम्मद मुस्तकीम ,श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रीमती पिंकी कुमारी मुख्य पार्षद नवादा नगर परिषद, श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ,श्री वीरेंद्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता डीपीओ आदि के साथ कई अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

चैत्र नवरात्रि पर नारदीगंज के सहजपूरा गांव में काली मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा, समस्त ग्रामीण हुए शामिल

नवादा :- आज बुधवार से चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ हो चुका है। नारदीगंज के सहजपुरा गांव में मां काली की पूजा अर्चना के लिए चैत्र नवरात्र के पहले दिन सहजपुरा गांव के काली मंदिर से निकलकर कलश यात्रा नारदीगंज कॉलेज के पास पहुंची। जहां कलश में पानी भर पुनः काली मंदिर परिसर समस्त ग्रामीण पहुंचे। काली मंदिर के पास जल कलश को स्थापित कर दिया गया। 

गौरतलब रहे कि कलश स्थापना के साथ ही 10 दिवसीय चैत्र नवरात्र की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई। अगले 10 दिनों तक काली मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना की जायगी। जल कलश यात्रा के दौरान समस्त ग्रामीण शामिल रहे और पूरा क्षेत्र भक्ति में रहा। 

इस मौके पर रजनीश कुमार सन्नी कुमार बिट्टू कुमार अनीश कुमार प्रभात कुमार अमन कुमार, चिंटू कुमार एवं प्रशांत कुमार के साथ समस्त ग्रामीणों में महिला पुरुष शामिल रहे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित

नवादा :- आज मुख्य समारोह बिहार दिवस 2023 का मुख्य समारोह हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार दिए गए। 

विनय कुमार, पिता केदार शर्मा ग्राम सोनसिहारी थाना मुफस्सिल के द्वारा 2 फरवरी 2023 को nh20 पर अंबिका विहार के पास सड़क किनारे रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 8 व्यक्ति घायल हुए थे जिसमें से दो की मृत्यु हो गई, घटनास्थल पर हो गई थी। शेष छह घायलों को श्री विनय कुमार के द्वारा सदर अस्पताल नवादा एवं चिकित्सा महाविद्यालय पावापुरी भेजा गया। 

श्री विनय कुमार के प्रयास से 5 घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा दुर्घटना में घायल पांच व्यक्ति को बचा लिया गया। 

आज जिलाधिकारी ने विनय कुमार को उस कार्य के लिए शॉल, पौधा, प्रमाण-पत्र और ₹5000 चेक की राशि भेंट की गई।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज के विद्यार्थियों ने बिहार दिवस पर निकाली प्रभात फेरी


नवादा :- आज बिहार अपनी स्थापना का 111वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसे लेकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सरकारी स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये है। जो तीन दिनों तक चलेगा।

इसी कड़ी में जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज बाजार स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बिहार दिवस के मौके पर प्रभातफेरी निकाली। 

प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर नारदीगंज मेन बाजार का भ्रमण कर प्रखंड मुख्यालय तक गई और पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त किया। 

विद्यालय परिवार ने बताया कि बिहार दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिले के विभिन्न प्रखंड में नीलगाय के आतंक से किसान परेशान, वन विभाग बना हुआ है उदासीन

नवादा :- जिले के विभिन्न प्रखंडों के साथ-साथ वारिसलीगंज प्रखंड के पश्चिमी दिशा की सकरी नदी से सटे सात पंचायतों के किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं। किसानों के खेत में लगी लहलहाती फसलों को नीलगाय काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन विभाग की उदासीनता के कारण फसलों को नीलगायों द्वारा नुकसान किया जा रहा है।

किसान कानून के भय से नीलगायों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी करने से डरते हैं। वन विभाग को सारी सूचना रहने के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जाता है। ये जानवर रबी फसलों में गेहूं,मसूर, खेसाड़ी, चना, मकई के फसलों को नुकसान करने में लगे हैं। 

जिले के सकरा, नंदपुर, पसई, वरनामा, सौर, मंजौर, मकनपुर तथा कोचगांव के अलावे दोसुत पंचायत के दर्जनों गांव के बधार में दिन के उजाले में दर्जनों की संख्या में नीलगायों के झुंड को विचरण करते देखा जाता है।दर्जनों की संख्या में नीलगाय झुंड बनाकर जिस खेत में घुसते हैं। उस खेत के अधिकांश फसल को बर्बाद कर देते हैं।

किसानों द्वारा महंगाई के दौर में रबी,तिलहन तथा दलहन फसलों के बीज को खेतों में खाद पानी देकर तैयार किया जाता है।जिससे किसान अपने परिवार का पालन पोषण एवं पढ़ाई लिखाई का भी खर्च निकाल सके।लेकिन महीनों का परिश्रम नीलगायों द्वारा घंटों में फसल नष्ट कर समाप्त कर दे रही है। 

किसानों ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा नीलगायों के साथ किसी प्रकार के अनहोनी करने पर जेल तक जाने का प्रावधान है। दूसरी तरफ नीलगायों के द्वारा किए जा रहे फसल बर्बाद पर सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। नीलगायों के आतंक से राहत दिलाने की मांग सरकार से किसानों ने की है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

चैती छठ, रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने शांति समिति के साथ की बैठक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का किया आह्वान

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में चैती छठ व्रत ,रामनवमी और रमजान पर्व /त्यौहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण बनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक हुई. उन्होंने कहा कि सौहार्द वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने के लिए गांव के नागरिकों को मैसेज अवश्य दें। प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी प्रत्येक पंचायतों में आम लोगों से मिलकर रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, 

डीएम श्रीमती सिंह ने कहा कि 25 मार्च से मैं, पुलिस अधीक्षक और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रत्येक थाना में शांति समिति एवं लाइसेंस धारियों के साथ बैठक होगी। बिना अनुमति के किसी प्रकार की शोभायात्रा या जुलूस नहीं निकाली जाएगी। पूर्व से निर्धारित रूट पर ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी जाएगी। जुलूस में मोटरसाइकिल को प्रतिबंधित किया गया है। डीजे का को भी बंद रखा गया है। अस्त्र शास्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। शराब का सेवन नहीं होगा तलवारबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा। इस प्रकार के मैसेज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शांति समिति सदस्यों से अपील किया गया। 

रामनवमी का जुलूस 31 मार्च को जुम्मा के दिन निकलेगा, उन्होंने जुम्मा और जुलूस के समय में कोआर्डिनेशन/ समन्वय करने के लिए शांति समिति के सदस्यों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर नियंत्रण कक्ष संचालित होगा, जहां से पल-पल की सूचना प्राप्त की जाएगी। लाइसेंस धारी को भी अपने अस्तर से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराना होगा। सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग सुरक्षा के लिए की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि भगवान राम आदर्श थे, जिन्हें पुरुषोत्तम राम कहा जाता है। उनके आदर्शों को अपनाने की अपील किया गया। उन्होंने कहा कि जुलूस के संचालक पर्याप्त संख्या में भोलेइंटीरियर की प्रतिनियुक्त करेंगे और उन्हें पहचान के लिए बैच उपलब्ध कराएंगे,जो भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोगी होंगे। अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे, बिना खंडन किए हुए किसी अफवाह को नहीं फैलाएं। अफवाह से अशांति फैलती है। मस्जिदों के पास भी पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और शांत समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। 

बैठक में अमरीश कुमार राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि लाइसेंस में अंकित संदेशों का अवश्य अनुपालन करेंगे ।जिला प्रशासन के द्वारा पर्याप्त चौकसी की जायेगी। जिला प्रशासन इसके लिए व्यापक तैयारी कर रहा है। राम नवमी का पर्व ,चैती छठ व्रत एवं रमजान के अवसर पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है । 24 गुना 7 घंटे लगातार पुलिस बल कार्यरत रहेगा। चिन्हित क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। ड्रोन के माध्यम से भी भीड़ पर पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा छतों पर भी सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। 

बैठक के प्रारंभ में जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्यों से रामनवमी ,चैती छठ व्रत और रमजान को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए फीडबैक लिया गया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, तो कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। शांति समिति के के सदस्यों ने भी कहा कि हम लोग जुलूस के आगे पीछे और मस्जिदों के पास निगरानी करेंगे। 

आज बैठक में मोहम्मद अनवर भट्ट, विनय कुमार , जीवन लाल चंद्रवंशी ,संजय कुमार पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद मुख्य पार्षद, श्रीमती पिंकी कुमारी अध्यक्ष नगर परिषद ,श्री अनिल मेहता ,श्रीमती पुष्पा देवी जिला परिषद अध्यक्षा, मोहम्मद मसीहुद्दीन ,अफरोजा खातून सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने भी रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण संदेश साझा किए।

बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल अधिकारी रजौली मोहम्मद मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा सदर, सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता ,श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक नगर नगर परिषद के साथ अधिकारी और सम्मानित जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

बिहार के 111 वां वर्षगांठ पर आयोजित होंगे कई आकर्षक कार्यक्रम, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

नवादा : बिहार दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय सहित सभी विद्यालयों में पोषक क्षेत्र में 6:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता , विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

 

नीली रोशनी से सभी सरकारी भवनों को सुसज्जित किया जाएगा। बिहार दिवस दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन एवं अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।  

जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बिहार का 111 वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में और जिले के सभी विद्यालयों में क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। "बिहार गौरव तथा एकजुटता के 111 वर्ष पूर्ण होने पर बिहार दिवस 2023 मनाई जा रही है, जिसका मुख्य थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति है।"

बिहार की प्रगति से संबंधित विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक और ज्ञानवर्धक स्टाल हरिशचंद्र स्टेडियम में लगाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से पुलिस जनता मैत्री संबंध, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं ,लोक स्वास्थ्य अभियान अभियंत्रण की योजना, राजस्व से संबंधित, स्वास्थ्य विभाग से संचालित कल्याणकारी योजनाएं , जीविका से संबंधित विभिन्न योजनाएं विशेषकर निरा स्टोल ,कृषि, बागवानी ,आपदा ,आत्मा महिला हेल्पलाइन ,समाज कल्याण विभाग, बाल विकास योजना ,कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन ,मत्स्य ,सब्सिडी आधारित विभिन्न सरकारी गैर सरकारी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत संबंधी योजना, शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित आकर्षक स्टॉल लगाया जाएगा। 

बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा 22 से 24 मार्च तक नारद संग्रहालय नवादा, आईटीआई नवादा औद्योगिक क्षेत्र नवादा ,सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज नवादा का विद्यार्थी करेंगे अवलोकन/ भ्रमण। बिहार दिवस पर जिले के मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय ,निजी विद्यालय के बच्चों को जिला स्तर पर निबंध ,स्लोगन राइटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में आयोजित होगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति रखा गया है। 

बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 एवं 23 मार्च को नगर भवन नवादा में आयोजित की जाएगी। 22 मार्च को विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुति होगी। 23 मार्च को स्थानीय कलाकार कला जत्था कि कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति होगी। 23 मार्च को बिरहोर जनजाति समुदाय के कलाकारों को से प्राथमिकता के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

बिहार दिवस समारोह कार्यक्रम का मुख्य समारोह/ राजकीय समारोह ऐतिहासिक स्थल हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में होगा ,प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा: रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने को लेकर दिए गए निर्देश

नवादा: श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से रामनवमी त्योहार 2023 को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण एवं लोगों के बीच सौहार्द वातावरण बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,थाना अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए महत्वपूर्ण निर्देश। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी ।निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाएगा ।

जुलूस में शामिल लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि शराब का सेवन नहीं होगा। डीजे का प्रयोग बंद रहेगा, जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। चौकीदारों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में लगातार भ्रमण करते हुए रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

सूचना संग्रह करने के लिए सभी प्रतिनियुक्ति चौकीदारों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। जुलूस में उन्माद फैलाने वालों ,किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वालों, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले, विवादास्पद पोस्टर लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डीएम श्रीमती सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निर्देश दिए कि सभी असामाजिक तत्वों को वांड डॉन कराना सुनिश्चित करें ।सभी थाना अध्यक्ष को 22 मार्च तक असामाजिक तत्वों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों में शस्त्रों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के अंतर्गत सभी अस्त्र-शस्त्र वेरिफिकेशन अवश्य पूर्ण करा लें। 1 अप्रैल 20 23 को नगर परिषद नवादा में शोभायात्रा/ जुलूस निकल जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है ।इसके लिए ड्रॉप गेट और वेरी कटिंग चिन्हित स्थानों पर की जाएगी। रामनवमी त्योहार में अधिकारियों द्वारा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाली जाएगी। रूट चेंज करने का अधिकार एसडीओ और एसडीपीओ को होगा, जो निरीक्षण के उपरांत ही कर सकेंगे। शोभा यात्रा को अंधेरा होने से पहले समाप्त करने का निर्देश दिया गया। मोटरसाइकिल का प्रयोग शोभायात्रा या जुलूस में नहीं होगा, डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, सभी आयोजक अपने अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर की सूची, आधार नंबर और मोबाइल के साथ स्थानीय अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे।

सभी अधिकारियों को वॉलिंटियर्स की सूची सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।सभी जुलूस निर्धारित मार्ग और समय निकाली जाएगी ।आपत्तिजनक नारा लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस में अंकित सभी निर्देशों का अनुपालन करना होगा। जिला प्रशासन सदैव नागरिकों की सेवा में तत्पर रहेगा। पुलिस अधीक्षक नवादा श्री अमरीश राहुल ने कहा कि नवादा जिला पूर्व से संवेदनशील रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी का त्यौहार मनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि हिसुआ में केंद्रीय गृह मंत्री की आगमन होने वाला है,, जिससे विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक 25 मार्च तक अवश्य पूर्ण करने दें।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री उमेश कुमार भारती औरअनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार की ओर से सभी प्रखंडों में की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया गया और शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी त्योहार को मनाने के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश। 25 मार्च तक सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी पंचायतों में लगातार स्थानीय अधिकारी भ्रमण करते हुए रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए वातावरण बनाएंगे। सभी प्रखंडों में निकाले जाने वाली शोभायात्रा या जुलूस के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से फीडबैक लिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मनरेगा पीओ सीडीपीओ आदि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते हुए रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार मुख्यालय डीएसपी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ , श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा, थाना अध्यक्ष नवादा नगर, आदि अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया गया।


इसी कड़ी में दिनांक सिरदला थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सिरदला निचली बाजार के पास से कुल 21 लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया। एवं 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । साथी ही शराब ढुलाई मे प्रयोग होने वाले 01 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है । अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !