*विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति ठप, जनजीवन अस्त व्यस्त*
सुल्तानपुर- बिजली कर्मचारियों व संविदाकर्मियों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। विद्युत वितरण उपखंड चाँदा के अधीन चार सब स्टेशन ढाखापुर, नगर पंचायत कोइरीपुर, किंदीपुर व गारवपुर है। उक्त सब स्टेशनो से आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
विद्युत सब स्टेशन गारवपुर व ढाखापुर शुक्रवार से ही आपूर्ति ठप है। तो विद्युत उपकेंद्र कोइरीपुर, किंदीपुर से शनिवार दोपहर के बाद आपूर्ति बंद हो गयी है। नगर पंचायत कोइरीपुर व कस्बा चाँदा स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानो पर आपूर्ति ठप होने से ग्राहकों को मुश्किल हो रही है।
बैंक जनरेटर से चल रहे तो जन सेवा केंद्रों से ग्राहक निराश होकर लौट रहे हैं। क्षेत्र से बीएसएनल का नेटवर्क गायब है। निजी ऑपरेटर के नेटवर्क भी प्रभावित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पतालों में कामकाज जैसे तैसे निपटाया जा रहा है।










Mar 22 2023, 17:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k