/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz यूपी कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ ने लगाया निशुल्क जांच शिविर lucknow
यूपी कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ ने लगाया निशुल्क जांच शिविर


लखनऊ। यूपी कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष समीर श्रीवास्तव ने फौजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा विद्यावती वार्ड दितीय के महाकालेश्वर मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस निशुल्क जांच केंद्र शिविर का उद्घाटन यूपी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शिव पांडे ने आमजन को समर्पित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

कांग्रेस नर सेवा के माध्यम से आम जनता के बीच में अपनी बात रख रही है और लोगों तक पहुंचकर उनकी सेवा के लिए इस तरीके के कैंप आयोजित करेगी। आयोजक समीर श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के लगभग 110 वार्डो में इसी प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस लखनऊ के विभिन्न इलाकों में इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से आम जनता तक कांग्रेस के विचारों को पहुंचाएगी और जन सेवा के माध्यम से नर सेवा करेगी।

सोमवार को महाकालेश्वर महादेवधाम मंदिर परिसर में आयोजित इस निशुल्क जांच केंद्र में सुबह से लेकर शाम तक लगभग डेढ़ सौ लोगों ने आंखों की एवं डायबिटीज आदि रोगों की जांच कराई। इस दौरान कांग्रेस नेता समीर श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 70 लोगों को निशुल्क आंख के चश्मे उनकी जांच के उपरांत प्रदान किए गए। वही शुगर आदि की जांच के बाद मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देकर दवाएं भी वितरित की गई। जांच केंद्र में बच्चे बूढ़े एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की एवं कांग्रेस द्वारा किए गए इस आयोजन की जमकर प्रशंसा भी की। इस शिविर में रुद्र दमन सिंह उर्फ बबलू, कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह कांग्रेस नेत्री शिप्रा अवस्थी,अजमत अली, मेहताब जायसी आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों ने मुखर होकर अपनी समस्याएं उठाई


लखनऊ। सोमवार को "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल तकरोहीं बाजार" के तत्वाधान में तकरोही बाजार ,इंदिरा नगर में "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" का आयोजन हुआ क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन "में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे तथा "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन "में तकरोही बाजार एवं उसके आसपास की बाजारो के व्यापारी भारी संख्या में शामिल हुए सम्मेलन में तकरोही बाजार के व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता का फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि संजय गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।तकरोही मार्केट के अध्यक्ष कुलदीप यादव एवं महामंत्री जितेंद्र सिंह ने सम्मेलन में तकरोही बाजार की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

तकरोही अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बाजारों में लगातार कम हो रहे ग्राहको के विषय पर चिंता जताई तथा बैंकों के बढ़े हुए ब्याज, नगर निगम द्वारा दुकानों को सुबह-सुबह सील किए जाने का मुद्दा उठाया तथा बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि मौर्या ने तकरोही बाजार में महिला व्यापारियों एवं महिला ग्राहकों हेतु पिंक टॉयलेट की कमी का मुद्दा उठाया।

व्यापारियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए आदर्श व्यापार मंडल लगातार कर रहा है संघर्ष: संजय गुप्ता

क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा तथा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा सभी समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों से मिलकर कराया जाएगा संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण तथा राजधानी में मॉल कल्चर बढ़ने के कारण परंपरागत बाजारों से ग्राहक कम हो रहे हैं ।

ई-कॉमर्स व्यापार करने की नई विधा है ,परंपरागत व्यापारियों को भी ई- कॉमर्स प्लेटफार्म पर आना होगा: संजय गुप्ता

संजय गुप्ता ने व्यापार बढ़ाने का गुर सिखाते हुए व्यापारियों से आहवाहन करते हुए कहा कि परंपरागत व्यापारियों को एकजुट होकर सामूहिक रूप से अपनी बाजारों में महोत्सव सा वातावरण बनाना होगा तथा व्यापारिक स्थल को स्वच्छ एवं भव्य बनाना होगा ताकि अधिक से अधिक ग्राहक पारंपरिक बाजारों में आए साथ ही साथ परंपरागत व्यापारियों को भी ई-कॉमर्स के प्लेटफार्म पर अपने साधनों से आना होगा ञ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से तथा अपनी वेबसाइट एवं पोर्टल बना करके भी अपने व्यापार को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ला सकते हैं ।उन्होंने कहा व्यापारियों को जाति धर्म से ऊपर उठकर मजबूत व्यापारी वोट बैंक के रूप में दिखना होगा तभी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्रमुखता से होगा क्योंकि राजनीतिक लोग वोट की भाषा को आसानी से समझते हैं।

राजधानी की प्रमुख बाजारों में प्रत्येक सप्ताह "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन "का होगा आयोजन: संजय गुप्ता

संजय गुप्ता ने कहा आदर्श व्यापार मंडल राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में "क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" प्रति सप्ताह करेगा तथा व्यापारियों कोऔर अधिक संगठित एवं एकजुट करेगा।उन्होंने कहा बैंकों से ऋण के रूप में आसानी से क्रियाशील पूंजी पाने के लिए व्यापारियों को अधिक से अधिक व्यापार बैंक के माध्यम से करना चाहिए तथा बैलेंस शीट में आमदनी बढ़ानी चाहिए तथा सिबिल स्कोर को ठीक रखना चाहिए ताकि बैंक आपका मित्र बने और आसानी से ऋण मिल सके ।व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने सभी व्यापारियों से संगठन को और अधिक मजबूत करें तथा अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन से जोड़ने का संकल्प भी दिलाया।

"क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन" को संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, महिला इकाई की अध्यक्ष अनिला अग्रवाल, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अंजलि मौर्या ,तकरोही मार्केट के अध्यक्ष कुलदीप यादव ,महामंत्री जितेंद्र सिंह, कल्पेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर तकरोही बाजार के पदाधिकारी हरि शंकर श्रीवास्तव, सुंदर यादव, ओम प्रकाश पाल, मोहम्मद मोईद, विशाल राजपूत ,प्रदीप राजपूत, विपिन अग्रवाल ,अब्दुल लतीफ ,मोहम्मद इमरान, आकाश सोनी, महेंद्र सोनी, जय नरायन सोनी, रामखेलावन राजपूत, डब्बू यादव, वृधी सिंह चौहान, राजा भैया ,शैलेंद्र यादव, लक्ष्मण दोहेरे, सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

अप्रैल माह में होने वाले सम्मान समारोह के लिए कर सकते हैं आवेदन


लखनऊ । राष्ट्रीय संस्था सूचना का अधिकार बचाओ अभियान ( पंजीकृत ) ने अखिल भारतीय सम्मान समारोह 2023 का आयोजन आगामी अप्रैल माह में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे आरटीआई, पत्रकारिता, समाजसेवा, राजनीति, साहित्य, संस्कृति, कला आदि में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाना है।

समारोह में शामिल होने के लिएकी ओर से अपील की जा रही है कि वे निःस्वार्थ भाव से किये गए स्वयं के द्वारा अथवा अपनी जानकारी के अन्य व्यक्तियों के द्वारा देश-समाज को लाभान्वित करने वाले कार्यों का विवरण सम्बंधित व्यक्ति के बायोडाटा, आधार कार्ड की प्रति और फोटो के साथ डाक द्वारा संस्था के कार्यालय के पते पर अथवा ई-मेल पर अथवा व्हाट्सएप नंबर 9335223692 , 9335011869 पर 28 फरवरी 2023 रात्रि 12 बजे तक प्रेषित कर कर सकते हैं। जिससे संस्था को समाज के हीरे चुन कर उनको सम्मानित करने में सफलता मिल सके।

कांवड़ियों की सेवा में लगे शिवभक्त


लखनऊ। भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में आलमनगर धनिया महरीपुल मोहान रोड से निकल रहे कांवड़ियो के लिए शिव भक्तों नें श्री बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा मण्डल की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर कल्याणेश्वर धाम मंदिर पर भव्य शिविर लगाया है।

जिसमें यहां से गुजरने वाले कांवड़ियों के जत्थों को यह शिव भक्त निशुल्क फलाहार व स्वलपाहार करा रहे हैं। शिविर के शुभारम्भ में अध्यक्ष सतीश बिन्द्रा, दीपू यादव, प्रेम चंद्र यादव, रामनाथ यादव, अमित बिन्द्रा, नवीन अरोड़ा, राजू गुप्ता, रिंकू गुप्ता, शत्रोहन सहित कई शिव भक्तों ने भगवान शिव की आरती कर शिविर का शुभारम्भ किया।

छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखनऊ। अमीनाबाद थाना स्थित आर्यसमाज मंदिर के निकट बाजपेयी लेन निवासी भावनी मिश्रा 17 वर्षिय छात्रा ने अपने घर के कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

इंस्पेक्टर अमीनाबाद के मुताबिक छात्रा डिप्रेसन का शिकार थी । नाबालिग इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी ।इंस्पेक्टर ने बताया कि , माता-पिता एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए है। घर मे सिर्फ छोटा भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्वर्ण पदक विजेता मेधावियों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित


लखनऊ । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक विजेता मेधावियों को सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कुलपति आचार्य संजय सिंह और कुलाधिपति एस बरतुलिया मंच पर मौजूद हैं। इस मौके पर कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि हम भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को भी आगमन के लिए धन्यवाद। उन्होंने सभी पदक विजेताओं व डिग्री धारकों को भी बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि हमारे विश्विद्यालय द्वारा 50 प्रतिशत सीटों पर एससी एसटी के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष विदेशी छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। एनाईआरएफ रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। विश्वविद्यालय में मियावाकी फारेस्ट और सप्ताह में एक दिन नो व्हीकल डे मनाते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावित्री बाई फुले हॉस्टल के लिए 12 करोड़ रुपये दिए हैं। अभी कई और छात्रावास बनने हैं। विश्वविद्यालय में एससी एसटी स्टूडेंट्स के लिए यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है।

कर्नलगंज में प्रशासन को गुमराह कर हो रहा खनन, खनन करने वालों को प्राप्त है राजनैतिक संरक्षण


कर्नलगंज/ गोंडा। बालू व मिट्टी खनन को लेकर योगी सरकार पूरी तरह संवेदनसील है। मगर बालू व मिट्टी की बिक्री करने वाले लोग प्रशासन को गुमराह करके करीब सौ ट्राली मिट्टी व बालू की प्रतिदिन बिक्री करके लाखों का वारा- न्यारा कर रहे हैं।

बीते जनवरी माह में जिलाधिकारी द्वारा तहसील कर्नलगंज के ग्राम बसेहिया में दो गाटा संख्या में 1000 घन मीटर मिट्टी खनन करने की अनुमति दी गई थी। उसके बाद मिट्टी खनन का खेल शुरू हुआ। और बिना किसी लिखा-पढ़ी व रॉयल्टी के ट्रेक्टर ट्राली पर मिट्टी लोड करके बिक्री की जाने लगी। जिसका पैमाना दिनोदिन बढ़ता ही गया। अब तो करीब सौ ट्राली मिट्टी की प्रतिदिन बिक्री होने लगी है। अब तो रात्रि के समय मिट्टी के खदान में निकलने वाले बालू की भी बिक्री होने लगी है। रविवार को मिट्टी के खदान का जायजा लिया गया। जहां मिट्टी का खनन चल रहा था।

करोड़ों की लागत से बनी सड़क हो रही बर्बाद

खनन स्थल से प्रतिदिन करीब सौ ट्राली मिट्टी निकलने से अभी हाल ही में बनाई गई सड़क बरबाद हो रही है। वहीं मिट्टी की पटाई कराकर बनाई गई सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है, फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

2017 के पहले केंद्र की योजनाओं के प्रति होती थी उदासीनता: हरदीप सिंह पुरी


लखनऊ। उत्तरप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आखिरी दिन शहरी विकास को लेकर 'री- इमैजिनिंग सिटीज एज ग्रोथ सेंटर्स फ़ॉर न्यू उत्तरप्रदेश' यानी 'शहरी विकास से आर्थिक विकास' विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई। परिचर्चा में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी व उत्तरप्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने सहभागिता की।

सत्र परिचर्चा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश के विकास और योजनाओं को लागू करने में काफी तेजी आई है। लखनऊ से मेरा पुराना नाता रहा है,यहां हर दूसरे तीसरे महीने आता रहता हूँ। जून 2015 में जब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की तब यहां की तत्कालीन सरकार से इस योजना को लागू करने में इतनी मशक्कत करनी पड़ी, ये किसी से छिपा नहीं है। जून 2015 से 17 महीने तक इस देश के सबसे बड़े राज्य में मात्र 17 हजार प्रधानमंत्री आवास बन पाए।

इसके बाद 2017 में उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के आने के बाद अगले 17 महीनों में 17 लाख आवास बने, ये आंकड़े उत्तरप्रदेश की सफलता की कहानी बताने के लिए काफी हैं।आज उत्तरप्रदेश केंद्र की योजनाओं को लागू करने में नम्बर एक पर है।प्रधानमंत्री के विजन 2047 के लिए हम जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं,एक रिपोर्ट के अनुसार भारत उससे पहले 2040 तक ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेट्रो सर्विस को श्रद्धेय अटल जी ने शुरू किया था,आज हम मेट्रो सर्विस में विश्व के टॉप 5 में से एक हैं। साथ ही जो हमारे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं उस आधार पर हम अगले कुछ महीनों में विश्व के टॉप 3 में होंगे।

कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मैंने हरदीप सिंह पुरी से बहुत कुछ सीखा है,अर्बन डेवलपमेंट को लेकर आपके काम अभूतपूर्व हैं। उन्होंने कहा कि परिचर्चा का विषय 'री इमैजनेशन' शब्द बहुत बड़ा है,जब मैं मंत्री बना तब मैंने महसूस किया कि शहर विकास में सफाई बड़ी समस्या है,मैंने शहर की सफाई का अभियान चलाया,सुबह 5 बजे इसकी शुरुआत हो जाती थी। री इमैजनेशन को आप यहां से समझ सकते हैं। कई लोगों ने मुझसे बताया कि उनके घर का पता कूड़े के ढेर से होता था, जहां कूड़े का ढेर हो वो एक निशान पहचान का होता था।

इस परिचर्चा में उत्तरप्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने भी अपने विचार रखे। इनके साथ डेलॉयट समूह की ओर से देबाशीष बिस्वास, अर्बन डेवलपमेंट वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट की ओर से रेजीत मैथ्यूज,सीबीआरई इंडिया की ओर से प्रीतम मेहरा,रेसिडेंशियल भारतीय सिटी के अश्विन्दर सिंह,राजको मेटल इंडस्ट्रीज के गुरमीत सिंह अरोरा व विनय कुमार सिंह एमडी एनसीआरटीसी ने भी अपने अनुभव साझा किया।

यूपी में होने वाला हर निवेश होगा सुरक्षित, मुख्यमंत्री योगी ने यूके के निवेशकों को दिया भरोसा, प्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हो रहे जीआईएस-23 में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। उत्तर प्रदेश की इस महान धरती पर खड़े होकर पूरे विश्व को निवेश के लिए न्योता देना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं राइस बास्केट के तौर पर मशहूर इस प्रदेश के इस कार्यक्रम के हम सब साक्षी बने यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। यूके उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में बड़ा निवेश करेगा। इसके लिए मैं सीएम योगी को आश्वस्त करता हूं। ये बातें जीआईएस के तहत दधीचि हाल में आयोजित यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री/डिफेंस सेशन में ब्रिटिश गवर्नमेंट के डिफेंस प्रोक्योरमेंट मिनिस्टर एलेक्स चॉक केसी ने कही।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूके ने पार्टनर कंट्री के रूप में जीआईएस में अपना जो योगदान दिया है उससे न केवल डिफेंस एयरोस्पेस की फील्ड में बल्कि फूड प्रोसेसिंग के फील्ड में इसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से उन्हे पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सीएम योगी ने यूके डेलिगेशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाला हर निवेश न केवल सुरक्षित होगा बल्कि निवेशक के लिए भी फलदाई बनाने में राज्य सरकार अपनी पॉलिसी के तहत भरपूर मदद करेगी। इस दौरान सेशन में यूके की 6 कंपनियों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

यूके डिफेंस सेक्टर में अपनी साझेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध

यूके मिनिस्टर एलेक्स चॉक ने कहा कि हम प्रदेश में विशेष तौर पर डिफेंस सेक्टर में अपनी साझेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में मेक इन इंडिया मुहिम के तहत वृहद स्तर पर अपनी भूमिका निभा रहा है और इस भूमिका में हमारा योगदान निवेश के साथ ही स्ट्रैटेजिकल व टैक्टिकल वेपनरी के निर्माण समेत कई क्षेत्रों में होगा। इससे उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। साथ ही वैश्विक परिदृश्य में एक्सपोर्ट के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश धाक जमाने में सक्षम होगा। सक्षम उत्तर प्रदेश न केवल भारत एशिया पैसिफिक रीजन बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है और इसी कारण से दुनिया आशा और उम्मीद के साथ उत्तर प्रदेश के सुनहरे भविष्य की परिकल्पना को साकार होते देखने का साक्षी बननेे के लिए तत्पर है।

डिफेंस एंड एयरोस्पेस हमारी प्राथमिकताओं में

मुख्यमंत्री योगी ने यूके गवर्नमेंट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीआईएस-23 को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में यूके की पार्टनर कंट्री के रूप में सहभागिता और योगदान हमारे लिए अनुकरणीय है। प्रदेश को विकास की नई उड़ान देने के लिए जिन 25 सेक्टर्स पर फोकस किया गया है उनमें डिफेंस एवं एयरोस्पेस पहली प्राथमिकता पर है, जिसे तेजी के साथ विकास के पथ पर हम भारत सरकार के साथ मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने भी अपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को लेकर एक नीति जारी की है, जिसके अंतर्गत हम उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रदेश इस सेक्टर में हब के रूप में विकसित होकर उभरे।

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार इस नीति के तहत हर एक निवेशक को प्रदेश के अंदर सुरक्षित निवेश की गारंटी देने के साथ प्रदेशवासियों के लिए फलदाई बनाने और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुझे विश्वास है कि यूके ने पार्टनर कंट्री के रूप में जीआईएस-23 में जो अपना योगदान दिया है उससे न केवल डिफेंस एयरोस्पेस की फील्ड में बल्कि फूड प्रोसेसिंग के फील्ड में इसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से उन्हे पूरा सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा। सीएम योगी ने यूके डेलिगेशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाला हर निवेश सुरक्षित होगा।

मनाई गई किसान नेता चौधरी अजीत सिंह की 84 जयंती


लखनऊ । रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय चौधरी अजित सिंह जी की 84वीं जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर पर रालोद नेताओं ने उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद चौधरी साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने किया।

इस अवसर पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि श्रद्धेय चौधरी अजित सिंह गांवों और किसानों के विकास के लिए सदैव संघर्षषील रहे। वे सड़क से संसद तक किसानों और मजदूरों के हितों के लिए प्रयत्नशील रहे। उन्होंने केन्द्र में मंत्री रहते हुए गन्ना मिलों एवं किसानों के हितों में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। वे किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के सपनों के भारत निर्माण को जमीन पर उतारना चाहते थे। राष्ट्रीय लोकदल उनके विचारों और सपनों को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी के नेतृत्व में पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है।

विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि श्रद्धेय चौधरी साहब आजीवन सभी जातियों एवं सभी धर्मों के नेता थे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को समान रूप से प्यार करते थे। किसानों और कामगारों के प्रति उनके हृदय में अपार स्नेह था। उन्होंने कहा कि उनके कद का कोई भी नेता आज कहीं भी नजर नहीं आ रहा है।

जयन्ती कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह, टीम आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, वसीम हैदर, रजनीकांत मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अम्बुज पटेल, प्रदेश प्रवक्ता वेद प्रकाश शास्त्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, मनोज सिंह चौहान, एमए आरिफ, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष रणविजय मौर्य, अफसर अली, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, इकराम सिंह, रामगोपाल चंदेल, प्रमोद शुक्ला, महेश पाल धनगर, अफसर अली, राजेश मौर्य, संजय चौधरी, आसिफ प्रधान, मंजू शुक्ला आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

गोष्ठी के बाद गांव गांव जाकर आज 12 फरवरी से 19 फरवरी तक सरकार की विफलताओं और राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों के प्रचार प्रसार करने के कार्यक्रम तय किये। जिसमें आज प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय तथा लखनऊ मण्डल अध्यक्ष रणविजय मौर्य ने विधानसभा मोहनलालगंज के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश रावत तथा जिला सचिव रामसेवक रावत के ग्राम सभा चुरइया से किसान संवाद की शुरुआत की।

प्रदेश अध्यक्ष का किया गया स्वागत

राष्ट्रीय लोकदल के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का रविवार को रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर टीम आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, रजनीकांत मिश्रा, बीएल प्रेमी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी, प्रमोद शुक्ला, इकराम सिंह, रमावती तिवारी, संजय चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष जी को माला पहनाकर स्वागत और बधाई दी।