/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन Jehanabad
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

जहानाबाद: जिला में उद्यान कार्यालय, जहानाबाद द्वारा आज मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना अंतर्गत अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। 

सहायक निदेशक, उद्यान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत दिनांक 09 से 11 फरवरी, 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

आज सभी अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा सभी कृषकों से अपील किया गया कि वे प्राप्त किये गये प्रशिक्षण का लाभ उठा कर अपने को रोजगार बनाये। सहायक निदेशक, उद्यान ने सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषकों से अपील किया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आप अपने आप को स्वरोजगार बनाये। 

प्रशिक्षण में सहायक निदेशक उद्यान एवं प्रशिक्षक चितरंजन कुमार द्वारा किसानो को मधुमक्खी पालन का तकनीकी जानकारी दिया गया तथा इससे होने वाले लाभ एवं आमदनी में किस प्रकार वृद्धि कर स्वावलंबी होने के बारे में विशेष रुप से बताया गया। प्रशिक्षण के जहानाबाद के सभी प्रखंडों के 50 कृषकों ने भाग लिया।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला परियोजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान,सहायक निदेशक रसायन तथा उप परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा किसान भवन, जहानाबाद में दीप प्रज्वलित कर दिनांक 08 फरवरी, 2023 को शुभारंभ किया गया था।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: प्री-फेब्रिकेटेड भवन का हुआ उद्घाटन

जहानाबाद: आज दिनांक 11.02.2023 को अमर शहीद जगदेव प्रसाद, सदर अस्पताल, जहानाबाद के परिसर में नव निर्मित 50 शैय्या वाले प्री-फेब्रिकेटड प्रसूति एवं शिशु रोग विभाग (एम.सी.एच. डिपार्टमेन्ट) का माननीय सांसद, जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा जहानाबाद क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव एवं जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। 

जिला पदाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर माननीय सांसद एवं माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा जहानाबाद क्षेत्र का स्वागत किया गया। नये भवन का माननीय सांसद, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा जहानाबाद क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि इस भवन का रख-रखाव एवं चिकित्सकीय सुविधाओं को मानक अनुरूप बनाये रखा जाय। 

साथ हीं डायलेसिस इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित भवन का निरीक्षण किया गया एवं सी.टी. स्कैन अधिष्ठापित करने हेतु स्थल चयन करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा डायलेसिस इकाई के भवन का निरीक्षण के क्रम में निर्देशित किया गया कि राज्य से समन्वय स्थापित कर डायलेसिस इकाई का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराया जाय। सिविल सर्जन -सह- सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति ने बताया कि नव निर्मित प्री- फेब्रिकेटड प्रस्तुति एवं शिशु रोग विभाग (एम.सी.एच. डिपार्टमेन्ट) पूर्णतः वातानुकुलित, आॅक्सीजन पाईप लाईन युक्त एवं सी.सी. टी.वी. कैमरा से युक्त विभाग में मुख्य रूप से यथा- निबंधन कक्ष, स्त्री एवं प्रस्तुति बाह्य एवं अतः कक्ष विभाग, प्रसव कक्ष, प्रसव वार्ड, अल्ट्रासाउण्ड, शल्य कक्ष (स्त्री एवं प्रस्तुति), Observation Room इत्यादि स्वास्थ्य सुविधा का संचालन किया जाना है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गंगा समग्र के राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बेगुसराय पहुंचे जहानाबाद के लोग

जहानाबाद: गंगा समग्र के राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर बेगुसराय ग्लोबल ज्ञान परिसर में जहानाबाद जिला संयोजक संजय गुप्ता जी के अध्यक्षता में जहानाबाद से पांच व्यक्ति शिरकत किए। जिसमे आज सम्मेलन का तीसरा सत्र के चर्चा के विषय में सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार गुप्ता , भाजपा सेवक दीपक कुमार गुप्ता , बुलेट बाबा के साथ साथ भीम पासवान के द्वारा दरधा नदी को लेकर कुछ मुद्दे पर चर्चा की गई है ।

1. जहानाबाद दरधा यमुना नदी का सही माप होना चाहिए जो सभी जनता के समक्ष प्रस्तुत होना चाहिए।

2. जहानाबाद नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हर घर से बहने वाली नाली के बहाव के लिए नदी किनारे किनारे एक नाला का निर्माण होना चाहिए जिसके तहत गंदा पानी का बहाब शहर से बाहर जा सकें।

3. बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी के निवेदन भी किया की बाबा सिद्धेश्वर नाथ के पास भी मां गंगा के जल को पहुंचाया जाए। 

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार गुप्ता ने बताया की बिहार को पहली बार गंगा समग्र के राष्ट्रीय अधिवेशन का मेजबानी करने का अवसर मिला है। 

उक्त सम्मेलन में 12 फरवरी को समापन सत्र में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय , राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश कुमार सिन्हा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार झारखंड के क्षेत्र प्रभारी डॉक्टर मोहन सिंह संबोधित करेंगे ।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: ज़िला विविध सेवा प्राधिकार के सहयोग से ‘रोटी बैंक’ के कार्यकर्ताओ द्वारा लेकर पहुँचे अपने फ़रियाद

जहानाबाद “राष्ट्रीय लोक अदालत “जहानाबाद कोर्ट परिसर में “ज़िला विविध सेवा प्राधिकार “के सहयोग से “”रोटी बैंक “”के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने फ़रियाद लेकर पहुँचे।

भूखें ग़रीबो एवम् ज़रूरत मन्दो के बीच निःशुल्क भोजन वितरण किया गया। साथ ही अत्यन्त ग़रीब महिलाओं को साड़ी, एवम् चपल बुजुर्ग तथा दिव्यांग को चपल एवम् चादर भी माननीय लोगो के हाथो बितरण किया गया। 

इस पुनीत कार्य में माननीय न्याधीश सहित समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव ,आभाष रंजन के अतिरिक्त रोटी बैंक के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, नवीन शंकर, डॉ रघुवंश मिश्रा, नीरज कुमार ,शायर निशांत, आशुतोष कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, साकेत कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद आदि लोग शामिल थे। 

जहानाबाद से बरुण कुमार

12 फरवरी को गौर निताई शोभायात्रा के लिए तैयार है इस्कॉन केंद्र जहानाबाद

जहानाबाद: 12 फरवरी दोपहर 1:00बजे जहानाबाद गाँधी मैदान से निकलेगी श्री श्री गौर निताई जी के भव्य शोभायात्रा। जानकारी देते हुए इस्कॉन गया मंदिर अध्यक्ष जगदीश श्याम दास जी ने कहा की श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्मोत्सव के अवसर पर यह रथ यात्रा पिछले साल से सुरु हुई है। 

इस बार 12 फरवरी को एक भव्य रथ के ऊपर चैतन्य महाप्रभु जो की स्वयं कृष्ण है और नित्यानंद प्रभु जो स्वयं बलराम है, दोनों विराजमान हो कर जहानाबाद सहर में भ्रमण करेंगे।

 सूचित रहे की रथ की उचाई 35 फ़ीट और रथ को रंगीन कपडे , फूलों से तथा लाइट से सजाया गया है । सहर के विशिस्ट अतिथिओं के उपस्थिति में दीप तथा आरती देखा कर इस यात्रा की शुभारंभ होगी।  

रथ गाँधी मैदान से हॉस्पिटल मोड, अरवल मोड , बस स्टैंड फिर अरवल मोड , हॉस्पिटल मोड होते हुए होरीलगंज पहुंचेगी। 

रथ यात्रा में रस्ते भर सभी को प्रसाद बांटा जाएगा। श्रद्धालु रथ को खींचते हुए चलेंगे।भक्त रथ के सामने कीर्तन करते हुए , नाचते हुए , झूमते हुए चलेंगे। जगह जगह रंगोली बनाया जाएगा ।  

रथ यात्रा में शामिल होने के लिए ओडिशा भद्रक से गोपाल भट्ट दास, श्रीजीव दास, गया से रमाकांत मुरारी दास, राधाकृपा दास, पटना से जितेन्द्रिय कुर्म दास, रम्या गोपिका देवी दासी , रसामृत दास, कुमारी आराधना देवी दासी, कौशल्या नंदन दास, मधुसूदन गोविन्द दास आदि पहुंचे हुए हैं।  

रथ यात्रा की तैयारी में अमर कुमार, सुशांत गौरव, अभय गुप्ता, अरुण प्रभाकर, अमिश, उत्सव आनंद , चन्दन, हितेश, पवन आदि कार्यकर्ता का सहयोग काफी सरहनिअ हैं। सूचित रहे की होरीलगंज में रथ पहुंचने के बाद महिला थाना रोड प्रगति इंटरनेशनल स्कूल में भव्य भंडारा का आयोजन है। 

मंदिर प्रबंधक ने इस रथ यात्रा में सभी जहानाबाद वासिओं को शामिल होकर सौभाग्यशाली बनने के लिए अपील की है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: छत्तीस लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद: बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है। इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए चौतीस लोगो को पकड़ा है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के कतरासीन, चंदू बिगहा, अजय बिगहा,पखनपुर, खरनाग, जलालपुर, ओकरी, अनतपुर, मिर्जापुर, पाठक टोली, शांति नगर आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए छत्तीस लोगो को पकड़ा गया है। 

पकडे गये लोगो में बागेश शर्मा पर 14882 योगेश कुमार पर 28470 गिरजा पासवान पर 8313 कपिलदेव शर्मा पर 40066 सुखदेव प्रसाद पर 28860 पूजा देवी पर 15218 तापेश्वर पासवान पर 12159 नितीश कुमार पर 25065 संतोष प्रसाद पर 23856 मिनता देवी पर 30046 ललन पासवान पर 12830 बीरेंद्र कुमार पर 27062 नरेश प्रसाद पर 22480 सुदेश यादव पर 272430 संजय कुमार पर 21345 उर्मिला देवी पर 24388 अजय कुमार पर 21345 सुखारी बिन्द पर 9458 सोनू कुमार पर 9284 चंदेश्वर बिन्द पर 8656 मनोज पासवान पर 7872 कुलदीप पासवान पर 12400 रामप्रवेश यादव पर 13202 नगीना पासवान पर 8656 अशोक प्रसाद पर 7872 पपु कुमार पर 43287 सिदनाथ प्रसाद पर 99592 अविनाश कुमार पर 168990 बलबीर प्रसाद पर 6440 भीम साव पर 6620 कृपाल साव पर 6258 गाँधी यादव पर 21941 संतोष कुमार पर 17500 भगीरथ यादव पर 22638 मालती देवी पर 22396 एवं श्रवण चौधरी पर 17500 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

इस छापेमारी अभियान में सहायक विधुत अभियंता राहुल कुमार, प्रमोद कुमार निराला कनीय विधुत मोहम्मद रौशन जमाल, कृष्ण कन्हैया,ज्योति प्रकाश पटेल सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

प्रभारी जिला पदाधिकारी, परितोष कुमार, की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की हुई समीक्षातमक बैठक, इन महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

जहानाबाद : उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी, परितोष कुमार, की अध्यक्षता मंं जिला गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षातमक बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। 

सीवजे स्ट्रीटमेंट प्लांट, River Front नदी तटों पर अतिक्रमण मुक्त, सिंगल यूज प्लास्टिक, ड्रेनेज मैप, नदी तटो पर अतिक्रमण मुक्त, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, मनरेगा योजना से वृक्षारोपण, खुले में शौच से मुक्त, नदियों में अवैध खनन इत्यादि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी। 

बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद के द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की छापेमारी में 177 कि0 ग्राम प्लास्टि जब्त की गयी है एवं 24950 रू0 की वसूली भी की गयी है तथा मेडिकल कचरा एवं उससे संबंधित हानिकारक सामग्रियां जो अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों के द्वारा अन्यत्र जगहों पर फेंकी जाती है।अभियान चलाकर जुर्मामा वसूली हेतु कार्रवाई की जाएगी एवं ड्रेनेज मैप योजना हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। 

अंचल अधिकारी, जहानाबाद को निदेश दिया गया कि नदी तटों पर अतिक्रमण मुक्त एवं अवैध खनन से संबंधित मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, जहानाबाद को अवगत कराने का निदेश दिया गया। 

कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर सरकारी भवनों में 238 रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया गया है। सहायक अभियंता, मनरेगा के द्वारा बताया गया कि नदी कि किनारे मनरेगा योजना से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र से उपस्थित श्री अमित कुमार, निर्वाचन आई कॉन के द्वारा बताया गया कि रोको-टोको अभियान अन्तर्गत के मखदुमपुर प्रखंड एवं जहानाबाद में खुले में शौच से मुक्त करने हेतु स्वेच्छाग्रही एवं अन्य युवाजन के सहयोग से रात्रि चौपाल एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

उप विकास आयुक्त के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यागण से अनुरोध किया कि बैठक में जो भी सुझाव या निदेश दिये जाते हैं। उसका अक्षरशः पालन किया जाय। 

उक्त बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त के साथ-साथ तिल पंचायत राज पदाधिकारी, मो0 गुलाब हुसैन, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद/नगर पंचायत,कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई. डी. सहायक अभियंता, मनरेगा, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि श्री अमीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में शराबबंदी का पोल खोल रहे जनप्रतिनिधि और नौकरशाह, जानिए

जहानाबाद : सरकार चाहे जो कुछ करले, लेकिन शराब एक मजबूरी भी बन गया है,या यो॑ कहे शराब पीने की जो आदत है,वो कैसे समाप्त हो सकता है।जब सरकार के क॑धे से क॑धे मिलाकर चलने का कसम खाने वाला ही शराबी है,तो औरो का क्या कहना। 

जी हां चौंकिए नहीं --यह मामला बीते गुरुवार को देर शाम की घटना है। जहां जहानाबाद की पुलिस ने शराब के नशे कार सहित जनप्रतिनिधि तथा नौकरशाह गिरफ्तार कर थाना लाया। 

मिली जानकारी के अनुसार अरवल जिले करपी प्रखंड के प्रधान सहायक, पूर्व प्रमुख के पति,एक मुखिया तथा जिला पदाधिकारी का चालक को शराब के नशे में जहानाबाद के ऊॅटा में गिरफ्तार किया गया। 

बताया जाता है कि बीते गुरूवार को देर शाम एक कार मे चालक सहित तीन लोग जहानाबाद के एक न नाका के पास पहुंचा तो पुलिस को देख चालक अपना स॑तुलन खो दिया तथा लड़खड़ाते अवस्था में गाड़ी के रफ्तार को तेज कर भागने लगा, पुलिस को शक होने पर पिछा किया। 

वही दूसरी ओर कार चालक तेज रफ्तार में भगाने के क्रम में ऊटा मोड़ के पास नाला में गाड़ी फंस गई। पुलिस ने आखिरकार गाड़ी की जांच पड़ताल करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। 

थाना में गिरफ्तार चारो ने अपना पावर दिखाते हुए काफी ह॑गामा करने की बात सामने आई है। 

थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये चारो लोग काफी शराब पी रखी है। तथा जांच होने पर शराब की पुष्टि हुई है। 

चारो ने पहले काफी हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया।उनलोगो से पुछने पर बताया कि एक अरवल जिले के डी एम के चालक शैलेश कुमार,कयाल पंचायत के मुखिया निशा॑त कुमार शर्मा,करपी प्रखंड प्रधान सहायक मनोज कुमार,तथा करपी पूर्व प्रमुख पति राधेश्याम शर्मा है। 

उन्होंने बताया कि चारो लोग करपी से जहानाबाद आ रहा था कि जहानाबाद एक न पुलिस चौकी के पास पुलिस को देख गाड़ी चालक स॒॑तुलन खो दिया तथा गाड़ी को तेज रफ्तार से भागने के क्रम में ऊटा मोड़ के पास गाड़ी नाली में फंसे गया। 

गाड़ी से एक बोतल शराब भी बरामद किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार देखकर यैसा प्रतित हो रहा था कि कोई घटना कर गाड़ी को भगा कर ले जाया जा रहा था।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

एटीएम में चोरी करते हुए युवक को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जहानाबाद : शहर में एक युवक को ए टी एम चोरी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पुलिस पूछताछ कर रही है। 

बताया जाता कि शहर के प्राचीन देवी मंदिर के पास ए टी एम रुम में घुसकर रुपए चोरी कर रहा था कि मौके पर पहुंच पुलिस ने र॑गे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक शिवम् चौरसिया बताया जाता है,जो सीतामढ़ी जिले के निवासी बताया जाता है। 

नगर थाना अध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि एटीएम में चोरी कर रहा युवक सीतामढ़ी जिले के रहने वाला है,तथा अपना नाम शिवम् चौरसिया बताया है। 

उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक से पूछताछ किया जा रहा है। कि किसके साथ जहानाबाद में आया तथा इसके साथ और कौन-कौन हैं। 

उन्होंने बताया कि युवक का इतिहास के बारे में जानकारी मिली है कि पहले भी जेल में बंद रहा है। विस्तृत जानकारी प्राप्त किया जा रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 34 लोगो पर दर्ज कराया बिजली चोरी की प्राथमिकी

जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है! इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए चौतीस लोगो को पकड़ा है।

 

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के बरामसराय, चन्दई मल्हचक, डकरा,पंडुई, बोनारी कला, तीरा, कोइरी बिगहा, जारू आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए चौतीस लोगो को पकड़ा गया है। 

पकडे गये लोगो में मधेश्वर मिस्त्री पर 56126 मुकेश कुमार पर 113211 राधे यादव पर 16644 रमन यादव पर 15403 राहुल कुमार पर 4646 रामआश्रय यादव पर 4763 अरुण कुमार पर 3224 हरेंद्र कुमार पर 10525 अनिल यादव पर 7347 ललित कुमार पर 6896 रमेश केवट पर 7270 कृष्णा गुप्ता पर 18572 सदाब रजक पर 53004 मकसूद आलम पर 58650 बालगोविन्द केवट पर 37078 मिथिलेश पासवान पर 14435 सिद्धि राम पर 20630 मथुरी देवी पर 20630 नागेंद्र राउत पर 46354 रजिद्र यादव पर 14435 मुठलाल शर्मा पर 25630 प्रशांत कुमार पर 22090 अस्तु मियां पर 10414 प्राथमिकी दर्ज कराया गया। 

इसके साथ ही रामानुज महतो पर 18245 सुरेश सिंह पर 18245 मीणा देवी पर 150557 विद्यानंद यादव पर 12562 कपूर देवी पर 28780 रामकुमार यादव पर 12400 रंजीत राय पर 4263 रिंकू देवी पर 5810 सच्चिदानंद शर्मा पर 49088 रंजीत शर्मा पर एवं साहेब सिंह पर 12975 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं। 

इस छापेमारी अभियान में कनीय विधुत अभियंता शैलेश कुमार, मोहम्मद रौशन जमाल, अनीता कुमारी ,ज्योति प्रकाश पटेल सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार