/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz बाजार में मंहगाई,घर में कलह, अाखिर किससे कहे अपने मन की बात Amethi
बाजार में मंहगाई,घर में कलह, अाखिर किससे कहे अपने मन की बात




अमेठी। बाजार में मंहगाई का दौर चल रहा है। घर में अनाज,रूपये के कलह रोज रोज बढ़ती ही जा रही है। सरकार भी राहत के नाम पर जीएसटी की बात करती है। इस खेल से आजिज लोग अपने मन की बात किससे कहे। सरकार छूट में खेल शुरु कर दिए है। जिसमें भी बचत खोले पैन कार्ड चाहिए। मोबाइल फोन है। आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। बचत खाते मे दस हजार रुपए से कम लेन-देन है। तो ग्राहक सेवा केन्द्र जाए। घर मुखिया मृतक हो गया है। तो जिला सहकारी बैंक के लीगल एडवाइजर 1500 रूपए की डिमांड करते है। तब वारिस को भुगतान करेंगे।

मतदाताओं  को वोटर कार्ड से मतदान करना है। तो आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक कराये।  पढ़ना है तो  विश्वविद्यालय का परीक्षा फार्म आनलाइन कराये। छात्रवृत्ति लेना है। तो आन लाईन कराये। मृतक प्रमाणपत्र के आन लाईन कराये,वरासत कराना है तो  आन लाईन कराए। छात्र,किसान,महिला,मजदूर,अधिवक्ता सब आन लाईन जुडे। लेकिन आन लाईन का खर्च किसी भी सीएससी,जान सुविधा केन्द्र पर रेट लिस्ट नहीं है। सब काम साइबर कैफे पर है। लेकिन नेटवर्क ट्रिपिंग की शिकायत के लिए टेलीकॉम कम्पनिया ने कोई सुविधा नही दी। सब पर निर्धारित टैक्स तय है। लेकिन डीजल,पेट्रोल पर जीएसटी क्यो नही। एल्कोहल,सिगरेट,बीडी,पान मसाला,गुटखा,तम्बाकू जब जान लेवा है। तो सरकार कब तक जनता को गुमराह करती रहेगी।

सरकार अब उद्योग व्यापार के लिए अभियान चलाकर वाह-वाही करवा रही है। लेकिन उद्योग चलेंगे तो 28 फीसदी जीएसटी मिलेगी। सरकार खुशहाल रहेगा। जनता  बदहाल रहेगी। क्योकि लोगों के मन की बात कोई सुनने को तैयार नहीं है। सामाजिक ढ़ाचा तोड़ने का खेल सब जानते है। लेकिन दैवी आपदा के बचाव की कोई नहीं जानता है। भूकंप के झटके बराबर आ रहे है। इस नाते अस्सी टन के रोलर से अस्सी फीसदी सड़क की कुटाई नहीं हो रही है। खाद,बीज मे अकाल है। गन्ना भुगतान में भौकाल है। नहर में अब  धूल उड़ती है । कुलाबे -नाली ध्वस्त है। सबके मनरेगा में मस्त है। गांव और शहर के लड़के की वरदेखाई धीमी है। खाने-पीने मे मिलावट है। मजदूर से काम कम अब जेसीबी,मशीन अब गांव गांव उड़ा रही धूल। सरकार की सेहत है। लेकिन जनता अपने सेहत के कैप्सूल के दिशाशूल में है। हर आदमी की नजर एक दूसरे पर है। लेकिन खेल नजर बन्द का जनता आनन्द उठा रही। सरकारी स्कूल मे सुस्ती चल रही है। तो वही प्राइवेट स्कूल मे रुपए के कुश्ती चल रही है।

सपा विधायक राकेश प्रताप ने सनातन धर्म पर टिप्प्णी करने वालों को बताया विक्षिप्त
अमेठी । रामचरित मानस पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से की गई टिप्पणी के बाद हर तरफ उनका विराेध हाे रहा है। बीजेपी नेताओं के बाद अब सपा विधायक ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिले के गौरीगंज कस्बे में आयोजित भागवत कथा के समापन के दौरान पहुंचे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालाें काे विक्षिप्त बताया। स्वामी प्रसाद माैर्य का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे लाेगाें का समाजवादी पार्टी में रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरीगंज से 3 बार से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह गुरुवार काे कस्बे में आयोजित भागवत कथा के समापन के दौरान वहां मौजूद भीड़ को संबोधित किया। अपनी ही पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना कहा कि राजनीतिक रूप से विलुप्त होने वाले व्यक्तियों की बातों से आपका मन द्रवित हुआ है। उस नेता के मुंह से निकली बात मुझे भी कचोटने लगी है। उन्होंने सनातन धर्म की वकालत करते हुए कहा कि राज रहे या न रहे, विधायक रहूं या ना रहूं आगे टिकट मिले या ना मिले, लेकिन मैं सनातन धर्म के लिए सदैव खड़ा रहूंगा। विधायक ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि जो इस तरीके की बात कर रहे हैं, वे न तो सनातनी हो सकते हैं, और न समाजवादी। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान राम ने निषाद राज का आलिंगन किया, अहिल्या का कल्याण किया, शबरी के जूठे बेर खाए, अगर उन पर कोई टिप्पणी कर रहा है ताे वह केवल विक्षिप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है। जब भी धर्म और आस्था पर कुठाराघात हाेगा ताे वह सीना तान कर विरोध में खड़े हो जाएंगे। विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति से आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उस व्यक्ति की तरफ से क्षमा प्रार्थी हूं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बगैर उनकी सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करने के बात भी कही। बता दें कि राकेश प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के गौरीगंज से विधायक हैं. वह लगातार तीसरी बार गौरीगंज विधानसभा से चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी इलाके की 2 सड़कों को लेकर राकेश प्रताप सिंह चर्चा में रहे थे। दोनों सड़कों के फिर से निर्माण काे लेकर वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर अनशन पर बैठ गए थे।सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा है कि 'मेरे लिए किसी भी पद, प्रतिष्ठा और धन से ज्यादा सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा और इसका प्रसार महत्वपूर्ण है। इसकी रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दूंगा। ट्वीट के आखिर में उन्होंने झंडे का प्रारूप पोस्ट करते हुए लिखा है जय श्री राम। उन्होंने 3 वीडियाे भी पोस्ट किए हैं।
ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की समस्या, अनुपस्थित रहे कई विभागों के जिम्मेदार


भेटुआ /अमेठी।ग्राम चौपाल लगाकर गांवों में ही ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण का शासन का महत्वाकांक्षी प्रयास भेटुआ में फलीभूत होता नहीं दिख रहा।भेटुआ में ग्राम चौपाल के दौरान शासन के निर्देशों के बावजूद कई विभागों के प्रतिनिधि चौपाल से किनारा करते ही दिखाई दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों की समस्या का निराकरण उस तेजी से नहीं हो पा रहा जिसके लिए सरकार ने प्रत्येक शुक्रवार ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाने की प्रशासन को हिदायत दी है।

शुक्रवार भेटुआ की दो ग्राम पंचायतों ( मड़ेरिका,कुड़वा) में ग्राम चौपाल के दौरान राजस्व,पुलिस,विद्युत,कृषि,स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी,शिक्षा आदि विभागों से किसी भी प्रतिनिधि का शामिल न होना इस बात को पुष्ट करता नजर आया कि भेटुआ में प्रशासन आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध शासन की मंशा को पलीता लगाने में जुटा है।आलम यह रहा कि मड़ेरिका में ग्राम चौपाल के दौरान जहाँ नोडल अधिकारी के रूप में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हरिओम मौर्य, पंचायत सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव तथा महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से केवल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ही उपस्थित रहीं ।

वहीं कुड़वा में भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए नोडल अधिकारी एडीओ आइएसबी दिग्विजय सिंह और पंचायत सचिव प्रेमचंद्र कनौजिया ही मौजूद रहे।

हालांकि इस दौरान मड़ेरिका में जहां दस शिकायतों में से चार का मौके पर ही निस्तारण करा दो महिलाओं की गोद भराई और एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। वहीं कुड़वा में भी एक बच्चे का अन्नप्राशन तथा एक महिला की गोद भराई के साथ नोडल अधिकारी ने पांच में से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का हुआ आयोजन, उद्यमियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो ने किया प्रतिभाग


अमेठी। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत शुक्रवार जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र तथा मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा बड़े ही आकर्षक तरीके से सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए। तत्पश्चात लखनऊ से लाइव प्रसारण में उद्योगपतियों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन हुआ । जिसमें प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने संबंधी समस्त औपचारिकताएं सिंगल पोर्टल पर करने तथा प्रदेश में निवेशकों हेतु उचित माहौल, कानून व्यवस्था की बात कही गई। विभिन्न उद्योगपतियों मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला आदि ने प्रदेश में इंडस्ट्री स्थापित करने तथा निवेश करने की बात कही। लाइव प्रसारण के पश्चात उपायुक्त उद्योग के प्रतिनिधि मनीष द्वारा निवेश मित्र तथा सार्थी पोर्टल से संबंधित जानकारी जिसमें निवेशकों की शंकाओं के समाधान हेतु शासन की नीतियों व प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की गई।

जनपद में औद्योगिक फाइनेंस की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण किया गया

जनपद में निवेश हेतु एमओयू के संबंध में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण एवं कैसे इन्हें शीघ्र धरातल पर लाकर निवेश सुनिश्चित किया जाए के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया। तत्पश्चात जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता के द्वारा जनपद में औद्योगिक फाइनेंस की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के साथ ही जनपद में इन्वेस्टर्स के लिए उचित माहौल बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश कुमार अग्रहरी ने अमेठी में औद्योगिक निवेशकों के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से उचित बताया और उन्होंने बताया कि 1998 स्थापित मात्र दो लाख से राजेश मसाला आज देश-विदेश में एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका जो यहां के निवेशकों के हितों के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों के कारण संभव हो पाया है।

177 निवेशकों द्वारा लगभग 8000 करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए

कार्यक्रम में सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने सांसद की अनुपस्थिति में इस बात का भरोसा दिलाया कि जनपद में समस्त निवेशकों को औद्योगिक विकास के लिए सांसद जी हमेशा तत्पर रहती हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 177 निवेशकों द्वारा लगभग 8000 करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं जिसके माध्यम से जनपद के 20000 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण, पशु, मत्स्य एवं पोल्ट्री, चारा उत्पादन, प्लाईवुड उद्योग तथा उर्जा निवेश के प्रमुख क्षेत्र है। जनपद में नई इकाइयों की स्थापना हेतु कुल 3001.41 एकड़ भूमि बैंक पूल की उपलब्धता है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2022 के अंतर्गत पूंजीगत सब्सिडी 15%,20% तथा 25%, एसएसटी और महिला उद्यमी को 2% की अतिरिक्त पूंजी सब्सिडी, एमएसएमई एवं एमएसएमई औद्योगिक पार्क हेतु ब्याज सब्सिडी पर 50%, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमियों के लिए ब्याज पर 60% सब्सिडी, एमएसएमई एवं औद्योगिक पार्क डेवलपर्स को जमीन की खरीद पर स्टैंप ड्यूटी सत प्रतिशत छूट तथा पेटेंट जीआई टैग एवं आईसीटी समाधान लागू करने के लिए 75% की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

उद्योग स्थापना में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा

जिलाधिकारी ने आए हुए समस्त निवेशकों/उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्योग स्थापना में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा ।यदि इन्हें किसी भी प्रकार की समस्या प्रतीत होती है तो वह जिला प्रशासन अथवा उद्योग बंधु की बैठक में अवगत करा सकते हैं ।जिससे उनकी कठिनाइयों/समस्या का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में निवेशकों द्वारा उद्योग स्थापना करने से जनपद में जहां एक और रोजगार के अवसर सृजित होंगे वही जनपद में निर्मित वस्तुओं का निर्यात निर्यात किया जा सकेगा जिससे जनपद आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने के साथ जनपद का विकास को नया आयाम मिलेगा।

डिजिटल रोड शो को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कार्यक्रम के दौरान उद्योग के क्षेत्र में बेहतर कार्यक्षेत्र में उद्योगपति राजेश कुमार अग्रहरी राजेश मसाला को मुख्य विकास अधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के उपरांत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ व स्वनिधि से समृद्धि मैं भी डिजिटल रोड शो को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर से जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त यादव, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, उद्योगपति व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

भगवान परशुराम की भृगुटी टेढ़ी होने पर भयभीत हुए स्वयंवर के राजा : प्रहलाद जी महराज


अमेठी। भगवान परशुराम की भृगुटी टेढ़ी हो चली। जब शिव धनुष टूटने की खबर मिली। स्वयंवर आये राजा भयभीत हो गए ।उक्त बाते कथा व्यास आचार्य प्रहलाद जी महराज ने कही। छठवें दिन की कथा में ग्राम मदुआपुर( दरपीपुर )गौरीगंज में कथा व्यास प्रह्लाद जी महाराज ने बताया कि जब धनुष टूट गया पूरा भूमंडल हिल गया महेंद्र पर्वत पर आसन जमाये बैठे परशुराम जी भी हिल गये। महेंद्रपर्वत से जनकपुर के लिए परशुराम जी तुरन्त प्रस्थान कर दिये।

जनकपुर में आते ही क्रोध से भरे तपस्वी परशुराम को देख सभा में बैठे दस हजार राजा भय से कांपने लगे। उन्हें देख सब खड़े हों कर प्रणाम करते हुए सबने अपने साथ पिता के नाम को उच्चारित किया। तब परशुराम जी ने क्रोध में पूछा शिव जी के धनुष को किसने तोड़ा जिसने भी इसे तोड़ा वह सबसे बड़ा सत्रू है मेरा मैं उसको कदापि जिंदा नहीं छोड़ूंगा मैंने 21 बार धरा से क्षत्रियों का विनाश किया है तुरंत ये बताए धनुष को किसने तोड़ा है अन्यथा में सबको मार डालूंगा ।सारे राजा भय से कांपने लगे। परन्तु लक्ष्मण जी मुस्कराए इतने में परशुराम जी ने पूंछा यह धृष्ट बालक कौन है इस पर लक्ष्मण जी ने कहा मेरा नाम लक्ष्मण है महाराज यह तो धनुष बहुत जीर्ण अवस्था में था भैया के छूते ही टूट गया इसमें भैया का कोई दोष नहीं है फिर आप बिना कारण ही रोष किए जा रहे हैं आपको यह शोभा नहीं देता।

कृपया अपने क्रोध को शांत करें और अपना आसन ग्रहण करें। परशुराम जी की शरीर की ज्वाला और भड़क उठती है फिर राम जी परशुराम को समझाते हैं। नाथ शिव जी के धनुष को तोड़ने वाला आपका कोई एक दास ही होगा। आप आज्ञा दीजिए की आप किस प्रयोजन से यहांं आए हैं। क्रोधी मुनि यह सुनकर और अधिक क्रोधित होते हुए बोले यहां मेरा कोई सेवक हो ही नहीं सकता। सेवक वही होता है जो सेवा का कार्य करता है। शत्रुता के कार्य करने वाले के साथ तो लड़ाई ही करनी चाहिए। राम जी कहते हैं मैं तो छोटा सा नाम वाला हूं आप तो बडे़ नाम वाले है आपका परशु सहित राम हैं। हम जैसे छोटों को माफ कर देना ही आपका बड़प्पन होगा। तब लक्ष्मण जी पुनः चिढ़ाते हैं तब परशुराम जी राम जी से कहते हैं तुम्हारा संकोच कर रहा हूँ इसे समझा दे तब भगवान राम जी कहते हैं परशुराम जी की ज्वाला शांत नहीं होती राम जी अपना शीष झूकाते हुये यह कहते हैं अगर तुम्हें इतनी ही गुस्सा है तो अपने फरसे से मेरे गले पर वार कर अपना क्रोध शान्त कर ले।

परशुराम जी का फरसा राम जी पर नहीं चलता तब परशुराम समझ जाते हैं और धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने को कहते हैं राम जी धनुष पर बाण रख कर चलाने की बात करते हैं परशुराम सब जान जाते हैं कि यह नारायण अवतार है तब क्षमा की याचना करते हैं इस पर प्रभु राम जी कहते हैं चढ़ाई प्रत्यंचा उतारी नहीं जा सकती अब आप यह तो कहें आपकी शक्ति को छीण कर दे या तो आप के पुण्य को समाप्त कर दे । तब परशुराम जी ने कहा मेरे पुण्य को समाप्त कर डालिए इसलिए कि मैं प्रत्येक शाम को अपने शक्ति के बल से महेंद्र पर्वत पर जाता हूं। इसलिए तो वह मुझे क्षमा करे मेरी शक्ति को कायम रखें रामचंद्र जी प्रसन्नतापूर्वक पुण्य समाप्त कर देते हैं। राम जी को प्रणाम करते हैं यह देखकर सभी आश्चर्यचकित ही जाते हैं तब जनक जी द्वारा दशरथ को नेवता भेजा जाता है कि वह बारात लेकर जनकपुर आएं और प्रभु श्री राम जी को सीता जी को जीते उपहार को सम्मान के साथ अपने घर अयोध्या ले जायें।

विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन


अमेठी। जनपद के बाजार शुकुल ब्लॉक परिसर पर आज किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला संरक्षक किसान यूनियन देवी दयाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष शेषनाथ तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष महिला सुशीला एवं अन्य किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में किसानों की हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

जिसके पश्चात खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज को जिलाधिकारी को समस्याओं को लेकर संबोधित ज्ञापन सौंपा गया और जनपद प्रशासन से 7 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। जहां किसान यूनियन की प्रमुख मांग इन्हौना से शुकुल बाजार होकर रेछघाट तक मार्ग का नवीनीकरण इसके साथ ही विकासखंड क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को चौपट किए जाने को लेकर समस्या के निराकरण की मांग,एवं विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास में विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा की जा रही अनियमितता की शिकायतों को जल्द दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर पत्र सौंपा गया।

रामचन्द्र के खिलाफ अमेठी में धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज


अमेठी। जिले के थाना क्षेत्र जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम सभा नामदारपुर निवासी भानु प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय सूर्यभवन सिंह ने गुरुवार को थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया कि बुधवार को रामचंद्र पुत्र नंदलाल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी हरदोई थाना क्षेत्र मुसाफिरखाना का निवासी है ।जो वर्तमान में ईसाई धर्म अपना लिया है।

जगदीशपुर एचपी पेट्रोल पंप के बगल में एक मकान में 20- 25 महिला एवं पुरुष को एकत्रित कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा था जो हिंदू समुदाय के लोग हैं। मना करने पर गाली गलौज एवं मारपीट की गई। थाना स्थानीय पर गुरुवार को मुकदमा अपराध संख्या 027/2023 धारा 504 506 भादवी ,विरुद्ध धर्मपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 धारा 3 .5(1) बनाम रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय नंदलाल निवासी हरदोई थाना क्षेत्र मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

कोहरा के कुलदीप ने फांसी लगाकर कुल का दीप बुझाया


अमेठी।बाईस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बाप परदेशा मे कामा रहा है। बाप ने बेटे और पत्नी को पूरी सुविधा दी। लेकिन बेटे ने फांसी लगाई। मौत को गले लगा लिया। जो चर्चा का विषय बना हुआ। इस समय था। कि पढ़ने वाले बेटों को कैम्प लगाकर सीआरपीएफ,बीएसएफ मे नौकरी तत्कालीन प्रधानमन्त्री राजीव गांधी दिया। भर्ती के ट्रेनिंग मे जाने पर खबर मिलती थी।

अब नौकरी चकरी का अकाल है शौक बढ़ गई। अब अमेठी मे कई युवा फांसी लगाकर जान दे दे रहे है। बेकारी सबकी जुबान बन्द कर देती है। जनता पार्टी के पूर्व सांसद रविन्द्र प्रताप सिंह कोहरा स्टेट के राजा थे।जिन्होंने युवा कांग्रेस नेता संजय गांधी को पराजित किया था। लेकिन कुलदीप ने फांसी लगाकर कुल का दीपक बुझा दिया ।

जिले के संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दी थाना कोतवाली अमेठी अंतर्गत अहिरन का सरिया कोहरा अमेठी कुलदीप पुत्र राजाराम उम्र 20 वर्ष ने बीती रात फांसी लगाकर जान दी मौके पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया।

श्रीराम कथा में सुनाया गया राम विवाह प्रसंग,जयकारों से गूंजा पंडाल


अमेठी। जिले के संग्रामपुर विकास खंड के पूरे इन्छा सरैया बड़गांव गांव में एडवोकेट राजेश मिश्र के घर पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पांचवे दिन गुरुवार को वृंदावन धाम से पधारें कथावाचक मुकेश आंनद जी महाराज ने भगवान राघवेंद्र सरकार के अपने गुरुदेव श्री विश्वामित्र के संग जनकपुर प्रवेश से प्रारंभ हुई। जिस समय विश्वामित्र अपने शिष्यों संग जनकपुर में प्रवेश हुए राजा जनक देश के परम संत विश्वामित्र के स्वागत के लिए दौड़ पड़े महाराज श्री ने कथा के माध्यम से श्रोताओं से निवेदन किए जब द्वार पर कोई श्रेष्ठ कोई विप्र कोई संत भगवंत पधारें तो हमें राजा जनक जैसा दौड़ कर उनका स्वागत करना चाहिए।

राजा जनक ने गुरुदेव संग दोनों राजकुमार को जिस मकान में रोका उसका नाम सुंदर सदन था राम के निर्माण में हर गृहस्थ को चाहिए कि अपना निवास सुंदर सदन बनावे मंगल भवन बनावे भगवान राम का गुरुदेव की सेवा में प्रातः फुलवारी जाना माता सीता से भेंट होना गुरुदेव को आकर बताना गुरुदेव के द्वारा सुफल मनोरथ होहि तुम्हारे का आशीर्वाद प्राप्त करना कथा धनुष यज्ञ के संग बढ़ती हुई राजा जनक एवं लक्ष्मण के संवाद पर पहुंची।

जहां पर लक्ष्मण द्वारा कुछ कठोर वचन जनक जी को बोला गया परंतु वह किसी एक व्यक्ति को केंद्रित करके नहीं बल्कि राम रूपी प्रकाश की स्थापना के लिए समस्त समाज को ज्ञान देने का कार्य था अहंकार का प्रतिरूप धनुष को तोड़कर के राम जैसे ज्ञानी पुरुष ने भक्ति रूपी सीता के संग पाणिग्रहण किया राम सीता का मिलन ज्ञान और भक्ति के मिलन जैसा है परंतु सदैव ध्यान रहे लक्ष्मण रुपी वैराग्य की आवश्यकता जीवन में पड़ेगी तभी ज्ञान भक्ति की दिशा में बढ़ पाएगा और इन तीनों का मिलन श्रेष्ठ गुरु के चरणों से ही संभव है।

आगे कथा में कथा वाचक ने श्रीराम और सीता माता के स्वयंवर का सजीव चित्रण की कथा सुनाया। कथा वाचक ने कहा कि श्रीराम व माता सीता समस्त जगत के कर्ताधर्ता भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मी के स्वरूप थे। जिन्होंने धर्म की पुन:स्थापना और मनुष्य जाति के लिए एक आदर्शवादी व मर्यादित जीवन की नियामवली व मिशाल कायम करने के लिए धरती पर मानव रूप में अवतार लिया था। कथा के दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में जब भी आदर्श पति पत्नी का जिक्र होता है। आज भी प्रभुश्री राम और माता सीता का उदाहरण दिया जाता है। भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह स्वयंवर प्रसंग प्रस्तुत करते हुए श्री मुकेश आंनद जी महाराज ने इसकी सुंदर संगीतमय प्रस्तुति दी। कथा वाचक की ओर से भगवान श्रीराम के विवाह का भव्य व सुंदर वर्णन सुन श्रद्धालु भावविभोर उठे।कथा के मुख्य यजमान विजय मिश्र, राजेश मिश्र एडवोकेट , शिव शंकर मिश्र,राजकुमार मिश्र,पवन ,अरुण मिश्र, सुनील मिश्र, सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

*विद्यार्थियों को अपना निर्माण स्वयं गंभीरता से करना चाहिए: डा. संतोष*

अमेठी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला छात्र सम्मेलन 'विद्यार्थी विनिर्माण शीर्षक से 'रणंजय इंटर कालेज मैदान गौरीगंज में हुआ। इस छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सह संयोजक एग्रीविजन अमित सिंह ने छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति मैं अनेक बदलाव में एक मुख्य बात यह है कि यदि किसी भी विद्यार्थी की शिक्षा बीच में किसी कारणवश छूट जाती है तो फिर उससे उस अवधि का प्रमाण पत्र मिलेगा। भारत सरकार ने कृषि के लिए नूतन योजनाएं शुरू की हैं। जिसका लाभ लेकर युवा आत्मनिर्भर बन सकता है और अपने उत्पादन का प्रत्यक्ष लाभ भी अर्जित कर सकता है। जिससे वह बिचौलियों से बच सकता है । सरकार इस हेतु 25000 प्रति माह दे रही है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर विभाग कि विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा कि विद्यार्थियों का अपना निर्माण गंभीरता से करना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी सिर्फ स्वयं अपना निर्माण नहीं करता है वरन विद्यार्थियों से समाज एवं राष्ट्र को फायदा मिलता है। हरेक विद्यार्थी राष्ट्र के लिए बेशकीमती होता है। एक -एक से मिलकर भारत बनता है । राष्ट्र के भावी स्वरूप का आकार क्या होगा या छात्रों पर निर्भर करता हैं । विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन से अपने को समाज और राष्ट्र सेवा हेतु मानसिक रूप से तैयारी का प्रशिक्षण लेना चाहिए और विद्यार्थी परिषद इसका अवसर सुलभ कराता है।

प्रांत के खेल आयाम संयोजक शुभेन्द्रवीर सिंह ने कहा कि युवा खेलों में प्रतिभाग करें। राष्ट्र का नाम खेल से रिशन करें। इसके लिए निरंतर कठिन अभ्यास करना होगा। जिला संयोजक प्रियम त्रिपाठी ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो मानव कल्याण करने में तत्परता से जुड़ा है। जिससे राष्ट्र उत्थान हो सके और इसके लिए विद्यार्थी परिषद ऑन कैम्पस और ऑफ कैम्पस निरंतर कार्य कर रही है।

इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनीषी गर्ल्स पीजी कॉलेज से एक विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रणंजय इंटरमीडिएट कालेज मैदान पहुंची जहां छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ था।यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित सिंह, विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश शुभेन्द्रवीर सिंह, मैडम शिवानी ,एग्रीविजन के प्रांत सयोंजक अनुज प्रियम त्रिपाठी द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी शारदा, युवाओं के प्रेरणा स्रोत विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री रजनीश, विभाग संयोजक पुष्पेंद्र विक्रम सिंह, शैलेंद्र यादव, विनय तिवारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत दुबे, रूद्र प्रताप, तेजस उर्फ वासु आदि उपस्थित रहे।