/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रूचि कुजूर ने किया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण Hazaribagh
सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रूचि कुजूर ने किया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

हज़ारीबाग चूरचू प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय,चूरचू का निरीक्षण रूचि कुजूर, सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया।

मौके पर चूरचू प्रखंड विकास पदाधिकारी इन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद,विधि सह परिवक्षा पदाधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य मुन्ना कु पांडेय, डॉ भारती नयन, डॉ कविता सिन्हा,इत्यादि उपस्थित थे।

रूचि कुजूर ने वार्डन कुमारी ज्योति से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं से बात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई। वर्ग छः से लेकर वर्ग बारहवीं तक के कक्षाओ में छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओ की जानकारी प्राप्त किया।

उन्होंने छात्राओं को मन लगा कर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। रूचि कुजर ने निर्देश दिया कि छात्राओं के लिए समय पर कॉपी -किताब, उनके रोजमर्रा की आवश्यकता सम्बंधित सामग्री और स्कुल यूनिफार्म उपलब्ध हो। उन्होंने स्कुल में शिक्षकों की कमी के बारे में सरकार के स्तर पर बात करने की बात कही साथ ही उन्होंने शिक्षकों को नियमित रूप से शिक्षण कार्य करने सहित दैनिक पाठ्य योजना बना कर सभी विषय की कक्षाएं नियमित करने की बात कही। विद्यालय के चारदीवारी की समस्या के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात किया। विद्यालय में खेल मैदान की समस्या का ध्यानाकर्षण पर जल्द ही दुरूस्त कराने का भरोसा दिलाया।

हज़ारीबाग के बहुमंजिला भवनों के सुरक्षा मानकों का किया गया जांच

सहायक नगर आयुक्त शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बहुमंजिला भवनों,अपार्टमेंट तथा हॉस्पिटल में अग्निशमन एवं आगजनी से बचाव हेतु निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन किया गया है कि नही इसकी की जांच की गई।

इसमें श्रीधर रेसिडेंसी , राजनन्दनी ,विजय एवं सपना डेवलपर्स के तीन टावर, हजारीबाग होम के सात टावर ,कार्मेल स्कूल,रामेश्वरम अपार्टमेंट, आरोग्यम हॉस्पिटल, इंद्रलोक टावर की जांच की गई।

इसमें अग्निशमन दिशानिर्देश तथा फायर एन ओ सी की जांच की गई। सभी को इनका अनुपालन करने को कहा गया है।

इस जांच में श्री दीपक कुमार दुबे, कार्यपालक दंडाधिकारी, श्री रामयश सिंह, प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी ,श्री आलोक नारायण नगर निवेशक उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: कॉरपोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटी (सीएसआर) की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश।

सुस्त रवैए पर गति लाने सहित समन्वय बनाकर ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश।

हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटी (सीएसआर) की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न खनन व उद्योग से संबंधित परियोजनाओं से जुड़ी कम्पनियों के द्वारा समाजिक कल्याण से संबंधित कार्यों व उपलब्धियों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। 

बैठक में समाज कल्याण,शिक्षा, स्वास्थ्य,आजीविका आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिले में कार्यरत एनटीपीसी, सीसीएल, डीवीसी, ओएनजीसी, अडानी ग्रुप, जिंदल गु्रप सहित अन्य कम्पनियों को कम्पनी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, ग्रामीणों की रोजी रोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण आदि में किये गये कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कम्पनियों को सामाजिक दायित्त्व का निर्वाहन कर्त्तव्य बोध के साथ करने की नसीहत दी। 

उपायुक्त ने सभी कंपनियों को विस्थापितो के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिये गये लक्ष्यों एवं कम्पनियों के द्वारा दी गई सहमती के बावजूद आंगनबाड़ी केन्द्रों के कुकींग हेतु बर्तन की आपूर्ति में आशानुरूप रूची नहीं लेने को दुर्भाग्यजनक बताया।

उपायुक्त ने सभी कंपनिययों को अपने अपने क्षेत्रों के टीबी मरीजों को एडॉप्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में कई दिव्यांग लाभुक आते है जिन्हें व्हीलचेयर की आवश्यकता होती इसलिए उन्होंने बैटरी संचालित व्हीलचेयर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

इसके अलावे एनिमिया कैम्प लगाकर ग्रामीणों में अल्प रक्त्ता संबंधी जांच कर दवा वितरण स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर करने का निर्देश दिया। वहीं बड़कागांव बरियातु में पीपल चौक में हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी निर्देशों को प्राथमिकता के आधार का पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी शाहीद अहमद, जेएसएलपीएस डीपीओ शांति मार्डी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि सहित कई अन्य मौजूद थे।

हजारीबाग: नगर आयुक्त ने किया नियुक्ति पत्र का वितरण


हजारीबाग: दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(DAY-NULM) के कौशल प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षणार्थियों के बीच नगर आयुक्त के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। 

यह नियुक्ति पत्र मेधावी फाउंडेशन प्रशिक्षण प्रदाता हजारीबाग नगर निगम अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षणार्थियों के सफल सर्टिफिकेशन के बाद प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया प्लेसमेंट ड्राइव के उपरांत सफल हुए विद्यार्थियों को एस एस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा नियुक्ति की गई। 

नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने नियुक्ति पत्र पाकर उत्साहित हुए प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विदित हो कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रतिवर्ष हजारीबाग नगर निगम अंतर्गत आवेदकों को विभिन्न जॉब रोल में प्रशिक्षण देकर उनका असेसमेंट कराया जाता है एसेसमेंट के द्वारा सफल विद्यार्थी का सर्टिफिकेशन किया जाता है तथा नियोक्ताओं के द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थी को उसकी योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में चयन कर रोजगार प्रदान की जाती है। 

इस कार्यक्रम मे नगर मिशन प्रबंधन मधु कुमारी,समुदायिक संगठनकर्ता बिक्रम कुमार,नयर वसी एवं मिधवी फाउंडेशन के चंदन कुमार उपस्थित थे।

*हजारीबाग:- हाथियों का झुण्ड पंहुचा शहर, मचा हरकंप।*

हजारीबाग:- आख़िरकार हाथियों का झुण्ड हज़ारीबाग़ शहर पहुंच ही गया. इस दौरान हाथियों ने कुम्हारटोली निवासी २६ वर्षीय रिंकी कुमारी को कुचल डाला और पंचमंदिर होते हुए मैलाटांड़ खिरगांव की ओर रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि हाथियों द्वारा कुचले जाने के बाद रिंकी कुमारी को सदर हॉस्पिटल हज़ारीबाग़ में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुवे रिम्स रांची रेफेर कर दिया गया है. हाथी ८ की संख्या में बताये जा रहे हैं।

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिया संबंधित अधिकारियों को निराकरण का निर्देश

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। मुख्य रुप से आज रिंग रोड निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के संबंध में, पंजी दो में जमाबंदी नहीं होने के संबंध में, सीएनटी के जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पने के संबंध में, पड़ोसियों के द्वारा फसल बर्बाद करने के संबंध में,सिलाई सेंटर के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में, निजी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के संबंध में,खतियान की प्रमाणित प्रति देने में विलंब के संबंध में, राशन डीलर के द्वारा कम राशन देने के संबंध में, विधवा को पैतृक संपत्ति से बेदखल करने के संबंध में, बिना विवाह के विवाह प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवाने के संबंध में, पेंशन भुगतान के संबंध में,जमीन ऑनलाइन करने के संबंध में व अन्य कई मामलों के आवेदन आए। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने फरियादियों द्वारा उनकी समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई कर निष्पादन का निर्देश दिया।

नगर निगम हजारीबाग में बन रहे पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवास का टीम ने किया निरीक्षण,जताया संतोष

 नगर निगम हजारीबाग में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 (परियोजना AHP) की गुणवत्ता, आवास आवंटन, लाभुक अंशदान, गृह ऋण इत्यादि के लिए नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास के विशेषज्ञ श्री राजन, श्रीमती, श्रीमती मीतू भारती एवं श्री दीपक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। 

उनके द्वारा पूरे परियोजना का भ्रमण किया गया जिसमें परिसर को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया गया है। 

 पी एम ए वाई स्टेट टीम के नोडल पदाधिकारी श्री राजन कुमार  द्वारा निर्देश दिया गया कि  अभी परियोजना परिसर में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन एवं मीटर कनेक्शन नही है उसको लगवाने हेतु दिनांक 9 जून 2023 तक का समय दिया गया । 

विदित हो कि एक आवास की लागत 364000 रुपए है। इस परियोजना में कुल 288 फ्लैट है जिसमे 189 लाभुकों के द्वारा किश्त की पूर्ण राशि जमा कर दी गई है। जिसमे 110 लाभुकों को कैनरा बैंक के द्वारा लोन की राशि प्रदान की गई है। 

कोलघट्टी आवासीय परिसर में जिनके द्वारा पूर्ण किश्त की राशि दी गई है तथा जिनके बकाया किस्त की राशि नहीं दी गई है उपस्थित थे।सभी को स्टेट टीम के द्वारा निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करें अन्यथा कैंसलेशन की कार्रवाई पर निगम कार्यालय बाध्य होगी। 

कुछ लाभुकों द्वारा सिबिल रिपोर्ट खराब होने की वजह से बकाया किश्त की राशि जमा न करने की समस्या बताई गई ।उस पर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वे स्वंय व्यवस्था कर ससमय जमा करें। 

नोडल पदाधिकारी द्वारा ड्रेन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,इंडिविजुअल लाभुकों के फ्लैट संबंधी अन्य समस्या ,जैसे बॉलकोनी , वेस्ट पाइप से संबंधित समस्या आदि के बारे में संवेदक तथा जुडको को निदेश दिया गया।साथ ही पी एम ए वाई हज़ारीबाग टीम के नोडल पदाधिकारी सह टाउन प्लानर को निदेश दिया कि संवेदक को जुडको से कुम्प्लीटीशन सर्टिफिकेट प्राप्त करवाने में समन्वय स्थापित करे, जल्द से जल्द जिनके द्वारा किश्त की राशि दे दी गई है उनके फ्लैट की जाँच करवाते हुए तथा विद्युत व्यवस्था करवाकर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराए ।

 इस जांच के दौरान स्टेट टीम के साथ साथ कार्यपालक अभियंता श्री रमेश सिंह, नोडल पदाधिकारी सह टाउन प्लानर श्री आलोक नारायण ,सी एल टी सी श्री अभिषेक सिंह, सहायक श्री मनोज तथा पी एम ए वाइ टीम के सारे पी एम सी उपस्थित थे।

विभागीय लापरवाही की चपेट में आकर एक मासूम,बुरी तरह झुलसा, 11 हज़ार जर्जर तार टूटकर उस पर गिरा

 इलाज में मिला सदर विधायक के प्रतिनिधि का मिला साथ, रिम्स रेफर

हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसुम्भा में बिजली विभाग की लापरवाही की चपेट में आने से एक मासूम बुरी तरह झुलस गया। गांव में ही 11,000 का जर्जर तार टूटकर गिरने से यहां खेल रहे एक मासूम बच्चे इसके करंट के चपेट में आ गया। 

जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में ग्रामीणों और परिजनों ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां पहले से मौजूद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने घायल बच्चे को देखते ही तुरंत सर्जरी और ऑर्थोपेडिक सर्जन को बुलाकर दिखवाया और चिकित्सीय इलाज शुरू कराया। 

घायल मासूम का यहां बिना किसी देर के ड्रेसिंग किया गया और जरूरी मेडिसिन दी गई। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने 1 मिनट में ही 108 एंबुलेंस बुलवाकर ड्रेसिंग होने के बाद मरीज को चिकित्सक के दिशा निर्देश पर बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजवाया। इस दौरान घायल मासूम के परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। मासूम बच्चा बिजली करंट से बुरी तरह झुलस गया है और इसके पैर, हाथ और शरीर के कई अभिन्न अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मासूम बच्चा जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। इधर रिम्स साथ में गए मासूम बच्चे के परिजन ने बताया कि रिम्स के चिकित्सकों ने भी रिस्क लेने से इंकार कर दिया है और शरीर के कई अंग को काटकर हटाने की सलाह दी है ।

घायल मासूम बच्चा कुसुम्भा निवासी स्व.रंजित शर्मा का पुत्र करीब 12 वर्षीय प्रियांशु है। हाय रे किस्मत, यह बेहद बुरी घटना एक ऐसे मासूम बच्चे के साथ घटी जिसके पिता भी इस दुनिया में नहीं है और वो एकलौता पुत्र था। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया कि घायल मासूम को देख अंतर्मन कलप उठा, शरीर के हर एक रोंगटे खड़े हो गए और अंतःकरण रोने को मजबूर हो गया लेकिन घायल बच्चे और उसके अत्यंत दुखी परिजनों को हिम्मत देने के लिए खुद के आंखों को भिगोया बगैर बच्चे के मरहम पट्टी, जरूरी चिकित्सीय इलाज और रिम्स भेजवाने तक कठोर बनकर कार्य करना पड़ा। मासूम घर का एकलौता चिराग और मां का एकलौता सहारा है। रंजन चौधरी ने ईश्वर से मासूम की जान बक्श देने की प्रार्थना भी की ।

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अभी बताया कि इस घटना की जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को भी दी है और रिम्स में इलाज में विधायक मनीष जायसवाल हरसंभव सहयोग भी कर रहें हैं ।

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि प्रचार रथ को रवाना।


हज़ारीबाग: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को उपायुक्त, नैन्सी सहाय, उप विकास आयुक्त प्ररेणा दीक्षित एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दू प्रभा खालखो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर नये समाहरणालय परिसर से रवाना किया प्रचार रथ को रवाना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह झारखण्ड सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना हैं, जिससे किशोरी बालिकाओं को सशक्तिकरण में सहयोग मिलेगा।

 इस योजना के लिए सरकारी विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत किशोरी बालिकाएँ योग्य होंगी। इस योजना के तहत वर्ग-8वाँ एवं 9वीं के लिए 2500/- वर्ग 10वीं से 12वा तक 5000/- तथा 18 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाए जिनका वोटर कार्ड हो, को एक मश्त 20000/- हजार रूपये सीधे उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है। 

योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रखंड़ों के पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर आवेदन सृजित किये जा रहे है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ सितम्बर 2022 से की गई हैं। इस योजना से अब तक 29142 लाभुकों को लाभ दिया जा चुका है। 

उन्होंने कहा कि जिला का लक्ष्य अधिक है, जिसकी प्राप्ति के लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर आवेदन सृजित किये जा रहे है। इस योजना से कोई वंचित न रहे, इसके लिए दो प्रचार रथ के माध्यम से पूरे जिले में प्रचार-प्रसार किये जा रहे। 

साथ ही सभी चौक-चौराहों पर होर्डिंग, पोस्टर लगाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इस योजना से कोई भी किशोरी वंचित नहीं हैं। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि योग्य लाभुकों का आवेदन संबंधित परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से जिला को उपलब्ध कराये, ताकि लाभ दिया जा सके।

 इस अवसर पर जिला समाज कल्याण कार्यालय के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, अफताब आलम, प्रतिनियुक्त महिला पर्यवेक्षिका अनुभा श्वेता होरी, सहायक-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार रजक, यमुना साव, विजय कुमार दास, प्यारी रविदास, राकेश कुमार सिंह, संगीता कुमारी, प्रणव तिवारी मुक्ति डालिम कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सदर विधायक ने सुल्ताना में डीएमएफटी मद के पीसीसी पथ का किया शिलान्यास



  


हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सोमवार को कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सुल्ताना पहुंचे। यहां पहुंचने पर विधायक मनीष जायसवाल का स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने यहां डीएमएफटी मद के 14 लाख़ की राशि से भुनू गोप के घर से जानकी महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया । 

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की जनसेवा और क्षेत्र का समुचित विकास की हमारा एकमात्र लक्ष्य है और इसी दिशा में लगातार हम प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया की किसी भी प्रकार की जरूरत या समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क साधे ताकि समय पर उनकी मदद पहुंचा सकें । 

मौके पर विशेषरूप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, भाजपा नेता राम स्वरूप पाण्डेय, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय गिरी, सुल्ताना मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी, राजू साव, सुरेंद्र गुप्ता, प्रमोद कुमार, टेकलाल प्रसाद, रोहन साव, नीरज कुमार वर्मा, रोहित कुमार राणा, धर्मेंद्र कुमार, बहादुर शाह, अभिषेक कुमार, विक्की वर्मा, नितेश कुमार, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।