/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में 25 प्रस्ताव पर लगी मुहर यहां जाने क्या लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय Ranchi
झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में 25 प्रस्ताव पर लगी मुहर यहां जाने क्या लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

आज मंत्री परिषद की बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी जिसमें जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली उसमे प्रमुख इस प्रकार है:-

1 - गोड्डा जिला के (NH-133 पर) देवबन्धा-मोहानी-शिवनगर-डाण्डे पथ (कुल लंबाई 17.809 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण हेतु रु 79,43,77,800/- (उनासी करोड़ तैंतालीस लाख सतहत्तर हजार आठ सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति

2:- पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अन्तर्गत PPP परियोजनाओं हेतु Transaction Advisors के empanelment को अंगीकृत करने की स्वीकृति दी गई।

3:- राज्यान्तर्गत संचालित सरकारी नर्सिंग संस्थानों की प्रशिक्षु परिचारिकाओं को एक वर्ष के लिए राज्य के अस्पतालों में बॉण्ड आधारित सेवाएँ देने की स्वीकृति दी गई।

4:- समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य के 203 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि से संबंधित अतिरिक्त राशि का प्रबंध राज्य योजना से किए जाने की स्वीकृति दी गई।

 5:- राज्य योजनान्तर्गत झारखण्ड राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित वेतनमान लेवल-6 (9300-34800 ग्रेड पे- रु० 4200 ) में उर्दू शिक्षकों के स्वीकृत 4401 पदों को गैर-योजना मद में स्थानांतरित करने की स्वीकृति दी गई।

6:- डॉ० अमृत नरेश खलखो, तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डल अस्पताल, राजमहल साहेबगंज सम्प्रति चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अटका बगोदर, गिरिडीह को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।

7:- राँची स्मार्ट सिटी के विकास हेतु मे० भारी अभियंत्रण निगम लिमिटेड, राँची से प्राप्त कुल 647.08 एकड़ भूमि के लिए लंबित राशि 2,48,11,601 /- रूपये के भुगतान की स्वीकृति दी गई।

8:- केन्द्रीय बिक्री कर (झारखण्ड) नियमावली, 2006 के अन्तर्गत निर्गत अधिसूचना संख्या- एस०ओ० 218 दिनांक 31.03.2006 में संशोधन करने से संबंधित अधिसूचना प्रारूप पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई

9:- झारखण्ड माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 के अन्तर्गत निर्गत विभागीय अधिसूचना संख्या- एस0ओ0- 30 दिनांक 25.06.2017 एवं एस०ओ०-143 दिनांक 05.12.2017 को प्रतिस्थापित करने से संबंधित अधिसूचना प्रारूप पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

10:-  डॉ० शशि भूषण प्रसाद सिंह, तदेन सिविल सर्जन, धनबाद सम्प्रति सेवानिवृत्त के अपील अभ्यावेदन को अस्वीकृत करने की स्वीकृति दी गई।

11 - वित्तीय वर्ष 2021-22 के राज्य वित्त लेखे भाग । ॥ एवं विनियोग लेखे को झारखण्ड विधान सभा के विगत सत्र में पटल पर उपस्थापन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

12:- राज्य अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद हेतु स्वीकृत वेतनमान एवं ग्रेड पे का संशोधन के संबंध में स्वीकृति दी गई।

13:- श्री प्रभात कुमार झा0प्र0से0 (कोटि क्रमांक- 754/03, गृह जिला - राँची). तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-प्रभारी अंचल अधिकारी, बसिया, गुमला के विरुद्ध विभागीय संकल्प सं0-425 (HRMS), दिनांक 22.01.2020 द्वारा झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 नियम - 14 (vi) अंतर्गत संचयात्मक प्रभाव से तीन वेतनवृद्धि पर रोक के दण्ड के विरूद्ध समर्पित अपील अभ्यावेदन के निस्तार से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।

14:- न्याय विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या L-12036/1/2022-Jus.I दिनांक 14.11.2022 के क्रम में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 16(5) के आलोक में मुख्य सूचना आयुक्त झारखण्ड, राँची के वेतन एवं भत्ते तथा अन्य सेवा शर्तें एवं बंधेज निर्धारण के सम्बन्ध में निर्गत अधिसूचना संख्या 6975 दिनांक 08.07.2014 यथा संशोधित संकल्प संख्या 9865 दिनांक 10.11.2015 एवं संकल्प संख्या 4277 दिनांक 30.05.2019 में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई।

15:- G-20 के Delegates को भेंट देने के लिए Coffee Table Book के Designing and Printing हेतु झारखण्ड वित्त नियमावली के नियम 235 को शिथिल करते हुए नियम 245 के तहत् Outlook Group को नामित करने की स्वीकृति दी गई।

16:- वर्ष 2022 में झारखण्ड राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखण्डों में घोषित सुखाड़ के आलोक सुखाड़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को आनुग्राहिक राहत राशि उपलब्ध कराने के निमित्त राशि 268,14,35,500 /- (दो सौ अड़सठ करोड़ चौदह लाख पैंतीस हजार पाँच सौ) रुपये को झारखण्ड आकस्मिकता निधि (JCF) से प्राप्त किये जाने की स्वीकृति दी गई।

17:- राज्य योजनान्तर्गत संचालित "सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना" के मार्ग निर्देशिका में आंशिक संशोधन संबंधी प्रस्ताव की स्वीकृति विभागीय संकल्प सं0-2033, दिनांक- 05.09.2022 द्वारा उद्देश्यों की प्राप्ति के दृष्टिगत "सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना" के क्रियान्वयन की स्वीकृति गई।

18:- ;(क) वराहमिहिर तारामंडल, चिरौंदी, राँची के तीन वर्षों के संचालन तथा तारामंडल के प्रोजेक्टर की मरम्मति हेतु यूनाईटेड किंगडम (यू0के0) भेजने एवं वापस लाने हेतु झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका-235 को शांत कर झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका- 245 के तहत मनोनयन के आधार पर M/s Orbit Animate Pvt. Ltd, कोलकाता का चयन की स्वीकृति एवं (ख) वराहमिहिर तारामंडल में अधिष्ठापित उपकरणों की करायी गई मरम्मति हेतु झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका-235 को शांत कर झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका- 245 के तहत मनोनयन के आधार पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के National Council of Science Museums (NCSM), कोलकाता के अधीनस्थ कंपनी Creative Museum Designers (CMD). कोलकाता का चयन करने की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

19:- पंचम झारखण्ड विधान सभा का एकादश (बजट) सत्र दिनांक 27.02.2023 से आहूत करने एवं तत्संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम पर मंत्रिपरिषद् की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

 20- झारखंड राज्य अंतर्गत 20 मॉडल विद्यालयों को आवासीय विद्यालय में परिवर्तन करने की स्वीकृति दी गई।

21- सर्वश्री झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लि० के द्वारा धारित सिकनी कोयला खदान से निविदा संख्या-23817 के तद्द M/s Tirupati Niryat Pvt. Ltd. को 1.00 (एक लाख) MT कोयला उठाव हेतु माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची के LPA No. 229 / 2022 एवं Contempt Case No. 620/2022 में पारित आदेश के अनुपालन में शेष बचे 75800 MT कोयला के उठाव हेतु सर्वश्री झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लि० द्वारा निर्गत अवधि विस्तार आदेश पर घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

 22 :- Proposed Construction of State Command Control Centre at Ranchi कार्य हेतु राशि रूपये 79,78,04,700/- (उनासी करोड़ अठहत्तर लाख चार हजार सात सौ रूपये) मात्र के प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

23:- झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आच्छादित लाभुकों को जनवरी 2023 के प्रभाव से एक वर्ष यथा-दिसम्बर, 2023 तक मुफ्त में खाद्यान्न वितरण की स्वीकृति दी गई।

24:- गुमला जिलान्तर्गत "नेतरहाट के सनराईज प्वाईन्ट, नेतरहाट लेक एवं कोयल व्यू प्वाईन्ट (viewpoint) पहुँच पथ (कुल लंबाई - 6.410 कि0मी0) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित)" हेतु रू 30,51,61,600 /- (तीस करोड़ एकावन लाख एकसठ हजार छः सौ) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

25:- The Jharkhand High Court Officers & Members of Staff (Recruitment, Conditions of Service, Conduct & Appeal) Rules, 2003 के Schedule-B में संशोधन संबंधी गठित अधिसूचना प्रारूप पर माननीय राज्यपाल महोदय का अनुमोदन प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई।

सीएम हेमन्त सोरेन ने एकीकृत ई-मार्केट प्लेटफॉर्म एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स (NCDEX e-Markets Ltd) NeML के अधिकारियों के साथ की बैठक।

NeML राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर झारखंड में कृषि और किसान हित के लिए कार्य करेगी।

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में एकीकृत ई-मार्केट प्लेटफॉर्म एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स (NCDEX e-Markets Ltd) NeML के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक राज्य में कृषि एवं किसानों के कल्याण हेतु एक बेहतर कार्य योजना बनाए जाने तथा किसानों के आय वृद्धि पर केंद्रित रहा। 

बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि यहां के किसानों के आय में वृद्धि करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। झारखंड के किसानों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का उचित मूल्य उन्हें मिल सके इस निमित्त एक बेहतर बाजार प्रबंधन तैयार करने की आवश्यकता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियों के ऑनलाइन बिक्री हेतु डिजिटल मार्केटिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि NeML पायलट प्रोजेक्ट के तहत जल्द 4 से 5 जगहों का चयन करे तथा बेहतर कार्य योजना बनाकर संबंधित विभाग को रिपोर्ट समर्पित करे। 

मुख्यमंत्री ने NeML के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनईएमएल समय-समय पर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कर्मियों तथा किसानों को आधुनिक तकनीकों का उपयोग किस प्रकार की जाए, इसका प्रशिक्षण देकर उनका क्षमतावर्द्धन करे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वनोपज अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस की खरीद-बिक्री के लिए एनईएमएल सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि० के साथ समन्वय बनाकर एक बेहतर बाजार प्रबंधन की सुविधा यहां के किसानों को उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके इस निमित्त राज्य सरकार बाजार मैनेजमेंट पर बल दे रही है।

इस अवसर पर एनईएमएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मृगांक परांजपे ने मुख्यमंत्री के समक्ष कार्य योजना से संबंधित एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी रखा।मृगांक परांजपे ने कहा कि एनईएमएल झारखंड सरकार के साथ साझेदारी कर राज्य के किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में अपनी भूमिका निभाना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर राज्य के लाखों किसानों के जीवन स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने निमित्त हमारी संस्था प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।

इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी, सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि० के सीईओ संजीव कुमार, सचिव जयप्रकाश शर्मा, एनईएमएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मृगांक परांजपे, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यशवंत सिंह, सहायक मैनेजर रितेश कुमार सहित संबंधित विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

संवैधानिक मर्यादाओं को तार तार कर रहे विधानसभा अध्यक्ष,बन रहे दल विशेष के प्रवक्ता....दीपक प्रकाश


रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने भाजपा को नेता प्रतिपक्ष चुनने की सलाह दी है।

प्रकाश ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष आसन की गरिमा धूमिल कर रहे हैं। उनके बयान से संवैधानिक मर्यादाएं तार तार हुई हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे विधानसभा अध्यक्ष किसी दल विशेष के आधिकारिक प्रवक्ता बन गए हैं।

प्रकाश ने कहा भाजपा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का उनका कोई नैतिक और संवैधानिक अधिकार नहीं है। अच्छा होता वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करते।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने नेता विधायक दल चुनकर विधानसभा अध्यक्ष को लिखित दे दिया है। जहां तक दलों के विलय का मामला है चुनाव आयोग ने उसपर अपनी संवैधानिक मुहर लगा दी है। बावजूद इसके इसे न्यायाधिकरण के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया में उलझा दिया गया है। फैसले को भी लटकाया,अटकाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दरअसल राज्य सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने झारखंड विधानसभा को अधिकृत रूप में नेता प्रतिपक्ष से वंचित रखा है।

कहा कि आज राज्य में नेता प्रतिपक्ष नही होने से कई विधायी कार्य प्रभावित हो रहे । सूचना आयुक्त सहित कई संवैधानिक पद खाली पड़े हैं।

प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार की नीति नियत दोनो में खोट है।यह सरकार राज्य की भलाई नही चाहती। केवल परिवार की भलाई चाहती है।

राँची जिला में आजादी के अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजैक्शन अभियान का शुभारम्भ

ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के संदर्भित पत्र के अनुसार, आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) 2.0 के तहत सभी जिलों में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने हेतु अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान दिनांक 02 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक की समयावधि में चलाया जा रहा है।

इस संदर्भ में आज विकास भवन, कचहरी राँची, स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त,राँची के निर्देशानुसार आज वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का शुभारंभ किया गया। 

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन संबंधी जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता की समझ बढ़ाना है I डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान के तहत मुलभुत बैन्किंग सेवा घर तक पहुंचाने का लक्ष्य है जिसमे बी.सी. सखी द्वारा हर घर जाकर इसका जानकारी देना एवं बी.सी. सखी केंद्र पर उपलब्ध सेवओ के बारे मे जानकारी देना है तथा डिजिटल ग्रामीण भारत अंतर्गत डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना है I 

इस दौरान यह भी बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से किया जाना है I

 वित्तीय साक्षरता के तहत ग्रमिणो को वित्तीय सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं कि जरुरत बताना है और जयादा से जयादा लोगो को जोडने का लक्ष्य है I

 इस कार्यक्रम को गावं- गावं तक पहुचाने के लिए 260 एफएल सीआरपी, 160 बैंक बीसी सखी और 220 Digi pay सखी को RUDSETI & RSETI राँची में प्रशिक्षित किया गया है I

इस कार्यक्रम में श्री कुमार दिव्य दीप सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस, श्री श्रीकांत कुमार- अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री भवेश दास-निदेशक RUDSETI, सिल्ली, राँची, श्री समीर कुमार सुरेन, निदेशक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,राँची, श्री दीपक गुप्ता डीएम-एफआई, श्री सुरेश नाहटा डिजिटल राज्य तकनीकी सहयोग से आदि एवं विभिन्न बैंक के जिला समन्वयक , ब्रांच मैनेजर, प्रखंड कार्यक्रम मैनेजर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी-FI,एफएल सीआरपी, बैंक सखी, बीसी सखी, एसएचजी सदस्यों ने भाग लिया!

सीएम का आदेश : झारखंड की बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई


झारखंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम गुरुग्राम के लिए कल होगी रवाना 

 

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा निवासी 14 वर्षीय बच्ची के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त सिमडेगा और झारखंड पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने, बच्ची को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, बच्ची की सकुशल राज्य वापसी, उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का आदेश दिया है।

 मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में लें और लड़की को उसके परिवार में वापस लाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करें। 

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त सिमडेगा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए कल प्रस्थान करेगी। बच्ची को चिकित्सा, शिक्षा, पुनर्वास एवं योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।

 

यह है मामला

मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि सिमडेगा निवासी 14 वर्षीय बच्ची को घर कार्य करने हेतु गुरुग्राम ले जाया गया था। जहां उसके साथ पिछले दिनों अमानवीय यातनाएं दी गई। बच्ची की लाठी डंडे और गर्म चिमटे से पिटाई की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमडेगा उपायुक्त और झारखंड पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री का आदेश: झारखण्ड की बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सिमडेगा निवासी 14 वर्षीय बच्ची के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त सिमडेगा और झारखण्ड पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने, बच्ची को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, बच्ची की सकुशल राज्य वापसी, उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का आदेश दिया है।

 मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में लें और लड़की को उसके परिवार में वापस लाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करें। 

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त सिमडेगा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए कल प्रस्थान करेगी। 

बच्ची को चिकित्सा, शिक्षा, पुनर्वास एवं योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।

यह है मामला

मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि सिमडेगा निवासी 14 वर्षीय बच्ची को घर कार्य करने हेतु गुरुग्राम ले जाया गया था।

जहां उसके साथ पिछले दिनों अमानवीय यातनाएं दी गई। बच्ची की लाठी डंडे और गर्म चिमटे से पिटाई की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमडेगा उपायुक्त और झारखण्ड पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।

राज्य के 30 लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो, नियोजन नीति तत्काल बनाए हेमंत सरकार: दीपक प्रकाश


रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला। प्रकाश ने कहा हेमंत सरकार राज्य के 30लाख बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ बार बार खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शामिल महागठबंधन वादा खिलाफी का रिकॉर्ड बनाने में जुटा है। 5लाख युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी ,नही तो बेरोजगारी भत्ता और नही तो इस्तीफा देने की बात करने वाले लोग आज रोजगार देने की कौन कहे रोजगार छीनने वाले साबित हो रहे हैं। यह सरकार तीन वर्ष में सिर्फ 357लोगों को नौकरी देकर अपना पीठ थपथपा रही है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं को बार बार परेशान कर रही। कभी भाषा विवाद में उलझाती है,कभी स्थानीय नीति और नियोजन नीति के नाम पर उलझाती है।

श्री प्रकाश ने कहा सच है कि हेमंत सरकार की न नीति साफ है और न नियत ही साफ है।

कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने में नही नौकरी का सपना दिखाने में विश्वास करती है। तभी तो नौकरी का विज्ञापन निकालती है और फिर उसे रद्द करवाती है।उन्होंने कहा कि तीन वर्ष में हेमंत सरकार ने दो बार नौकरी के विज्ञापनों को रद्द किया है।

 

कहा कि पहली बार राज्य सरकार ने नियोजन नीति बनाने के नाम पर 7 विज्ञापनों को रद्द किया था और विगत 2फरवरी को जे एस एस सी ने कोर्ट द्वारा रद्द नियोजन नीति का हवाला देते हुए 12 विज्ञापनों जिसमे डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा,प्रयोगशाला सहायक,सचिवालय आशुलिपिक,सामान्य स्नातक ,उत्पाद सिपाही,औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी,कंप्यूटर टंकक,नगरपालिका सेवा,तकनीकी विशिष्ट योग्यता स्नातक,मैट्रिक स्तर संयुक्त,स्नातकोत्तर ट्रेंड शिक्षक,डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा के विज्ञापन रद्द किए जो वर्ष 2021और 22में इस सरकार ने निकाले थे। इन विज्ञापनों में लगभग 11हजार नियुक्तियां संभावित थी।

प्रकाश ने कहा कि दूसरी ओर सरकार अनुबंध कर्मियों जिसमे पारा चिकित्सा कर्मी, पारा शिक्षक आदि हजारों की संख्या में शामिल हैं पर भी राज्य सरकार कहर बरपा रही। 

आज ये पारा अनुबंध कर्मी कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अनशन करने और भीख मांगने को मजबूर हैं परंतु सरकार का कोई प्रतिनिधि इनसे बात करने को भी तैयार नहीं है।

प्रकाश ने कहा कि आखिर राज्य के 30लाख बेरोजगार युवाओं का क्या दोष है? यह सरकार आखिर कबतक उन्हे अलग अलग तरीकों से प्रताड़ित करती रहेगी।

उन्होंने कहा आज राज्य के युवाओं का धैर्य खत्म हो रहा है। सरकार युवाओं को सड़क पर उतरने केलिए मजबूर कर रही है।

प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री अविलंब नियोजन नीति बनाकर युवाओं के रोजगार का मार्ग प्रशस्त करें।

कैश कांड मामला: ED ऑफिस में हाजिर हुए कांग्रेस निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगड़ी,इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से ED कर चुकी है पूछताछ


रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार गिराने को लेकर विधायकों की खरीद-फरोख्त से संबंधित मामले की जांच कर रही ईडी आज कांग्रेस से निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ कर रही है। अब तक कांग्रेस से निलंबित विधायकों में डॉ इरफान अंसारी और राजेश कच्छप को सवालों के लपेटे में ले चुकी है। दोनों विधायकों ने इस मामले में खुद को पाक पवित्र ही बताया है। 

वहीं आज नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ कर रही है। वे निर्धारित समय पर ईडी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैश कांड मामले में ईडी जो भी सवाल करेगी, उसके जवाब दूंगा। मैंने सारी तैयारियां कर ली हैं। ईडी की ओर से दूसरी बार समन भेजे जाने के बाद डॉ इरफान अंसारी से छह फरवरी, राजेश कच्छप ने सात फरवरी को ईडी के सवालों के जवाब दिए हैं।

दरअसल 30 जुलाई 2022 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पंचला थाना के रानी हाट में झारखंड के कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को बंगाल पुलिस ने 49 लाख 98 हजार 300 रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद रांची के अरागोड़ा थाने में बेरमो से कांग्रेस के ही विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने जीरो एफआइआर कराया। 

इस एफआईआर में उन्होंने बताया कि सरकार गिराने के एवज में उन्हें पैसे का ऑफर दिया गया था। तीनों विधायकों को इसी एफआईआर के आधार पर बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था।अब इस मामले की जांच ईडी कर रही है।

रांची: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही होगा झारखंड में नगर निगम और नगरपालिका चुनाव

रांचीः- झारखंड में नगर निगम व नगरपालिका चुनाव फिलहाल नहीं होंगे। यह मामला सुप्रीम कोर्ट विचाराधीन है। राज्य सरकार ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद ही चुनाव करायेगी। 

बता दें कि सबसे पहले यह अवमाननावाद याचिका गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दायर की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था। मुख्य सचिव की तरफ से दायर शपथ पत्र में यह भी बताया गया है कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है। 

मेयर और अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर नियमावली में संशोधन किया गया है। विधानसभा से जब यह संशोधित नियमावली पारित होगा, तब ही राज्य में निकाय चुनाव होगा।

नहीं किया गया किसी नियम का उल्लंघन

राज्य सरकार की तरफ से यह भी शपथ पत्र में कहा गया है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश का कोई उल्लंघन नहीं किया है। इसलिए राज्य सरकार को अवमाननावाद से मुक्त कराने का अनुरोध किया गया है। 

मुख्य सचिव ने बताया है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कृष्णमूर्ति, विकास कृष्ण राव गवली बनाम महाराष्ट्र राज्य व अन्य और राहुल रमेश वाघ बनाम महाराष्ट्र व अन्य मामले में पारित आदेशों के आलोक में ही निकाय चुनाव किया जाएगा।

हज यात्रियों को मोदी सरकार ने दिया सौगात,यात्रा खर्च में 50 हजार रुपए तक की दी छूट:डॉ मिस्फीका हसन

रांची: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री एवं भाजपा झारखण्ड प्रदेश प्रवक्ता डॉ मिस्फीका हसन ने नई हज पॉलिसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास के मंत्र को चरितार्थ कर रही है, उसी का आशय है नई हज पॉलिसी।

उहोने कहा कि नई हज पॉलिसी के अनुसार पहले आवेदन करते वक्त सूटकेस, छाता, बैग,चादर का पैसा लिया जाता था अब ऐसा नहीं होगा। यात्री आने हिसाब से सामान की खरीददारी कर सकते है।

उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को मोदी सरकार ने खुशखबरी दी है की हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन को अब खर्च कम करने पड़ेंगे। उन्होने कहा कि नई हज पॉलिसी के अनुसार हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन निशुल्क होगा इसके अलावा कई अन्य तरह की सुविधाएं मिलेंगी। 

डॉ हसन ने कहा की इस बार 1,75,025 हज यात्री अपनी धार्मिक यात्रा पर जा सकेंगे। हज यात्रा पर जाने वाले यात्री को औसतन 3 लाख 90 हजार रुपए खर्च करना पड़ता था।

70 साल से अधिक के उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला यात्रियों को हज यात्रा में प्राथमिकता दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ताजा पॉलिसी के अनुसार मोटे तौर पर जायरीन को अब अपने धार्मिक सफर के लिए 50000 रुपए तक की छूट मिल पाएगी। 

डॉ हसन ने कहा कि हज यात्रा में जाने वाले हाजी के ठहरने की समय अवधि 40 दिन के बजाय 30 दिन होगा और अगर जरूरत पड़ी तो 30 दिन बढ़ाया जा सकता है।