/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz बिजली विभाग का अजीब कारनामा,15 अगस्त जन्माष्टमी राधा अष्टमी अंधेरे में बीते Farrukhabad1
बिजली विभाग का अजीब कारनामा,15 अगस्त जन्माष्टमी राधा अष्टमी अंधेरे में बीते

अमृतपुर फर्रुखाबाद। 1 सितम्बर। बीते चार हफ्तों से गंगा पार क्षेत्र लगातार बाढ़ का दंस झेल रहा है। गंगा एवं रामगंगा नदियों में भयानक सैलाब की स्थिति बनी हुई है। इस क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। जहां के लोग अब रोजी-रोटी के लिए तरस रहे है।

अनेकों समस्याएं इस क्षेत्र के लिए मुँह बाये खड़ी है। इन्हीं सब में एक गंभीर समस्या बिजली विभाग ने भी पैदा कर दी है। बाढ़ का दंस झेल रहे ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर निराशा की स्थिति में चल रहे हैं। काम धंधे पहले से ही ठप हो चुके थे। अब बीते 17 दिनों से लगातार बिजली न आने के कारण काम करने की गति प्रभावित हुई है। आटा चक्की ई रिक्शा चार्जिंग मोबाइल चार्जिंग इलेक्ट्रॉनिक की दुकाने पूर्णतया बंद हो चुकी हैं। घरों में अंधेरा है और इस भीषण गर्मी में जीना मुश्किल हो चुका है। बिजली विभाग शायद अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन नहीं कर पा रहा है। जब से अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया बिजली की दुर्दशा होती चली गई। अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता गंगा पार क्षेत्र की बिजली की समस्याओं को दूर करने में असफल होते जा रहे हैं।

 इस क्षेत्र के पांच सैकड़ा से अधिक गांव अंधेरे में डूब चुके हैं। बीते कई दशकों से इस क्षेत्र में बाढ़ आती रही परंतु बिजली की दुर्दशा ऐसी कभी नहीं हुई जैसी स्थिति इस वर्ष देखने को मिली। सन 2010 में भी बाढ़ भयानक रूप से इस क्षेत्र में फैली हुई थी। लेकिन फिर भी अमृतपुर कस्बे की सप्लाई चालू रही। इस वर्ष नवागंतुक अधिकारियों की लापरवाही के चलते 17 दिनों से लगातार गंगा पार क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। हद तो तब हो गई जब 15 अगस्त का राष्ट्रीय त्योहार 16 अगस्त का धार्मिक त्योहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 31 अगस्त को धार्मिक त्योहार राधा अष्टमी पर भी घुप्प अंधेरा बना रहा।

 बिजली विभाग कई तरीके के दावे करता रहा और इन त्योहारों पर बिजली देने की बात भी करता रहा। परंतु वह इन प्रमुख त्योहारों पर बिजली सप्लाई देने में पूर्ण रूप से फेल हो गया। कभी फाल्ट कभी लोकल फाल्ट कभी खंबे कभी पावर हाउस में समस्या और सबसे अधिक समस्या इन अधिकारियों ने पैदा कर दी। अब इस स्थिति से दो-चार होने के लिए ना तो कोई जनप्रतिनिधि आगे आ रहा है और ना ही कोई उच्च अधिकारी। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत अवर अभियंता से की और इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर भी इस समस्या को लेकर हाय तौबा मची लेकिन परिणाम पॉजिटिव नहीं हो सके। 

इस क्षेत्र के रहने वाले हरि ओम राघव पूरनलाल दीनदयाल राजेश कल्लू फूलमती राज रानी देवकी सुनीता घनश्याम मोहन प्रदीप वासुदेव अनोखेलाल राम प्रसाद रामनाथ आदि सैकड़ो उपभोक्ताओं ने बिजली सुधार की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मांग की है कि वह इस तरफ भी ध्यान दें जिससे बाढ़ का दंस झेल रहे गंगा पार के बाढ़ पीड़ित कम से कम दोहरी मार से तो बच सके। शाम ढलने के बाद चारों तरफ पानी और अंधेरा दिखाई देता है। ऐसी स्थिति में उजाले की सख्त जरूरत पड़ती है। लेकिन घरों सड़कों के अंधेरे ने अब जीवन में भी अंधेरा घोल दिया है।

 बिजली विभाग की सुस्ती के चलते प्रत्येक उपभोक्ता परेशान हो चुका है। अगर ऐसी ही समस्या बनी रही तो इन उपभोक्ताओं का सब्र टूट कर सड़कों पर आ सकता है और फिर इसे संभालना अधिकारियों के बस में नहीं होगा क्योंकि यह समस्या एक दो गांवो की नहीं बल्कि सैकड़ो गांवो की है। इस अंधकार में हजारों उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं। बिजली विभाग को चाहिए कि वह अपना संपूर्ण योगदान देकर इस समस्या का समाधान स्थाई तौर पर करें। 

नए कानून और नए नियम उपभोक्ताओं पर जबरिया थोपने की कोशिश कतई ना करें। बिजली रात ही नहीं दिन में भी दी जाए जिससे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के उद्योग धंधे पुनः चालू हो सके और बेरोजगार हो चुके लोगों को रोजगार स्थापित करने में सहूलियत मिल सके।

त्योहारों को लेकर सीओ सिटी ने पैदल गस्त कर लोगों को दिया संदेश

फर्रुखाबाद l गणेश चतुर्थी और बारावफात त्योहार को लेकर

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने नगर के मुख्य मार्गों पर फोर्स के साथ पैदल गस्त कर लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने का संदेश दिया है उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके की गड़बड़ी करने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि कुछ शिकायत मिली थी उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसी तरह मोहम्मदाबाद द्वारा थाना कमालगंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी व बारावफात के दृष्टिगत फ्लैगमार्च की गई, जनमानस के सुरक्षा हेतु लोगो को भयमुक्त माहौल के लिए आश्वस्त किया गया।

आकाशीय बिजली गिर ने से युवक की मौत, दर्जनों पशु भी मर गए, फसलें गिर गई

फर्रुखाबाद। रविवार शाम आए भीषण तूफान के साथ ही आकाशीय बिजली गिर ने से युवक विवेक यादव की मौत हो गई। कई पशु भी मर गए और ट्रांसफार्मर में आग लग ने और बिजली पोल के साथ कई पेड़ भी टूट गए। खेतों में खड़ी धान की फसलें चौपट हो गई। कोतवाली मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत पिपरगांव के नगला समई निवासी मुकेश यादव का 22 वर्षीय पुत्र विवेक सायं गांव के पास भैंस चरा रहा था। आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली फतेहगढ़ के नगला कुटरा निवासी रामबख्स की भैंस, थाना कमालगंज के ग्राम कतरौली पट्टी निवासी महावीर सिंह की दो भैंस एवं ग्राम नगरिया गहलवार निवासी नंदकिशोर की भैंस आकाशीय बिजली गिर ने से मर गई। ग्राम मुसाखिरिया में एक घोड़ा भी बिजली गिर ने से मर गया। ग्राम गुगरा चौसपुर में पंकज की भैंस को जहरीले कीड़े के काटने से मर गई। बेवर रोड स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ग्राम रुनी चुरसाई में तूफान के दौरान पेड़ व बिजली के चार पोल गिरने से यातायात ठप्प हो गया और विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। ग्राम चुरुसाई सहित कई किसानों की धान व मक्का की फसलें चौपट हो गई।

मेडिकल कैंप में बच्चों के दांतों का हुआ परीक्षण

फर्रुखाबाद ।मॉडर्न पब्लिक स्कूल” में लायंस क्लब सिटी की ओर से बच्चों का मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में दंत चिकित्सक डॉ. आशीष जोएल, डॉ. रोहिनी जोएल, डॉ. दीक्षा शुक्ला और डॉ. प्रभात राव ने कक्षा 3 से कक्षा 9 तक के लगभग 294 बच्चों के दांतों का सफल निरीक्षण किया।

डॉक्टरों ने बच्चों को दांतों की सफाई तथा उन्हें स्वच्छ रखने के उपाय बताए। जिन बच्चों को दांतों में किसी प्रकार की समस्या थी, उन्हें उपचार संबंधी सुझाव दिए गए। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि दांतों की सफाई दिन में दो बार—सुबह और रात में सोने से पहले अवश्य करनी चाहिए, जिससे दांतों को किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाया जा सके।

यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा क्योंकि इसमें लगभग 80% सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर इसे सफल बनाया। प्रत्येक बच्चे को अपने दांतों की देखभाल के लिए एक डेंटल किट भी प्रदान की गई।

बाढ़ पीड़ितों में रेड क्रॉस समिति ने वितरित की सामग्री

फर्रुखाबाद ।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामिग्री वितरित की गयी राहत सामिग्री मे त्रिपाल बाल्टी सांइटरी पैड तैल साबुन आदि वितरित कया गया जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 1000 रुपए की राशी सभी बढ़ पीड़ित को प्रदान की गयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज नीरज कुमार ने कहा शाशन एवं प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी कार्य कर रहा ऐसे मे रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किये जा रहे।

कार्य प्रशंसा योग्य है जिला जज की पत्नी सुमन ने उपस्थित सभी लोगो को स्वछता के लिए जागरूक किया और कहा ऐसी स्तिथि मे स्वछता ना होने से बीमारिया फैलती है सोसाइटी द्वारा प्रदान किये गए किट को प्रयोग मे लाये कार्यक्रम मे एडीजे अभिनीतम उपाध्य,शैलेन्द्र सच्चान, संजय कुमार सीजेएम घनश्याम शुक्रला शीश महरोत्रा वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस कौशल्या गरी अंशुली महरोत्रा धीरन्द्र वर्मा एकता साध डॉ नावेद अलीम आकाश निशांत तिवारी मिडिया प्रभारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप मौजूद रहे l

किसान चौपाल में मा योजना 2031 का विरोध

फर्रुखाबाद ।किसान चौपाल धंसआ में प्रधान मुन्नू सिंह की अध्यक्षता में महायोजना 2031 को जन विरोधी बताते हुए सिरे से खारिज किया गया l

इस दौरान

धंसुआ,विजाधरपुर ,निनौआ पपियापुर,उगायतपुर,देवरामपुर में घनी वसावट को देखते हुए आबादी क्षेत्र से दूर औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मांग की गयी और धरातल पर गलत योजना वनाने पर जांच कर दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की गयी है l

किसान नेता अशोक कटियार,लालू भाई,लालाराम यादव,नीलू कटियार,प्रेमचंद्र,विजय कुमार शुक्ला ,सुरजीत शर्मा,हरिओम, राजैंद्र कटियार,उत्तम यादव सहित बडी संख्या में किसान मौजूद रहे और प्रस्तावित नक्शे का अवलोकन किया गया l

पुलिस लाइन से 27 उप निरीक्षकों को विभिन्न थानों में मिली तैनाती

फर्रुखाबाद। जिले में अपराध और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन में तैनात 27 उपनिरीक्षकों को थानों, न्यायालय सुरक्षा, सम्मन सेल और रिजर्व पुलिस बल में नई जिम्मेदारी दी गई है।

 पुलिस विभाग में इस फेरबदल से थानों में कानून-व्यवस्था और अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी। उपनिरीक्षकों को थानों में भेजा गया है। तो कुछ को न्यायालय सुरक्षा, सम्मन सेल की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया है l 

पुलिस विभाग ने कल्लू प्रसाद यादव को थाना कमालगंज, सुरेश कुमार को थाना अमृतपुर, अब्दुल खालिक को थाना मऊदरवाजा, मुकेश कुमार बाजपेई को थाना फतेहगढ़, राकेश सिंह को थाना शमसाबाद, जयरवीर सिंह को थाना फतेहगढ़, पंकज कुमार यादव को थाना मऊदरवाजा, जगाराम सिंह को थाना नवाबगंज, धर्मेन्द्र सिंह मलिक को थाना मोहम्मदाबाद, बृजेश यादव को थाना जहानगंज, प्रदीप कुमार को थाना जहानगंज, मूलचन्द्र सिंह को थाना कमालगंज, दिनेश कुमार को थाना कम्पिल, योगेन्द्र सिंह को थाना कम्पिल, धनीराम को थाना मेरापुर, तेज सिंह को जोनल रिजर्व पुलिस बल, रामरूप सिंह को थाना कम्पिल, भूपेन्द्र सिंह यादव को न्यायालय सुरक्षा, अशोक कुमार यादव को थाना शमसाबाद, शिवपाल वर्मा को थाना अमृतपुर, सुरेश कुमार को थाना कम्पिल, रघुवीर प्रसाद को जिला सम्मन सेल, महेंद्र सिंह चंदेल को थाना मऊदरवाजा, हरीश कुमार को थाना कम्पिल, सत्यदेव ओझा को थाना राजेपुर, खूबेलाल को थाना अमृतपुर और राजेश सिंह राठौर को थाना मेरापुर भेजा गया है। 

इस फेरबदल से थानों में कामकाज की गति तेज होगी साथ ही अपराध नियंत्रण पर सही तरीके हो सकेगा। साथ ही उपनिरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है l

भारत के संविधान की हर नागरिक को होनी चाहिए जानकारी

फर्रुखाबाद ।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जिला जज नीरज कुमार के मार्गदर्शन मे लीगल अवैरनेस प्रोग्राम आयोजत किया गया l इस दौरान सेंट एंथोनी एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न न्यायालय मे जा कर न्यायिक प्रक्रिया को समझा जिला जज द्वारा दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा की सभी को भारत के सविधान के बारे मे जानकारी होनी चाहिए।

जिससे वह एक जागरूक नागरिक बन सके जिला जज ने सोसाइटी एवं शीश मेहरोत्रा सोसाइटी के वाइस चेयरमैन के इस प्रयास की सराहना की अपर जिला जज अभिनीतम उपाध्याय ने बच्चों को भारत के संविधान के बारे मे जानकारी दी l अपर जिला जज संजय कुमार ने बच्चों को विभिन्न न्यायालयों के बारे मे जानकारी दी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य के बारे मे बताया एवं बच्चों को एक जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया l

कार्यक्रम मे जिला जज नीरज कुमार अपर जिला जज अभिनीतम उपाध्य,शैलेन्द्र सचान, संजय कुमार सीजेएम घनश्याम शुक्रला, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुरेश राणा रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश महरोत्रा कोषाध्यक्ष कौशल्या गिरी एकता साध धीरन्द्र वर्मा आकाश डॉ नावेद अलीम गुंजा आदि मौजूद रहे l

अमेरिका के टैरिफ लगाने से टैरिफ लगाने से उद्योग प्रभावित

फर्रुखाबाद।जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई अवगत कराया गया कि अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाने से उद्योग प्रभावित हो रहा है क्योंकि चीन पर 25% टैरिफ ही लगा है उद्योगों ने बैंक लोन न मिलने की शिकायत की मुख्य विकास अधिकारी में सभी बैंक प्रतिनिधियों की उपस्थिति की अपील की उद्यमियों ने जिला पंचायत की अनियमितता की शिकायत की रेलवे रोड पर व बजरिया रोड पर विद्युत पोल अमानक रूप से लगाने की शिकायत की गई।

कायमगंज में उपयोग से अधिक विद्युत बिलिंग की शिकायत की गई कायमगंज में जाम की समस्या की शिकायत भी सामने आई मोटरसाइकिल आदि में डरावनी आवाजों के साथ लगी सायलेसर की शिकायत की गई आवारा पशुओं की शिकायत भी की गई व्यापार बंधु की बैठक में पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के भी पेट्रोल देने की शिकायत की गई जनता द्वारा ट्रैफिक लाइट का पालन न करने की शिकायत सामने आई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बताया गया की हत्या से अधिक जनहानि दुर्घटना में होती है मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का डीएम ने किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l खेल निदेशालय के आदेश पर 29 से 30 अगस्त, 2025 तक जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहगढ़ द्वारा हॉकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 पर 14 वर्षीय बालकों की जनपद स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मेजर ध्यानचन्द जी के चित्र पर उपस्थित जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, परियोजना निदेशक, अंजुम दुबे अध्यक्ष जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, सत्यम मिश्रा अं०का० हॉकी प्रशिक्षक खे०३०, हॉकी निर्णायक मण्डल एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं पुष्प अर्पित किये गये l मेजर ध्यान चंद एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में अपने अपने विचारों को रखा गया l साथ ही खेलों एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के बारे में चर्चा की गयी। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से सुबह फिट इण्डिया शपथ ग्रहण कराकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया एवं मेजर ध्यानचंद के जीवनी के संबंध में संबोधन करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर साधुवाद दिया।

हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर शुभारम्भ

किया गया। हॉकी प्रतियोगिता में 08 टीमों द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

हॉकी नॉट आउट मैच का विवरण इस प्रकार रहा

पहला मैच खेलो इण्डिया सेन्टर, फर्रुखाबाद (05 गोल) बनाम राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज ए० (०० गोल) खेलो इण्डिया

सेंटर 0-5 गोल के अन्तर से विजेता। दुसरा मैच जी०आई०सी० फतेहगढ बी (01 गोल) बनाम एम०आई०सी० फतेहगढ़ (00 गोल) जी०आई०सी० फतेहगढ बी टीम 0-1 से विजेता।

तीसरा मैच राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी एवं स्टेडियम फतेहगढ़ के मध्य मैच में स्टेडियम फतेहगढ़ टीम वॉकओवर देकर जनता इण्टर कालेज विजेता।

चौथा मैच जी०आई०सी० ए (01 गोल) बनाम एम०आई०सी० बी (०० गोल) जी०आई०सी० ए०-1 से विजेता।

पहला सेमीफाइनल खेलो इण्डिया सेन्टर, फर्रुखाबाद (04 गोल) बनाम जी०आई०सी० बी (00 गोल) खेलो इण्डिया सेंटर 4-0 से विजेता।

दुसरा सेमीफाइनल राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी (01 गोल) बनाम एम०आई०सी० बी (00 गोल) = राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी 1-0 से विजेता।

फाइनल मैच खेलो इण्डिया सेंटर फर्रुखाबाद (06 गोल) बनाम राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी (02 गोल) = खेलो इण्डिया

सेंटर, फर्रुखाबाद 6-2 से विजेता एवं राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी उप विजेता बने।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका में सत्यम मिश्रा, शबनम शाक्य, दीपक कुमार, अजय माथुर, रोहित कुमार, सुशील कुमार, वासु पाल, सुशांत गुप्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सुशांत गुप्ता अं०का० ताइक्वांडो प्रशिक्षक, पूनम शर्मा अं०का० मुक्केबाजी प्रशिक्षक, दुर्गा देवी जिम ट्रेनर के साथ स्टेडियम के समस्त कर्मचारियों का सहयोग मिला। 30 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय जूनियर बालिका ताइक्वांडो एवं जूनियर बालक कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 09:00 बजे से प्रारम्भ होगी। पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 03:30 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया जायेगा। सभी खिलाड़ियों को अपने आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है।