आजमगढ़:-नगर अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी से नाराज फूलपुर के सभासद,त्यागपत्र तक आ गई है नौबत

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विगत दिवस को फूलपुर नगर पंचायत के समस्त सभासदों की एक बैठक सभासद कार्यालय पर आयोजित की गई जिस मे फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल व अधिशाषी अधिकारी विक्रम कुमार लिपिक रमेश चंद श्रीवास्तव पर सभासदों के प्रति असहयोगात्मक रवैया अपनाने व निर्माण कार्यों के व्यवस्था में मानक के विरुद्ध कार्य कर कर धाँधली करने का आरोप लगाया गया है. जिस को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व सक्षम अधिकारियों के सूचनार्य कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया, साथ इस संबंध में 30 दिन का कार्रवाई हेतु आगरा करने के साथ यह भी कहा गया है कि अगर उक्त समय सीमा के अंदर संतोष जनक कार्रवाई नहीं हुई तो सभी सभासद इस्तीफा देने के लिए बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारियों की होगी, भेजें गए प्रमुख मांग पत्र मे नगर पंचायत के सभी 10 सभासदों में से 9 सभासदों ने अपने हस्ताक्षर मोहर के साथ आरोप लगाया है, जबकि फूलपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के सभासद अरशद अपने आप को इस मसले से अलग कर लिया है, नगर पंचायत क्षेत्र से निर्वाचित नौ सभासदों ने आरोप पत्र में बिंदुवार कहां है कि(1) नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा वृद्धा, विधवा, दिव्यांग व राशन कार्ड के पात्रों को राजनीतिक मतभेद व विरोध के चलते बंचित रखा जाता है व चहेत अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है (2) सभासदों द्वारा सुझाए जा रहे लाइट प्रकाश, सफाई मरम्मत आदि के कार्यों को धन की कमी व सीमा विस्तार का हवाला देकर अध्यक्ष द्वारा बार-बार टाला जाता है, (3) अध्यक्ष दद्वारा सन 2024 व 25 के ठंड के सीजन में अलाव की समुचित व्यवस्था न करने के साथ ही जरूरतमंदों में कंबल वितरण न कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ लोगों में कंबल वितरण कर उस मद के धन में धांधली करना। (4) फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी, लिपिक व ठेकेदार द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे हैं लवनिर्माण कार्यों में मानक के विपरीत कार्य कर ठेकेदारों को लाभ पहुंचा कर उनके जरिए धांधली करना। (5) शीतल पेयजल हेतु विभिन्न वार्डों में हो रहे कार्यों में मानक के विपरीत बोरिंग कर धांधली करना जिसमें 120 फुट के स्थान पर मात्र 7080 फुट की बोरिंग कर बोरिंग के लागत के पैसे का बंदर बांट किया जा रहा, (6) नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ विशेष व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को शिकायत के बाद भी नहीं हटाए जाने से नगर पंचायत की संपति को जान बुझकर हानि पहुंचाया जा रहा (7) नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी सभासदों, प्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए बोर्ड की बैठक ना बुलाना व जनकल्याण के कार्यों में अरुचि रखना, इसी के साथ सभी संबंधित सभासदों ने कहा है कि उक्त समस्या सहित अन्य मुद्दों पर अगर 30 दिवस के अंदर उचित कार्यवाही नहीं हुई व अध्यक्ष व अधिकारियों द्वारा अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया गया तो हम उक्त समस्त सभासदगण धरना प्रदर्शन, आआंदोलन के लिए बाध्य होकर सामूहिक इस्तीफा देने पर विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की होगी। सभासदों में आशीष मद्धेशिया, नीतू सोनकर, अनिल सोनकर, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आबिद, गुड़िया देवी, मीरा देवी, रिजवान अहमद, अनवरी बेगम सहित सभासद प्रतिनिधि सुरेश सोनकर उर्फ बॉडी, रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, ओमकार गुप्ता उपस्थित रहे।



 
						
















 वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
   
 
 
    
       वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
   
   
    
   वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
   वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
   
 
 वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
   
 
 वी कुमार यदुवंशी
वी कुमार यदुवंशी
   हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया । यज्ञ मण्डप की परिक्रमा श्रद्धालु भक्तो के द्वारा किया गया । इस दौरान लोगों ने अपनी मनोकामना के पूर्ण हेतु मन्नते मांगी । यजमान अशोक कुमार जायसवाल, सन्तोष कुमार जायसवाल एवं जायसवाल परिवार के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ के आयोजनकर्ता के अलावा पण्डित बिबेक कुमार मिश्र,विष्णु दत्त पाठक ,अनिल पाण्डेय ,भोला तिवारी,राम सहाय तिवारी ,प्रद्युम्न तिवारी आदि के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ में अपना योगदान दे रहे हैं ।
हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया । यज्ञ मण्डप की परिक्रमा श्रद्धालु भक्तो के द्वारा किया गया । इस दौरान लोगों ने अपनी मनोकामना के पूर्ण हेतु मन्नते मांगी । यजमान अशोक कुमार जायसवाल, सन्तोष कुमार जायसवाल एवं जायसवाल परिवार के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ के आयोजनकर्ता के अलावा पण्डित बिबेक कुमार मिश्र,विष्णु दत्त पाठक ,अनिल पाण्डेय ,भोला तिवारी,राम सहाय तिवारी ,प्रद्युम्न तिवारी आदि के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ में अपना योगदान दे रहे हैं ।
   
 
Feb 10 2025, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.5k