गया में महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, जीजा ने ही रची थी साजिश, जीजा, उसका दोस्त और होने वाला पति गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में एक बड़ा ही खुलासा किया है। बीते 11 नवंबर को पुलिस लाइन केंद्र के बैरक से एक महिला सिपाही का फंदे से लटकता शव मिला था. इसका कनेक्शन महिला सिपाही विभा कुमारी के जीजा टिंकू कुमार से जुड़ गया है. महिला सिपाही का इस मामले में गुरुवार (14 नवंबर) को गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी.
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आत्महत्या के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि महिला सिपाही विभा कुमारी अपने जीजा टिंकू कुमार से बातचीत करती थी. इस बीच विभा कुमारी की शादी नालंदा के रहने वाले बृजमोहन कुमार से तय हो गई. शादी तय होने के बाद उसकी साली महिला सिपाही से उसकी बातचीत कम होने लगी. इस आत्महत्या के पीछे का कारण यहीं से शुरू हुआ.
![]()
'रिश्ता तोड़ लो... लड़की ठीक नहीं है'
एसएसपी ने बताया कि टिंकू कुमार ने परेशान होकर अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाइल फोन से अपनी साली (विभा कुमारी) के होने वाले पति को व्हाट्सएप कॉल किया. फोन कर उसने बृजमोहन को कहा कि वह शिवम दारोगा बोल रहा है. जिस लड़की से शादी तय हुई है वह लड़की ठीक नहीं है. उसने कहा कि वह रिश्ता तोड़ ले.
![]()
जीजा, उसका दोस्त और होने वाला पति गिरफ्तार
इतना कहने के बाद बृजमोहन कुमार अपनी होने वाली पत्नी (महिला सिपाही) को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया. इससे परेशान होकर विभा कुमारी ने फांसी लगा ली. बताया गया कि इस मामले में आरोपित जीजा टिंकू कुमार, उसके दोस्त चैतन्य कुमार और होने वाले बृजमोहन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


गया। बिहार के गया में महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में एक बड़ा ही खुलासा किया है। बीते 11 नवंबर को पुलिस लाइन केंद्र के बैरक से एक महिला सिपाही का फंदे से लटकता शव मिला था. इसका कनेक्शन महिला सिपाही विभा कुमारी के जीजा टिंकू कुमार से जुड़ गया है. महिला सिपाही का इस मामले में गुरुवार (14 नवंबर) को गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी.

गया/वज़ीरगंज। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और चाचा नेहरू के नाम से मशहूर पंडित जवाहर लाल नेहरू की 135वी जयंती गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में विद्यालय प्रभारी ज्योत्सना शाही के देखरेख में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने चाचा नेहरू की तश्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं इनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
गया। गया शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कल स्थगित रहेगा।

गया। बिहार के गया में एक पति की खौफनाक कदम सामने आया है। पत्नी ने लगातार तीन बार लड़की को जन्म दिया तो भतीजे के साथ मिलकर पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए शव को खेत में ले जाकर फेंक दिया। इसके बाद खेत में लावारिस अवस्था में महिला का शव मिले जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले पति सहेंद्र मिस्त्री और भतीजे अंकित कुमार को 5 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गया। जिले के बेलागंज विधानसभा के कुजापी पंचायत के युवा वोटरों में खासा उत्साह है. युवा मतदाता अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरे लोगों को भी मतदान करने के लिये जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान कुजापी गांव निवासी उत्तम कुशवाहा ने कहा कि इस बार कुशवाहा समाज बेलागंज की तस्वीर बदल देगा. विगत 35 सालों का जंगलराज खत्म हो जाएगा.

गया: जिले के बेलागंज विधानसभा के डड़मा गांव में लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है. डड़मा गांव के बूथ संख्या 24 पर लोगों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया. इस दौरान डड़मा गांव पहुंचे बीडीओ को ग्रामीणों ने खरी-खोटी भी सुनाई. लोगों का कहना था की सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान ग्रामीण पैदल ही गांव से लेकर मुख्य सड़क तक समस्या को दिखाते हुए पहुंचे.

गया। बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 651 मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदान शुरू हुआ है। सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। हालांकि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 15 बूथों पर शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी। शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय है। वही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। खास कर वैसे युवा मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वे काफी उत्साहित हैं। पहली बार वोट देने वाले मतदाता रौशन कुमार का कहना है कि भारतीय संविधान में मत देने का जो अधिकार मिला है, उसका प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे।

गया। बिहार के चार सीटों पर कल उपचुनाव होना है। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडे अपना रहे हैं। गया जिले के दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होना है। हालांकि बेलागंज विधानसभा सीट हाॅट सीट माना जा रहा है।
गया/बोधगया। आईआईएम बोधगया ने पीसीआई इंडिया के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। आईआईएम बोधगया ने 2023 में 2-वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए- हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एमबीए-एचएचएम) शुरू किया। कार्यक्रम को बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य बीमा, फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य सेवा उद्योग की समग्र सराहना प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया । संस्थान पीसीआई इंडिया के साथ इस सहयोग के माध्यम से उद्योग और शिक्षा जगत के बीच अंतर को कम करके स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन शिक्षा में अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहा है।
Nov 15 2024, 14:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.1k